Salary Shayari In Hindi : एम्प्लोई वो है जो अक्सर फास्ता है,इंटरव्यू के सवालों में,बड़ी कंपनी के जाल में,बॉस और क्लाइंट के बवाल में। गुलामी के जंजीरों से स्वतंत्रता की शान अच्छी,चंद रूपये की नौकरी से चाय की दुकान अच्छी।
तनख्वाह कुछ यूं आती है जैसे तुम शॉपिंग के लिए तैयार आती हो जैसे ।और जाती है कुछ इस तरह जैसे तुमसे मैने कह दिया हो आज दाल मे नमक कुछ ज्यादा है ।।
एम्प्लोई वो है जो अक्सर फास्ता है,इंटरव्यू के सवालों में,बड़ी कंपनी के जाल में,बॉस और क्लाइंट के बवाल में…
जिक्र-ए-सैलरी नही आसां, बस इतना समझ लीजिए…कि बेइज्जती की गोली हैं और चूस चूसकर खानी हैं…
एक अच्छी लड़की पाने के लिए शक्ल मायने नही रखती,ये सब पाने के लिए एक टॉप प्राइवेट नौकरी का होना आवश्यक है।
एम्प्लॉयी वो है जो अक्सर फँसता है,इंटरव्यू के सवाल में,बड़ी कंपनी के जाल मेंबॉस और क्लाइंट के बवाल में।Boss Shayari
तुटलेले हृदय सुधाराप्रेम, प्रेम, प्रेम पानेजग पैसा आणि स्थिती पाहतोनवीन करिअरचा विचार करा
खुद की देखकर उन्हें दूर करोताकि तुम भी अच्छे पद पर पहुँचसको या अपनी खुद की कंपनीखड़ी कर सको।
वो आपके नोटिस पीरियड का पैसा काट सकते हैं अगर आपने बिना नोटिस के नौकरी छोड़ दिया है तो
एक महान Boss मिल पाना असामान्य है!मैंने कभी सोचा नहीं कि यह मेरे साथ होगा।लेकिन आप हमारे साथ है!जन्मदिन की शुभकामनाएं सर
आप मेरे सहित बहुतों के लिए एक सच्चे आदर्श हैं।
आपने यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत प्रयास किया है कि आप अपना लक्ष्य प्राप्त करें।
खाना न खाऊ तो चलेगा,पानी न पिऊ तो चलेगापर बिग बॉस के दर्शन न होतो वह दिन नहीं जा पाएगा..
आपकी नई नियुक्ति पर बधाई! आप आगे के कार्यों के लिए पूरी तरह से बराबर हैं।
“सैलरी मेरी मेहनत की सच्ची कहानी है, जिसे सिर्फ मैं ही समझ सकता हूं।”
यह हमारे काम की गुणवत्ता ही हैजो ईश्वर को प्रसन्न कर पायेगीन कि उनकी संख्या।
प्राइवेट जॉब वाले भले हीचेहरे पर कितनी मुस्कान रखे,लेकिन सबको पता होता हैकि इनकी लगी पड़ी है।
आपने लिखा ही नहीं क्या काम करते हैं और यह भी नहीं लिखा की कितने दिन स्कुल नहीं गए.
चाहे हमे सूखी रोटी ही क्यों ना मिले, लेकिन छुट्टी ,के दिन तो आराम से भगवान की पूजा करेंगे।
आपका विशेष दिन हमारे लिए बहुत खास है..एक अविश्वसनीय BOSS और अविश्वसनीय दोस्त के भी रूप मेंआप हमारे लिए विशेष हैं।जन्मदिन की शुभकामनाएं Sir.
बधाई हो, और आपको हमेशा अपनी उपलब्धियों के लिए और अच्छी खबरें मिलती रहें।
प्राइवेट जॉब वाले प्राइवेट जॉब वालों से ही डींग मारते हैं,जबकि हकीकत एक-दुसरे की अच्छी तरह जानते हैं.
कठिन परिश्रम ही वह एकमात्र चीज़ हैजो कठिन दुर्भाग्य को दूर कर सकती है।
गलतफहमियों के सिलसिलेआज भी इतने दिलचस्प हैं…कि ऑफिस में हर बन्दायही सोचता हैं कि कंपनी मुझसे चल रही हैं
कल के अच्छे काम कीसबसे बेहतर तैयारीआज ही अच्छा काम करने में है।
आज, हर कोई जानता है कि आप एक विजेता हैं, लेकिन आप मेरे लिए हर कदम पर विजेता रहे हैं। बहुत अच्छा!
वास्तव में इसके योग्य कोई और नहीं है। बधाई हो!
रात में नींद न आये, दिन में चैन न आये…मैंने रब से पूछा क्या यही प्यार हैं?रब ने मुस्कुराकर कहा नही बेटाप्राइवेट जॉब वालों का ऐसा ही हाल हैं…
बॉस की कड़वी बांते सुनकर उनसे कुछ सीख लोगे,तो सच कहता हूँ दोस्त एक दिन दुनिया जीत लोगे।
आपकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि आप स्वयं बनना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना आपको शीर्ष तक ले जा सकते हैं।
तो फिर से नये पद की हार्दिक बधाई स्वीकार करो।
कुछ लोग प्राइवेट नौकरी केवलपैसा कमाने के लिये नहीं करते हैं,बल्कि वो तो अपना रुतबादिखने के लिए करते है ।
आज आपकी सफलता आप पर निर्भर है। आप जो चाहते थे उसे पाने के लिए आपने इंतजार नहीं किया—आप वहां गए और उसे पाया।
पैसा हर क्षेत्र में है लेकिन पैसा देखकरकरियर का चुनाव नहीं करना चाहिएबल्कि अपनी रूचि और क्षमता देखकर हीCareer Choose करना चाहिए
एम्प्लॉयी वो है जो अक्सर फँसता है,इंटरव्यू के सवाल में,बड़ी कंपनी के जाल मेंबॉस और क्लाइंट के बवाल में।
प्राइवेट कंपनी में वही कुछ कर दिखाता हैं,जो मेहनती गधे से कंपनी का जीजा बन जाता हैं।
हेलेलुजाह! हम भोर तक आपकी पदोन्नति का जश्न मनाएंगे। बधाई हो!
इंतजार तो आज भी है मुझे उसकापर दिमाग है की करियर बनाने बैठा हैजब भी दिल की डायरी खोलोहमेशा किताबे पढने को ही कहता है
आप जैसे बॉस की हर किसी को चाह होती है,आपके साथ कार्य करना एक सुखद अनुभव रहा है!जन्मदिन की शुभकामनाएं बॉस जी!
आपका समर्पण और दृढ़ संकल्प,हमें समर्पित-निर्धारित करने के लिए प्रेरित करता है,हम खुशकिस्मत हैं हमारे पास सबसे अच्छे Boss है!Happy Birthday Sir
“सैलरी न सिर्फ एक भुगतान है, बल्कि सम्मान की पहचान है।”
नौकरी पाना इतना भीआसान मत समझो..बस इतना समझली जिये, आग का दरिया हैऔर उसमे जिंदगी काट लेते हैं
क्या करुगा मैं दिहाड़ी लेकरमेरा तो कोई घर है ही नहींखाना ही खिला दो साहबअरमानो को दफन कर आए है
एक प्राइवेट जॉब वाला इंसान अपनी जॉब करने के लिए किन किन परिस्थितियों से गुजरता है उन पर कितना काम बोझ रहता है और फिर बॉस मैनेजर आदि का भी बोझ रहता है।
बॉस के प्रेजेटेशन में सबसे अधिक सर वही ,हिलाता है जिनकी EMI सबसे ज्यादा हो !!
मेधावी और परिश्रमी व्यक्तियों को ही पदोन्नति मिलती है।
“सैलरी वेतन का बदले होती है।”
Boss ये मत समझोइस ऑफिस के काबिल नही हम,दस बार काल करती हैं वो कंपनियाँजहाँ सिलेक्शन के बाद ज्वाइन नही करते हम…Best Boss Shayari
वो आसमान का तारा हैचमकता है किसी दिनतो कभी छिप जाता हैमगर जब टूटता है तबख्वाइशे पूरी कर जाता है
आपके लिए मेरी खुशी जाहिर करने के लिए एक बधाई संदेश काफी नहीं है।
यह मेरा दिल गुलाम तुम्हारा हैतुम पर ही तन मन वारा दिया हैमै समुंदर की कश्ती और तू किनाराइस कश्ती का तू एकमात्र सहारा है
यह एक परिश्रमी व्यक्ति ही हैजो सुखी इन्सान है और यह एक आलसीआदमी ही है जो एक दुखी इंसान है।
पैसा-पैसा सब करें, लेकिन LICना कराये कोई..जब गर्लफ़्रेंड परपैसा खर्च करते हैतब मज़ा आता है फिर माह के अंत में रोते है
एक सपना जादू सेहकीकत नहीं बन सकता ;इसमें पसीना ,दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है
बहुत अच्छा। आपके परिवार को आपकी मेहनत पर गर्व है।
जिस क्षण से आपने शुरुआत की, आपने सफल होने का फैसला किया- और आज आपके पास है। बधाई हो!
जो इन्सान कलम से लिखते हैतो अपने इरादों को, उनकेमुकद्दर के पन्ने छुट्टी केदिन भी आराम से नहीं बैठते..
बॉस और एचआर दोनों खड़े, काके लागू पाय,बलिहारी एचआर जो सैलरी दियो बढ़ाय।
चाहे हमे सूखी रोटी हीक्यों ना मिले, लेकिन छुट्टीके दिन तो आराम सेभगवान की पूजा करेंगे
जिंदगी में खुद के हुनर को बेहतर बनाओ,बॉस के हर ‘हाँ’ में ‘हाँ’ मत मिलाओ।
आपका विशेष दिन हमारे लिए बहुत खास है,एक अविश्वसनीय BOSS औरअविश्वसनीय दोस्त के भी रूप मेंआप हमारे लिए विशेष हैं!Happy Birthday Sir
“मेरी संयमित खर्ची से ही मेरी सैलरी की पहचान होती है।”
मैनेजर और अधिकारी कीचापलूसी की जिये जनाबयदि प्राइवेट नौकरी हैतो यह कला सीख लीजिए
हार्दिक बधाई, मेरे प्रिय। आप बेहतर नहीं कर सकते थे।
तुम करते प्राइवेट जॉबमै सरकारी जॉब प्रिये,तुम बढ़ता हो काम प्रिये,मै हूँ, घटना दाम प्रिये..
यदि आप अपनी टोपी में पंख जोड़ते रहते हैं, तो आपको एक नई टोपी की आवश्यकता होगी! आपकी सबसे हाल की जीत पर बधाई।congratulations quotes in Hindi
इस पदोन्नति के लिए नहीं तो हम और क्या धन्यवाद दे सकते हैं?
आपके जीवन के अगले अध्याय में आपका स्वागत है। मुझे पता है कि आप इसे बेहतरीन बनाने जा रहे हैं।
आपकी प्रशंसा और सलाह हमारे लिए बहुत मायने रखती है,हम आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैंहैप्पी बर्थडे
बधाई हो! आपके नए पद के लिए बधाई, मेरे दोस्त। आप सौभाग्यशाली हैं।
प्राइवेट नौकरी में छुट्टी लेकर ससुराल या शादियों में पहुँचना उतना ही ,मुश्किल है जितना की पुरानी फिल्मों में गवाह का कोर्ट पहुँचना होता है।
हमारे पोस्ट को जानकारी दी गई है. आपको पढ़कर खुद से मांग करना होगा
अपना नाम बेबे में बदलने का समय, क्योंकि आपने इसे पार्क से बाहर खटखटाया था!