Sath Shayari In Hindi : वहाँ तक तो साथ चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है, जहाँ हालात बदल जाएँ वहाँ तुम भी बदल जाना. प्यार का तो पता नहीं पर जिन्दगी में एक ऐसा दोस्त, जरूर होना चाहिए जो हर मुश्किल में साथ दें.
बहन-भाई पिता-माता फरिश्ते है खुदा के साहब, इनसे बढ़के जहाँ में कोई दौलत नहीं होती !!
“हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा।”
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे।मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे।
प्यार को निराकार से साकार होने का मन हुआ, तो इस धरती पर माँ का सृजन हुआ।”
मैं सुकून की तलाश में भटकता रहा सारे जहान में, थक के घर पहुंचा तो मिला सुकून अपने ही मकान में.
तनहाइयां उनको भी मिलती है जो हमेशा महफिलों में जाते हैं खुशियों से नहाएं लोग भी किसी साथ के लिए तरस जाते हैं
मुझे तेरा साथ जिन्दगीभर नहीं चाहिए,बल्कि जब तक तू साथ हैतब तक जिन्दगी चाहिए
ज़िन्दगी बेरंग हो जाएगी इसमें बाकी कोई रंग नहीं होगा,जो सब कुछ भी मिल जाएगा मुझे बस तू मेरे संग नहीं होगा।
तुझे हमसफ़र समझकरचल तो दिए थे लेकिन,तेरे साथ कैसे गुज़रीकह के भी क्या करें
“ दर्द बन कर ही रहजाओ हमारे साथ,सुना है दर्द बहुतवक्त तक साथ रहता हैं….!!
लोग तो जुदा हो जाते हैं बस फिर यादें ही रह जाती है
ना आसमां होता ना जमीं होती,अगर मां तुम ना होती।
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
लगा कर हमे आदत अपनी इस मोहब्बत की अब,कहते हो दूर रहो हमसे मेरे पास वक़्त नही अब।
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।
दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर,हम कर सके न कुछ भी लगातार देख कर।
कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।
“तुम को चाहने की वजह कुछ भी नहीं, बस इश्क़ की फितरत है बेवजह होना।”
कोई नहीं था कोई नहीं होगा ,तुमसे ज़्यादा मेरे दिल के करीब।
दर्द को दर्द अब होने लगा है,दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है।अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।
उदासियों का यह मौसमबदल भी सकता था,वो चाहता तो मेरेसाथ चल भी सकता था
वक्त बदलते देर नहीं लगती,ये सब कुछ भुला भी देता है सिखा भी देता है।।
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं.
चेहरे पर हँसी छा जाती है,आँखों में सुरूर आ जाता है।जब तुम मुझे अपना कहते हो,अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले।
काश इस जिंदगी में भी एक डिलीट का ऑप्शन होता गम आते ही उसे फॉर्मेट कर देते है।
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ.
सब कुछ होते हुए भी इस दिल का दर्द नहीं जाता, क्यूंकि किस्मत ने हमें Bewafai बना दिया।
तेरे इश्क़ में इस तरह नीलाम हो जाऊ….आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ!!💟
वो खूबसूरत बचपन सबको याद आता है,जो वक्त के साथ यु बीत जाता है।
मेरी जान हो तुम मेरा सारा जहान हो तुम। Meri jaan ho tum mera sara jahan ho tum.
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है, गोकुल ज़िनका धाम है !ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा, बारम्बार प्रणाम है !
सुरज कॆ सामने रात नही होती,सितारो सॆ दिल की बात नही होती,जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है,न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती.
कोई तीर होता तो, दाग़ देते तेरे दिल पर,कम्भख्त मोहब्बत है, जताई भी नहीं जाती!!
रब देकर भी आज़माता हैऔर लेकर भी आज़माता है।
सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना।
कुछ लोग बड़े अजीब होते है, साथ छोड़ देते है पर जिद नहीं…!
ये इश्क़ बड़ा मुश्किल है सब खोना पड़ता है एक वक़्त के बाद सबको यादों में रोना पड़ता है
भाई-भाई के रिश्ते तब खास होते है जब दोनों हमेशा साथ होते है।
सुनो कोई टूट रहा है तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते,सीख भी जाओ किसी की चाहत की कदर करना।
बेहद सर्दी भी गर्मी सी लगने लगती है,जब निगाहे तेरी मेरी निगाहो से मिलने लगती है..
गाय का माखन, यशोधा का दुलार,ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार,सावन की बारिश और भादों की बहार,नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
बस ये जुस्तजू थी, ऐसा भी कुछ हुआ होता,मेरी कमी ने तुझे भी रुला दिया होता।मैं लौट आता तेरे पास एक पल में,तेरे होंठो ने मेरा नाम तो पुकारा होता।
कभी पास बैठ कर गुजरा कभी दूर रह कर गुजरा,लेकिन तेरे साथ जितना भी वक्त गुजरा बहुत खूबसूरत गुजरा…!
जब जरूरत हो सहारे की तब कोई हाथ नहीं देता वक़्त पर क्यों कोई कभी साथ नहीं देता
आदमी के शब्द नहीं,वक्त बोलता है।।
“ जो निभा दे साथ जितनाउस साथ का भी शुक्रिया,छोड़ दे जो बीच में उसहाथ का भी शुक्रिया….!!
सब अपने हैंयही तो झूठे सपने हैं ।
चंद लम्हों की जिंदगानी है,नफरतों से जिया नहीं करते,दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी,दोस्त तो अब याद किया नहीं करते.
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है। Ye zindagi kitni khubsurat ha bs ab ap aaiye apki hi zrurt ha.
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,हर दिन का हर एक पल आपके लिए ख़ास हो.\
वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं, अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं।
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब, इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिये जनाब।
हम उनकी नजरों मे खोटे है जोखुद बिना पेंदी के लोटे है।
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।
माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।
“ एक तेरा साथ ही बाकि था,जो बिताया है तुम्हारे साथ हमने,कोई दूजा आ कर ले गया है आज तुम्हे,ये कहा बताना जरुरी तुमने समझा….!!
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना;लहू बनके मेरी नस-नस में बहना;दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना;इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना.
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,सामने न सही पर आस-पास हूँ।पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ।
सोचा वक़्त से कुछ सौदे कर लूं,मुझे क्या पता था की उसकी कीमत बचपन की नादानियां होगी !!
मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप जीने की वजह होटों की मुस्कान हो आप। Meri nind mera khwab ho ap jeene ki wajah hotho ki muskan ho aap..
हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं,दिल हमेशा उदास रहता है।“बशीर बद्र”
है इश्क तो फिर असर भी होगा,जितना है इधर , उधर भी होगा..
भूख घूम रही है शहर की हर सड़क पर,लाल टीशर्ट ज़ोमेटो की पहन कर।
हमने ये सोचा वो वापिस आए हमारी मोहब्बत के लिए, मगर वो बेवफा वापिस आए सिर्फ अपने काम के लिए!
एक तुम ही हो जिसे देख कर, दिल को सुकून मिलता है। Ek Tum Hi Ho Jise Dekh Kr Dil Ko Sukoon Milta Hai.
वक्त जब भी शिकार करता है,हर दिशा से वार करता है।।
“तुम बिलकुल चाँद की तरह हो, नूर भी उतना, गुरुर भी उतना और मुझसे दूर भी उतना।”
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए, जब माँ दूर मुझसे हो जाए।
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर।
पता नहीं कैसे परखता है,मेरा कृष्ण मुझे,इम्तेहान भी मुश्किल ही लेता है,और फेल भी होने नहीं देता।
हमारी ये दोस्ती इतनी गहरी हो की, जिंदगी की हर कसौटी पर खरी हो, कयामत तक भी साथ निभाए एक दूजे का हम, मुसीबत चाहे तेरी हो या मेरी हो…