Sawan Shayari In Hindi Mahakal : करूं क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी.. जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी.. हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है.. करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.. ॐ नमः शिवाय
चाहे हो बेशुमार दौलत पर वह बंदा कंगाल है मुख पर ना जिसके नाम महाकाल है
सबकुछ कुछ नहीं से आता है!!और वापस कुछ नहीं में चला जाता है!!यह कुछ नहीं ही है!!जो समस्त सृष्टि का स्रोत है!!और जिसे शिव कहा जाता हैं!!
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में..!!
आता हूँ 🔱महाकाल तेरे दर पे!!अपना शिर्ष झुकाने 🙏को!!100 जन्म भी कम है भोले!!अहसान तेरा चुकाने को !!
माथे पर चंदन लगाकर हो गया मैं तैयार अबकी सावन में व्रत रहूँगा हर सोमवार।
हे भोलेनाथ अपने दर कापत्थर ही बना दे मुझको,तेरे चरण पडूँ और तर जाऊँ,इसी जन्म में तेरे दर्शन पाऊँऔर मर जाऊँ.!! सावन सोमवार की शुभकामनाएं !!
गुमनामी अंधेरों में मुझे पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया ऐसी हुई कृपा मेरे महाकाल की को मुझे शैतान से इंसान बना दिया।
सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस शिव जी के चरण में बने उस शिवजी के चरणों की धुल आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल हैप्पी सावन सोमवार..
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान!!मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता!!तो मै खुद हार जाता!!जय महाकाल!!
हम तो खुश हैं हर बार आपके साथ महादेव ही हैं, हम बेवजह की चिंता क्यों करें क्योंकि आपके सामने डर का क्या मजा है।
भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता,जब कोई काम नहीं आता तो शंभू साथ निभाता।हर-हर महादेव
शिव की बनी रहे आप पर छायापलट दे जो आपकी किस्मत की कायामिले आपको वो सब अपनी जिंदगी मेंजो कभी किसी ने भी न पाया.!! सावन सोमवार की शुभकामनाएं !!
सबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सब का पालनहार है सजा दे या माफी महादेव तू ही हमारी सरकार है
कर्ता करे ना कर सके,शिव करे सो होय,तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा ना कोय.!! सावन सोमवार की शुभकामनाएं !!
पल कितने भी गुजार लूँ तेरी याद में महादेव, हर साँस यही कहती है दिल अभी भरा नहीं।
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं।जय भोलेनाथ
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ सावन सोमवार की शुभकामनाएं..
शिव की महिमा अपरंपार,शिव करते सबका उद्धार,उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,और भोलेशंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें..ओम नम: शिवाय!
मोबाइल का नेटवर्क भले ही 3G या 4G हो पर संसार का नेटवर्क शिवG से ही चलता है…! पवित्र सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएँ..
पेड़ो पर झूले, झमझम बरसे बारिश की फुहार.. मुबारक हो आपको, सावन का ये त्यौहार..
मैं और मेरे भोलेनाथ दोनों ही भुलक्कड़ है,वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है और मैं उनकी मेहरबानियाँ |
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है ।
बिगड़ा नसीब भी संवर जाता है,किस्मत का बंद तालाभी खुल जाता है,जो सिर महादेव के चरणों मेंझुक जाता है..!!!! सावन सोमवार की शुभकामनाएं !!
कण कण में वो ही समाया हैं, दुःख भी सुख सा बीतेगासर पे जब शिव का साया हैं हर हर महादेव
भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्यौहार है सावन के सोमवार की बधाई
शिव की महिमा निराली हैजो कोई भी दिल से उनकी पूजा औरभक्ति करता है भगवान उसकीहर एक मुराद पूरी करते हैं!! सावन सोमवार की शुभकामनाएं !!
अकाल मृत्यु वो मरे जोकाम करे चांडाल काकाल भी उसका क्या करेजो भक्त हो महाकाल का!! सावन सोमवार की शुभकामनाएं !!
“मैं शिव का भक्त नहीं हूं। वह मेरा पचास-पचास का साथी है।
मरते दम तक मेरी सांसों में तेरा नाम चलता रहे भोलेनाथ तेरी रहमतों से तेरा हर भक्त पलटा रहें।
आसान नहीं हैं नीलकंठ हो जाना!!विष को गले में रखकर!!चेहरे पर भोलापन लाना पड़ता हैं!!जय महाकाल!!
मंदिर में घंटियों का आज शोर है लगता है आज फिर भोलेनाथ का दिन सावन सोमवार का जोर है।
ये उदासी वाले दिन कभी तो ढलेंगे फिर काशी तो क्या केदारनाथ भी चलेंगे
यह कह कर मेरे दुश्मन मुझे छोड़ गये कि ये तो “महाकाल” का भक्त है,पंगा लिया तो महाकाल नंगा कर देंगे!!..जय श्री महाकाल..!!
हो सके उतना सरल बनिये, स्मार्ट नहीं,हम महादेव से बने है Android से नहीं…हर हर महादेव
श्याम नज़रें देख लो, अब खोल के, चरणों में रखा कलेजा, खोल के, श्याम नजरे देख लो, अब खोल के ॥
महाँकाल का नारा लगा के, दुनिया मै हम छा गये, दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाँकाल का भक्त आ गया. जय श्री महाकाल… हैप्पी सावन सोमवार..
सजाया है, हम उसके भक्त हैं, जिसने तीसरा नेत्र खुलते ही तांडव रचा है।”
जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है, बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है।
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।
इस आर्टिकल में हमने यहाँ पर सबसे बहेतरीन सावन सोमवार स्टेटस (Sawan Somvar Status And Shayari) आपके लिए शेयर किये है।
शिव अनादि हैं, अनन्त हैं, विश्वविधाता हैं,जो जन्म मृत्यू एवं काल के बंधनो से अलिप्त स्वयं महाकाल हैं..!!
जो झुक नहीं सकता!!मैं उस शक्ति का अखंड भाग हूं!!जला दे अधर्म की आत्मा!!मैं उस महाकाल का दास हूं!!
पवित्र सावन मास के पहले सोमवार के अवसर पर आप सभी को सपरिवार अनन्त शुभकामनाये !
ज़रा उनसे भी पूछ लेते ,जिनके घर सावन की बारिश में टपकते है ।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलने की जिद भी जरुरी हैं महाकाल पाने के लिए।
ना सुंदर होगी, ना सयानी होगीअपनी वाली तो सिर्फ महांकाल की पुजारन होगी…जय महाकाल…
“आदियोगी ने जो ज्ञान की रीढ़ बनाई है, वह लगभग हर उस चीज़ का स्रोत है जिसे आप ग्रह पर आध्यात्मिक कह सकते हैं।”
चाहे भूत हो चाहे प्रेत हो चाहे हो कोई काल!!भोले के भक्त पर बुरी नज़र डालने वाले का!!काँपता है कंकाल काँपता है कंकाल!!जय श्री महाकाल!!
हैसियत मेरी छोटी हैपर मन मेरा शिवाला हैकरम तो मैं करता जाऊंगाक्योकि साथ मेरे डमरूवाला हैॐ नमः शिवायसावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
महादेव हम तुम्हारे प्यार में खो गए है मोह माया को भूल कर महादेव हम तुम्हरे हो गए है। हर हर महादेव
इसका कोई आदि नहीं है, इसका कोई अंत नहीं है, मेरे महादेव अनंत हैं, समय भी है और समय भी है, शिवबाबा ही मेरे महाकाल हैं।
बेमिसाल इश्क कहो या मासूमपागलपनजो महादेव से है वो अब किसीऔर से नहीं
चिलम के धुएं में हम खोते चले गए,बाबा होश में थे और मदहोश होते चले गए…जाने क्या बात है महादेव के नाम में,न चाहते हुए भी उनके होते चले गए…जय महाकाल
गुलाम नहीं है हम किसी के बाप के, शिव शम्बू भक्त है हम आपके।
दुनिया चाहे जितनी जोर!!लगा ले मेरी कस्ती डुबाने को!!मेरे महादेव हर बार आएंगे!!मेरी नैया पार लगाने को!!
तू प्यार का सागर है, तेरी एक बूँद के प्यासे हम। लौटा जो दिया तूने, चले जायेंगे जहां से हम..
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
काल भी तुम महाकाल भी तुम, लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,सत्यम भी तुम और सत्य भी तुम..!!
देवो के देव हो नाम है महादेव!!कालों के भी काल हो नाम है महाकाल!!भोलो के भोले हो नाम है भोलेनाथ!!नाथो के नाथ हो नाम है बाबा अमरनाथ!!
गर्म मिजाज मेरा गर्म है रक्तकह लो मुझे रावण , भोलेनाथ का में भक्त
मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली। जिंदगी लाए खुशी की बहार, मुबारक हो आपको सावन का सोमवार
फिक्र क्या करूँ मैंचार दिन की ये जिंदगानी है,जब तक मैं जिंदा हूँ महादेवतेरी पूजा ही मेरी कहानी है.!! सावन सोमवार की शुभकामनाएं !!
ना किसी आभाव में जीते हैं, ना किसी के प्रभाव में जीते हैं भगवान शिव के भक्त हैं हम सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं हैप्पी सावन सोमवार..
जो दिख रहा है वो शव है ओर जो देख रहा है शिव है शव होने से पहले शिव को पहचान वरना आखिरी मंजिल शमशान हैप्पी सावन सोमवार..
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे, वो काल भी क्या करेगा महाँकाल के आगे !
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं, और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
हर हर महादेव जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं, और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं… ॐ नमः शिवाय्
🌷ना किसी के दबाव में लिखता हूँना किसी के प्रभाव में लिखता हूँउल्टी बुद्धि का बालक हूँजो लिखता हूँ #भोलेनाथ के #भक्तिभाव में लिखता हूँ🌷
हैसियत मेरी छोटी है पर!!मन मेरा शिवाला है!!कर्म तो मैं करता जाऊँ!!क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है!!
शिव सृजन है और विनाश भी,शिव मंदिर है और शमशान भी,शिव आदि है और अनंत भी।ॐ नमः शिवाय..
जब भी मैअपने मैं बुरे हालातो से घबराता हूँ ! तब मेरे महाकाल की अवाज आती है ! रूक मैं आता हूँ !