Sanskar Shayari In Hindi : अच्छे संस्कार किसी मॉल से नही परिवार के माहौल से मिलते है। अपनी लाइफ में विचारों से आजाद रहें, लेकिन अपने संस्कार में बंधे रहें।
दूसरों की गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए !!पर खुद की गलती को कबुल करने के लिए कलेजा चाहिए !!
"जिस घड़े में छोटा सा भी छेद हो जाता है उसमें पानी नहीं ठहरता, जिस मनुष्य का आचरण बुरा है उसमें सदगुण नहीं ठहरते !!"
“ उम्मीदों से बंधा एकजिद्दी परिंदा है इंसानजो घायल भी उम्मीदों से है औरज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं…!!
गलती करी है तो बता दे माफ कर दूँगाकिसी और से सुना तो साफ कर दूँगा
लड़कियों को ऐसे संस्कार छोड़ देने चाहिए,तो उन्हें शिक्षा लेने से रोकते होऔर जो उन्हें सम्मान न देते हो.
“ आपके संस्कार बताते हैं कि आपकी परवरिश कैसी है,आपकी परवरिश बताती है किआपका परिवार कैसा है…!!
कितना लिहाज करते हो मेरी !!कभी मेरी बातों का भी रख लिया करो !!
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें.
#थक कर ना बैठ मुसाफिर मंजिल भी मिलेगी जीने का मजा भी आएगा!!!
“ जिसके हृदय मेंअहंकार होता है,वहाँ मृत पड़ा संस्कार होता है….!!!
अपमान करना अच्छे संस्कार की श्रेणी में नहीं आता है।
आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते,जो ज़मीन पर नहीं होते वो कहीं पे नहीं होते.
केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है, जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता।
बदला तो वो लेते हैं जिनका दिल छोटा हैहम तो माफ करके दिल से निकाल देते हैं.
रेगिस्तान शायरीधोरा धरती म्हारी45° तावड़े में पग जले,पण मिनख मजबूत लोंठाहजारों सालो सूं अठे ही पले।
अपनों से कुछ बचे !!तब तो गैर कुछ करेंगे !!
“भारत एक समृद्ध परंपरा और संस्कृति वाला देश है, जहां लोग अपनी हर बनावट में प्यार और विविधता के साथ जिते है।”
ना पेशी होगी, न गवाह होगाअब जो भी हमसे उलझेगाबस सीधा तबाह होगा..
जैसे संस्कार हम अपनी बेटियों को देंगे, वैसे ही हम समाज का निर्माण करेंगे।
उसकी याद में तन्हा बैठे थे !!वो है कि मुझे याद करने को तन्हा भी नहीं रहना चाहता !!
रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए। लेकिन जहां सम्मान ना हो, वहां जोड़ने भी नहीं चाहिए।
धर्म केवल रास्ता दिखाता है,लेकिन मंजिल तक तो कर्मही पहुँचाता है!सुप्रभात! जय श्री कृष्णा।
“ संस्कार चुप रख लेते हैं हमेंवरना लोगों को उनकीभाषा में जवाब देना हम भी जानते हैं…!!!
मत उलझो हमसे,हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को,तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें.
“ बड़प्पन वह गुण हैजो पद से नहीसंस्कारों से प्राप्त होता है…!!!
राम नाम का फल हैं मीठा,कोई चख के देख ले,खुल जाते है भाग, कोई जय श्री राम पुकार के देख ले..
साहब हमारा फंडा ही अलग है, हम उनको कुछ नही समझते जो खुद को बहुत कुछ समझते है ..!
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
लोग जलते हैं हमे साथ देखकर ये सुना था मैने !!चलो अब महफ़िल में हाथ पकड़ कर चलेंगे !!
“संस्कृति इंसान को सभ्य बनाती है और जीवन को सुखी बनाती है।”
सुबह जल्दी 🌞 उठें और आपको एक और दिन देने के लिए भगवान को धन्यवाद कहना न भूलें! 🌻Good Morning.🌻
अगर आप जिंदगी में सबसे आगे निकलना चाहता है तो हर दिन खुद को बीते हुए कल से बेहतर बनाइए।
प्यार का मतलब शरीर कभी नहीं होता,वो आत्मा से होता हैं, जैसे भरत जी को #श्रीराम जी से था।
शायद मैं उसका !!अपने आप से भी ज्यादा हूँ !!
साँसे तो खुद कि खर्च कर रहे हो,और फिकर दुनियाँ कि कर रहे हो…!!
धापली भी कमाल करे यारो मै बिन रेस्टोरेंन्ट म लेग्यो हर पुच्छयो के खा सीबेटी राफां तिड़काके केव~~पेमली बोरिया
मित्रता में अपमान का हस्तक्षेप होने पर मित्रता अपनी अच्छाई खो देती है क्योंकि सच्ची मित्रता कभी अपमान नहीं करती है।
“ उनकी खुशी के खातिरमैंने अपने जज़्बात दबा लिए…!!
बेटा Game बहुत अच्छा खेला तूने,लेकिन बंदा गलत चुन लिया.
दुनिया की कोई भी चीज इतनी जल्दी नहीं बदलती जितनी जल्दी इंसान की नीयत और नज़रे बदलती है
दुनिया से डर कर नहीलड़कर रहों।Duniya se dar kar nhi,Ladkar raho.
गुरुर में अपनों को अपने नहीं दिखते !!जैसे छत पे चढ़ जाओ तो अपना ही मकान नहीं दिखता !!
जिन्दगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो, इरादे नहीं।
हम परेशान क्यों है.. दो ही कारण है, एक, हमें तकदीर से ज्यादा चाहिए दूसरा, हमें वक्त से पहले चाहिए। 🙏 शुभ प्रभात.🙏
मैं उसे हर जगह से निकाल सकता हूँ !!लेकिन ज़हनों से कैसे निकालूं !!
“ मैं खुद भी सोचता हूँ,ये क्या मेरा हाल हैजिसका जवाब चाहिए,वो क्या सवाल है…!!!
“ जिस देश के नागरिकके संस्कार अच्छे होते है,वहाँ के संस्कृति कीचर्चा हर देश में होती है….!!!
जो नहीं है मेरे पास वो ख्वाब है, पर जो है मेरे पास वो लाजवाब है !
दूसरो को पहले जैसा था वैसा देखना चाहते हो !!तो खुद भी पहले जैसा बनो !!
कौन कहता है कि दूरियांकिलोमीटरों में नापी जाती है…खुद से मिलने में भी उम्र गुज़र जाती है…शुभ प्रभात
#सबको गिला हैं के मुझे बहुत कम मिला हैं जरा सोचिये जनाब के जितना मिलहिं उतना कितनो को मिला हैं!!!
मैं बोलता कम था, लोग समझे कुछ कर नहीं पाएगा !!आज मेरे बदलाव से वो इज़्ज़त पा रहे हैं !!
“ जो दिखता नहीवही बुनियाद होती है,वह चाहे ईश्वर हो,विचार हो या संस्कार हो…!!
आपके संस्कार बताते है की आपकी परवरिश कैसी हुई है ऐसे ही आपकी परवरिश बताती है की आपका परिवार कैसा है।
“ जब दर्द और कड़वी बोलीदोनों सहन होने लगेतो समझ लेना जीना आ गया…!!
#यदि आप गुस्से के एक क्षण में धैर्य रखते हैं तो दुःख के सौ दिन से बच जाते हैं!!!
जब कोई काम नहीं कर रहे हो, तो घड़ी की तरफ देखो। और अगर कोई काम कर रहे हो, तो घड़ी की तरफ मत देखो।
सोच भले नई रखो लेकिन संस्कार पुराने ही अच्छे होते है।
उसने कहा अब तो हमारी फ़िर से बात होने लगी !!मैने कहा अब बातों में पहले जैसी बात नहीं !!
बोली बता देती है व्यवहार कैसा है,संस्कार बता देता है परिवार कैसा है.
अगर इंसान शिक्षा से पहले संस्कार,व्यापार से पहले व्यवहार,भगवान से पहले माता-पिता को पहचान ले तोजिन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी…..!!
कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा, मैं कहता हूँ, माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।
हुनर सबका अलग होता हैदोस्त किसी का छिप जाता हैकिसी का छप जाता है.
वो कहते थे की सारी दुनिया को सुखी देखना है !!मैने केवल उनसे इतना पूछा कि !!अपनो को सुखी देखा है कभी !!
कमाल होते हैं वो लोग !!जो अपना सब कुछ खो कर भी !!दूसरों को खुश रखते हैं !!
वक्त पर अपने घमंड करते हो जबकि पता है !!कि वक्त एक जैसा नहीं होता !!
• लोगों को दिखता है खुदा मंदिर, मस्जिद में ,मुझे झे तो अपनी मां में दिखता है..!!
रखा करो नजदीकियां ज़िंदगी का भरोसा नहीं। फिर कहोगे, चुपचाप चले गए और बताया भी नहीं । 😀Good Morning.😀
“अच्छा आहार, अच्छी दृष्टि, अच्छी सेहत और अच्छी जीवनशैली का संबंध होता है।” – आकांक्षा कुमारी
“ अगर किसी का नामलेकर उसको बदनाम कियातो फिर क्या प्यार किया..!!!
शब्दों को जोड़ कर कुछ हिस्सा लिखता हूँ !!मैं तो हसते-हसते ज़िंदगी का दर्द भरा किस्सा लिखता हूँ !!
“ बच्चों को अगर उपहार ना दिए जाएतो वह कुछ ही समय तक रोएगालेकिन संस्कार ना दिए जाएतो वह जीवन भर रोएगा…!!