Samajhdari Shayari In Hindi : “ जो समझे भी और समझाये भीदुनिया में उस रिश्ते सेप्यारा कोई रिश्ता नही…!! “ वो कभी मेरी थकान काकारण भी पूछा करता थाआज रोने से भी उसे फर्क नहीं पड़ता…!!!
कोई तेरे साथ नही तो भी गम ना कर, दुनियाँ में खुद से बढ़कर कोई हमसफ़र नही होता.
जीवन एक सफर है, और इस सफर का आनंद उठाना है ! क्योंकि जीवन एक बार ही मिलता है !!
आशाओं में रवानी है,आगे बढ़ने की ठानी है!कौन सोचे जो बीत गया,वो तो एक गुजरी कहानी है!
किसी व्यक्ति या परिस्थिति कोसमझना एक कला हैऔर यह कला कम लोगों के पास होती है.
“ कुछ लोग हमारे मन की बात समझते हैं, लेकिन हमारी भावनाओं का सम्मान नहीं करते.ऐसे लोगों से हमें कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए…!!
जिंदगी में अगर किसी ऐसे इंसान से रिश्ता टूट जाए …तो कभी अफसोस मत करना। जो इंसान गलती उसकी होफिर भी अपनी गलती ना मान करआपको ही दोषी ठहराए।
जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखोआनंद में वचन मत दीजियेक्रोध में उत्तर मर दीजियेदुःख में निर्णय मत लीजिये
थकान तो हर किसी को लगती है।किसी को जिंदगी से…तो किसी को ज़िम्मेदारीओ से…
समझदारी इसी में है कि कभी भी उस व्यक्ति पर पूरा भरोसा मत कीजिये जिससे आप एक बार धोखा खा चुके हों।
किसे था प्यार करने का शौंक यहाँ,तुम नज़दीक आते गए और प्यार होता गया
“ स्वयं को जानना हीज्ञान की शुरुआत है…!!
अच्छे रिश्तों में मदभेद होते हैंलेकिन आपस में समझ भी होती है.
गलतियां करना गलत नहीं है परन्तु उन्हें ना मानना बेवकूफी है।
आपने अपने मां बाप कोजिस तरह से रखा होगा,उसी तरह से ही आपको आपकीसंतान भी आपको रखेगी।
मेहनत के बगैर तोकुछ भी हासिल नहीं होताअगर अपनी परछाई भी देखनी होतो रोशनी में आना ही पड़ता है।
कुछ सबक सीखना ही है तो वक़्त से सीखो,जो कभी अपने आप को बदलते नहीं थकता
हालत ऐ-ज़िन्दगी सीखा देती है समझदारी, वरना बचपन किसे पसंद नहीं।
कोई आपकी स्थिति देखकर आप पर दया करें,उस से तो अच्छा है किआप को देखकर उसे जलन हो ऐसी परिस्थिति अच्छी।
जिन्दा रहो जब तक, लोग कमियाँ ही निकलते हैं, मरने के बाद जाने कहाँ से, इतनी अच्छियाँ ढूंढ लाते हैं.
लाखो प्यार के लम्हों को जो एक पल में भूला देता है,इतना गहरा होता है गलत फहमी का एक डंक
अजीब सा शौक है निगाह-इ-इश्क़ का,जब तुम्हे देखती है तो तुम्हे ही देखती रहती है
जिंदगी में “विश्वास” हीसच्चे रिश्तों कीमहंगी “शर्त” है।
अक्सर हालात लोगों को समझदारी सिखा देता हैंवरना सबके अंदर बचपना तो हमेशा कायम रहता हैं
“ जब दिल जीत लिया जाता है, तो समझ आसानी से आश्वस्त हो जाती है…!!
“ बेवजह किसी से झगड़ते नहीं है,समझाने से लोग समझते नहीं है….!!
“ रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमेंशब्द कम और समझ ज्यादा हो,झगड़े कम और नजरिया ज्यादा हो…!!
“ तीन चीजें बेहद कठिन हैंस्टील, हीरा, और स्वयं को जानना…!!
जरा मुस्कुराना भी सिखा दे जिंदगी,रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था|
मुस्कुराने की आदत डाल लीजिये हुज़ूर,रूठना तो हसीनाओ का काम होता है
जिंदगी एक सफ़र है, 🛣️ हर मोड़ पर खुशियों के फूल बिखराएं। 🌼
इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है ! जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!
जीवन में अकेले रहने की आदत भी डाल देनी चाहिए….पता नहीं इस दुनिया में कब, कौन ,कहांसाथ छोड़ के अकेला छोड़कर चला जाए।
“ जब जीवन समस्याओं से भरा लगता है,तो आपका प्यार मुझे पुनर्जीवित करता हैऔर मुझे मजबूत रखता है…!!
घर का आंगन छोटा हो तो चलेगालेकिन दिल बड़ा होना चाहिए।क्योंकि लोग घर देखकर नहींदिल देखकर मेहमान नवाजी करते हैं।
अगर हमारा पाला हुआ पक्षी भीकहीं और दाना चुगने चला जाए…तो उस पक्षी को आजाद कर देना अच्छा होता है।
बादाम से बुद्धि नहीं आती उसके लिए ठोकर खानी पड़ती है।
“ मैं समझदार हूँ… यह बोलकरबताने की क्या जरूरत है? अगरसामने वाला बिना बोले आपकीसमझ को ना समझ सके….!!
पढ़ने-लिखने में अच्छा हूँ,पर बात करने का सलीका नहीं आता,दिल ही दिल में उसे प्यार करता हूँमगर कहने का तरीका नहीं आता.
अहंकार और संस्कार में बहुत फर्क होता है।अहंकार दूसरे को झुका कर खुशी देता है,और संस्कार खुद झुक कर खुशी देता है।
“ आँखों से अगर कोई आपकीबातें समझ लेता है तो समझ लीजिएकि आप दोनों का रिश्ता खास है….!!
सुकून सा मिलता है मुझे, तुझे देख कर,जब बिना मेरे कुछ कहे भी,तेरे चेहरे पे मुस्कान आ जाती है
अगर जिंदगी में किसी के साथ नहीं बन रही है,तो उसे साफ कह देना औररिश्ता तोड़ देना। लेकिन… रिश्ता बिगाड़ कर,झूठ बोलकर रिश्ते मत तोड़ना।
अजीब सी दुनिया है अजीब से ठिकाने हैं,यहां लोग मिलते कम है झांकते ज्यादा है…
रंग लग जाने से तो सिर्फकपड़े बिगड़ते हैं। लेकिन …अगर इंसान रंग बदल दे तोभरोसा और भावनाएं दोनों ही बिगड़ जाती है।
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थेजबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था|अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत परपूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ
खुद को समझना भी कईबार बहुत कठिन हो जाता है.
मोहब्बत भी मियाँ अब तो सोच कर करते हो ये कैसा बना लिया है आखिर तुमने खुद को।
बड़े लोगों के साथ रिश्ते बनाए रखोगे तो,सिर्फ सलाह मिलेगी।लेकिन अपनी लेवल वालों के साथरिश्ते बनाए रखोगे, तोआधी रात को भी कोई काम आएगा।
पता नहीं क्यों, लोग रिश्ते छोड़ देते हैं लेकिन जिद नहीं ।
“ जीवन में कभी भी अपने रहस्यकिसी अन्य व्यक्ति को नही बताना चाहिये, क्योंकि ये आपके लिए भारीमुसीबत बन सकती है…!!
ना संघर्ष, ना तकलीफ…तो क्या मज़ा है जीने मेंबड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैंजब आग लगी हो सीने में !
महान बनने की चाहत तो हर एक में हैं, पर पहले इंसान बनना अक्सर लोग भूल जाते हैं.
आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने बनाये रास्तों को चुने।
आंखों से देखी हुई औरकानों से सुनी हुइ बात पर ही यकीन करना साहब….क्योंकि दुनिया में लोगों कोबड़ा चढ़ाकर बात करने में बड़ी माहिर है!!
“ जो ढेरों कोशिशों के बाद भी आपको नहींसमझता हो, उसके पीछे अपनासमय बर्बाद करना बेवकूफी है….!!
“ और सब कुछ करना आसान होता है,लेकिन लोगों को समझनाबहुत मुश्किल होता है….!!
जिंदगी में कुछ लोग अपने दर्द अपनी आंखों मेंऔर कुछ दर्द अपनी मुस्कुराहट में छुपा लेते हैं।
“ हमें बहुत सारे लोग जानते हैं,लेकिन कोई-कोई हीं हमें समझता है….!!
जीवन में खुश रहो, क्योंकि खुशी ही जीवन का सबसे बड़ा खज़ाना है !!
घमंड भी शराब की तरह ही होता है।अगर आ जाए तो अपने सिवायबाकी सब को पता लग जाता है,कि इसे चढ गया है।
जिन्दगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते हैं,यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं।
इस दुनिया में पहली बार तुम्हारे रोने पर दुनिया खुश हुई थी,कुछ ऐसे दुनिया से जाना कि तब सारी दुनिया रोए और तुम हँसते हँसते जाओ।
“ खुद को समझना भीकई बार बहुत कठिन हो जाता है…!!
जो अपनी समझ से विचार कर भूत भविष्य और वर्तमान में लिया कोई भी फैसला कभी ग़लत ना हो हां वहीं समझदारी है।
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं|हम वो सब कर सकते है,जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है,जो आज तक हमने नहीं सोचा|
इस दुनिया में रंग बदलते लोग…तुम्हारे दु:ख रो रो कर तुमसे पूछेंगे…और दूसरे लोगों को हस हस कर बताएंगे।
समझदार इंसान अपनी समझदारी की वजह से चुप हो जाता है, और मुर्ख को लगता है कि मेरे डर की वजह से चुप है !!
कम्फर्ट जोन से बाहर निकालिए,आप तभी आगे बढ़ सकते हैजब आप कुछ नया आज़माने को तैयार है।
जिंदगी में अगर कुछ हासिल करना है….तो सिर्फ “शांति” हासिल करोबाकी “जरूरतें” तो कभी खत्म होने वाली नहीं है।
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
“ जीवन में हमेशा इंतज़ारही नही करना चाहिए,क्योंकि सही वक्त कभीनही आता उसे लाना पड़ता है….!!
पुराने समय में दो लोग झगड़ते थे,तो तीसरा उन दोनों को छुड़ाने आता था।आज के समय में दो लोग झगड़ते हैं…तो तीसरा उनका वीडियो निकालने लग जाता है।😜😀