Samman Shayari In Hindi : तुम दूसरों का सम्मान करो,लोग तुम्हारा भी सम्मान करेंगे। ज्ञान आपको शक्ति देता है,लेकिन चरित्र सम्मान देता है।
गर्मी तो इतनी पड़ रही कि मेरा तो मन कर रहा है रजाई ओढ़कर आत्महत्या कर लूं
मै झुकता इसलिए हूं!!साहब झुकने से लोगो कि असलियत का पता चल जाता है!
“ औरत हूं, पर कमजोर नहीं मां हूं,पर भगवान नहीं….!!!
दूसरों के दिल से उतरने पर उतने घाव नहीं आते, जितने अपनी नज़रों से नीचे गिरने पर आ जाते हैं।
छोटी उड़ानों पर गुरूर नही करता मेंआसमान नापने वाला परिंदा हु में.!
सम्मान और अपमान हम कह के हासिल नही कर सकते, हमारे कृत्य और हमारी चाल चलन ही निर्भर करता है कि समाज से पान खाने को मिलेगा या लात ।
आत्म #सम्मान के बिना आप जीवन में #तरक्की नहीं कर सकते हैं
इज़्ज़त देने और पाने के लिए हिम्मत होनी ज़रूरी है।
खौफ तो आवारा कुत्ते भीमचाते हैं पर दहशत हमेशाशेर की ही रहती है।
जेब खाली हो फिर मना करते नहीं देखा, मैंने अपने पिता से अमीर इंसान नहीं देखा
मुझे समझने के लिए दिल लगेगा,और आप ठहेरे दिमाग वाले.. |
लोग उसी शक्श का सम्मान करते है जो उनका सम्मना करना जानता है।
हिन्दुस्तानी है हम गर्व करो हिन्दी पर,सम्मान देना, दिलाना कर्तव्य हैं हम पर।
बड़ा नौकर बनकरअपना स्वाभिमान गवाने से बेहतर है…एक छोटा मालिक बनकरअपना आत्मसम्मान बनाकर जिओ…
“ ये औरतों का स्वाभाव होता है ,तब मत प्यार करो जब हम प्यार करें ,और तब प्यार करो जब हम ना प्यार करें…!!
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी, सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.
कोई भी सीमा या रुकावट उस व्यक्ति के दिल को नहीं घेरता है,जो अपने स्वयं और दूसरों से प्यार करता है।– शैनन एल.एल्डर
निज भाषा का नहीं गर्व जिसेक्या प्रेम देश से होगा उसेवहीं वीर देश का प्यारा हैहिंदी ही जिसका नारा है...
दुनिया में हर चीज के बारे में लोगों की अपनी राय हो सकती है,लेकिन लोगों की राय खत्म हो जाती है,जहां मेरी नाक की नोक शुरू होती है ।-सी. जॉयबेल
औरतें वो नहीं सुनना चाहती जो आप सोचते हैं औरतें वो सुनना चाहती हैं जो वो सोचती हैं Happy Women’s Day
जरूरी नहीं कि हर गिफ्ट कोई चीज ही हो; प्रेम परवाह और इज्जत भी बहुत अच्छे गिफ्ट है; किसी को देकर तो देखो!!
अगर आत्मसम्मान को मार कर जीना पड़ेतो ऐसे जीने से मर ही जाना बेहतर है.
“ गली मुहल्लों की बातछोड़िए जनाब आजलड़कियां कोख मेंभी सुरक्षित नहीं हैं…!!
डर के कारण सम्मान कोई सम्मान नहीं है।
जीवन में अगर सबसे मूलयवान कुछ हैं तो वो हैं आत्मसम्मान।
ख़ुद को इस कबिल बना लो!!की दुनिया देखते ही लाइन में लग जाएं मिलने को!!
क्रोध और आंधी एक समान है शांत होने के बाद ही पता चलता है कितना नुक्सान हुआ है !!
“ एक माँ को असली ख़ुशी तब होती हैजब उसकी बेटी ससुराल से मुस्कुराते हुएघर वापस आती है…!!
समय का खेल है छोटेजिसका आ गया वो छा गया!
रिश्ते भी वही अच्छे लगते हैं,जहाँ सम्मान होता है एक दूसरे के लिए,और जहाँ सम्मान नहीं होता,वहाँ रिश्ते नहीं होते।
कभी-कभी, मैं आपके दिल के दरवाजे पर दस्तक देता हूँ, बस यह सुनिश्चित करने के लिए की मैं अभी भी वहाँ रहता हूँ.
जीवन में चाहे कुछ भी बेकना पड़ जाये पर याद रहे भूल से भी आत्मसम्मान ना बिक जाये।
गुरु से कुछ सीखना है तो पहले उसके चरणों में जाना पड़ता है। रावन
जिंदगी के किसी भी कार्य के लिएअपने स्वाभिमान से समझौता ना करें।
माया छाया होत है, घटती बढती जात दान करे से बढ़त है, बिन बाँटे घट जात।
“जिस दिन हमने अपना रॉयल अंदाज़ दिखाया..उस दिन ये Attitude वाली लड़कियां खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी।”
“ जो मर्द अपनी माँ बहनकी इज़्ज़त नही करता ,वो अपनी बीवी की भी नही करेगा…!!
ऊपर से कोई न कोई जरूर मुझे देख रहा है, इसी लिए उन्होंने मेरी ज़िन्दगी में सबसे सुन्दर परी को भेजा है
“अहमियत” दी तो कोहिनूर खुद को ”मानने” लगे,कांच के #टुकड़े भी क्या खूब वहम पालने लगे.
ज्यादातर लोग आसानी सेमिली हुई चीजो की कद्र नहीं करते,और फिर बाद में खो देते हैं।
में मेरी जिंदगी का एक्का हू.. !!बादशाह नही जो रानी कीगुलामी करू….!!
.ख़ुद को इस #कबिल बना लो की दुनिया देखते ही “लाइन” में लग जाएं मिलने को
मुझे हजारो की भीड़ से कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर हुंकार भरोंगे तो, ललकार लाजमी है!
मैं अपने हर सांस, हर मुस्कान और हर आंसू के साथ तुम्हें प्यार करता हूँ.
सम्मान उन्ही रिश्तो में मिलते हैं,जहाँ समझ हो, समझौता नहीं।
इंसान कितने भी Branded कपडे पहनता है!!उससे उसकी कोई Value नही होती!!वो दूसरो के साथ कैसा रहता है ये Important है!!
सर झुक जाना गलत नहीं,बस अगर सभी के सामने न हो तो।
कीमत तो हर चीज की चुकानी पड़ती है!!इंसान हो या वस्तु!!मिलने से पहले भी और खोने के बाद भी!!इसलिए हर चीज का सम्मान करें!!
तुम सुंदरता की त्रिमूर्ति हो: एक सुन्दर ह्रदय, एक सुन्दर मन, एक सुन्दर आत्मा
जिस शख्स के अंदर गुरुर कूट-कूट के भरा हो उस शक्श को सम्मना कमाने में बहुत कठिनाई आती है।
इज्जत इतनी महंगी चीज है साहब, इसकी उम्मीद घटिया लोगों से बिल्कुल भी ना करें.
अगर गलती पर भी आप झूक नहीं पा रहे!!तो समझ लेना कि यह आपका आत्मविश्वास नहीं!!आपका घमंड आपसे बातें कर रहा है!!
“दोस्तों जिंदगी में अकेले चलने का शौक रखता हूं इसलिए किसी के पीछे नहीं चलता।”
जितना अच्छा आप अपने बारे में महसूस करते हैं,उतना ही कम आपको दिखावे की ज़रूरत महसूस होती है।– रॉबर्ट हैंड
कभी किसी की भी खुशामद करने के लिएअपने सिद्धांतों को ना छोड़े औरअपना स्वाभिमान बनाए रखें।
जीवन में सफलता हासिल करनी है तो अपनी सोच को बदलो और विचार हमेशा सकारात्मक रखो।
जिंदगी हसीन बन जाती हैं,जिस दिन हमे मोहब्बत ख़ुद से हो जाती हैं
जिंदगी से एक सबक मिला है,अकड़ में रहो तोलोग औकात में रहते है ।
परिभाषा के अनुसार स्वाभिमान यह विश्वास और गर्व है,कि आपका व्यवहार सम्माननीय और सम्मानजनक है।– मियाअमा
यदि तुम ख़ुद ख़ुद की इज़्ज़त नहीं करोगे तो दूसरा तुम्हारी इज़्ज़त क्यों करेगा
वहुत दिनों बाद खुद से मुलाकात को है, तेरे लिए खुद को खो दू, ऐसा तेरा कूढ नहीं
ब्याज भले दो प्रतिशत ज्यादा देना पड़े पर उधार अपनों से कभी मत लेना।
मैं तो बस एक मामूली सा सवाल हूँ साहब, और लोग कहते हैं तेरा कोई जवाब नहीं।
“अंदाज़ ऐसा रखो की कोई अंदाज़ा ना लगा पाए।”
अभिमानी व्यक्ति सभी की तुलना मेंखुद को बड़ा समझता है,और स्वाभिमानी व्यक्तिसबको बराबर समझता है।
कभी किसी से दूर हो जाना Ego नहीं Self respect भी होती हैं..
बेटी-बहु कभी माँ बनकर सबके ही सुख-दुख को सहकर अपने सब फर्ज़ निभाती है तभी तो नारी कहलाती है महिला दिवस की हार्दिक बधाई
जहाँ हर बात को साबित करना पड़े वहां रहना,आपके लिए और आपके आत्म-सम्मान के लिए हानिकारक है।
Self Respect की कमी का होना ऐसे ही है,जैसे आप अपनी ज़िन्दगी ड्राइव कर रहे हो,,हैंड ब्रेक लगा कर।– मैक्सवेल माल्टज़
“ आदमियों को येकभी नहीं दिया गयाउतनी निडरता से झूठ बोल लेनाजितना की औरतें बोल सकती हैं…!!
“ माँ, बहन, पुत्री, पत्नी आदिकई रूपों में स्त्री पुरूषके जीवन को खुशहालऔर सुखमय बनाती हैं…!!
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं, हात नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।