431+ Samajhdari Shayari In Hindi | समझ पर अनमोल विचार

Samajhdari Shayari In Hindi , समझ पर अनमोल विचार
Author: Quotes And Status Post Published at: October 4, 2023 Post Updated at: July 23, 2024

Samajhdari Shayari In Hindi : “ जो समझे भी और समझाये भीदुनिया में उस रिश्ते सेप्यारा कोई रिश्ता नही…!! “ वो कभी मेरी थकान काकारण भी पूछा करता थाआज रोने से भी उसे फर्क नहीं पड़ता…!!!

जब आपको मनचाही चीज मिल जाये तो,उसे छोड़ कर उससे भी अच्छी चीज को ढूंढ़ने में मत लगिए

प्रवचन में तो हजारों लोग बैठते हैं,लेकिन प्रवचन बहुत कम लोगों केअंदर बैठता है।

आपकी किस्मत आपको मौका देगी,मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी

कहां जाता है कीपांचों उंगलियां एक समान नहीं होती, लेकिन….सत्य यह भी है कि खाते वक्तपांचों उंगलियां एक साथ भी हो जाती है।

“ रिश्तों की खूबसूरती एकदूसरे को समझने में है, खुद जैसा इंसान तलाश करोगे,तो अकेले रह जाओगे…!!

आपातकाल में मुस्कान रखो, 😊 जिंदगी हमेशा तरक्की करेगी। 🌟

“ अच्छे रिश्तों में मदभेद होते हैंलेकिन आपस में समझ भी होती है….!!!

जिंदगी में कोई आपका साथ दे.. या ना दे …आप निराश मत होनापरमात्मा हमेशा आपके साथ है, औरपरमात्मा से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता।

अँधेरा पंख पसार रहा हैपर मेरी भी एक ज़िद्द है;अपने भीतर की रौशनी लिएचलूँगी जहाँ तक हद्द है!

कुछ इस तरहसौदा किया ज़िंदगी से हमने;जितना बढ़ा दर्द,उतना ही जोश दुगुना होता रहा!

समझदारी की बात और मतलब की बात में फ़र्क़ समझ ले जो इंसान वही समझदार है।

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी हैअभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी हैअभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों कोअभी तो पूरा आसमान बाकि है

“ क्यों करता है इतनी कोशिशें मेरेदर्द को समझने की… मैंने तोसिर्फ एक सजा पाई हैउनको अपने दिल में रखने की…!!!

“ आपको पढ़ने की आदत है,तो आप अच्छे लेखक बनेंगे।अगर आपको समझने की आदत हैतो आप अच्छे विचारक बनेंगे…!!

“ इंसान को कैसे समझ पाओगे,जिसके दिल में घबराहट हो,जिसके आँखों में आँसू नहींहोठों पर सिर्फ मुस्कुराहट हो….!!

“ जीवन आपका शिक्षक है।यदि आप अपनी वास्तविकता कोनकारते हैं तो आप अपने सत्यको समझना कैसे सीख सकते हैं…!!

नाम हमेशा उसी का होती है जो काम करता है,बेकार लोगो की ज़िन्दगी तो दूसरों की बुराइयां औरखामियां ढूंढ़ने में ही खत्म हो जाता है

समझदार वो नहीं जो सभी को अपनी बात समझा सके समझदार वो है जो सभी की भावनाओ को समझ सके।

कुछ लोग अपनी “अकड़” की वजह सेकीमती रिश्ते खो देते हैं,और कुछ लोग उन रिश्तो कोबचाते बचाते अपनी “कदर” खो देते हैं।

रिश्ते ऐसे बनाओ ... जिसमें शब्द कम समझदारी ज्यादा हो ...!! 🙂🙂

खुश रहो, हंसो और जीवन का आनंद लो, 😄❤️ यही है जिंदगी की सच्ची कहानी। 🌼📖

“ बेवजह किसी से झगड़ते नहीं है,समझाने से लोग समझते नहीं है…!!

खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो ! कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले !!

“ चिलचिलाती गर्मी की धूप में जलने लगे,फिर भी छाँव में रुके नहीं तेज चलने लगे,देखा कुछ देर में मौसम भी बदलने लगेआत्मविश्वास बढ़ा और खुद को समझने लगे….!!

फ़ितूर तो तबाह करते हैंइख़्लास ही होगा जो दिल आबाद कर गया ।

धुप हैं किस्मत में लेकिन,छाया भी कही तो होगीजहाँ मंजिले होगी अपनीकोई तो ऐसी ज़मीं होगी

यदि आप सही है तो, आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं.और यदि आप गलत है तो, आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं।

कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है ! लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं !!

अच्छे शब्द अगर बोलना ना आएतो कोई बात नहीं, लेकिनअच्छे शब्दों की समझ आ जाए,तब भी जीवन धन्य हो जाए।

दोस्त वो नहीं जो हर राह पर आपके साथ चले बल्कि दोस्त वो है जो आपको गलत रास्ते पर जाने से रोके।

दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं ,जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती

ऊपर वाला महँगी घड़ी सबको दे, पर मुश्किल घड़ी किसी को न दे.

दूसरों के बनाये रास्तों पर चलकर आप सुरक्षित भले रह लें,पर मंज़िल पाने के लिए रास्ते खुद बनाना सीखें।

बेवकूफ हारने से डरते हैं और समझदार हार मानने से डरते हैं।

“ दो आत्माएं लेकिन एकविचार के साथ, दो दिलजो एक के रूप में धड़कते हैं…!!

जीवन में दुनिया को नही अपने आप को बदलो,दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी।

हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।

अनछुए ख़्वाबों को आजअपनी पनाहों में ले लूँ;कहीं उन्हें छू भी न पाऊंऔर ज़िंदगी की शाम ढल जाए...

परिवार, हालात और रिश्तेजो संभालना चाहता है,वही झुक जाता है, वर्नास्वाभिमान तो सुदामा का भी कहाँ कम था।

जब तक प्यार में पागलपन ना होतब तक वो प्यार नहीं है.

जिंदगी में “रिश्तो” में“एहसास” होना चाहिए“अफसोस” नहीं।

आप कितने समझदार है इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता हैलोग आपको कितना समझ पाते हैं 'अभि' फर्क इससे पड़ता है

“ जीवन में कभी ये हुनर भीआना चाहिए यदि जंग अपनोसे हों तो हार भी जाना चाहियें…!!

चिलचिलाती गर्मी की धूप में जलने लगे,फिर भी छाँव में रुके नहीं तेज चलने लगे,देखा कुछ देर में मौसम भी बदलने लगेआत्मविश्वास बढ़ा और खुद को समझने लगे.

“ जो समझते है इक-दुसरेके प्यार को, रूठने परदोनों इक-दुसरे को मनाते है…!!

जिंदगी में अधिकतर रिश्तेओस की बूंद की तरह होते हैं….जरा सी धूप आ जाए तोवह गायब हो जाते हैं।

बदलते हुए लोग,बदलते हुए रिश्तेऔर बदलते मौसमयह तीनों दिखाई नहीं देते।लेकिन महसूस जरूर होते हैं।

अगर सब आपसे खुश हैं,तो आपने जरुर जिंदगी मेंबहुत समझौते किए होंगे।और अगर आप सबसे खुश होतो जरुर आपने अपनी जिंदगी मेंबहुत कुछ खोया होगा।

“ नाकामयाब लोग दुनिया केडर से अपने फैसले बदल देते हैंऔर कामयाब लोग अपनेफैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं…!!

जिंदगी अच्छी है, 😊 सोच को पलट कर देखो। 👀

“ मंजिल ही सब मायने नहीं रखतीमैं आपके साथ अपनी यात्राको अपने जीवन कासबसे अच्छा हिस्सा मानता हूं…!!

हमे अपने जीवन में उस काम को करना चाहिए,जो हमे बहुत पसन्द हो और हम उस काम को करने की इच्छा रखते हो,फिर हमे जीवन भर काम करने की जरूरत नही पड़ती।

अगर जिंदगी में कभी आपका समयकमजोर हो, तो किसी बाहर वाले कोपता ना लगने देना, क्योंकि…..दुनिया में लोग टूटे हुए मकान कीइट भी नहीं छोड़ते।

सब ने पैसा तो बहुत कमा लियापर उस पैसे का क्या मोल है !!अपनो का प्यार और अपनो से रिश्ताइन पैसोँ से कही अधिक अनमोल है

जब दुःख सहन करने की आदत पड़ जाती है,तो आंखों से आंसू आना भी बंद हो जाते हैं।

“ दुनिया को समझनासच में hard है….!!

इंसान को कैसे समझ पाओगे,जिसके दिल में घबराहट हो,जिसके आँखों में आँसू नहींहोठों पर सिर्फ मुस्कुराहट हो.

“ हर रिश्ते में अमृत बरसेगाशर्त इतनी है कि शरारतेकरों पर साजिशे नहीं…!!

“ आत्म-प्रश्न करना औरआत्म-समझ हासिल करनेकी इच्छा मानव जातिका महत्वपूर्ण कार्य है…!!

ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,बल्कि मायने ये रखता है कि आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे

आप तब तक नहीं हार सकतें ! जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते !!

यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो ! क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं !!

जिंदगी एक अनुभव है, 🌻 हर क्षण का आनंद उठाएं। 🌞

भाषा तो कोई भी सीख के समझ सकता है परन्तु जो उसका भाव पकड़ ले वही बुद्धिमान है।

“ यह अच्छा होगा कि आपमुझे भी समझने की कोशिश करेंगे….!!

कभी कभी आपको लोगों से उम्मीद छोड़ देनी पड़ती है,इसलिए नहीं कि आप परवाह नहीं करते,बल्कि इसलिए कि वे परवाह नहीं करते

अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने सेआपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती हैं।

इंसान तो हर घर में पैदा होते हैं, बस इंसानियत कहीं-कहीं जन्म लेती हैं.

खुशियों कहीं बाहर से नहीं आती हैबल्कि हमारे अंदर से ही आती है|

एक सफल व्यक्ति वह है जो औरो द्वारा अपनेऊपर फेंके गए ईंटों से एक मजबूत नीव बना सके।

आप कभी किसी के लिये ऑंसू मत बहाना,क्‍योंकि वो आपके काबिल नहीं होगा !!और जो आपके काबिल होगा वो तो आपको कभी रोने ही नहीं देगा

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|

Recent Posts