431+ Samajhdari Shayari In Hindi | समझ पर अनमोल विचार

Samajhdari Shayari In Hindi , समझ पर अनमोल विचार
Author: Quotes And Status Post Published at: October 4, 2023 Post Updated at: July 23, 2024

Samajhdari Shayari In Hindi : “ जो समझे भी और समझाये भीदुनिया में उस रिश्ते सेप्यारा कोई रिश्ता नही…!! “ वो कभी मेरी थकान काकारण भी पूछा करता थाआज रोने से भी उसे फर्क नहीं पड़ता…!!!

जब खुद पर बीती हो …तभी “शब्द” समझ में आते हैं।वरना… कहीं हुई बातें तो सिर्फ“सुविचार” ही नजर आते हैं।

ज्ञानी अपने ज्ञान को साबित नहीं करता अपितु उसकी सुपस्तिथि ही उसकी बुद्धिमानी का संकेत दे देती है ।

“ व्यक्ति का व्यक्तित्व ऐसा होना चाहिएजो सबकी समझ में आ जाएँ। सबकी समझमें कोई इंसान तब आता हैजब वह सहजहो जाता है….!!

संघर्षों से भरी है जिंदगी, ⚔️ मुस्कान के पीछे छुपा है सफलता। 😊🏆

आज कल बीड़ी सुलगाते हुए आदमी और सेल्फी लेतीहुई लड़की का मुंह एक जैसा ही लगता है

“ जो लोग जिंदगी से सीखते रहते हैं,उम्र के साथ उनकी समझबढ़ती चली जाती है…!!

ये ज़िन्दगी जो आप अभी जी रहे हैं,बहुत से लोगों के लिए ये अभी भी सपना हैं

“ ज़िन्दगी जिन्हें खुशीनहीं देती उन्हें तजुर्बे बहुत देती है…!!

“ अच्छे रिश्तों में मदभेद होते हैंलेकिन आपस में समझ भी होती है…!!

हर परिवार में रोटी लाने की जिम्मेदारीपुरुष की होती है, लेकिन….उस रोटी में मिठास कैसे भरी जाए,यह काम एक स्त्री ही कर सकती है।

जिंदगी में “कर्म” बहुत सोच समझकर करना साहब…क्योंकि ना तो किसी की“दुआ” खाली जाती है औरना ही किसी की “आह”..

भूतकाल के बारे में मत सोचिये,भविष्य के बारे में सपने मत देखिये,अपने दिमाग को वर्तमान क्षण पर ही केन्द्रित रखिये

वाह रे कलयुग के इंसान…समय तो तुझे घर सेमंदिर में जाने तक नहीं है….और इच्छा रखता है किशरीर छूटने के बाद सीधा स्वर्ग मिले!वाह तेरी सोच…..👏👏

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहींक्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगीजितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|

बेवकूफ दूसरों के कहने पर चलते है लेकिन समझदार बहुत सोच समझकर अपना कदम आगे बढ़ाते हैं।

“ यदि आप लोगों को खुशकरना चाहते हैं, तो आपकोउन्हें समझना शुरू करना होगा…!!

“ जो लोग जिंदगी से सीखते रहते हैं,उम्र के साथ उनकीसमझ बढ़ती चली जाती है….!!

“ आपका काम अपनी दुनियाकी खोज करना हैऔर फिर अपने पूरे दिलसे इसे खुद को देना है…!!

इंतजार करना बंद करो ! क्योंकि सही समय कभी नहीं आता !!

दिल और कांच अगर एक बार टूट जाए…तो फिर कभी जुड़ नहीं सकते।माफ तो बार-बार किया जा सकता है,लेकिन भरोसा बार-बार नहीं किया जाता।

जो वक़्त की अहमियत को जितना जल्दी समझ जाता है, अपनी ज़िन्दगी में वो उतना जल्दी संभाल जाता है।

“ समझ, समझ के समझ को समझो,समझ समझना भी एक समझ है,समझ, समझ के जो न समझेमेरी समझ में वो ना समझ है….!!

समय की कदर करो, ⏳ जिंदगी दौड़ती जाएगी। 🏃‍♂️🏃‍♀️

समझ, समझ के समझ को समझो,समझ समझना भी एक समझ है,समझ, समझ के जो न समझेमेरी समझ में वो ना समझ है.

दोस्तो life को जीने के लिए हमारे पास एक लक्ष्य होना बहुत जरूरी होता हैं बिना किसी लक्ष्य के जीने का कोई महत्व नही होता हैं

समझदार व्यक्ति इतिहास रटते हैं पर पागल इतिहास रचते हैं।

“ आपको पढ़ने की आदत है,तो आप अच्छे लेखक बनेंगे।अगर आपको समझने की आदत हैतो आप अच्छे विचारक बनेंगे…!!

जीवन में कुछ नया करो, क्योंकि नया ही जीवन को रोमांचक बनाता है !!

जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!

जिंदगी की परीक्षा मेंनंबर नहीं मिलते है,अगर किसी के दिलजगह मिल जाएँ तोसमझ लेना कि पास हो गए.

ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं,इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं।

जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या हैतब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है

जिंदगी में खुश रहने के लिए,सहूलियतो कि नहींसमझ की जरूरत है।

मैं आपको सफलता का सूत्र नहीं दे सकता,लेकिन मैं आपको विफलता का सूत्र दे सकता हूं,जो हर किसी को खुश करने की कोशिश करता है।

एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान और कर्मो से ही पहचाना जाता है,वरना अच्‍छी बातें तो दीवारों पे भी लिखी होती हैं

संघर्ष और सफलता जुड़े हुए हैं, ⚡️ जिंदगी एक चुनौती है। 💪

लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता रहूँगा मैं, गिर कर फिर उठूँगा और चलता रहूँगा मैं.

यह समझ जाना की आपको अभी कुछ पता नहीं आपको और बहुत कुछ जान्ने के अवसर बढ़ा देता है और आपको समझदार बना देता है।

अनुभव यह कहता है कि…दुनिया में “Life” हो फिरया “WhatsApp” लोग सिर्फ“Status” ही देखते हैं !!

“ जिंदगी एक मिनट में नहीबदलती, पर एक मिनट मेंलिया गया फैसला ज़िन्दगी बदल देता है…!!

“ कारण की तलाश मत करोप्रेम में कोई कारण नहीं है,कोई कारण नहीं है,कोई स्पष्टीकरण नहीं है,कोई समाधान नहीं है…!!

“ किसी को अपने मन कीबात समझाना एक अलगतरह की आत्मीयता है…!!

अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनातउसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|

साथ देने वाले कभी हालात नहीं देखते,और जो हालात देखते हैं,वो कभी साथ नहीं देते।

बेवकूफ दूसरों पर दोष मढ़ते हैं और समझदार अपनी गलतियों का बेडा खुद उठाते हैं।

“ तुम से ही डरते हैंतुम पर ही मरते हैंक्यूंकि तुमसे हद से भीज्यादा प्यार करते हैं…!!

सही और गलत कोपरखने का भी हुनर होना चाहिए,वरना कान भरने में तो दुनिया माहिर है।

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो ! कि सफलता शोर मचा दें !!

“ समझदार लोगों को गैरजरूरीवाद-विवाद में पड़ने से बचना चाहिए…!!

जीतनी कदर पैसों की करते हो…उतनी ही कदर इंसान की भी कर लेना…क्योंकि शायद पैसा सा तो फिर भी कमा लोगे,लेकिन खोया हुआ इंसान कभी वापिस नहीं मिलेगा।

“ ज्यादातर लोगों को जीवनमें कभी ना कभी ऐसा लगता हैकि उन्हें समझने वाला कोई नहीं है….!!

जो बार बार हार रहा है वो समझदार है बेवकूफ तो वो है जो कोशिश ही नहीं कर रहा है।

“ जो समझे भी और समझाये भीदुनिया में उस रिश्ते सेप्यारा कोई रिश्ता नही…!!

इतने दर्द सह लेने के बादमुझे अब समझ में आ रहा है…कि किसी के साथ इतनालगाव रखना अच्छी बात नहीं है।

न किसी का दिल चाहिए,न किसी की जान चाहिए,जो मुझे समझ सके,बस ऐसा एक इंसान चाहिए।

इंसान तब समझदार हो जाता है जब वो समझ जाता है की समाज का तो काम ही कहना है।

अक्ल और अकाल कब आएँगे कोई नहीं जानता ।

हमारी ज़िंदगी का तो बस एक ही असूल है।किसी के साथ बुरा करना नहीं।अगर कोई हमारे साथ बुरा करे तो उसे बर्दाश करना नहीं।

असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे,सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल होने पर सीख के रूप में ।

खुश रहो, और आगे बढ़ो, 😄 जिंदगी तुम्हारे साथ है। 🚀

“ क्यों करता है इतनी कोशिशेंमेरे दर्द को समझने कीमैंने तो सिर्फ एक सजा पाई हैउनको अपने दिल में रखने की….!!

जिंदगी एक दरबार है, 👑 हर किसी का कर्म परिणाम देता है। ⚖️

“ किसी व्यक्ति या परिस्थितिको समझना एक कला हैऔर यह कला कम लोगों के पास होती है….!!

जीतने का मजा तब ही आता है,जब सभी आपके..हारने का इंतजार कर रहे हो!

सपनों को पूरा करो, ✨ जिंदगी रंगीन हो जाएगी। 🌈

“ काश समझ पाते दिल की बात,तो एक दिन जरूर होती मुलाकात…!!

“ बस यू ही मेरे मुस्कराने कीतुम वजह बने रहना,जिंदगी में न सही मगरमेरी जिंदगी बने रहना…!!

बेवजह किसी से झगड़ते नहीं है,समझाने से लोग समझते नहीं है.

समझदार वो नहीं जो दूसरों का फायदा उठता है बल्कि समझदार तो वो है जो गिरे हुए इंसान को उठता है।

“ जो समझते है इक-दुसरे के प्यार को,रूठने पर दोनों इक-दुसरे को मनाते है….!!

ज़ीन्दगी बदलने के लिए लड़ना पडता हे,ओर आसान करने के लिए समझना पड़ता है।

खुलकर जीना भी ज़रूरी है इस जहान में कब तक क़ैद रहोगे तुम डर के मकान में

Recent Posts