2339+ Safalta Ki Shayari In Hindi | सफलता कामयाबी सक्सेस पर शायरी

Safalta Ki Shayari In Hindi , सफलता कामयाबी सक्सेस पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 14, 2023 Post Updated at: September 20, 2024

Safalta Ki Shayari In Hindi : सफलता की राहों पर चलेगा तू, गिरेगा तू संभालेगा तू आखिरकार मंजिल तक पहुंचेगा तू कुछ पाने की कोशिश में कदम लड़खड़ाए तो संभल जाना लेकिन चाहे कुछ भी हो तुम हार मत मानना

मेहनत वह कठिन परिश्रम है जो आप तब करते हैं जब आप उस कठिन परिश्रम से थक जाते हैं जो आप पहले ही कर चुके होते हैं।

जो इंसान एक जगह शांत होकर बैठना सीख लेता है,वो जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है।

अगर जिंदगी में सुकून जाहते हो तोFocus अपने काम पर करो लोगोकी बातो पर नहीं…!

ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है,हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का,,इसलिए अभी भी सफर जारी है।

तुम #धैर्य रखोगे तो ही आयेगी*#सफलता*ये #जल्दबाज़ी का कोई सौदा नहीं।

हजार बर्क गिरे लाख आंधियाँ उठे,वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।

“लक्ष्य भी है, मंज़र भी है, चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है, प्यास भी है, आस भी है, ख्वाबो का उलझा एहसास भी है। ”

तुमने रातों की नींद त्यागी और आज सफलता तुम्हारे घर आ गई। सफलता प्राप्त करने पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

बिना असफलता के सफलता का कोई स्वाद नहीं है। उसकी कोई समझ नहीं है।

सफल और असफल व्यक्ति में सिर्फ इतना अंतर है कि सफलता की ओर आपका प्रयास कितना निरन्तर है।

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन ये फैले हुए उनके पर बोलते है,और वही लोग रहते है खामोश अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते है।

देखते हैं ये बाधाए कब तक रोकेगी एक रोज तो ये कोशिश रंग लाएगी उस रोज हम कमरें में आराम से बैठेगे और कामयाबी द्वार नोक करेगी.

मिल सकती है सफलता बडी से बड़ी, गर हो जुनून आपमे और मेहनत कड़ी।

हार वो सबक है, जो आपको बेहतर होने का मौका देगी।।

सफलता की राह आसान नहीं है, लेकिन कड़ी मेहनत जुनून के साथ सपने को हासिल करना संभव है।

कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जा,उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही।

सोचने से कहा मिलते हैं तमन्नाओ के शहर, चलना भी जरुरी है मंज़िल पाने के लिए।।

हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है उन्हे कैसे समझाऊँ कि कुछ ख्वाब अधुरे है वरना जीना मुझे भी आता है ।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये।यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।

“कोई भी व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, न कि अपने जन्म से।”

बूझी शमां भी जल सकती है,तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है।होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

एक कामयाब व्यक्ति तब तक नही रुकता जबतक वो जीत नही जाता।

जल्दी गुस्सा करना आपको जल्द ही मुर्ख साबित कर देगा।

न मेहनत में कमी होगी , न हालातों पर रोऊँगा !! देर से ही सही पर अपनी मंजिल को जरूर पाऊँगा !!

सफलता कठिन जरूर हो सकती है, लेकिन कठिन का मतलब असंभव नहीं।

सफल व्यक्ति वह है जो खुद पर फेंकी गई ईटों से मजबूत नीव बना ले ⭐️

तो फिर से नये पद की हार्दिक बधाई स्वीकार करो।

निगाहों में मंजिल थी,गिरे और गिरकर संभलते रहे।हवाओं ने बहुत कोशिश की,मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे।

असफलता का मतलब है कि आपकी सफलता प्रगति पर है।

मेरे पास अवसर था कि मैं भगवान को दोष दूँ, उसके लिए जो मेरे पास नहीं है या धन्यवाद दूँ उसके लिए जो मेरे पास है।

तेरे हौसलों के वार से, रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी, देख लेना एक दिन, तुम्हे सफलता जरूर मिलेगी।

सफलता एक रात में नहीं मिलती इसके लिए कई साल लग जाते हैं।

गम के अंधेरों में,खुद को बेकरार ना कर।सुबह जरूर आएगी,सुबह का इंतजार कर।

आज #किताबों का हाथ पकड़ लो, कलकाम मांगने के लिए लोगों के पैरपकड़ने की #नौबत नहीं आएगी।

संघर्ष में आदमी #अकेला होता है, #सफलता में दुनिया उसके साथ होती है, जिस-जिस पर ये जग हँसा है, उसीने इतिहास# रचा है…

उनमे से हर कोई किसी-न-किसी भेस में भगवान है।

तुम्हें सपने देखने होंगे तभी तुम्हारे सपने सच होंगे।

पागलपन और प्रतिभा के बीच की दूरी बस सफलता द्वारा मापी जाती है।

हार को भी सहना सीखिए हर रास्ते पर जीत नही लिखी होती..!

यदि जिंदगी में कभी बुरा वक्त नहीं आता तो,अपनों में छुपे गैर और गैर में छुपे अपने का कभी पता नहीं चलता।

बहुत बहुत बधाई। मेरी हार्दिक बधाई, प्रिये। मुझे आपकी उपलब्धि पर सबसे ज्यादा गर्व है।

जो सब्र के साथ इंतजार करना और जुनून के साथ मेहनत करना जानते है उनके पास हर चीज किसी न किसी तरीके से पहुंच जाती है ॥

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।

आइने की तरह होती है जिंदगी आप मुस्कुरा के तो देखिये वो भी मुस्कुरा देगी . इस जिंदगी से हजारों शिकायत है मगर इस तस्वीर ने हमें खामोश कर दिया !

कोशिश जारी रखजरूर सफल तेरा काम होगातू बस धैर्य बांधे रखशीर्ष पर तेरा भी नाम होगा।

”सफलता” पाने का सबसे सही रास्ता उन सलाह पर चलना है जो हम दूसरों को देते हैं

बहुत अच्छा। आपके परिवार को आपकी मेहनत पर गर्व है।

सफलता की कुंजी लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना है, बाधाओं पर नहीं।

जीतेंगे हम ये वादा करोकोशिश हमेशा ज्यादा करोकिस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटेमज़बूत इतना इरादा करो…

जीवन में है किसी के उथल – पुथल , कोई चिंताओं का मारा है । सफल तो हुआ है हर वो इंसान , जो जीवन में कभी नही हारा है ।।

“सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा, हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा। ”

सफल योद्धा औसत आदमी है जिसके पास लेजर जैसा फोकस है।

​मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख​,​मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख​।

सफलता पिछली तैयारी पर निर्भर करती है, और तैयारी के बिना विफल होना तय है।

बुझी समा भी जल सकती है , तुफानों से भी कस्ती निकल सकती है , होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है ।

जो #कामयाबी हासिल करने का जूनून रखते है वे समुद्र पर भी पत्थर# का पुल बना देते हैं.

जिंदगी के सफर में कामयाब होना जितना आसान हैं उतना ही मुश्किल हैं कहने का मतलब यहाँ कुछ भी मुफ्त नहीं हैं

पढ़ाई ऐसा करो कि, तुम्हें खुद पर गर्व हो,कि यह मैंने किया है।Padhaai aisa karo ki,tumhen khud per Garv Ho,ki yah mahine Kiya hai.

सफल होने के लिए, सफलता की इच्छा,असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए।

इत्र से #कपड़ों का #महकना कोई बड़ी बात नहीं है, #मजा तो तब आता है.. जब आपके #किरदार से #खुशबू आती है !!

असंभव को संभव बनाने के लिए पागलों सा जुनून होना चाहिए।

अपने आप से एक वादा ये करो की,में कल से आज बेहतर करूँगा।

अगर खुद पर भरोसा हो तो बड़ा से बड़ा काम भी छोटा लगने लगता है

चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊँगा, या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा।

कामयाबी पाने के लिए तीन चीज़ो का होना जरुरी हैसही समय, सही तरीक और सही सोच

एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ अच्छा हासिलकरने के लिए प्रेरित होता है,न कि किसी को पराजित करने के लिए।

वक्त का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर करों क्योंकि’ वक्त ‘ जब भी शिकार करता है हर ‘ दिशा ‘ से वार करता है ।

कुछ पाने की कोशिश में कदम लड़खड़ाए तो संभल जाना लेकिन चाहे कुछ भी हो तुम हार मत मानना

अच्छा किया, और मैं आपको अपनी नई स्थिति में शुभकामनाएं देता हूं। और पढ़ें:

अकेले सफ़र करना पड़ता हैं इस जहां में कामयाबी के लिए…काफिला, दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं..!!

इतनी #मेहनत करो कि 5 साल बादकही जाओ तो उस #महफ़िल मेंतुमसे बड़ा कोई #दूसरा ना हो।

नकारात्मक सोच वाले दुनिया की डर से अपने फैसले बदल देते है, जबकि सकारात्मक सोच वाले अपने फैसले से दुनिया बदल देते है.

Recent Posts