1730+ School Friends Shayari In Hindi | School Shayari For Friends

School Friends Shayari In Hindi , School Shayari For Friends
Author: Quotes And Status Post Published at: August 15, 2023 Post Updated at: September 5, 2024

School Friends Shayari In Hindi : टॉयलेट के बहाने पूरा स्कूल काचक्कर लगाने का मजा ही कुछ और था अब स्कूल वाले रास्तों से हम जुदा हो गएहम आज अपने स्कूल से विदा हो गए

इस दुनिया में दोस्ती से बढ़कर और कुछ भी कीमती नहीं।

जिस दिन आप हमे भूल जायेंगे ! उस दिन आपके सारे दांत तोड़ दिए जायेंगे!🙈😝

कॉलेज एक परिवार होता है,जहाँ हर दिन रविवार होता है,हर दिल में प्यार होता है, परआखिरी दिन बड़ा बेकार होता है

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है

है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला, पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।

न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे

दोस्त भले ही एक हो पर ऐसा हो जो अल्फाजों से ज्यादा खामोशियों को समझे।

अपनी उदास दिल की भावनाओं को व्यक्त करें हमारे सैड शायरी संग्रह के साथ.

खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूं, मिल जाए अगर यह जिंदगी दुबारा ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूं..!!

विदाई की है घड़ी है मुश्किल बड़ी कामना जीवन की तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना हमारी।।

मेरी एक ही विश है.. चाहे कितना भी साल गुज़र जाए चाहये हम  कहा भी हो, बस हमारी दोस्ती कभी न टूटे..;

जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हूं तो तेरी मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती है

तेरी मेरी दोस्ती पर लाखों हँसि कुर्बान, एक तो तू बिन्दास उसमे हम तीनो जाकाश;

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो मैंने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो साथ है ।

पानी की प्यास और मेरे दोस्त की बकवास दोनों ही आउट ऑफ कंट्रोल होती है।

आँधियो में भी दिए तो जला करते हैंफूल कांटो में भी तो खिला करते हैंहोती है बोहोत खुशनसीब वो शाम जिनमेआप जैसे पुराने दोस्त हमें मिला करते हैं।

खुश नसीब होते है वो लोग जिनके दोस्त कहते है की परेशान मत हो मैं हूँ ना तुम्हारे साथ .

😰आसमान जितना_ नीला है, सनफ्लॉवर जितना_ पीला है, पानी जितना गीला है मेरे _दोस्त का स्क्रू उतना_ ही ढीला है💢

दोस्तों से बातें करना फितरत है हमारी दोस्त मेरे खुश रहे हसरत है हमारी हमे कोई याद करे ना करे दोस्तों को याद करना आदत है हमारी।

🙈बात अलग_ करती हु पर गलत नहीं, अब मेरी _हर बात तुमको समझ आ जाये इतना_ दिमाग तोह तुम में है भी_ नहीं💥

स्कूल के टिफिन टाइम की चाट,आइसक्रीम और चूरन का स्वादआज के पिज़्ज़ा बर्गर में कहाँ

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल हीजाएगा मगर आपके जैसा अब औरकौन मिल पाएगा

दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,वक्त मिल जाए तो याद करना।हमें तो आदत है तुमको याद करने की,तुम को बुरा लगे तो माफ करना।

खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब, हमारे उंगली आपकी तरफ होती है।

यादों की लड़ी सी हैं छाई आज विदाईकी घडी हैं आई हम दे रहे मन से तुम्हेदुआओं के साथ शुभ विदाई

वातावरण को जो महका दे उसे इत्र कहते हैं,जीवन को जो महका दे उसे ही मित्र कहते हैं।

हँसी छुपाना किसी को गंवारा नहीं होता,हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता,मिलते है लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर,हर कोई दोस्त तुम सा प्यारा नहीं होता।

आप भी अपने दोस्त के लिए शायरी ढूंढ रहे है तो निचे हमने दोस्तों पर शायरी लिखी हुयी है। आप उनको आसानी से कॉपी कर सकते है।

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,तुम्हें भूल के जियूं ये खुदा न करे,रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बनकर,ये बात और है कि ज़िन्दगी वफा न करे।

खेलते-खेलते लड़ाई और खेल-खेल में दोस्ती ऐसा कारनाम सिर्फ स्कूल के दोस्तों में हुआ करता था।

मेरी ज़िन्दगी में कुछ घड़ी का इंतज़ार था,तेरे वेबफा इश्क से प्यारा मेरा यार था,तेरे इश्क ने मुझे इस कदर तोड़ा था,फिर मेरे यार ने ही मुझे जोड़ा था.

मै तुझे भूल जाऊ ये तेरी एक भूल है तेरी क्या तारीफ करू तू एक महकता फूल है।

दिखावा इसमें न ज़रा है जज्‍़बातों से भरा है,पल में समझ जाये हाल दिल का रिश्‍ता दोस्‍ती का कितना खरा है।

जो बच्चे स्कूल बंक करते है,वो सिनेमा हाल में मिलते है.

ए दोस्त, खुशियां तेरे जीवन में कभी कम नहीं होने देंगे,तेरी आँखें ये कभी नम नहीं होने देंगे।

काश लौट सकते वो दिन बचपन के तो मैं भी घर से निकलने को फिर खुश हो जाता।

फ्रेंडशिप का रिश्ता एक परिंदा की तरह होता हैसख्ती से पकड़ोगे तो मर जायेगानरमी से पकड़ोगे तो उड़ जायेगाऔर मोहब्बत से पकड़ोगे तोसारी उम्र आपके साथ रहेगा

यारों के बीच मैं कुछ तो सुनाना पड़ता है,दुःख हटाकर मस्कुराना पड़ता हैं,कभी उनके हम थे यार,आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं.

दिए तो आँधी में भी जला करते हैं, गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं, खुशनसीब बहुत होती है वो शाम, दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं।

एक दोस्त बनाने का एक ही तरीका हैदोस्त बनना।

दौलत से 👍 दोस्त बने वह दोस्त नहीं, पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई 🤴 दौलत नहीं।

है विदाई की ये बेला लगा है आँसुओंका रेला पर है खुशी साथ है आगेदुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी तुम्हेजीवन की नई सौगात

वो 🍺 ग्लास ही क्या जिसमें,, 🍺 शराब छूट जाए और वो 👪 यारी ही क्या,, जो एक 👰 लड़की की वजह से छूट जाए.. 💯💯💯

दुःख दर्द सब भूल जाते हैं चल फिर से स्कूल जाते हैं

सच्ची दोस्ती को ब्यान करना दुनिया की सबसे मुश्किल चीज है। ये कुछ ऐसा नहीं जिसे आप किसी स्कूल से सीख सको।

हर कोई प्यार के लिए तड़पता है,हर कोई प्यार के लिए रोता है।मेरे प्यार को गलत मत समाधान,प्यार तो दोस्ती में भी होता है।

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगीतुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगीकभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।

मेरे दोस्त की पहचान यही काफी है,वो हर शख्स को दानिस्ता* खफा करता है।तुम तक़ल्लुफ़ को भी इख़लास समझते हो फ़राज़,दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला।

आप हमारे कितने पास हो,आप हमारे लिए कितने खास हो,काश आपको भी ये एहसास हो,आपकी यादो में हम भी खास हो

सोचता हूं दोस्तो 💥पर मुकदमा कर दू, इसी बहाने तारीख💀 पर मुलाकाते तो होगी 😅

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है।

तेरा रिश्ता इस तरह निभायेगें,तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनाएंगे ,पर मनाने से मान जाना,वरना ये भीगी पलखे लेके हम कहा जायँगे.

दोस्तों के साथ बिताये पलों की,जब भी याद आती है।उदास हो जाता है दिल,आँखें नम हो जाती हैं।

जहां मतलब होता है वहां दोस्ती नहीं होती, और जहां दोस्ती होती है वहां मतलब नहीं होता !

दोस्त ना घबराना मै हमेशा तेरे साथ हूं, हर मुसीबत में तेरे पास हूं, तू भरोसा कर मुझ पर मेरी दोस्ती पर, यकीन दिला दूंगा तुझे मै तेरा अटूट विश्वास हूं।

कैसी पलट गई है ज़िन्दगी, पहले स्कूल ना जाने का बहाना ढूंढते थे अब स्कूल जाने का मौका तक नहीं मिलता।

हम तो बस इतना उसूल रखते है, जब हम तुझे कुबूल करते है तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है।

मोहब्बत थी इसी लिए उसे जाने दिया , दोस्त होता तो गले लग जाता !!

स्कूल से दूर हो गए पर स्कूल दिल से कभी दूर नहीं हो सका।

मेरे जीवन के हर पहलू में,तेरा भी एक है रंग रहा।अब तू तो न है संग मेरे,पर तेरी यादों का है संग रहा।

बचपने की वजह से स्कूल खराब लगता था, अगर तब दिमाग होता तो छुट्टी के दिन भी स्कूल चले जाते।

हमारी दोस्ती भी कितनी कमाल है ना साल बदल गए लेकिन, हम ना बदले ना हमारा अंदाज़ बदला और ना हमारा पागलपन;

जाता हूँ अभी भीकॉलेज की उन गलियों में,हर खिड़की में आज भीतू नज़र आती है।

कुछ तो बात है Teri फितरत में ऐ दोस्त , तूझे yaad करने की खता Ham बार-बार न करते

उपरवाला जिन्हे खून के रिश्ते में बांधना भूल जाता है, उन्हें सच्चे मित्र बनाकर अपनी भूल सुधार देता है

कुछ सम्बन्ध लहू के होते है,कुछ सम्बन्ध दौलत के होते है।जो लोग बिना सम्बन्ध के ही सम्बन्ध निभाते है,हकीकत में वे ही “दोस्त” कहलाते है।

जिन लोगों में लज्जा का गुण न हो,जो किसी भी गलत कार्य को करने में संकोच न करें।और जो लज्जा हीन हो,उनसे मित्रता नहीं करनी चाहिए।

विदाई का है दिनमाहौल है गमगीन हैये आशा पूरी हो तुम्हारीहर एक अभिलाषा।

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।

स्कुल का वो पहला दिन आज भी मुझे अच्छी तरह से याद हे चहेरे पर मुस्कराहट और दिल में घभराहट होती थी

एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब.. वरना पता तो हमे भी है कि मरना अकेले ही है..❤️

दिल के रिश्तों का कोई नाम नहीं होता, और सच्चे दोस्त मिलना आसान नहीं होता। Dilo ke rishto ka koi naam nahi hota, aur sacche dost milna aasan nahi hota.

Recent Posts