School Friends Shayari In Hindi : टॉयलेट के बहाने पूरा स्कूल काचक्कर लगाने का मजा ही कुछ और था अब स्कूल वाले रास्तों से हम जुदा हो गएहम आज अपने स्कूल से विदा हो गए
अगर विश्वास है तो दोस्ती है, दोस्ती है तो प्यार है, प्यार है तो ज़िन्दगी भी अच्छी है, ये सब मिलता है अगर दोस्ती सच्ची है।
गुफ्तगू करते रहिये थोड़ी-थोड़ी दोस्तों से,जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में।
हर किसी के पास ज़िन्दगी के हर मोड़ पर एक दोस्त होता है लेकिन भाग्यशाली वो है जो जिसके पास हर मोड़ पर एक ही दोस्त होता है।
अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैं,अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं,जब भी दुआ में कुछ माँगा है खुदा से,तो आपके लिए खुशी के लम्हात माँगे हैं।
दोस्ती वो नही जो मिट जाये,रास्तो की तरह कट जाये,दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये
चाँद की दूरी एक रात तक है,सूरज की दूरी बस दिन तक है,हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते,क्यूंकि हमारी दोस्ती कीहद हमारी आखिरी साँस तक है
हम वो फूल हैं जो रोज-रोज नहीं खिलते,यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें,हम वो दोस्त हैं जो दोबारा नहीं मिलते।
जो दिल को चीर कर दिखा दे वो यार कहा मिलेगा, जो बेज़ती कर के भी हंसा दे वो यार कहा मिलेंगे…!!
हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी,आँखे कुछ नम तो रहेगी,ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे,हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी.
जब जिन्दगी ने परेशान किया तब समझ में आया,स्कूल में पढ़ाई करनी चाहिए, टीचर को परेशान नही.
करनी है खुदा से गुजारिश कि,तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले।हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा,या फिर कभी जिंदगी न मिले।
काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए,की हम जैसे याद करे उसको खबर हो जाए,रब से यही दुआ है हमारी,की जिसे आप चाहे वो आपका हमसफ़र हो जाए.
दोस्ती करो हमेशा मुस्कुरा के,किसी को धोखा ना दो अपना बना के।कर लो याद जब तक हम जिंदा है,फिर ना कहना चले गए दिल में यादें बसा के।
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,जब भी आप अपनी पल्खें खोलो,उन पलखो में खुशियों की झलक हो.
हमेशा दोस्तों के आसमान में इंद्रधनुष की तरह चमको..
दरवाजे पर लिखा थाकोई मेरे पास मत आना आज मैं बहुत दुखी हूँसच्चा दोस्त भीतर आयाऔर बोला मुझे पढ़ना नहीं आता दोस्त
करनी है खुदा से गुजारिश तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा या फिर कभी जिंदगी न मिले!!
जो दोस्त हैं वो माँगते हैं सुलह की दुआ,दुश्मन ये चाहते हैं कि आपस में जंग हो।
छोटे से दिल में गम बहुत है,जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं।मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।
खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है!अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है!जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है!
मैं सीखा और बहुत कुछ सिखाया है आपने,तरक्की का असली मतलब बताया है आपने,चले जाओगे माना हमारा साथ छोड़कर,पर हमारे दिल में घर बनाया है आपने।
आज कल की दोस्ती का सच तो यह है किलोग इतनी दोस्ती बनाकर रखते हैंकि बस संतुलन बना रहे।
तुझे खबर भी नहीं होगी तेरी कीमत की, पर सबसे अमीर मैं बनूँगा
सचमुच बाप का दिल पत्थर का होता है,स्कूल में छोड़ देते है, बच्चा कितना भी रोता है.
सच्चा यार आपकों कभी गिरते हुए नही देखेगा,चाहे वों किन्ही के कदमों में या फिर किन्ही कि नजरों में।
चाय में शक्कर नहीं तो पीने में क्या मजाऔर Life में Friends नहींतो जीने में क्या मजा
छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे
जिंदगी के हर मोड़ पर गिरने से बचाया,कैसे जीना है दुनियां में ये सबको बताया,चले हो कहीं ओर हमें कामयाब बनाकर,आप-सा सीनियर हमने किस्मत से पाया।
सच्चा दोस्त अपनी सेहत के समान होता हैंजब हम उसे खो बैठते हैंतभी उसका महत्त्व जान पाते हैं।
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
हल्के से इशारे की जरुरत होगी, दिल की कश्ती को किनारे की जरुरत होगी, हम हर मोड़ पर मिलेंगे आप को जहाँ आप को सहारे की जरुरत होगी…!!
कुछ रिश्ते खून के होते हैं,कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं।जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,शायद वही दोस्त कहलाते हैं।
दोस्त हमारी जान है और जान के लिए जिंदगी भी कुर्बान है।
इस दुनिया की सारी खुदाई एक तरफ, और हम दोनों भाइयो की दोस्ती एक तरफ।
दोस्ती वो नही जो जान देती है, दोस्ती वो नही जो मुस्कान देती है, सच्ची दोस्ती तो वो है जो पानी में गिरा आसूं भी पहचान लेती है।
हम अपने😘 आप पर गुरूर नहीं करते, किसी को प्यार करने 🙏पर मजबूर नहीं करते, जिसे एक बार ❤दिल से दोस्त बना लें, उसे 👊मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।
हज़ारों दोस्त बनाना बड़ी बात नहीं बड़ी बात तो ये है की दोस्त ऐसा बनाओ, जब लाखों तुम्हारे खिलाफ हो तो वो अकेला तुम्हारे साथ हो;
ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए,न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए।न भूलेंगे हम उस हसीं पल को,जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए।
🕛 वक्त भी बदला,, और 🤵 लोग भी बदले, बस नहीं 😊 बदला 🙌 मेरा यार ।⏱️ Waqt bhi badla,, aur log bhi badle, bus Nahin badla Mera yaar
रिश्तो से बड़ी कोई इच्छा नही होती, और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती।
हर सुबह उठ कर स्कूल को जाना, बड़ा खूबसूरत था वो स्कूल का ज़माना।
नए दोस्तों के बारे में सबसे अच्छी चीज ये हैकि वे हमारी आत्मा को नयी उर्जा से भर देते हैं।
मुस्कुरा कर रह जाता हूँ जब भी याद आती है वो मस्ती और जब भी याद आती है School की वो पुरानी बस्ती.
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए लोग देखते ही बोले आ गए दोनो आज ना जाने कौन सा काण्ड करेगे !
किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे,मेरे दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे,न मिले कभी जख्म उसको,तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे
कन्धों पर बस्ता था पर वो कभी आज की ज़िम्मेदारियों की तरह बोझ नहीं लगा करता था।
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब है जब वक़्त बदल जाये पर यार न बदले;
खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर, ये कम्बख्त दोस्त भी कभी बूढ़ा नहीं होने देते !
हम अपने आप पर गुरुर नही करते, याद करने के लिए किसी को मजबूर नही करते, मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना लें, तो उसे अपने दिल से दूर नही करते…
एक सबसे अच्छी किताब सौ सबसे अच्छे दोस्तों के बराबर होती है, लेकिन एक सबसे अच्छा दोस्त एक पुस्तकालय के बराबर होता है।
अगर आपकी पलखो पे ख़्वाब रख जाएं कोई,अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाएं कोई,इस लिए ये वादा करो भूलोगे नही हमे,अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाएं कोई.
एक वक़्त था जब स्कूल न जाने के लिए झूठ-मूठ सोया करते थे, और आज स्कूल के दिनों को याद कर रोया करते हैं।
अज्ञान को खतम कर, ज्ञान का सागर पाया अपने स्कूल की कृपा से, ये अनमोल विचारधारा मिल पाया
दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,दुखी मन को देने वाली दवा होती है,कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है
काश एक दफा फिर वो दिन हसीन मिल जाए, चाहे कुछ दिन के लिए ही सही एक बार फिर से स्कूल के दिन मिल जाएं।
जिंदगी जीने का सलीका आया हैचार कदम चले साथ तेरे तो जीने का हौसला आया
लौट आती है वो तारीखें मगर वो दिन लौट कर नहीं आते मेरे दोस्त
ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी,पास रहो या दूर रहो यादे रहेगी,अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना,क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी.
तुझे अपनी कीमत का अंदाज़ा न होगा, पर तुझे पाकर इस जहां में सबसे खुशनसीब हम होंगे।
दम नहीं किसी मेंजो मिटा सके हमारी दोस्ती कोजंग तलवारो को लगता हैमजबूत इरादों को नहीं
तुम मिलो ना मिलो कोई गम नहीं,बस बात करो ये कम नहीं।दोस्ती मैं धोखा दे वो हम नहीं,अपनी दोस्ती जय और वीरू से कम नहीं।
हम किसी भी गली से गुजरते हैतो लाइन देने वाली लडकियाँ कमऔर इज्जत देने वाले दोस्त ज्यादा मिलते है
पढ़ने लिखने में ध्यान कम था ज़रा, पर स्कूल ने मुझे दोस्ती का मतलब पढ़ाया है।
प्यार में अक्सर कम हो जाती है,दोस्ती पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता.
मानो आप ही थे मेरा परिवार,और आप ही थे मेरे यार,नहीं कोई था सीनियर आप-सा,संभाला था आपने मुझे हर बार।
करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले
वो Teacher की डांट, वो शुशु का बहानाहमेशा याद रहेगा वो School life वो याराना.
ये दोस्ती का बन्धन कितना अज़ीबहोता है, मिल जाएं तो बातें लम्बी, औरबिछड़ जाएं तो यादे लम्बी।
ज़िन्दगी के सारे दुख दर्द आज भूल जाते है, चलो फिर से आज बचपन वाले स्कूल जाते है !!
दोस्तों की महफ़िल सजे ज़माना हो गयालगता है जैसे खुल के जिये एक ज़माना हो गयाकाश कहीं मिल जाए वो काफिला दोस्तों काज़िंदगी जिये एक ज़माना हो गया
जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैंलेकिनएक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।
सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते, न किसी की नज़रों मैं, न किसी के कदमों मे…!!