2756+ Samman Shayari In Hindi | सम्मान पर शायरी

Samman Shayari In Hindi , सम्मान पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 3, 2023 Post Updated at: April 14, 2025

Samman Shayari In Hindi : तुम दूसरों का सम्मान करो,लोग तुम्हारा भी सम्मान करेंगे। ज्ञान आपको शक्ति देता है,लेकिन चरित्र सम्मान देता है।

“मुझे पसंद है वो लोग जो मुझे पसंद नहीं करते।”

हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा केदिए संस्कार हैं।

अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नही हैं जितना कि सीखने की इच्छा न होना.

यदि आप एक बार अपने साथी नागरिकों का भरोसा तोड़ दें,तो आप फिर कभी उनका सत्कार और सम्मान नहीं पा सकेंगे।

“ महिलाएं पुरुष जितनासफल नहीं हो सकतींक्योंकि उनके पास सलाह देने वालीपत्नियां नहीं होतीं…!!

सबसे अनमोल चीज़ें जो एक पिता अपने बच्चो को प्रदान कर सकता है, वह है उसका समय, ध्यान और प्यार। – टिम रुसरट

पिता वह इंसान होता है, जो बच्चे को गिरकर उठना सिखाता है।

अगर आप लोगो का विश्वाश जीतने में कामियाब होजाते हैं! तो आप अपने आप ही उनकी नजरो में!!खुद के लिए सम्मान बड़ा लेते हैं!!

शेर को इज़्ज़त इसीलिए नहीं मिलती!!कि वह ‘जंगल’ का राजा है!!इसीलिए मिलती है कि!!उसकी हैसियत इज़्ज़त के लायक है!!

स्वयं के लिए सम्मान पुरुषों और महिलाओं में,सद्गुणों की खेती की शुरुआत है।गॉर्डन बी। हिनकली

जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखाया है, शत शत प्रणाम उस प्यारे पिता को।

"यद्दपि जिंदगी मुश्किल लग सकती है, लेकिन वहाँ हमेशा कुछ ऐसा होगा जिसे आप कर सकते हैं, और उसमे सफलता पा सकते हैं."

“नाम बदनाम होने की चिंता छोड़ दी मैंने अब जब गुनाह होगा तो महशोर भी तो होगे।”

हर इंसान सम्मान का भूखा होता है,इसीलिए जब भी किसी से मिलेRespect के साथ मिले।

रिश्तो को लेकर समझौते करने ठीक हैं, लेकिन आत्मसम्मान को लेकर समझौता करना बिलकुल ठीक नहीं।

बेटा हमारा फंडा ही अलग है, हमें उनको कुछ नहीं समझते, जो खुद को बहुत कुछ समझते है!

तिरंगा है आन मेरीतिरंगा ही है शान मेरीतिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारातिरंगे से है धरती महान मेरी

जान बूझ कर कांटे दिल पर चुभाये और आँखों से खून बहाया

जीवन की असली पूँजी ज्ञान है,शिक्षक ही इस ज्ञान की खान है.हैप्पी टीचर्स डे

“हम ना बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ जब भी मिलेंगे पुराने ही होंगे।”

ना…! यूँही नहीं जागता आत्मसन्मान, सो बार मरता देख खुद पर दया आती है!

न जाने बेटी की खुशी के लिए कितने सामानों को जोड़ते हैं पिता,बेटी को सुखी करने के लिए न जाने कितने चक्रव्यूहों को तोड़ने हैं पिता।

मेरी सभी समस्याएं मेरे हठ के आगे झुक जाती हैं।अमित कलंत्री

ज्ञान आपको शक्ति देगा, लेकिन आपका चरित्र सम्मान देगा

“ अविवाहित आदमीऔरतों के बारे में शादी -शुदामर्दों से अधिक जानते हैंअगर नहीं जानते तोवो भी शादी कर चुके होते…!!!

Whatsapp हो याजिंदगीलोग हमेशा “Status”ही देखते हैं.!

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बेटी को समझ में आता है पिता का प्यार,इसलिए समय के साथ पिता के लिए बेटी के दिल में बढ़ता है अनुराग।

जहाँ गलती ना हो, वहां झुको मत, और जहाँ इज्जत ना मिले, वहां रुको मत!

सबसे खराब अकेलापन खुद के साथ सहज नहीं होना है।– मार्क ट्वेन

“ परिवार में स्त्रियों कीप्रसन्नता के कारण हीपरिवार तरक्की करता हैं…!!

तुम्हारे बिखरे हौंसले होंगे अब बात नहीं फैसले होंगे

इंसान जितना सम्मान करते हैं,उतने सम्मानजनक होते हैं.

Self Respect अनुशासन की जड़ है,सम्मान की भावना खुद को ‘न’ कहने की क्षमता के साथ बढ़ती है।-अब्राहम जोशुआ हेशेल

अापकी ये पंक्तियाँ उत्साह वर्धक है।मुझे बहुत अच्छी लगी।

“सबकी कोशिश जारी है फिर भी हम सबपे भरी है।”

बस जब मैंने सोचा कि मैं और अधिक खुश नहीं हो सकता, तो मैं आपको देखता हूँ, और यह सब एक बार फिर से बदल जाता है.

“ जब एक रोटी के चार टुकड़े होंऔर खाने वाले पाँचतो मुझे भूख नहीं हैऐसा कहने वाली स्त्री है माँ….!!

काश मोहब्बत में उसका दिल भी हार जाए, काश उसे भी मुझसे प्यार हो जाए

हिम्मत अगर हो तो मुँह पे बुराई करना मुझे पीछे पलटने की आदत नहीं है

किसी व्यक्ति या वस्तु के लिएअपना स्तर न गिरायें, आपने लिएआपका आत्मसम्मान सब कुछ है।

किसी की क्या मजाल थी जो कोई हमें खरीद सकता, हम तो खुद ही बिक गए ख़रीददार देखकर…

ईमान के लिए काम करना आवश्यक है इनाम के लिए नहीं।

धूप का तो नाम बदनाम है ग़ालिबजलते तो लोग एक दूसरे से हैं।

“कम बात करे तो – Ego ज्याद बात करे तो – Flirt और कम बात करे तो – Attitude अजीब है ये दुनिया भी.. करे तो भी काया करे।”

जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी, वह है मेरे पिताजी।

इतिहास गवाह है दूसरों को नीचे दिखा कर आज तक कोई ऊपर नहीं उठ पाया है।

छुड़ा के उंगली पापा ने ये सलाह दी, अकेले चला कर बेटे सहारे ठीक नहीं होते

ऐसे देश को छोड़ देना चाहिए जहाँ धन तो है लेकिन सम्मान नहीं|

जिसके मन में लालच जन्म ले लेता है; उसको फिर इज़्ज़त गवाने में ज्यादा समय नहीं लगता है!!

इतना छोटा कद रखिये कि सभी आपके साथ बैठ सके. और इतना बड़ा मन रखिये कि जब आप खड़े हो जाएँ तो कोई बैठा न रह सके!!!

“सुन तू मेरे लिए मेकअप कर या किसी और से ब्रेकअप कर तू रिजेक्ट थी रिजेक्ट हैं और रिजेक्ट ही रहेगी”

आत्मसम्मान बहुत कीमती चीज़ है इसके बदले में कोई भी घटिया सौदा मत करना

ज़माने की फ़िक्र करना छोड़ दिया मैंने अब जो होगा, अच्छा होगा..!!

मुझे किसी की जरूरत नहीं बल्कि में खुद के लिए काफ़ी है

किसने कहा गरीब का आत्म-सम्मान नहीं होता, वो फटे कपड़ों में भी अपने हाल बढ़िया बताता है।

जो लोग खुदपर भरोसा करते है अक्सर वे लोग किसी की सलाह लेना पसंद नही करते, क्योंकि वे जानते है कि लोग अक्सर रोकने का प्रयास करते है।

ना झुकना, न अपने किरदार को झुकने देना, अगर लेनी पड़े सांसे स्वाभिमान को बेच कर तो मत देना!

पिता ही वह इंसान होता है, जो बच्चों के नाम से पहचाने जाने को अपना सम्मान समझता है।

“ पुरुषों के प्रणमहिलाओं के गद्दार हैं…!!!

हर व्यक्ति जिसे देता सम्मान, करता है जो वीरों का निर्माण, बनाता है जो इंसान को इंसान, ऐसे गुरू को बारम्बार प्रणाम।

कभी भी सिर्फखुद की आत्म-सम्मान के लिए,किसी और के आत्मसम्मान कोठेस नहीं पहुँचाना चाहिए।

अपने से बड़ी उम्र के लोगों को सम्मान करें और प्यार दें

जिस दिन तुम खुद के लिए जीना शुरू कर दोगे , उस दिनहर परिक्षा में पास हो जाओगे।

बस नाम से शरीफ है हम, कभी नफरत मत करना हमसे, क्‍योंकि हमारी दुश्‍मनी में शराफत नहीं होती है।

आप किसी से कैसे व्यवहार करते है, इस से आपका उसके प्रति सम्मान का पता चलता है!

सम्मान अर्जित करने के लिए!!आपको दूसरों से, आपका सम्मान करने की!!अपेक्षा करने से पहले!!अपना आत्म-सम्मान अर्जित करना चाहिए!!

किसी और की #आँखों से अपनी ख़ूबसूरती का ‘अंदाजा’ मत लगाना खुदा ने तुम्हे कुछ #सोच समझ कर ही ऐसा बनाया होगा।

स्वाभिमान के बिना आप जीवन में,ज्यादा तरक्की नहीं कर सकते।

“ औरतें कभी प्रशंशाद्वारा वश में नहीं होतीं .मर्द हमेशा हो जाते हैं .दोनों के बीच यही अंतर है…..!!

जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था, वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।

अगर आप गुलाब की कामनाकर रहे है तो काँटों का सम्मान करना होगा।

खुद के स्वाभिमान के आगेहर रिश्ता छोटा हैचाहे वह कोई भी हो!…

Recent Posts