Sapne Shayari In Hindi : तेरी जुदाई का मुझे कोई गम नहीं तू ख्वाबों में आ रहा है मेरे लिए यह भी कम नहीं चाहत तुमसे कुछ ऐसी है तुम्हारे साथ गुजरी हर घड़ी ख्वाब जैसी है
ईश्वर का दिया तोहफा इंसान केसबसे अच्छे सपनो कोभी शर्मिंदा कर देता है.
“ माना कि सपना मुझसे कोसों दूर हैपर उस तक पहुंचने की जिद मुझमें है…!!
हम कहते हैं ये जग अपना है तुम कहते हो झूटा सपना हैहम जन्म बिता कर जाएँगे तुम जन्म गँवा कर जाओगे
मुहब्बत लिबास नहीं जो हर रोज बदल जाए मोहब्बत कफन है जो पहन कर उतारा नहीं जाता।।
अगर मेहनत करना सीख गये तो जीतना भी सीख जाओगे ।
“ सपने छोटे नही होने चाहिएसपनें इतने बड़े होने चाहिएजो इंसान को झकझोरनेकी शक्ति और उत्साह पैदा करें…!!
आजकल लोग प्यार भीअपने मतलब के लिए करते हैंजिस प्यार में ना कदर होती हैना ही कोई एहसास…
“ सपने कल के सवालों के लिएआज का “जवाब” हैं..!!
बड़े सपने बड़ी मुश्किलों को जन्म देते हैं और बड़ी मुश्किलें बड़ी मंज़िलों को जन्म देती है।
अगर कुछ चाहिए, तो मत कर,रख हिम्मत और फैसला कर।पंख नहीं तो हौसलों से उड़ान भर।
“ अपने सपने, दूसरोंको दिखाने के लिएबहुत साहस की जरूरत होती हैं…!!
इन नन्ही आँखों के ख्वाब आसमान से भी बड़े है, मैं जानता हूँ मेरे हौंसले इन मुसीबतों से बड़े है।
‘ पछतावा ‘ कभी अतीत नहीं बदल सकता और ‘ चिंता ‘ भविष्य नहीं सुधार सकता इसलिए केवल वर्तमान पर ध्यान रखो संघर्ष करो यही सफलता का मार्ग है ।
“कुछ बनने के लिए सपने मत देखो बल्कि कुछ महान करने के लिए सपने देखो।”
आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ,U.P.S.C पर आज माँ का फोन आया।पूछ रही थी IPS बाबू कब आ रहे हो घर ,फिर दिल से आवाज आई आज से मेहनत दुगुनी।
“ केवल सपने देखने से कुछनहीं होगा ”दोस्त” उन्हें हकीकतबनाने के लिए मेहनत भी ज़रूरी हैं…!!
सारी रात सोते में मुस्कुरा रहा था वोजैसे कोई सपना सा काँपता था होंटों पर
“ हमारा जीवन वैसा ही होगाजैसा हम सपने देखते हैं…!!
देखती रहूं तुम्हें यह मेरी तेरी चाहत है जिसमें तू दिखे वही ख्वाब खूबसूरत है
न मेहनत में कमी होगी , न हालातों पर रोऊँगा !! देर से ही सही पर अपनी मंजिल को जरूर पाऊँगा !!
शुरुवात में सब आपके सपनों का मज़ाक बनाएँगे!!पर जब आप उन्हें सच कर दिखाएंगे!!तब वही लोग आपको देखते रह जाएंगे!!
कभी तो चौक के देखे कोई हमारी तरफ़, किसी की आँखों में हमको भी को इंतजार दिखे।
मैं चित्रकारी का सपना देखता हूँ!!और फिर मैं अपने सपने को चित्रित कर देता हूँ!!
कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत,मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना।
आप अपने सपनो में क्या करते हैं!!इससे अपने चरित्र को आंक सकते हैं!!
“ आप अपने सपनोमें क्या करते हैंइससे अपने चरित्रको आंक सकते हैं..!!
“ बड़े सपने होने चाहिएलेकिन हकीकत में उतारा जानाजिसे सम्भव ना हो ऐसे असम्भव सपनेबिलकुल नहीं होने चाहिए…!!
ज़िंदगी में कुछ रिश्तेमिलते हैं तब ज़िंदगी बदल जाती है!और जब बिछड़ते हैंतब ज़िंदगी खत्म हो जाती है!!
छोटा सपना मत देखो क्योंकि उनमेंव्यक्ति के ह्रदय को द्रवित करनेकी शक्ति नहीं होती.
ऐ मंजिल के राहगीर यूं ना घबराया कर रास्तों के कॉंटो से , कॉंटो पर चलकर ही अक्सर मंजिले मिलते हैं ।
हर एक व्यक्ति को अपनी ज़िन्दगी!!ऐसे जीनी चाहिए कि!!भविषया में कहीं ना कहीं!!उसके सपने और हकीकत मिल जायें!!
जिंदगी में जरूरी नहीं किहर चाही हुई चीज मिल जाए..जिसे हम शिद्दत से चाहते हैंउन्हें हम पा नहीं सकते!!
“ जितना अधिक आप सपने देख सकते हैंउतना ही आप कर सकते हैं…!!
अगर मेहनत आदत बन जाए और मंजिलें जिद्द बन जाए तो कामयाबी अपने आप चलकर आएगी ।
मेरी किस्मत में नहीं था तमाशा करना, बहुत कुछ जानते थे मगर ख़ामोश रहे।।
आप के बाद हर घड़ी हम नेआप के साथ ही गुज़ारी हैAap ke bad Har Ghadi HumneAapke sath hi Gujari hai
“ जिसके पास मेहनत हैउसका सपना साकार होता है…!!
शायर बनना बहुत आसान हैं,बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए।
तूझे पता हो ना होअक्सर तुझे याद किया है मेनेतेरे से जो होकर गुजरेहर ख्वाब को आजाद किया है मेने ।
क्यों तोड़ दूँ मैं खाब मुश्किलों से डर कर, के मुश्किलों के बाद ही तो मंज़िलें आती है
“ सपने सच होते हैंभले कुछ वक्तज्यादा लग जाए…!!
“ अपने सपनों को जिन्दा रखिएअगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तोइसका मतलब यह है कि आपने जीतेजी आत्महत्या कर ली है..!!
हर जीवन की वही विरासत आँसू सपना चाहत मेहनतसाँसों का हर बोझ बराबर जितना तेरा उतना मेरा
मैं सपने देखने वाला हूं!!मुझे सितारों के लिए सपने देखना और पहुंचना है!!और अगर मुझे कोई स्टार याद आता है!!तो मैं मुट्ठी भर बादलों को पकड़ लेता हूं!!
“ बहादुर बनो, जो कुछतुम में हो उसके लिए लड़ोऔर अपने सपनों को साकार करो…!!
“ आंख खोलकर सपना देखोऔर उन तक पहुंचनेकी पूरी कोशिश कर डालो…!!!
गुलाम थे तो हम सब हिंदुस्तानी थे,आजादी ने हमें ️हिंदू मुसलमान बना दिया।
वह अपनी जिंदगी मेंकुछ इस तरह से खोए रहते हैं!अब उन्हें हमें याद करने कावक्त तक नहीं मिलता!!
मैंने खोया वो,जो मेरा था ही नहीं,पर उसने खोया बो जो,सिर्फ और सिर्फ उसी का था.
इतनी जल्दी तो सँभलने की तवक़्क़ो' न करो!!वक़्त ही कितना हुआ है मिरा सपना टूटे
तुझे इतना टूट कर हमने चाहा कीचाहत में बर्बाद हमने यह जवानी कर दीतुझे पाने के लिए हम इतना तरसे कितेरे नाम यह जिंदगानी कर दी!!
उसने एक ही बार कहा दोस्त हूं फिर मैंने कभी नहीं कहा व्यस्त हूं।।
मुझसे क्यों पूछते हो मेरी प्यार की गहराई मैंने अपना मामूली ख्वाब भी तुम्हारे बिना नहीं देखा
सुबह उठते ही मशक्कत कराने लग जाते हैं कुछ सपने देखने के लिए नहीं, पूरे होने के लिए होते हैं
ख़्वाब तब तक हासिल नहीं होते, जब तक तुम उनके काबिल नहीं होते।
किसी को तुम्हारे ख़्वाबों पर यक़ीन हो ना हो, अगर तुम्हे खुद पर यक़ीन है तो वो पूरे हो ही जाएंगे।
क्या लाजवाब जिन्दगी है IPS परिक्षार्थियो,का यहाँ की जीने का तो सवाल ही नही मरने।के बात भी किताबो मे दफन होगा शरीर और,पन्ने होंगे कफन वहाँ भी।
“ आपके और आपके सपनो केबिच यदि कोई खड़ा हैतो वह कोशिश करने की इच्छाऔर संभवता पर विश्वास ना होना है..!!
रात के #सपने में आप क्या क्या करते है उसे अपने #चरित्र का मुल्यांकन कर सकते हैं.
मैं चित्रकारी का #सपना देखता हूँ और फिर मैं अपने सपने को #चित्रित कर देता हूँ.
वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, आदत इस की भी आदमी सी है।
लोग कहते है IPS बहुत बड़ा लक्ष्य है,अरे जनाब अब कैसे बताऊँ आपको की,,IPS अब लक्ष्य नही जिन्दगी है मेरी।
जो तुझे नज़रअंदाज़ करने है चौकन्ने वो सब होंगे, तू बस आलस से बच तभी तेरे सपने सच होंगे।
बस मेहनत करो बिना वक़्त की और,देख कर एक दिन वक़्त बदलेगा,,तुम्हारी मेहनत को देखकर ।
दूर से सबको दूसरों की ज़िन्दगी अच्छी लगती है पर अगर सब नज़दीक से अपनी ज़िन्दगी देखेंगे तो सबको अपनी ज़िन्दगी अच्छी लगने लगेगी।
ज़िन्दगी का हर पल कुछ ऐसा रहे की मर कर भी अमर रहे।
जो सब्र के साथ इंतजार करना और जुनून के साथ मेहनत करना जानते है उनके पास हर चीज किसी न किसी तरीके से पहुंच जाती है ॥
जहाँ #विश्वास हैं, वहीँ शक्ति हैं, वहीँ_जित हैं ऑर वही आपके #सपने पुरे होते हैं ।
इस सुबह एक ख्वाब ने बड़े प्यार से पुछा, मुझे संभल कर रखोगे या मैं भी टूट जाऊं।
फोकस ऐसा रखो की आपके,और आपके सपनो / Dream,,के बिच में कोई न आ सके।
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोईशिकवा तो नहींतेरे बिना पर ज़िन्दगी भी लेकिनज़िन्दगी तो नहीं
“ सपने टूट जाएं तो दोबाराकोशिश करना कभी न छोड़ें…!!