Samman Shayari In Hindi : तुम दूसरों का सम्मान करो,लोग तुम्हारा भी सम्मान करेंगे। ज्ञान आपको शक्ति देता है,लेकिन चरित्र सम्मान देता है।
हिंदी दिवस पर हमने ये ठाना है,लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,हम सब का अभिमान है हिंदी,भारत देश की शान है हिंदी…..
पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं।
वक्त ऐतबार और इज्जत ये ऐसे परिंदे हैं; जो एक बार उड़ जाए तो वापस नहीं आते!!
अपने हौसले से तकदीर को बदल दूँसुन ले दुनिया, हाँ मैं औरत हूँ
धन से नहीं आपके आत्म-सम्मान से आपकी पहचान है।
अगर हम #एक-दूसरे के लिए प्यार और “आत्म-सम्मान” खो देते हैं, तो इसी तरह हम_अंत में मर जाते हैं.
पिता ही वह इंसान है, जिसका गुस्सा और कड़वी बातें बच्चों के लिए अमृत समान होती है।
कोई ऐसा कार्य कर लेना जिसमे कपड़ों पर दाग लग जाएं परन्तु कोई ऐसा कार्य मत करना जिस से चरित्र पर दाग लग जाए।
सबसे उत्तम तीर्थ अपना मन है जो विशेष रूप से शुद्ध किया हुआ हो
हर वो अनुभव जिसमे आप भय का सामना करते हैं,वो आपकी शक्ति, साहस और आत्मविश्वास को बढ़ता है।~एलेनोर रूजवेल्ट
अगर आप अपना सम्मान बढ़ाना चाहते हैं तो पहले ऐसे कर्म कीजिए जिनकी वजह से आप दूसरों का सम्मान करते हैं।
रेस वो लोग करते है, जिसे अपनि किस्मत आजमानि हो, हम तो वो खिलाडी है, जो अपनि किस्मत के साथ खेलते है।
मत सिखाओ बदमाशी का कानून हमेअगर हमने सराफत छोड़ दीतो तुम वकील ढूंढते रह जाओगे
बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं, घर खुदा को जो पसंद आये वहाँ होती हैं।
आत्मसम्मान बढ़ाने के लिए आपको सर्वप्रथम लोगो की सहायता करनी होगी।
“ एक नारी ही होती हैजो माँ, बहन, बेटी औरपत्नी का फर्ज निभाती है…!!
अपमान मत करना नारियों का, इन के बल पर जग चलता है, मर्द जन्म लेकर तो इसी की गोद में पलता हैं।
“बेशक तू बदल ले अपने आपको लेकिन ये याद रखना.. तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता।”
आत्म-सम्मान और राष्ट्र-सम्मान दोनों शब्दों का अर्थ एक ही है।
जो फिक्र करते है वहीं हमारी_इज्जत करते है,इसलिए हमे भी उन्हें #इज्जत देना जरुरी है
“ जो इज्जत औरसम्मान न करे नारी का,उसका कफन सिलवादो साड़ी का…!!
मैं जैसा हूँ खुद के लिये बेमिसाल हूँ, किसी को हक़ नहीं कि मेरी परखकरे।
अपनी अलग पहचान ढूंढने के चक्कर में कहीं आत्म-सम्मान मत खो देना।
जो रिश्तो में कद्र नहीं,उसमें रहने से अच्छा है,की उस रिश्ते को खत्म कर देना अच्छा होता हैक्योंकि वहाँ हमारा आत्म-सम्मानज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
“ मेरी खामोशी को मेरीकमजोरी मत समझना क्योंकिमैं औरत हूं सरेआम इज्जतबेचने की मेरी आदत नहीं….!!!
किस्मत की तो कोई बात ही नही है साहब इज्जत के मामले में, क्योकि गुलामी भी हम ही चुनते है और इज्जत भी हम चुनते है अपनी।
“ लूटेरों को आपका पैसा याआपकी ज़िन्दगी चाहिए होती हैऔरतें दोनों चाहती हैं…!!
प्रत्येक व्यक्ति चाहे वो किसी भी मूल का हो, किसी भी धर्म का हो, Respect का हकदार है
जलते है तो जलने दोभुझाना हमारा काम नहींजला जला के राख न कर द तोदू राधे मेरा नाम नहीं
एक पिता, भगवन के द्वारा बनाई गई ATM मशीन है।
“ हर दिन के अंत में प्रत्येक महिलाको यह पसंद होता हैकि दूसरे लोग उनकेसाथ सम्मान व दया का भाव रखें…!!
“ पुरुषों और महिलाओं के बीचमित्रता संभव नहीं है वहां जूनून है, शत्रुता है ,उपासना है ,प्रेम है , लेकिन मित्रता नहीं है….!!
“Attitude का वो नशा चढ़ा है मुझपर जो ना उतरेगा, शख़्सियत भले ही मिट जाए पर ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा।”
किसी को इतना भी मत सताओ की हवा आंधी बन जाए
कभी भी कोई भी ऐसी चीज़ आपके लिए फायदेमंद नहीं होगी, जिसको पाने किए आपको अपने आत्म सम्मान से समझौता करना पड़े
आत्म-सम्मान संतुष्टि से मिला वरदान है, जो संतुष्ट नहीं रहते वह लोग लालच के लिए अपनी इज़्ज़त बेच देते हैं।
• मुझे किसी ने पूछा दर्द की कीमत क्या है मैंने कहा मुझे नहीं पता लोग तो मुझे मुफ्त में दे जाते हैं....!!
खुद का सम्मान करें और दूसरे आपका सम्मान करेंगे।– कन्फ्यूशियस
कीमत तो हर चीज की चुकानी पड़ती है,इंसान हो या वस्तु,मिलने से पहले भी और खोने के बाद भी,इसलिए हर चीज का सम्मान करें।
देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो
"अपनों से बस उतना रूठोकी आपकी बात और सामने वाले कीइज्जत बरकरार रहे !!"
हमें एहसास होना चाहिए कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है
सम्मान प्यार की सबसे बड़ी उदाहरण है
“ जैसे पुरुष की चाहआप अपनी बेटी के लिए रखते हैं,आपको वैसा पुरुष बनना चाहिए…!!
#आत्मसम्मान के साथ “समझौता” करके जीवन जीना हमेशा_कष्टदायी होता है.
अपने आत्म #सम्मान को बनाएं रखें, लेकिन कभी भी दूसरे के आत्म_सम्मान को गिरा कर नहीं
मेरी पहचान, मेरा वजूद सिर्फ आपसे ही है पापा।
फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में, तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से।
कभी भी सिर्फ खुद की आत्म-सम्मान के लिए!!किसी और के आत्मसम्मान को ठेस नहीं पहुँचाना चाहिए!!
आत्म सम्मान की रक्षा करनाहमारा पहला कर्तव्य है।
लालच वो दिमाग है जो आत्म-सम्मान रूपी लकड़ी को खोखला कर देती है।
ब्याज भले दो प्रतिशत ज्यादा देना पड़े पर उधार अपनों से कभी मत लेना।
जहाँ हर बात को साबित करना पड़े वहां रहना आपके लिए और आपके आत्म-सम्मान के लिए हानिकारक है।
“ एक महिला पुरुष केसभी कर्तव्यों का पालन करती हैलेकिन एक पुरुष वह सब नहीं कर सकताजो एक महिला कर सकती है…!!
चाहने वालों की दुआ औरजलने बालों का शुक्रिया..!
अपनी इज़्ज़त अपने हाथ होती है इसीलिए किसी के पैर मत पड़ो।
“मेरी हिम्मत को पहचान ने की कोशिश ना कर, पहले भी कही तुफानो ने उनका रास्ता बदल दिया हे।”
“जिन्दगी जीते है हम शान से, तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से।”
“ सम्मान तुम हो, अभिमान तुम हो,दिल अपना कभी न दुखाना,उस विधाता का विधान तुम हो…!!
जिनको मेरि कदर नहीं,अब मुझे उनकी फिकर नहीं ।
“ मां बनना कोई आसान काम नहींअपनी जान पर खेलकर एक नई जान को जन्म देना पड़ता है….!!
आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी । धीरू भाई अम्बानी
कार्य करने के लिए कार्य मत कीजिए अपने आत्म-सम्मान के लिए कार्य कीजिए।
अपनी बदमाशी का आलम कुछ ऐसा हैदुश्मन तो दुश्मन साला जमाना भी हमसेखफा है ।।
जब तक सूरज चांद रहेगा,हिन्दी तेरा नाम रहेगा।हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
इज़्ज़त इतनी महंगी चीज़ है जनाब की सस्ते किरदार वाले इसे खरीद नहीं सकते।
“GUN सिर्फ रखते ही नहीं, बल्कि चलाना भी जानते है, तू अपनी औक़ात में रह, वरना उडाना भी जानते है।”
खुद से खुद को मिलाता हूँ तब कहीं सम्भल पाता हु।
“ हर चीज से बढ़कर,अपने जीवन कीनायिका बनिए शिकार नहीं..!!!
आत्म -विश्वास का संचलन पैसे के संचलन से बेहतर है।
जिन लोगों में आत्मसम्मान होता है!!वे लोग बुढ़ापे में भी अपने माता-पिता!!को बोझ नहीं समझते हैं!!
मै अपनी खासियत ढूंढ रहा हूँ, शख्सियत खुद ब खुद लोग जानने लगेंगे!