Samajik Shayari In Hindi : मिट्टी के बंधन से मुक्ति,पेड़ के लिए आज़ादी नहीं है।इसी प्रकार कभी-कभी,मनुष्य के लिये भी सामाजिक,,बंधन आवश्यक होते हैं। जिस दिन मरोगे उस दिन एक पेड़,लेकर साथ जलोगे प्रकृति का जो।कर्ज है वो तो चुका दो यारों,जीते जी दो पेड़ तो लगा दो यारों।
चुनाव पर ही कर देते है इतना खर्चा,तो देश के विकास की कैसे हो चर्चा.
माननीय मुख्य अतिथि जी, अध्यक्ष महोदया, सम्मानित शिक्षकगण, और मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी को मेरा नमस्कार।
एक अच्छा समाज उसके लोगों के अच्छाई पर टिका होता है।
“सब कुछ खो देने से भी बुरा है, वो उम्मीद ही खो देना जिसके भरोसे आप सब कुछ वापस पा सकते है।”
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर
सोशल मीडिया सामाजिक बाधाओं को कम कर रहा है। यह लोगों को मानवीय मूल्यों की मजबूती के आधार पर जोड़ता है, पहचान के आधार पर नहीं। – नरेंद्र मोदी
मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है,मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं।
“कुसंगति वाले इंसान से दूर ही रहना चाहिए क्युकि आप भले कितने ही समझदार हो, चालाक क्यू ना हो, कभी ना कभी आप उसकी वजह से मुश्किल में जरूर पड़ेंगे।”
ज़िन्दगी तब बहतर होती है जब हम खुश होते हैं,लेकिन ज़िन्दगी तब बहतरीन होती है जब हमारी वजह से कोई खुश होता है।।
“भले ही देर से बनो, लेकिन जीवन में कुछ बनो, जरुर क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं, हैसियत पूछते हैं।”
इस दुनियां में सबसे वज़नदार चीज़ हैं मतलब ये निकलतें ही बड़े से बड़ा रिश्ता हल्का हो जाता हैं।
जब आप काम करते हैं, तब #सिर्फ काम करें. जब आप खेलते है, तब सिर्फ खेलें – ये ही दमनकारी स्व-#अनुशासन का बुनियादी# नियम है
“सिर्फ प्रेम और तुम्हारा,सहारा बनेंगे,तुम्हें हर दुख से दूर करेंगे,मां- बाप हो तुम और तुम्हारा ख्याल रखने के लिए, हर मुसीबत से लड़ जाया करेंगे।”
#गुस्से के #तेज लोग अक्सर ❤ #दिल के ☺ #साफ़ हुआ करते है.
दुसरो की मदद के लिए हाथ बढ़ाना, हमारा सबसे पहला कर्तव्य होना चाहिए।
“आपके जीवन में एक अच्छे दोस्त का होना बहुत जरूरी है क्यूकि एक अच्छा दोस्त आपके बुरे वक्त के साथ-साथ, आपको भी अच्छा बना देता है।”
उनका कर्तव्य# जवाब देना नहीं है, उनका कर्तव्य यह नहीं है कि उनका कर्तव्य #अज्ञानता और मरने के अनुसार कार्य करना क्यों है।
“जिस चिंतन से दुःख और अशांति की उत्पत्ति हो, उस चिंतन को दोबारा रिपीट नहीं करे, उसे विष समझकर त्याग दे, इसी में आपका कल्याण है।”
भुला कर तुझको मै संभल तो गया हूं,लेकिन अंदर से अभी भी टूटा हुआ हूं,मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद,लेकिन दिल से अभी भी रूठा हुआ हूं.
कभी छोटी-छोटी खुशियां, कभी इन आँखो मे पानीकितनी मस्त थी वो बचपना, कितनी सख्त है ये जवानी।– Sanjeev Kumar Patre
समाज सेवा का मौका दोयह कहकर वो जीत जाते हैंजनता को लूट कर पांच सालफिर आकर हाथ फैलाते हैं
जिन्दगी ने दिए हैं बहुत से धोखे But कोई बात नहीं it’s ok
●•● एकता से हमारा अस्तित्व कायम रहता है, विभाजन से हमारा पतन हो जाता है।
लाइफ में बहुत कुछ सहना सिखा दिया गम हो चाहे खुशी हर वक्त में चलना सिखा दिया..!
वही दूसरों की मदत कर सकता हैं,जो दर्द के एहसास को समझता हैं।
इंतज़ार मत करो आजकल किसी भी चीज़ का, जितना तुम सोच रहे हो जिंदगी उस से कहीं तेज़ चल रही है . . .
अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट, हो गया है ज़िन्दगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।
ना पैसे से मिला ना मिला मुझे शोहरत सेजो सुकून मिला किसी की मदद करके..!!
प्यार था तुमसे चाहत भी थी,तुमसे की हुई शरारत भी थी,लेकिन शायद तुम ही मुझे समझ नहीं पाए,मोहब्बत थी लेकिन जाहिर ना किया शराफत थी मेरी.
मुश्किलें तो साँझ है जनाब,सवेरा आते आते डल ही जायेंगी।
जिस कार्य को आप न चाहते हुए भी करते हैं, क्यूंकि आप जानते हैं कि वो होना चाहिए, ही #अनुशासन है।
“हम अपने जीवन का सच्चाई से प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं। – “सैंड्रा बुलौक
अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,उनसे क्या गिला करें, भूल तो हमारी थी,जो बिना दिल वालों से ही दिल लगा बैठे.
चंद सामान्य #अनुशासन ही सफलता हैं, #प्रतिदिन उनका अभ्यास कीजिये
ज़िन्दगी सिगरेट की तरह होती है, Enjoy करो वरना, सुलग तो रही ही है, खत्म तो वैसे भी हो जायेगी ।
किसी का किया एहसान कभी भूलो मतअपना किया एहसान कभी याद करो मत |
जनाब मजबूरियां बांधे रखती है ख्वाब वरना जिंदगी तो हर रोज दर्द देती है.!!
किसी का किया एहसान कभी भूलो मत,और अपना किया एहसान कभी याद मत करो।
जिंदगी छोटी है सांसों का मोल, अगर बोलना है तो कुछ मीठा तो बोल।
वंचित शोषित वर्गों को झमेला मत समझनारोज़गार के साधन को इनके ठेला मत समझनागरीबों वंचितों शोषितों की बुलंद आवाज़ हूँईमानदार हूँ इसीलिए अकेला मत समझना
“विज्ञान बेहद तेजी से उन सवालों का जवाब दे रहा है, जो कि धर्म के प्रांत थे।” – स्टीफन हॉकिंग
सोशल मीडिया व्यक्ति को अपना जीवन साझा करने के लिए एक परिवार देता है। – सोनू निगम
दहेज़ एक प्रथा नहीं हैं भीख मांगने का सामाजिक तरिका फर्क इतना हैं बस
फायदा खुद को समझने में है,औरों को तो वक्त खुद-ब-खुद समझा देगा।
किसी के हिस्से मे सोना मिला तो किसी के हिस्सेमे जायदाद मिली, मै तो घर का छोटा बेटा हूँ मेरेहिस्से मे सिर्फ माँ मिली।
वही जनता की सेवा कर सकते हेजो लोग जनता की बिच में होते हेजो विधानसभा में पहोच गयाउनके दर्शन भी दुर्लभ रहते हे।
“आप इस दुनिया में तब तक अमीर नही कहलाओगे जब तक आपके पास परिवार के रूप में खजाना मौजूद नही है।”
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|
छोटा बनके रहोगें तो, मिलेगी हर बड़ी रहमत दोस्तों बड़ा होने पर तो माँ भी, गोद से उतार देती है……..!!
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली, कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली, सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ, वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।
“आप किसी काम में कितने समर्थ है, यह आपको कोई और नहीं बता सकता, क्युकि स्वयं को जितना अच्छा आप जानते हो, कोई और जान ही नहीं सकता।”
गिरगिट के शहर मे, रंगो की दुकान देखी है! दिल मे जहर, होंठो पे झूठ मुस्कान देखी है!
कभी कभी मीठे लफ्ज़ बोल ही लिया करो,क्योंकि एक दिन हमेशा के लिए खामोश तो ही जायेंगे।
आत्म-सम्मान #अनुशासन का फल है; अपने आप को मना कर पाने की #सामर्थ्य के साथ ही गरिमा की समझ पैदा होती है
जीवन में कोई भी काम जब तक कठिन लगता है, जब तक उसे करने के लिए आप अपना कदम नही बढ़ाते।
चंदन की खुशबू चौखट पर बिछाते है,पवित्र भाव से ख़ुशी के दीप जलाते है,मेरे अतिथि आये है आज भगवान् बनकर,हमारे भगवान् हो ह्रदय से तिलक लगाते है।
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना…
मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं
मध्यमवर्ग का जीना बेकार हैअमीरों के हाथों में सरकार है
कश्ती का डूब जाना ही अच्छा था, किनारे ने और बदनाम कर दिया, पुरानी गलतियां भूलने की कोशिश थी, नए इश्क ने और बर्बाद कर दिया !
“हमारा अच्छा व्यवहार हमे ताकत देता है, हमारी अच्छी बाते दूसरो को भी अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रेरित है।”
अरमानो का मोल लगाना बंद करो दहेज़ के लिए लड़का बेचना बंद करों
जिंदगी मे बेशक अमीर बनो मगर किसीको भिकारीबनाकर नहीं।
ज्ञान बिना अस्त्र-सस्त्र वाला योद्धा है जिसका साथ तुम्हे बिना लड़े कामयाबी दिला सकता है
हो सकता है तो इस बार गांव का बचाव करोग्राम प्रधान पद हेतु ईमानदार का चुनाव करो
“जब में मेरे माता पिता और परिवार जनों का चेहरा देखता हूँ तो मुझे आगे बढ़ने का मजबूत हौसला प्राप्त होता है।”
किसी की बुराई करने से आप का चरित्र पता चलता है,न की उस व्यक्ति का।
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी याद मेरी, रहे जाओ गए जब तनहा तो काम आएंगे हम !
“अपने परिवार के साथ प्यारा भरे अनमोल पलो को बिताना इस दुनिया का सबसे बेहतरीन अनुभव है।”
“ये दुनिया आपको ठोकरे खिलाती है लेकिन परिवार ही होता है जो आपको सच्चा सहारा प्रदान करता है।”