431+ Samajhdari Shayari In Hindi | समझ पर अनमोल विचार

Samajhdari Shayari In Hindi , समझ पर अनमोल विचार
Author: Quotes And Status Post Published at: October 4, 2023 Post Updated at: July 23, 2024

Samajhdari Shayari In Hindi : “ जो समझे भी और समझाये भीदुनिया में उस रिश्ते सेप्यारा कोई रिश्ता नही…!! “ वो कभी मेरी थकान काकारण भी पूछा करता थाआज रोने से भी उसे फर्क नहीं पड़ता…!!!

कभी-कभी धागा कच्चा होता है औरहम धागों को गांठ लगाने में हीपूरी जिंदगी निकाल देते हैं।

“ जब हम छोटी-छोटी बातों परगौर करने लगते हैं, तब हमारीसमझ बेहतर होती चली जाती है…!!

“ हर कोई खुद को समझदार समझता है, लेकिन पक्षपाती हुए बिनाबहुत कम लोग किसीपरिस्थिति को समझ पाते हैं….!!

नादान थे दिन आसान थे समझदारी में मुश्किल वक़्त दिख रहा है।

“ वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं,जो हमें मुफ्त मिलती हैं,मगर इनके बेशकीमती होने काअहसास तब होता है,जब ये कहीं खो जाती हैं…!!

जो चालाक बनकर दूसरों के दिल औरभावनाओ के साथ खेलते हैं,यकीन रखना एक दिन वह खुद भीएक खिलौना बनके ही रह जाते हैं।

भरोसा जब टूटता है तो यकीनन दर्द होता है पर हर दर्द में ही तो छुपा एक हमदर्द होता है

“ कुछ लोग हमारे मन की बात समझते हैं,लेकिन हमारी भावनाओं का सम्मान नहीं करते.ऐसे लोगों से हमें कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए….!!

जिंदगी एक चुनौती है, 😌 स्वीकार करो और आगे बढ़ो। 👣

हमें बहुत सारे लोग जानते हैं,लेकिन कोई-कोई हीं हमें समझता है.

“ समझने वाले तो खामोशीको भी समझ लेते है,ना समझ तो जज्बातोंका भी मजाक उड़ा देते है….!!

सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है

क्यों करता है इतनी कोशिशेंमेरे दर्द को समझने की…मैंने तो सिर्फ एक सजा पाई हैउनको अपने दिल में रखने की.

“ हमे अपनी ज़िन्दगी जीतनासीखना चाहिये, क्योंकि हमएक दिन मौत से तो हार ही जायेगे…!!

मासूम थे कभी हम भी, ये समय और समाज ने मुझे समझदार बना दिया।

आपकी जरुरत सिर्फ काम के लिए नहींबल्कि किसी की जिंदगी मेंअपने सम्मान के लिए भी होनी चाहिए।

जब समय मिले तब बात करने में,और किसी के लिए समय निकाल करबात करने में बहुत फर्क है साहब…..

ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता तोअपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपेहुए अपनों का कभी पता न चलता।

“सुख” में न्योता उन्हीं को दिया जाता हैजो “दु:ख” में बिन बुलाए चले आते हैं।

जो ढेरों कोशिशों के बाद भी आपको नहींसमझता हो, उसके पीछे अपनासमय बर्बाद करना बेवकूफी है.

“ हर कोई खुद को समझदार समझता है,लेकिन पक्षपाती हुए बिना बहुत कम लोगकिसी परिस्थिति को समझ पाते हैं…!!

इस दुनिया में कुछ लोगहमें अपना तो मानते हैं, लेकिन…..उनकी जरुरत और सहूलियत के हिसाब से।

“ आपस में जहाँ दो लोगों मेंसमझ होती है, वहाँ बिगड़तीहुई बात भी बन जाती है….!!

सुख और दुःख तो इस जिंदगी कीचलती नैया का किराया है।उनमें से गुजर के हमें जिंदगी काकिराया तो चुकाना ही पड़ेगा।

“ व्यक्ति का व्यक्तित्व ऐसा होना चाहिएजो सबकी समझ में आ जाए।सबकी समझ में कोई इंसान तब आता हैजब वह सहज हो जाता है…!!

“ कभी वो न मिलने आए तोतुम चले जाया करो, ये रिश्ते हैंकोई व्यापार नहीं…!!

शब्द कोई भी समझ सकता है परन्तु उसका अर्थ केवल समझदार व्यक्ति को ही समझ आता है।

‘“ आपको शुरुआत करने के लिएमहान होना ज़रूरी नहीं हैआपको महान बनने केलिए शुरुआत करनी होगी…!!

अरमान तो जिंदगी में लाखो होते हैं,लेकिन इस नश्वर देह की अंतिम स्थिति तो राख ही होती है।

जिंदगी छोटी है, 🌟 हर पल को अपने अर्थ में जियो। ⌛️

चालाकी से और छल से तुम बहुत सीचीजें तो हासिल कर सकते हो।लेकिन किस्मत और परमात्मा की कृपा के बिनाउसका सुख नहीं ले सकते।

इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा,जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे।

“ प्यार क्या होता है, कैसे होता है, इसे कैसे निभाया जाना चाहिए.इस बात को समझना ज्यादातरलोगों के बस की बात नहीं होती है…!!

“ पति-पत्नी बराबर केभागीदार होते हैं।उनकी अलग लेकिनपूरक जिम्मेदारियां हैं…!!

इतनी भी समझदारी अच्छी नहीं होती है जीवन की राहें हमेशा कच्ची नहीं होती है

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता हैऔर आसान करने के लिए समझना पड़ता है

गलती हो तो 10 बार झुक जाना,लेकिन अगर आप सच्चे हो तो10 सेकंड भी मत रुकना।

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर हैये वक्त है साहब बदलता जरूर है

भगवान ने तो सबकोसमय एक समान ही दिया है।“24 घंटे का”अब इसे इस्तमाल कैसे करना है,यह तुम्हारे ऊपर है।

“ जब आप कर सकते हैंतो लोगों के साथ समझ के साथव्यवहार करें, और जब तकआप समझ न सकें तब तक नकली करें…!!

जिस महफिल में आपके होने या न होने सेकोई फर्क नहीं पड़ता तो वहां सेमुस्कुराकर निकल जाना ही अच्छा होता है।

“ रिश्तों को शब्दों का मोहताजना बनाइए, अगर अपना कोईखामोश है तो, खुद ही आवाज लगाइए…!!

दुनिया में रुपया और पैसा होने सेकोई अमीर नहीं हो जाता।अगर दिल अच्छा है और स्वभाव अच्छा है,तो उस इंसान से अमीर कोई नहीं है।

लोगों ने यूं ही नीम के पेड़ कोकड़वा कहकर बदनाम कर रखा है।अगर गौर से देखो तो जिंदगी के तजुर्बे भीनीम के पेड़ से ज्यादा कड़वे होते हैं।

तुम्हे खुश करने वाले इंसान तो बहुत मिले होंगे,पर कभी उसे मत छोड़ना जो तुम्हारे बिना खुश न रहे

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती हैऔर असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|

मुझे मौत का भय नहीं है;मैं तो बस उस वक़्त वहां होना नहीं चाहता.

किसी की वेदना समझने के लिएसंवेदना का होना बहुत जरूरी है।क्योंकि भाषा में अर्थ हो सकते हैंलेकिन भावनाओ में नहीं।

“ यदि आप समझना चाहते हैंतो कुछ देने का प्रयास करें…!

और सब कुछ करना आसान होता है,लेकिन लोगों कोसमझना बहुत मुश्किल होता है.

असफलता का मतलब हार नहीं है ! असफलता का मतलब है कि आपको अभी और मेहनत करनी है !!

“ जो मुझे नहीं समझ सकता है,उसे हक़ हैकि मुझे गलत समझे…!!

“मीठे” लोगों से मिलकरहमें इतना तो पता चल ही गया है, किसच में “कड़वे” लोग ही अच्छे होते हैं।

आँखों में सपने हैं,क़दमों में इरादा है;खुद को मंजिल तक पहुंचाने कामेरा मुझसे वादा है!

आँखों से अगर कोईआपकी बातें समझ लेता हैतो समझ लीजिए कि आपदोनों का रिश्ता खास है.

“ उस इंसान को कैसे समझ पाओगे, जिसके दिल में घबराहट हो,जिसके आँखों में आँसू नहीं परहोठों पर सिर्फ मुस्कुराहट हो…!!

भरोसा करने वाला नहीं भरोसा तोड़ने वाला बेवकूफ होता है।

मिसाल क़ायम करने के लिए ! अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!

इश्क़ तो इन पलों में बीत रहा हैसम्हाल कर रखने को क्या मांग रहे हो...

“ वो कभी मेरी थकान काकारण भी पूछा करता थाआज रोने से भी उसे फर्क नहीं पड़ता…!!!

हमारे तजुर्बे हमें ये भी सबक सिखाता हैं, कि जो मख्खन लगाता हैं वो ही चुना लगाता हैं.

“ याद रखना अच्छे वक्तको देखने के लिए बुरेवक्त को भी झेलना पड़ता है…!!

ज़िन्दगी भर गुस्सा करने का हक़ है तुझे,ये मत भूलना नाराज़गी में कभी के बहुत प्यार करते है तुझे

खुद को बदलो, दुनिया अपने आप बदल जाएगी ! क्योंकि तुम ही दुनिया का हिस्सा हो !!

मुर्ख दूसरों में कमियां निकलता है बल्कि ज्ञानी व्यक्ति खुद के भीतर गलतियां निकालकर उन्हें ठीक करने का प्रयास करता है।

मोहब्बत अब समझदार हो गयी है हैसियत देख कर आगे बढ़ती है।

जो समझने वाले थे… वो भी समझदार हो गए…!!

समझदार एक मै हूँ बाकि सब नादान है ! बस इसी भर्म में घूम रहा आजकल हर इन्सान है !!

मैं तो चाहता हूं हमेशा मासूम बने रहना, ये जो ज़िन्दगी है समझदार किये जाती है…!

कोशिशें की समझदार बनने की, लेकिन खुशियाँ बेवकूफियों से ही मिली..!!

लड़का समझदार होना चाहिए, पागल तो फिर मैं उसे कर दूँगी !!

Recent Posts