454+ Salah Shayari In Hindi | सलाह पर शायरी

Salah Shayari In Hindi , सलाह पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 4, 2023 Post Updated at: April 10, 2024

Salah Shayari In Hindi : बच्चों को सलाह देने का सही तरीका यह है किपहले आप पता करे कि आपका बच्चा क्या चाहता है,फिर वो जो चाहता है उसे वो करने का सलाह दें. बुद्धिमान को सलाह की जरूरत नहीं होती है,और मूर्ख आपके सलाह की कद्र नहीं करता है.

फितरत जो उनकी पहचान लेता है,घटिया लोगों को इज्ज़त कौन देता है?

चलो आओ मिल कर सरकार चलाते है,तुम मुझे बुरा कहो में तुम्हे बुरा कहूं।बस ऐसे ही मिलजुल कर मुख्य ,मुद्दों से सबका ध्यान भटकाते है।

हमारी नज़रों से नज़रें मिलाओ,ऐसे मुझसे नज़रें ना चुराओ।कितने घटिया हो तुम हम जान गए हैं,अब मुझे अपनी बातों में ना फ़साओ।

दुनिया में लाखों चलते है साथ में, लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में, साथ है वो मेरे पिता है।

घटियापन की शुरुआत हमेशा अच्छाई से होती है।

अपने अंदर छुपे डर  को मिटाना चाहते हो ना? तोह ये रहा हम सबका सबसे बड़ा डर – “मौत”. लेट्स फेस इट.

जैसे जैसे ज़िंदगी में बढ़ते गए,तुझसे भी घटिया लोग मिलते गए।

वो मदद की आड़ में एहसान जताते हैं,वो घटिया लोग खुद को इंसान बताते हैं।

जो दोस्त खुद को उठाने के लिए दोस्त को गिरा दे,उससे नीच इंसान दूसरा और कोई नहीं।

एक पिता प्रकृति द्वारा प्रदान किया गया ऐसा बैंकर है जो बहुत सौभाग्य से नसीब होता है। – फ्रांसीसी नीतिवचन

बेटी की जिंदगी में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता।

पापा को अपने आज क्या उपहार दू, तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू, हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे, उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।

इंसान का लिबाज ही महंगा हो गया है,आदमी आज भी दो कौड़ी का है।

दोगले लोग रहते है यहाँ,मरने से रोकते है पर जीने भी नहीं देते।

मुझसे भी ज्यादा मुझे पहचाने वाले शख्स हैं, मेरे पापा।

यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,मगर जब भी आपकी याद आती है,आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।

महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया,तन्हाई में रोना एक राज बन गया,दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया,बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया..!

मतलबी प्यार ही नहीं रिस्तेदार भी होते है ,थोड़े समय परवाह तो करते है अपनी।पर उनके पास ,धोखेबाजी जैसे हथियार भी होते है।

दिल धोखे में है,और धोखेबाज दिल में !

हम सोच भी नहीं सकते कुछ लोगों,की सोच कितनी घटिया होती है।

पराया करने के बाद भी पिता के लिए नहीं होती बेटी पराई,काश! यह सब समझ लेते तो कोई बेटी आग में नहीं जाती जलाई।

लोग कहते है दुःख बुरा होता हेजब आता है रूलाता है,हम कहते है दुःख अच्छा होता है,जब आता है कुछ नया सिखाता जाता है !!

किस्मत वाले होते हैं, जिन्हें बेटियां नसीब होती हैं,सच ही तो है, उन्हें ही असली मोहब्बत नसीब होती है।

हर दर्द खुद सहकर, जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज, वह हैं मेरे पापाजी।

मसला यह भी है इस ज़ालिम दुनिया का,कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यॅ है।

जब आपको कोई अपना चाहिए होता है, कोई ऐसा चाहिए जो आपकी देखभाल करे, कोई आपका मार्गदर्शन करे… तो पिता हमेशा आपके साथ होते हैं।

लड़का और लड़की थोड़ा फ्री हो कर बात कर ले,तो उनका भी सीन बना देते है ये घटिया लोग ।

बदल जाते हैं वो शख्स जिन्हें दुनिया सताती है,कुछ लोग घटिया होते नहीं ये दुनिया उन्हें बनाती है।

पिता बनने के लिए धैर्य और प्रेम की बहुत आवश्य्कता होती है और अपने स्वार्थी रवैये का त्याग करना पड़ता है। -कैथरीन पल्सीफेर

जब तक पिता का रहता है साथ, जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।

बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात यह है कि,जब ये आता है तब मतलबी दोस्त दूर हो जाते है।

इंसान को घटिया या बेहतर उसके,कपड़े नहीं उसकी सोच बनाती है।

जब भी घटिया लोग ज़िन्दगी में आते हैं,तो कुछ न कुछ अच्छी सीख दे जाते हैं।

बुरे वक़्त में जो लोग अपना हाथ खींच लेते हैं,वही घटिया लोग हमें जीने की सीख देते हैं।

लिबास कितना भी कीमती हो,घटिया किरदार को छुपा नही सकता।

घटिया लोग उन्हीं का साथ देते हैं,जिनसे उनको कोई फायदा हो,,फायदा खत्म रिश्ता ख़त्म।

घटिया लोगों से ज्यादा घटिया वो शरीफ लोग लगते हैं,जो घटिया लोगों का साथ देते हैं।

कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,यहाँ अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर।

बोल देते है सुन नही सकते,लोग कितने अजीब होते है ।

यार दुनिया में कहीं भी चले जाओ लोग एक जैसे ही होते हैं.इट्स जस्ट ह्यूमन नेचर

परेशानी में कोई सलाह मांगे तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना, क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं

परख है मुझे भी घटिया लोगों की मैं,उनसे नहीं मिलता जो मुझसे मतलब से मिलते हैं।

बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।

इंसान को डिब्बे में सिर्फ तब होना चाहिए जब वह मर चुका हो.

यदि आप किसी के हालात को समझते नही,तो आपके सलाह उसके हालात बदलते नही.

घटियापन अपना वो दिखाने लगा था,इश्क़ के नाम पर मेरे जिस्म को चाहने लगा था।जो करता था सच्चे प्यार की बातें,अपना असली चेहरा वो दिखाने लगा था।

जिनके इरादे नापाक होते हैं,वो अपने गैरों से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं।

ज्ञानवान, गुरुजनों, माता-पिता की सही सलाह जीवन में सहायक होती है जो रास्ता भटकने से बचाती है।

दिल तोड़ के जाने वाले सुन,दो और भी रिश्तें बाक़ी हैं,एक सांस की डोरी अटकी है,एक प्रेम का बंधन बाक़ी है !

मेरी नजर में दुनिया के सबसे ताकतवर और हिम्मती इंसान हैं मेरे पापा जी।

जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी, वह है मेरे पिताजी।

कुछ लोग दूसरों कि जिंदगी बर्बाद करके,ऐसे खुश होते हैं जैसा ये काम वो रोज़ करते हैं।

जैसे जैसे आप पर बुरा वक्त आने लगेगा,घटिया लोगों का चेहरा आपके सामने आने लगेगा।

एक बच्चे के जीवन में जो पिता का महत्व होता है वो बेमिसाल है।

मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है।

बेईमान चाहे जितनी रईस हो उसूलो को आगे झुका नहीं सकते,लिबास कितना भी क़ीमती हो चाहे घटिया किरदार को कभी छुपा नहीं सकते।

दर्द कितने भी हो दिल में मुस्कुराते रहिए। अगर जो गिरा एक भी आंसू तो तमाशा हो जाएगा!

कुछ लोग इतने वाहियात और घटिया होते हैं,कि उन्हें हर शख़्स अपने जैसा ही नज़र आता हैं।

काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती,तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती।

घटिया लोग हमेशा अपने आपको अच्छा बताते हैं।

सही सलाह सही रास्ता दिखाने में सहायक होती है और बुरी सलाह व बेमतलब की सलाह समय बर्बाद करती है।

इंसान जब सलाह गलत आदमी से लेता है,तो उसकी जिंदगी में सब कुछ गलत ही होता है.

कुछ पल के लिए मिले थे हम बस चार बातें की ,पर दुनिया के लोगो ने हजार बातें की ।

कुछ लोग तो हरकत सोच और,लिबास से भी घटिया ही होते है।

लिबास चाहे कितना भी खूबसूरत हो,घटिया किरदार छिपाए नही छिपता।

उम्र भले ही कितनी कच्ची होती है,खुद को खुद की सलाह सबसे अच्छी होती है.

सलाह बर्फ की तरह होती है. यह जितनी मृदुता के साथ दी जाती है उतनी ही अधिक समय तक ठहरती है तथा उतनी ही गहराई तक मस्तिष्क में प्रवेश करती है.

बीते हुए लम्हों का क्या करूं मैं "तू जरा बताती जा..ए मेरे दिल की शहजादी "आ ’ना"मुझसे थोड़ा इश्क जताती जा।

हर बार गिरने से पहले जो मुझे थाम लेते हैं, वो हैं मेरे पापा।

जो अपने दर्द को छिपाकर बच्चे के होंठों पर मुस्कान लाता है, वो है पिता।

उसकी हरकतों से जग उसे जान जायेगा,घटिया आदमी कब तक अपनी पहचान छिपायेगा।

पिता की लाडली गुड़िया रानी,दिल की होती है बड़ी सयानी।

Recent Posts