School Friends Shayari In Hindi : टॉयलेट के बहाने पूरा स्कूल काचक्कर लगाने का मजा ही कुछ और था अब स्कूल वाले रास्तों से हम जुदा हो गएहम आज अपने स्कूल से विदा हो गए
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,जब भी आप अपनी पल्खें खोलो,उन पलखो में खुशियों की झलक हो.
अगर तेरी दोस्ती बिकी तो पहले खरीददार हम ही होंगे तुझे खबर भी ना होगी तेरी कीमत पर तुझे पाकर सबसे अमीर भी हम होंगे
बीत गए कितने दिन उन यारों के बगैर जिनके साथ कभी जमाना हुआ करता था ।
थोड़ी थोड़ी गुफ्तगू दोस्तो से भी करते रहिए, जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में।
🤟जली को आग_ कहते है बुझि को राख_ कहते है, और जो तेरे पास_ नहीं है मेरे दोस्त उसे दीमाग_ कहते है😎
जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,दोस्तों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,वहाँ मेरा ही नाम है
आपके जाने पर हर तरफ सन्नाटा छायेगा ,आपको याद करके दिल भी उदास होगा,आपको हो न हो आपको याद करकेहमारा दिल जरूर उदास होगा
ए दोस्त, खुशियां तेरे जीवन में कभी कम नहीं होने देंगे,तेरी आँखें ये कभी नम नहीं होने देंगे।
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला,अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला।
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।
अरे पगली मे तो तुझे तब से चाहता हूँ, जब से तू स्कुल में दों चोटीया बांध कर आती थी !!
फिक्र करूं या जिक्र करूंआपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।
तुम भूल गए मुझे चलो अच्छा ही हुआ, किसी एक की रातें तो सुकुन से गुजरे…!!
हर पल बस मस्ती और खेलने का जज़्बा था, तब गावं का वो छोटा सा स्कूल ही हमारा क़स्बा था।
याद आता हे मुझे वो स्कुल का वक्त और टीचर का प्यार औरबहुत सारे कमीने यार
इस बात का ध्यान रखनामिलते वही है जो खो गए हैंवो आपको कभी भी नहीं मिलेंगेजो दोस्त होकर भी बदल चुके हैं।
जब होती हे ज़िन्दगी व्यस्त और लगते हे कुछ कमाने तब बहुत याद आते हे वो स्कुल और बचपन के ज़माने
मैत्री म्हटली की, आठवतं ते बालपण आणि मैत्रीतून मिळालेलं ते, खरंखुरं शहाणपण, मैत्री दिनाच्या शुभेच्छा!
एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे,वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है।
आईना और परछाई जैसे मित्र रखो क्यूंकि, आईना कभी जूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती है
चलो अपनी मासूमियत हम ढूढ़ कर लाते हैंचलो हम फिर से स्कूल की ओर जाते हैं.
मेरे जिन्दगी के पन्ने पलट कर देख मेरे दोस्तसबसे मजेदार वो स्कूल के पल मिलेंगे.
यारी नहीं तुम ही जीवन की आस हो,रिश्तो में नहीं एतबार का मीनिंग हो तुम,,हर नयें उगते दिन की शुरुवात तुम हो।
चाय मे Sakkar ना हो तोपीने मेे क्या Maza!और लाइफ मेदोस्त ना हो तो!जीने मे क्या मज़ा!Love U my all Friends
हम कभी अपने से खफा हो नहीं सकते,दोस्ती के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते।आप भले हम भूल के सू जाओ,हम आपको याद किए बिना सू नहीं सकते।
आओ ताल्लुकात को कुछ और नाम दें,ये दोस्ती का नाम तो बदनाम हो गया।
कुछ पल बिताया करो फ्रेंड्स के साथ हर चीज़ नहीं मिलती, फेसबुक या इंस्टाग्राम के पास…!!
नन्हे से दिल में दर्द बहुत है,जीवन में मिले जख्म बहुत है।ये दुनिया कब की मार देती,कमीने दोस्तों की दुआ में दम बहुत है।
आज आंखें बंद की और बीते लम्हों को याद किया, दो पल ही सही, जिंदगी फिर से दोस्तों के साथ जिया..
दोस्ती को रौशनी की तरह बिखराओ,दोस्ती को फूलो की तरह महकाओ,हमे अपने दिल में बसाओ,हमारी यादो को अपने दिल में सजाओ.
मुझे नहीं पता कि मै एक बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि जिनके साथ मेरी दोस्ती है वे बहुत बेहतरीन हैं। 👌🏻👏😊💞
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती हैं,जिनसे भी दोस्ती हो जाती है,वो लोग ही स्पेशल हो जाते है।
दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है,दोस्तों ने भी क्या कमी की है।
जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन,एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।
वो दोस्तों की शरारते वो शाम की मस्ती याद आती हैकह दो उन्हें वक्त से लौट आएबस अब मेरी जान ये जाती है।
ना वो आते हैंना मुझे बुलाते हैंना याद करते हैं ना ही भुलाते हैं,जाने कैसे यार हैंसिर्फ याद आते हैं।
मुँह मासूम सा किताबों के पीछे रहता था, पर उसे पढ़ने के लिए नहीं मास्टर जी से छुप कर बाते करने के लिए।
हमको यारों ने याद भी ना रखा‘जौन’ यारों के यार थे हम तो।
दिलों मे इतजार की लकीर छोड़ जाएगे,आँखो मे यादो की नमी छोर जायेगे।ढूढ़ते फिरोगे हमे एक दिन,जिन्दगी मे एक दोस्त की कमी छोड़ जायेगे।
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का,हमने खुद की खुशनसीब पाया,तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,खुदा खुद दोस्त बन के चला आया.
कुछ लोग दोस्ती का मतलब ही बदल देते है, और कुछ लोग दोस्ती के मायने।
ना अनपढ़ रहा, ना काबिल हुआबेवजह ऐ जिन्दगी तेरे स्कूल में दाखिल हुआ.
दोस्ती को जोड़ने के लियें ज़रूरत नहीं धन दौलत की ये तो बस निखर जाती हैं सिर्फ़ वफ़ाओ की दौलत से
पहले स्कूल एक बहाना था रोज़ मिलने का आजदफ्तर एक बहाना है कभी ना मिलने का।
दोस्त दिल रखने को करते हैं बहाने क्या किया,रोज़ झूटी ख़बर-ए-वस्ल सुना जाते हैं।
याद आ गए आज वो स्याही से रंगे हाथ , क्या दिन थे वो जब करते थे लंच दोस्तो के साथ ।।
दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो जोअल्फ़ाज़ से ज्यादा खामोशी कोसमझे।
दोस्तो के लिए लिखने चला था दोस्ती से ज्यादा कुछ लिख नहीं पाया
किस्मत वालों को ही मिलती हैपनाह दोस्तों के दिल मेंयूँ ही हर शख्स जन्नत का हक़दार नहीं होता
प्रॉमिस न करो अगर तुम पूरा कर न सको,चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको,दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं,पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको.
दिल से वादा है आपसे,ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम,याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम
सब सच हो सकता है तूने महसूस करवाया, किस्मत बदलेगी तूने यकीन दिलाया, तेरा साथ है तो दुनिया भी जीत लेंगे, क्योंकि मुझे ज़िन्दगी जीना भी तूने सिखाया।
जिन दोस्तों की दोस्ती स्कूल के कई साल बाद भी बरकरार होती है, उस दोस्ती में एक अलग ही बात होती है।
जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है,जिसे लमहों की किताब ओर यादों का कवर कहते है,यही वो सब्जेक्ट है जिसे friendship कहते है.
जी लो हर लम्हा, बीत जाने से पहले,लौट कर यादें आती है, वक़्त नहीं।
हमें भी आ पड़ा है दोस्तों से काम कुछ यानी,हमारे दोस्तों के बेवफ़ा होने का वक़्त आया।
हमारी यारी गणित के zero जैसी है!जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते है!!
दोस्ती में जीना दोस्ती में मरना,हिम्मत ना हो तो कभी दोस्ती ना करना।दोस्त हो कर दोस्ती का हक यू अदा करना,अगर मैं भूल भी जौन तो तुम याद रखना।
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे विदा हो जाओगे आज आप ना जाने फिर कब मिलेंगे।
यारा तेरी यारी हमे अब जान से भी प्यारी है !
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।
काश एक दफा फिर वो दिन हसीन मिल जाए, चाहे कुछ दिन के लिए ही सही एक बार फिर से स्कूल के दिन मिल जाएं।
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है तुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा
अक्सर याद आता है कॉलेज का जमाना, दिल में इश्क़ और मन पढ़ाई में लगाना।
खुदा ने मुझे बहुत वफ़ादार दोस्तों से नवाज़ा है याद मै ना करू तो कोशिश वो भी नहीं करते 🤣🤣
दोस्ती एक आईने की तरह है,जो कभी कभी टूट जाती है,पर जुड़ने पर भी दरार पड़ जाती है.
मेरा 🤪तो कोई🤔 दोस्त नहीं है,🙏 जो है 😱वो तो जिगर😍 के टुकड़े है 🤩
हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,रिश्तो को तो हम निभाते ही है,पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है.
👪 दोस्त कभी 💯 खरीदे नहीं जाते हैं, ये तो वो 😀 कमीने होते हैं, जो आपको कभी 😁 शरीफ नहीं देखना चाहते हैं ।
ये कह कर मुझे मेरे दुश्मन हँसता छोड़ गए,तेरे दोस्त काफी हैं तुझे रुलाने के लिए।
दोस्त अपना प्यार मुसीबत के समय दिखाते है ना की ख़ुशी के समय पे ।।