1419+ Samandar Shayari In Hindi | समंदर शायरी हिंदी में

Samandar Shayari In Hindi , समंदर शायरी हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: September 21, 2023 Post Updated at: April 11, 2025

Samandar Shayari In Hindi : दोस्त अहबाब (दोस्त) से लेने न सहारे जाना, दिल जो घबराए समुन्दर के किनारे जाना। अब्दुल अहद साज़ तितलियों के रंगों से ज्यादा थी उनकी अदायें रंगीली, समंदर की गहराइयों सी थी, उनकी आँखें ये नीली।

बादशाह है हम अपनी मर्जी केहाथ जोड़ना भी आता है और तोड़ना भी.

मुझे लाइफ में कुछ मिले ना मिले, बस तुम मिल जाओ यही बहुत है मेरे लिए।

डूबता देखकर समंदर भी हैरान था, मेरे होठों पर उस बेवफ़ा का नाम था.

अकेला खड़े रहने का साहस रखोदुनियां ज्ञान देती हैं साथ नही !

समंदर और ख़्वाहिशें जितना देखो उतना दूर नज़र आती है, लहरों से न लड़के किनारे पे बैठे रहना जीत से पहले की हार नज़र आती है।

कामयाबियों☝️ का जूनून😎 होना चाहिए,फिर मुसीबतों 😕की क्या औकात😤 !!

गिरे 😏हुए लोगों✊ को उठाना नही❌भूलना सीखो💯💯💯

चंद सिक्को में बिकते हैं लोग..कौन कहता है महंगाई बहुत है..।

वक्त ने कितने भी जुल्म किए हों,पर जीत का जुनून खून में होना चाहिए.

हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं नहीं छोड़ा करते, वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते।

आगर खौफ बनाओतो फिर मेरे जैसावरना डराना तोकुत्ते भी जाते हैं।

बहता छोड़ दिया है खुद को तेरे इश्क़ के समंदर में। अब तेरी मर्ज़ी हाथ थाम या डुबो दे मुझको।।

किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है।

ख्वाइशो का कैदी हूँ, मुझे हकीक़ते सज़ा देती है,आसान चीजो का शौंक नहीं मुझे मुश्किलें मज़ा देती है.

में❤️ दिल का 🤝अच्छा हूं इसलिए✊ सब कुछ 😜सह लेता ✊हूं, बदमाशी पर ✊आ गया तो 🤟जीने के लिए 😟जिंदगी छोटी😣 पड़ जाएगी💥💥💥

तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझे ,जन्मों की थकान लम्हों में कहाँ उतरती है।।

किसी ख्बाब की इतनी औकात ही नहीं,की हम उसको देखे और वो पूरा ही ना हो.!

मिले जो आसानी सेउसकी ख़्वाइश किसको हैहमें तो वो चाहिए जोक़िस्मत में है ही नहीं।

👍इंसान सिर्फ आग🔥 से नही जलता, ❌कुछ लोग 😯 तो हमारे एटिट्यूड😎 से जल जाते है🔥🔥🔥

माचिस 🚭 तो यूँ ही बदनाम 😡है हुजूर 😎हमारे तेवर 🤨तो आज भी आग 💥लगाते है !!

ज़िन्दगी का हर पल कुछ ऐसा रहे की मर कर भी अमर रहे।

आप के बाद हर घड़ी हम नेआप के साथ ही गुज़ारी हैAap ke bad Har Ghadi HumneAapke sath hi Gujari hai

मुझे देखना है तो प्यार से देख पगली,एसे गुस्से में तो तेरे घरवाले भी देखते है.

किसी की मस्त निगाहों में डूब जा गालिब। बहुत ही हंसी समन्दर है खुदकुशी के लिए।।

अपना टाइम भी इस तरह लाएंगे हम, कि आज जो हमसे नफरत करते हैं वह हमसे Appointment लेकर मिलना चाहेंगे ।

रख हौंसला के वो मंज़र भी आएगा। प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा।।

बातें सब से कर लेता हूं परभरोसा आज भी खुद पर है.

जिंदगी बड़ी महंगी चीज है जनाब,इसे दो कौड़ी के लोगों पर बर्बाद ना करें.

तेरी 🤟औकात नहीं ❌ईतनी,जितना 🤨तू बोल 😌रहा है,बेटा 😯भाग जा,😟😟क्योंकि🤨 अब हमारा 😣खून खौल 💥रहा है.🔥🔥🔥

शायर बनना बहुत आसान हैं,बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए।

पैसों पर लड़कियां ही नहीं पूरीदुनियां मरती हैं।

तुम समंदर हो, दिल मेरा दरिया है, साँसे चलती है दिल में जो मेरे उसका तू ही तो जरिया है.

ये जो मेरे अलावा तुम पर मरते है वो मर क्यों नहीं जाते!😒

ज़ाया ना कर अपने अल्फाज़ हर किसी के लिए,बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है..

कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है,साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है.

ऊँचा 😲 उड़कर इतना 😡 ना इतराओ 👿 परिंदो, अगर में औकात ☹ पर आ गया तो आसमान खरीद 💰 लूंगा

मत ढूढ़ना मुझे इस जहाँ की तन्हाई में,ठण्ड बहुत हैं मैं हूँ अपनी रजाई में.

जिंदगी छोटी नहीं होती है, लोग जीना ही देरी से शुरू करते हैं.

ग़मों के नूर में लफ़्जों को ढालने निकले। गुहरशनास समंदर खंगालने निकले।।

जागना भी कबूल है तेरी यादो में रात भर, तेरे एहसासों में जो मज़ा है वो नींद में कहा!!😍

होता होगा तुम्हारी दुनियाँ में गहरा समंदर हमारे यहाँ इश्क़ से गहरा कुछ भी नहीं !

गली दबा के दाँतो में वो मुस्कुरा दिए,इतनी सी बात ने कई तूफां उठा दिए! ?

खुद को बेहतर बनाओ,तभी ज़िंदगी बेहतर बनेगी।Khud ko behtar banao,Tabhi zindagi behtar banegi.

महफ़िले🤨 इश्क❤️ सजाओ तो😯 कोई बात🤟 बने,👍दौलतें 💸इश्क भी ❤️लुटाओ तो कोई😯 बात बने,🤟जाम😁 सागर से ❌नहीं पीना मुझे🤨आँखों से😇 पिलाओ तो 😯कोई बात बने🤟

कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा मैं तो दरिया हूँ समुंदर में उतर जाऊँगा अहमद नदीम क़ासमी

सपने देखने से ही,सपने हकीकत बन सकते है।

लोगों से क्या पूछते हो डार्लिंगहम तो खुद को भी जहर लगते हैं.

चल जा कोई बात नहींजो अब तू मेरे साथ नहींतुझे लगता है मैं रो दूंगाजानले इतनी तेरी औकत नहीं।

शरीफ हम नहीहमारी आदतें हैं.!

इतनी सख्त बनो की प्याज के सिवा कोई और आपको रुला न सके !

कैसे उसने ये सबकुछ मुझसे छुपकर बदला चेहरा बदला, रस्ता बदला, बाद में घर बदला मैं उसके बारे में ये कहता था लोगों से मेरा नाम बदल देना वो शख्स अगर बदला

हम ज़ख्म गहरे देंगे,तुम थोड़ा सब्र तो करो.

दोस्तों 🙏मुझे खैरात😯 में मिली हुई😁 खुशियां अच्छी❌ नही लगती क्योंकि🙄 में अपने😟 गमों में भी रहता👍 हूं नवाबों की तरह💥💥💥

बहता छोड़ दिया है खुद को तेरे इश्क़ के समंदर में। अब तेरी मर्ज़ी हाथ थाम या डुबो दे मुझको।।

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है,इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे,धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है।

शौक-ऐ-नजर की खातिर चाहा था बस देखना,बेहद ही मासूम थे वो मासूमियत से दिल में उतर गए.

एक 👍इसी उसूल 🤟पर गुजारी है✊ जिंदगी मैंने🙏,जिसको 🤨अपना माना👍 उसे कभी 😬परखा नहीं❌❌

सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.

सुनो…जब कभी देख लुं तुमकोतो मुझे महसूस होता है किदुनिया खूबसूरत हैSunoJab Kabhi Dekh Lun Tumko to mujhe mahsus Hota Hai Ki Duniya Khubsurat hai

मेरी 😇गलतियों को 😭नजरअंदाज 😟किया करो उखाडतो😯 तुम वैसे 🤟भी कुछ नहीं ❌सकते🔥🔥🔥

एहसास-ऐ-मोहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है,तेरे बगैर भी हम तेरे ही रहते है।💝

एक एक क्षण कीमती हैं,इसलिए समय का सही उपयोग करें।Ek ek kshan kimti hain,Isliye samay ka sahi upyog karen.

दुनिया को आग लगाने की ज़रूरत नहींतो मेरे साथ चसल आग खुद लग जाएगी

दिल ❤️में मोहब्बत का👍 होना ज़रूरी है✊वर्ना 🤨याद तो रोज़✊ दुश्मन भी किया😟 करते है💥💥💥

ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने मेंएक पुराना ख़त खोला अनजाने में

ज़िंदगी एक कहानी हैं,और अपनी कहानी कोसबसे अच्छा बनाओ।Zindagi ek kahani hainAur apni kahani koSabse accha banao.

उठो, जागो औरखुद को बदलों।Utho, jago aurKhud ko badlo.

हथियार कितना भी पुराना होज़ख्म ताज़ा ही देता है.

अगर तुम्हें याद करने का कोई मीटर होतातो सबसे ज्यादा बिल हमारा ही आता।

लडकी❤️ दिल से 👍अच्छी होनी🤟 चाहिए..!अप्सरा😇 तो पेन्सिल भी है..💥💥💥

वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,वो कोई और थे जो हार गए तूफान से.

क्या हाल हो गया है जिंदगी काअपनो को कोई परवाह नहीं औरअजनबी मेरा हाल पुछते हैं।

Recent Posts