Sad Shayari On Love Hurts In Hindi : इस दर्द को भी कैसे न दिल से लगाएं? ये भी तो मेरे प्यार ने सौगात में दी है हर्फ़-हर्फ़ इस कदर था तल्खियों से भरा आखिरी ख़त तेरा दीमक से भी खाया ना गया
टूट कर गिरा एक तारा आंगन में के ख्वाहिश नसीब से हार गयी मुमकिन है के मैं भूल जाता उसे पर जाते जाते वो पागल मुझे कर गयी
दिलों में खोट जुबां से #प्यार करते हैं..!बहुत से लोग #दुनिया में बस यही प्यार करते हैं..!
होने लगी है अब घुटन दिल की दीवारों से अपना कह कर मुझको कोई बुलाता क्यों नहीं
वफ़ा भरे जज्बातों को दिल चीरकर नहीं दिखा पाऊंगा, शौक से तोड़ दो दिल मेरा पर याद रखना मैं बहुत याद आऊंगा
हद से ज्यादा मोहब्बत कर ली, इसलिए दर्द अब बर्दाश्त नही हो रहा है।
बहुत तकलीफ देते हैं वो जख्म जो बिना कसूर के मिले हों
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं
दुनिया को लगता है आसान है मेरी जिंदगी मौत का एक फरमान है मेरी जिंदगी मुझ पर एक एहसान है मेरी जिंदगी बस पल दो पल की मेहमान है मेरी जिंदगी
जिन्दगी आज कल गुजर रही है इम्तिहानो के दौर से,एक जख्म भरता नही दूसरा आने की जिद करता है।
वक्त सब कुछ छीन लेता हैखैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी।
बस आंखों ने #रोना छोड़ा है,दिल तो आज भी तेरे लिए रोता है..!दुश्मनों की अब किसे #जरूरत है,अपने ही काफी है #दर्द देने के लिए..!
वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह,फिर हल्का सा मुस्कराया और कहा,मोहब्बत की थी ना।
वो जिंदगी भी मौत से कम नही हैअगर दिल में रहने वाले जिंदगी में नही हैं।
अगर खफा हो नाराज हो तो बात करो मुझसे, यूं खामोश रहकर दूरीयां न बढ़ाओं।
आज फिर याद बहुत आया वो आज फिर उस को दुआ दी हम ने कोई तो बात है उस मैं फ़राज़ हर ख़ुशी जिस पे लूटा दी हम ने
बेबस पंछी आज अब्र का राजा है अब तो उसको डर नहीं हवाओं से आने वाले जो थे सारे अपने थे कोई गिला नहीं है जाने वालों से
जब दर्द 🍩सहने की आदत🏞️ हो जाती है ना !!तो आंसू आना 🙋खुद ही बंद हो💔 जाते हैं !!
क्यों शर्मिंदा करते हो रोज हाल पूंछ कर, हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है !
रिश्ते उन्ही से बनाओजो निभाने की औकात रखते हो,बाकी हरेक दिलकाबिल-ऐ-वफा नही होता।
जिन रास्तों पर अब #निकल पड़ी हूँ,अब वहा से पीछे नहीं #मुड़ना नहीं चाहती,और कट #चुके है पंख मेरे,अब छोड़ो #यार मैं उड़ना नहीं चाहती..!
उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई तो एहसास हुआ शायद ये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है
किसी को देख कर धीमें से मुश्कुरा देना, किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है !
मैं रो दूं अगर तुम्हारे सामनेतो तुम समझ जाना मेरीबर्दाश्त की वो आखिरी हद थी!
“दिल को हर्ट होना ऐसे है जैसे किसी ने दिल को तोड़ मोड़ दिया हो, दिल को पेपर की तरह फाड़ दिया हो, मगर फिर भी ये दिल पूरी तरह बर्बाद नहीं होता। Atalanta
खबर तो हमे भी थी कि मोहब्बत सजा बड़ी देता है,मोहब्बत तो फिर भी ठीक है,पर एक-तरफा इश्क़ सजा कड़ी देता है।
कर देना माफ़,अगर Dukhaya हो दिल तुम्हारा…क्या पता Kafan में लिपटा मिले,कल ये यार तुम्हारा।
जब तेरी याद🤗 आती है नाआँखे👀 तो मान जाती है परयह कम्बख्त दिल रो😭 पड़ता है
जिंदगी के सफर कोइक नया मोड़ दो,जो वफ़ा और इश्क़ को ना समझेउसे पति को छोड़ दो.
दिल से #खेलना तो हमे भी आता है,लेकिन जिस खैल मे #खिलौना टुट जाए वो खेल हमे पसंद नही..!
कहाँ ढूंढेंगे इस बस्ती में मेरे कातिल को, एक काम कीजिए, ये इल्जाम भी मेरे ही सर डाल दीजिए
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ,चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ!
हाथों में जाम हुआ करता था कभी फिर हाथों में तेरा हाथ आ गया भटक रहा था तन्हाइयों की गलियों में छोड़ तन्हाईयाँ तेरे साथ आ गया
बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने काहोश तब आया, जब खुद को ज़रूरत के वक़्त अकेला पाया
कभी 👫सोचा नही था🫂 की !!इतनी जल्दी 🧑🦯रिश्ता खत्म✌️ होगा !!मिले 🏞️तो कुछ ऐसे थे💖 जैसे !!की सदियों 🫀तक साथ💖 निभाओगे !!
कभी कभी बहुत सी बातें करनी होती हैं,मगर सुनने वाला कोई नही होता।😔💔🥀
घर, दिल, खुशियां, ख़ामोशी कैसे कहूं के मेरी क़िस्मत उजड़ गयी अलफ़ाज़, जज़्बात, ख्वाहिश, बेचैनी कैसे जियूं के मेरी रूह मर गयी
दूरियां जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ी, फ़िर तो उन्होने वो भी सुना जो मैने कहा ही नहीं
तुम्हारी 💗खुशी के 💯लिए !!तुमसे 💌बात करना छोड़ा🏞️ है !!कहीं ये मत 💔सोचना कि !!हमें 💞कोई और मिल 💥गया !!
जिनको हमसे प्यार था उसने हमें जिंदा मार दिया, इसलिए मैं आज अपनी मोहब्बत से हार गया।
जिसे आप अपनी दुनिया मानते थे, अगर वो आपको इग्नोर करे तो उस से बड़ी बुरी कोई और फीलिंग नहीं।
बचपन में दूसरों की कहानी सुनकर सोते थे,आज खुद की कहानी सोच के रात में रोते हैं😰💔
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की, हिम्मत ही नहीं होती दिल के दर्द बांटने की.
इन तन्हाइयों से दोस्ती कर ली हैं मैंने, तेरी यादो में कई आंसू बहाये हैं मैंने।
भीड़ में भी उदास दिखते हो….. इश्क़ में बर्बाद लगते हो…
आग में ठंडक अब मिलती मुझे धुप में राहत अब मिलती मुझे पत्थर भी मुझसे ही लगता मुझे अंधेरों में जन्नत अब मिलती मुझे
कभी-कभी अकेले में रोने से ज्यादा Hurt सभी के सामने मुस्कुराने में होता है।
बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।
दर्द तो बिछड़ने का सब को होता है । मगर दर्द दिल किसी किसी को होता है
मैं तनहा सड़क पर बस उसी के साथ चल रहा हूँ जिस पर मैं भरोसा करता हूँ, मेरी परछाई।
दर्द मुझे जिंदगी भर का देने तुम खुद ही आ गयीजो खबर होती दवा का इंतेज़ाम करके रखता
नहीं खुश होना मुझे मैं उदास सही हूँ, बकवास कहते है मुझे तो कहने दो मैं किसी का ख़ास नहीं हूँ।
यादों को बैसाखी बनाकर रखेंगे और तुम ख्वाबों में आकर सताओगे कोशिश करना कि अब उसके ही रहो एक ही बहाना कब तक बनाओगे
वो ख़्वाबों कि दुनिया छुटी है पीछे तेरा असली चेहरा नज़र आ गया
एक बात बोलू दिल सेप्यार करने वाले तो बहुत मिल जातेलेकिन कदर करने वाला मुश्किल से मिलता!
ज़िन्दगी कितना भी दे गम, हंस के जी लो यारों मौत भी आज तक कहाँ हुयी किसी पे मेहरबान है
जिन्दगी #जख्मो से भरी हैं..!वक़्त को #मरहम बनाना सिख लें,हारना तो है #मोतके सामने,फ़िलहाल #जिन्दगी से जीना सिख लें..!
वो कौन है जिसके बिना मुझे चैन नहीं मिलता वो कौन है जो मुझमे घर करके बैठा है घूम लिया गलियां, मंदिर मस्जिद घूम लिया जाने वो एक शख्स कहाँ रहता है
खून भी निकलते वक्त मुझे से बोल पड़ाबाहर ही रहने दे तेरे अंदर उलझन बहुत है
पता है मेरी किस्मत कैसी है, अगर मै थोड़ा सा भी हँस लूँ तो बदले में उससे भी ज्यादा रोना पड़ता है।
मेरे 🧏अलावा काफ़ी👁️ लोग हैं !!उसकी ♥️जिंदगी में अब 🫂मैं रहूं !!या ना रहूं 💯क्या फर्क♥️ पड़ता है !!
जब लिख ही दिया है तूने मेरा नाम रेत पर, मिटने का फिर मेरे, तू तमाशा भी देख ले।
मैं मुस्कुरा रहा हूं और मैं हंस रहा हूं। लेकिन मेरे दिल की गहराई में जो दर्द है उसका आप कभी अनुमान नहीं लगा पाएंगे।
जो लोग अपनी भावनाओं को छिपाते हैं, वे आमतौर पर कोमल ह्रदय के होते हैं।।
सवर जाते हम भी दरिया-ए-इश्क़ में दिल में तुम्हें पनाह दी खता हमसे हुयी बड़ा गुरूर था मोहब्बत पर हमको नसीब तो देखो मोहब्बत तुमसे हुयी
रुलाया ✌️ना कर 👁️ए जिंदगी !!हमें 🤘चुप कराने वाला 🕗कोई नहीं !!
छोड़ दिया सबको बिनावजह परेशान करना😏जब कोई अपनासमझता ही नहीं😔 तोउसे अपनी याद🤔 दिलाकरक्या करना
भगवान ने हमारे नसीब में प्यार कम और इंतजार ज्यादा लिखा है!
गम दिए हैं लोगो ने क्या ऐसी तो कोई बात नहीं फिर गम ही हयात है क्या ऐसी तो कोई बात नहीं
दिल के दर्द छुपा कर हँसता रहता हूँ, दर्द ये कैसा तक़दीर बन गया है मेरी इससे जुदा होने को मैं तरसता रहता हूँ।
न कर😤 मोहब्बत, ये तेरे बस की बात नहीं🤙वो दिल मोहब्बत करते हैं, जो तेरे पास नहीं👍
लोग कहते हैं कि मेरा दिल पत्थर का है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो इसे भी तोड़ गए।
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,बहुत तडपाते हैं,अक्सर सीने से लगाने वाले