2756+ Samman Shayari In Hindi | सम्मान पर शायरी

Samman Shayari In Hindi , सम्मान पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 3, 2023 Post Updated at: April 14, 2025

Samman Shayari In Hindi : तुम दूसरों का सम्मान करो,लोग तुम्हारा भी सम्मान करेंगे। ज्ञान आपको शक्ति देता है,लेकिन चरित्र सम्मान देता है।

हर बार गिरने से पहले जो मुझे थाम लेते हैं, वो हैं मेरे पापा।

आत्मसम्मान-वह सुरक्षित अहसास, जोअभी तक कोई भी संदिग्ध नहीं है।” एच।एल। मेनकेन

मैं कई #लोगों की प्रशंसा और #सम्मान करता हूं, पर मैं ऐसा हमेशा नहीं करना_चाहता हूँ। मैं अपने आप में ‘खुश’ रहता हूं

सम्मान उन्ही रिश्तो में मिलते हैं, जहाँ समझ हो, समझौता नहीं।

खुशी आत्म-सम्मान का उच्चतम रूप है,एक व्यक्ति जो खुद को खुश रहने की अनुमति देता है,,वह अपना स्वाभिमान दिखाता है।मैरी रुबिन

तूने क्या सोचा डर जाऊँगाबेटा बाप हूँ तेरे घर तक आऊँगा

“मेरा जो रुतबा कल था, वो आज भी है और कल भी रहेगा, कैलेंडर नहीं Attitude है मेरा, जो साल के साथ बदलता नहीं।”

“खून में उबाल आज भी खानदानी है… दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है।”

ऐसी जगह से दाना-पानी लेना भी बंद कर दो,जहाँ से आत्म-सम्मान न मिले।

जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।

नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास होटूटी हुई उम्मीदों की एकमात्र आस हो

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु, उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो।

शिकायतों की भी इज्जत है; हर किसी से नहीं की जाती!!

अपने आप से प्यार में पड़ना खुशी का पहला रहस्य है।– रॉबर्ट मॉर्ले

ख़ुद की इज़्ज़त ख़ुद के हाथ होती हैदूसरों के आगे हाथ फैलाने से नहीं.

दुनियाँ में एक मात्र अच्छी चीज ज्ञान और एकमात्र बुरी चीज अज्ञान । सुकरात

आत्म-सम्मान की अहमियत वो जानते हैं जिन्होंने मंज़िल तक पहुँचने के लिए किसी की सीढ़ियों का सहारा न लिया हो।

प्यार भी उन से मांगो जिनसे बा-इज़्ज़त हो कर मिले,बे-इज़्ज़त हो कर नहीं।

कोई कितना भी बडा क्यों नाहो जिस दिन खिलाफ हो जायेगाउस दिन अडा दीया जायेगा

कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है. क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है । महात्मा गांधी

आप किसी को आपका सम्मान करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते लेकिन आप अपमानित होने से इंकार जरूर कर सकते हैं।

जो टूट जाता है अंदर से,वही गजब का मुस्कुराता है

इतने लोग गर्मी से मर रहे हैं.. काश वो मुझपर मर जाए

“मुझे खैरात में मिली ख़ुशियाँ अच्छी नहीं लगती, मैं अपने ग़मों में भी रहता हूँ नवाबो की तरह।”

वे हमारे अभिभावक होते हैं, जो हमें जीवन के रास्ते दिखाते हैं। उनकी समझ और अनुभव हमें सिखाते हैं, जो हमें आने वाले समय में काम आते हैं।

सम्मान उन्ही रिश्तों में मिलते है, जहाँ समझ हो, समझौता नहीं!

ख़ुद की इज़्ज़त ख़ुद के हाथ होती है दूसरों के आगे हाथ फैलाने से नहीं👏

दिल की यादाश्त बुराई को खत्म करती है और अच्छाई को बढ़ाती है

बेटी-बहु कभी माँ बनकर, सबके ही सुख-दुःख को सहकर, अपने सब फर्ज निभाती है, तभी तो नारी कहलाती हैं।

भले ही आपके ‘जीवन’ में कितनी ही #मुश्किलें क्यों ना हो, आपको अपना आत्म #विश्वास और धैर्य नहीं खोना चाहिए

कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम कहाँ जाओगी, तुम मुझे हमेशा अपने साथ ही पाओगी. हम एक हैं और हम मिलकर इस दुनिया का सामना करेंगे.

इल्जाम तो लगती रही रोज नई-नई हम पर, मगर जो सबसे हसीं इलज़ाम था वो तेरा नाम था…

दूसरों की नज़र से खुद को देखोगे तो अपने अंदर की खूबियां दिखना कम और कमियां दिखना ज्यादा हो जाएँगी।

थोड़ा सब्र कर मेरे भाईउड़ेंगे मगर अपने दम पर…!

पापा आप हमेशा से ही अच्छे थे,मैं ही आपको नहीं समझ सका..!!

“हम सिंगल लोग है जनाब माँ बाप के अलावा किसी की नहीं सुनते।”

इज़्ज़त हमेशा इज़्ज़तदार लोग ही करते है, जिनके पास खुद इज़्ज़त नहीं वो किसी दूसरे को क्या इज़्ज़त देगे.

“कोई बात नहीं जो तेरी वफ़ा न मिली मुझे, लेकिन दुआ करेंगे कोई बेवफा न मिले तुझे।”

जिंदगी हसीन बन जाती हैं, जिस दिन हमे मोहब्बत ख़ुद से हो जाती हैं

इतना भी क्या स्वाभिमानी होना,कभी तो अपनी तरफ से मैसेज कर दिया करो

टूट जाए किसी के जाने भर से ये दिल इतना भी कमज़ोर नहीं है

हमारी शराफत का यूँ कतरे कतरे मे फायदा ना उठाओ, कयामत आ जायेगी जब हम बदमाशी पर होंगे।

आत्म सम्मान की रक्षा करनाहमारा पहला कर्तव्य है।

हिंदी दिवस पर हमने ठाना हैलोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,हम सब का अभिमान है हिंदीभारत देश की शान है हिंदी...

प्यार करने वाले दिल का होना ही सबसे बड़ा ज्ञान है

“कुछ लोगों को बहुत शौक था अखबारों की सुर्खियां बनने का, वक़्त ऐसा बीता की सब रद्दी के भाव बिक गए।”

आपकी सफलता आपके आत्मसम्मान पर चार चाँद लगा देती है।

जिंदगी में जो लोग साथ रहकरछल करें, धोखा दे, चुगलीकरें, बातों को गलत तरीके सेकिसी के सामने रखें,उनका साथ छोड़ देना बेहतरहोता है..

किसी और की आँखों से अपनी ख़ूबसूरती का अंदाजा मत लगाना खुदा ने तुम्हे कुछ सोच समझ कर ही ऐसा बनाया होगा।

अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता, और स्वाभिमान किसी को नीचे झुकने नहीं देता।

सम्मान और अपमान हम कह के हासिल नही कर सकते, हमारे कृत्य और हमारी चाल चलन ही निर्भर करता है कि समाज से पान खाने को मिलेगा या लात ।

शांतिपूर्ण रहें, विनम्र रहें, कानून का पालन करें, सभी का सम्मान करें;

ध्यान से सुन लो हमसे जलने वालों बराबरी नहीं कर सकते खुद पर काम चोर का टैग लगवालो

धन से नहीं आपके आत्म-सम्मान से आपकी पहचान है।

इधर बात ना बने तो उधर Try मारते है, हम Kamine है जानेमन हार कहाँ मानते है।

“जो टूट जाता है अंदर से, वही गजब का मुस्कुराता है “

लोगो से सम्मान पाने का केवल एक ही तरीका है की आप भी उनका सम्मान करना सीखे।

“ एक ऎसी चीज हैजो औरतें आदमियोंसे कभी नहीं ले सकतीहम जल्दी मरते हैं..!!!

आपके स्वभाव और संस्कार पर निर्भर होता है,कि आपको कितना सम्मान मिलना चाहिए।

जहाँ आप #दूसरों की सलाह को सुन कर “बेझिझक” मान लेते हैं, वहां सोच कर लिए गए अपने #फैसले पर कभी शक मत करना।

मेरा दृढ़ विश्वास है कि लोकप्रियता की तुलना में सम्मान बहुत अधिक महत्वपूर्ण है

मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो, मेरे पास कोई दुःख आ न सके, कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा ..

जैसे रंगों के मिलने सेखिलता है बसंत,वैसे भाषाओं की मिश्री सीबोली है हिन्दी

मान-सम्मान तभी तक है,जब तक किसी के सामने मदद के लिए हाथ न फैलाया जाए।– प्रेमचंद

जीवन में इतना संघर्ष तो कर लेना चाहिए!!कि, अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए!!दूसरों का उदाहरण ना देना पड़े!!

लोग अपनी मुसीबतों को इतना बढ़-चढ़ा कर भीख मांगते हैं,की उनके आत्मसम्मान की बलि चढ़ जाती है।

“सर झुकाने की आदत नहीं है, आँसू बहाने की आदत नहीं है, हम खो गए तो पछताओगे बहुत, क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है।”

लोग सहारा तक़दीर का लेते हैं हार छुपाने में, और बात फिर बाद में आत्म-सम्मान की करते हैं।

मुसीबतों के दौरान अपने हौसलों के पंख फैला लेना पर किसी के आगे हाथ मत फैलाना।

जब आप किसी का सम्मान करेंगेतभी लोग आपका सम्मानखुद ब खुद करेंगे।

जहां गलती ना हो, वहां झूको मत,,औट जहां इज्जत ना मिले, वहां रुको मत।।

अपनी हर जगह कम से कम इतनी इज़्ज़त तो रखना की!! तुम अपने उसूलों पर चलो किसी के कहने पर नहीं!!

Recent Posts