2756+ Samman Shayari In Hindi | सम्मान पर शायरी

Samman Shayari In Hindi , सम्मान पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 3, 2023 Post Updated at: September 18, 2024

Samman Shayari In Hindi : तुम दूसरों का सम्मान करो,लोग तुम्हारा भी सम्मान करेंगे। ज्ञान आपको शक्ति देता है,लेकिन चरित्र सम्मान देता है।

जो लोग वास्तव में हमें जीवन में प्यार करते हैं,वे दूसरों के लिए एक डोरमैट बने रहने के लिए हमसे नहीं लड़ते हैं।शैनन एल। एल्डर

मुझे और ज्यादा गर्मियों की छुट्ट्यों की जरूरत है ताकि मेरे पास कुछ न करने के लिए और समय हो।

जब्बातों में बहकर खुद को,किसी के अधीन मत कीजिए…खुदा आरकिसी पर भी यकीन मत कीजिए..

बेईमानी के पैसों से इमारतें तो खड़ी हो जाती है, पर अपनी नज़रों में ही अपनी इज़्ज़त बैठ जाती है।

बेईमानी की महफ़िल से बेनामी का अकेलापन बेहतर है।

अनुशासन की पहली शिक्षा जो सिखाता है, वह है मेरे पिताजी।

बाजार में सब कुछ मिलता है,बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता..!!

एक पेड़ को प्यार करने के लिए सीधे होना जरूरी नहीं है,नाही तुमने किया।-मैक्सिमे लगैसे

“लोगों की औकात देखनी है तो कुछ दिन के लिए निकम्मे बन जाओ सारे रिश्ते खुद -ब-खुद सामने आ जायेंगे।”

कभी मुहँ में उसका नाम तो कभी सिगरेट का साथ, मेरे होठों ने हमेशा चिंगारियाँँ ही पसंद की।

भीख मांगना नहीं,कमाना सीखोफिर चाहे दौलत हो या इज्जत।

बदलता वक्त और बदलतेलोग कभी किसी के नही होते !

वादों पर अब भरोसा नहीं रहा,ये अक्सर टुट जाया करते है !

एक बार जब_आप अपने मूल्य, प्रतिभा और ताकत को #गले लगाते हैं, तो यह तब “बेअसर” हो जाता है जब दूसरे आपके बारे में कम सोचते हैं। –

जो बात नहीं करते बेवजह, उनसे बेवजह बात करना बेवजह है।

“अंजाम चाहे कुछ भी हो लेकिन इस बार खेल बड़ा ही खेलूंगा।”

सबसे बड़ा हथियार तो दिल हैअगर ये ना कापा तो दुनिया कापेगी ।

उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा,जो आज कल हमारे खिलाफ चल रही है..!!

मेरी छोटी-सी खुशी के लिए जो सबकुछ सह जाते हैं, वह हैं मेरे पापा।

यदि आपके पास लोगों के लिए कुछ सम्मान हैं जैसा कि वे हैं, तो आप उनको पहले से बेहतर बनने में मदद कर सकते हैं

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान परभारत का ही नाम होगा सबकी जुबान परले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान परकोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर

जब कोई व्यक्ति अपना आत्मसम्मान ही खो देता है तब वह कितना ही धन प्राप्त कर ले अपनी इज़्ज़त फिर से नहीं खरीद सकता।

• खुदा की इबादत तब सफल होगी जब घर की औरतें खुश होंगी ....!!

चुप रहकर भी लोग जल जाते हैंहम अपनी खामोशी में वो दम रखते हैं..!

लोग अपनी मुसीबतों को इतना बढ़-चढ़ा कर भीख मांगते हैं की उनके आत्मसम्मान की बलि चढ़ जाती है।

बस एक साथ काम करने से एक टीम नहीं बनती है, लेकिन एक दूसरे पर भरोसा करना, देखभाल करना, मदद करना, सम्मान करना और स्वीकार करना पड़ता है।

जो बात नहीं करते बेवजह, उनसे बेवजह बात करना बेवजह है।

#आत्मसम्मान – वह सुरक्षित अहसास, जो अभी तक कोई भी #संदिग्ध नहीं है।”

दुनिया की किसी भी चीज को पाने के लिएअपने आपको किसी के आगेकभी मत गिराना क्योंकि…आत्म सम्मान एक बार चला जाएतो दोबारा कभी नहीं आता…

जो इंसान मांगकर नहीं बल्कि मेहनत कर के खाता हैं उस व्यक्ति का सम्मान समाज में बना रहता हैं।

कभी भी सिर्फ खुद की आत्म सम्मान के लिए,किसी और के आत्मसम्मान को ठेस नहीं पहुँचाना चाहिए..!!आत्म सम्मान की रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है..!!

एक बात बोलू,उनका हमेशा सम्मान करना,जो अपना काम छोड़कर आपको वक़्त देते है।

उस आदमी की कोई विफलता नहीं हो सकती जिसने अपना साहस, अपना चरित्र, अपना स्वाभिमान या अपना आत्मविश्वास नहीं खोया है। वह अभी भी एक राजा है।

आपके स्वभाव और संस्कार पर निर्भर होता है,कि आपको कितना सम्मान मिलना चाहिए।

माँ-बाप का होना भी किसी खजाने से काम नहीं !!

*आत्म-सम्मान के लिए एक खोज इसकीकमी का सबूत हैएयन रैण्ड

वो जो आपका अपने मुँह से अनादर करते हैं!!उनकी बातें आपके कानो की हकदार नहीं हैं!!कर्टिस टिरोन जोन्स!!

#आत्मसम्मान को बनाए रखना “आसान” नहीं है, खासकर उस दौर में जब आप #आत्मसम्मान से समझौता करते हैं तो आपको_कुछ भी आसानी से मिल जाता है

माता, पिता, बड़े बुजुर्गों का सम्मान कीजिए, अपने बच्चों को बंगला न कार ,संस्कार दीजिए,

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान, ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.

अपने आत्म-सम्मान की रक्षा करें परन्तु अपने अहंकार को स्वयं से दूर रखें।

या ना होने का तुझे गम नहीं तो चलो अब हम दूर ही चले जाते हैं। पास रह कर तूने जो इज़्ज़त दी वो बेइज़्ज़ती से कम नहीं।

आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती, तंगी के आलम में भी,पापा की आँखे कभी नम नहीं होती..!!

दूसरों पर हर काम के लिए निर्भर मत रहिए,क्योंकि अगर आप हमेशा ऐसा करेंगे,,तो धीरे-धीरे आपका आत्मसम्मान कम होता जाएगा।

“Attitude एक नशा है पगली…और मेरे बाप की इस नशे की फैक्ट्री का एकलौता वारिस मैं हूँ”

जब हम दूसरे #जीव जंतुओं के प्रति सम्मान #प्रकट करते हैं तो वह भी हमें “सम्मान” देते हैं”

“आत्म सम्मान की रक्षा, हमारा सबसे पहला धर्म है।”

अब हम ऐसा काम करेंगेजलने वाले भी सलाम करेंगे.!

“ महिलाएं पुरुषों सेअधिक बुद्धिमान होती हैंक्योंकि वो जानती कम हैंऔर समझती ज्यादा हैं…!!

यदि सम्मान खोकर कमी बढती हो, तो उससे निर्धनता श्रेयस्कर है!

आत्म सम्मान की अहमियत वो जानते हैं!!जिन्होंने मंजिल तक पहुंचने के लिए!!कभी भी सीढ़ियों का सहारा ना लिया हो!!

दहेज़ अपने ज़मीर को बेचकर मिलता है।

अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं, महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.

अब हम ऐसा काम करेंगेजलने वाले भी सलाम करेंगे.!

मेरी खुशी के लिए दुनिया से टकराने की हिम्मत रखने वाले इंसान हैं, मेरे पिताजी।

बेटी की हर ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होती, फिर भी बेटियाँ कभी अधूरी नहीं होती।

आज हम ऐसे समाज का हिस्सा है दोस्तो; जहां बाप की इज्जत बेटी के हाथो में होती है; लेकिन बाप की जायदाद के कागज; बेटों के हाथो में होते हैं!!

माँगा भी तो खुदा से मैंने, मोहताज किसी इंसान का नहीं मैं

चापलूसी का ज़हरीला प्याला आपको तब तक नुकसान नहीं पहुँचा सकता जब तक कि आपके कान उसे अमृत समझ कर पी न जाएँ। मुंशी प्रेमचंद

पैसा जब तक कमाओ जब तकमहंगी चीज़े सस्ती ना लगने लगे चाहेवो सम्मान हो या समान।

“ यह आदमी; औरतों सेस्पष्ठ और इमानदार हैफ्रेस्नो में स्पष्ठ औरशिकागो में इमानदार…!!

हमारे चर्चे पूरे शहर में है तुम किसी से हमारी बुराई क्या करोगे तुम्हें ठीक से चलना नहीं आता तुम हमारी बराबरी क्या करोगे

हिन्दी को आगे बढ़ाना है,उन्नति की राह ले जाना है,केवल एक दिन ही नही हमनेनित हिन्दी दिवस मनाना है।

रिश्ते भी वही अच्छे लगते हैं; जहां सम्मान होता है एक दूसरे के लिए; और जहां सम्मान नहीं होता; वहां रिश्ते नहीं होते।

उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोईजिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार हैआज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकिसीमा पे जवान बलिदान को तैयार है….

इंसान कितने भी Branded कपडे पहनता है,उससे उसकी कोई Value नही होती ,वो दूसरो के साथ कैसा रहता है ये Important है..!!

जब तक आदमी सृजन की कला नहीं जानता तब तक अस्तित्व का अंश नहीं बनता । ओशो

“ औरत ईश्वर की अनोखी रचना है,इसके बिना तो राम,कृष्ण का भी जन्म संभव नहीं…!!

कोई कितना भी पैसे वाला क्यों ना हो वह इज़्ज़त कहीं से ख़रीद ही नहीं सकता💁‍♂️

हर कोई अपने आप में एक आईने सा है, लोग आपकी उतनी ही इज़्ज़त करेंगे जितनी आप अपनी इज़्ज़त करेंगे।

“ पुरुष हमेशा महिलाओंका पहला प्यार होना चाहते हैंमहिलाएं पुरुषों का आखिरी रोमांस….!!

“ना पेशी होगी, न गवाह होगा, अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा”

Recent Posts