1404+ Sad Shayari On Love Hurts In Hindi | Hurt Shayari

Sad Shayari On Love Hurts In Hindi , Hurt Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: July 26, 2023 Post Updated at: October 7, 2023

Sad Shayari On Love Hurts In Hindi : इस दर्द को भी कैसे न दिल से लगाएं? ये भी तो मेरे प्यार ने सौगात में दी है हर्फ़-हर्फ़ इस कदर था तल्खियों से भरा आखिरी ख़त तेरा दीमक से भी खाया ना गया

चाहत ये नही कि झुठी बातों का किस्सा बनूं, ख्वाहिश ये नही हर वक्त मनाने का हिस्सा बनूं।

बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना, लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम !

हर्फ़-हर्फ़ इस कदर था तल्खियों से भरा,आखिरी ख़त तेरा दीमक से भी खाया ना गया।

सच्चे प्यार की खूबसूरती गलतियों को माफ़ करने से बढ़ती है गर प्यार में गलतियों को ढूंढ़ते रहोगे तो देखना अकेले ही रह जाओगे।

कभी भी आंखों से बाहर नही निकाला एक भी आंसू, प्यार क्या हुआ पर आज आंखों से सैलाब बह रहा है।

जिनकी आँखों में लिखा है रोना महज, वो सिर्फ मुस्कुरा दे तो आंसू निकल जाते है !

लिखा नहीं जो क़िस्मत में उसकी चाहत क्या करना ये तो एक दिन होना था हिज्र पे हैरत क्या करना

तुमने मेरा दिल दुखाया है, लेकिन फिर भी मैं तुमसे प्यार करती हूँ।

रिवाज तो यही है दुनिया का, मिल जाना और बिछड़ जाना, पर जाने तुझ से ये कैसा रिश्ता है, ना मिलती हो ना बिछड़ती हो.

उल्टी हो गयीं सब तदबीरें कुछ न दवा ने काम किया देखा, इस बीमारी-ए-दिल ने आखिर काम तमाम किया

अगर हो इजाज़त तो तुमसे एक बात पूछ लू ! वो जो इश्क हमसे सीखा था, अब किससे करते हो..?

सारे ज़माने में बट गया वक्त उनकाहमारे हिस्से में सिर्फ़ बहाने आए…

क्या ऐसा नहीं होसकता हम Pyaar मांगे…और तुम Hme गलेलगा के कहो, और कुछ।

जैसे खुशी के आंसू होते हैं, वैसे ही गम की भी हँसी होती है।

तेरी यादों में दिन-रात आंसू बहते हैं, आंखें खामोश रहती हैं, बस रोती रहती हैं,एक बार आ जाओ देखने मेरा हाल, बस सांसें चल रही हैं, जीवन है बेहाल

खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,ये सोचकर कि आज कोईअपना होता तो रोने ना देता।

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले !

नहीं चाहिए तुम्हारे झूठे वादों के ये किस्सेरखो, फिर किसी को धोखा देने के काम आएंगे

कोशिश भी नहीं की पलटने की तुमने कहते थे चांद तारे तोड़ लाओगे मुझको बस एक किस्सा बना दिया अब तुम नहीं कहानी बनाओगे

बेरंग सी फ़िज़ाओं में, बस उनकी ही कमी है,रंगीन हो जाये मेरी दुनिया,क्योंकि उनके लिए ही मेरे आँखों में नमी है !!

क्या खूब👏 मजबूरियां थी मेरी😏 भीअपनी ख़ुशी को छोड़ दियाउसे  खुश देखने👀 के लिए

कुछ लोगों की जिंदगी में खुशियां लिखी ही नही होती,शायद मैं भी उनमें से एक हूं।

दिल तोड़ कर उसने कहाँ मुस्कुराओ, मैं हँस पड़ा, क्योंकि सवाल हंसी का नहीं, उसकी ख़ुशी का था.

कभी मुझ को साथ लेकर, कभी मेरे साथ चल कर,वो बदल गया अचानक, मेरी जिंदगी बदल कर…

जाने क्यूँ #अधुरी-सी लगती है जिन्दगी,जैसे खुद को किसी के पास #भूल आये हो..!

रिश्तें धीरे धीरे खत्म होते है,बस पता अचानक चलता है

नए जख्म के लिए तैयार हो जा ए-दिलकुछ लोग बहुत प्यार से पेश आ रहे हैं।

बहुत देर करदी तुमने मेरी, धडकनें महसूस करने मेंवो दिल नीलाम हो गया, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी

मुझे मुरदा समझ कर रो ले अब अगर मै ज़िंदा हूँ तो तेरे लिए नहीं हूँ

हो सके तो पास आकर देख लो मेरे दिल का दर्द, फासलों से तो हर चीज छोटी नज़र आती हैं.

इश्क तो हमने भी किया था परजमाने के चक्कर में सब छूट गया

हमने ही उनके लिए अपने उसूलों को गिरा दिया था अब उनका हमारा फायदा उठाना तो लाज़मी था

अपेक्षाओं को पकडे रखना ही निराशा की जड़ है।

हमारी उम्मीद तो हर दफा टूट जाती है ना जाने ये दुनिया कैसे उम्मीद पर कायम हो रखी है।

वाकिफ है हम इस दुनिया के रिवाज़ो से जब दिल भर जाता है तो हर कोई भुला देता हैं…!!!

अपना बनाकर फिर कुछ #दिनों में बेगाना बना दिया,भर गया दिल हमसे और #मजबूरी का बहाना बना दिया..!

शामें आज ये बोहोत सतातीं हैं,बादलों से मुसलसल तेरा चेहरा बनतीं हैं।

दुख तो ये है कि मैं अभी भी उसकी परवाह करता हूँ।

जल्द ही महसूस करोगे तुम,मेरा होना क्या था, मेरा ना होना क्या है.!

अक्सर तुम्हे जो प्यार करते हैं वही पीठ पर वार करते हैं।

इश्क ना करने की वजह पूछी तो बोल पड़ी गलतियां बहोत करते हो तुम अरे नासमझ प्यार में गलतियों को नहीं देखा जाता बस उन्हें हंस कर भुला दिया जाता है।

कैसे सुकून है मिलता तुम्हें हमको तो नींद भी आती नहीं मांगी खुदा से तोहफे में लेकिन हमको तो मौत भी आती नहीं

एक दिन तो ऐसा आएगा जब आप समझेंगे की आप मुझे कितना Hurt करते हैं।

हमने तो दिल से दिल लगाया था उनसेपर हमें क्या पता था हम पत्थर से दिल लगा बैठे

हो सके तो पास आकर देख लो मेरे दिल का दर्द, फासलों से तो हर चीज छोटी नज़र आती हैं.

तुमसे बिछड़े तो मालुम हुवा की मौत भी कोई चीज़ हे, ज़िदगी तो वोह थी जो हम तेरी..मेहफिल में गुजार आये.

मिलना नहीं तो ख्वाब में क्यों आते हो,क़रीब आकर फिर से दिल तोड़ जाते हो।

प्यार कभी कभी सुनहरी सपनो की तरह आता है, और बुरे सपने की तरह चला जाता है।

लग गई मुझे बद्दुआ उन गुलाबों की, जिन्हें मैंने तुम्हारे लिए तोड़ा था.

तेरा काँधे पे सर रखना हाथ फिर थाम लेना भी मुझे पागल बनाकर फिर छोड़ना भी ज़रूरी था

जब उसने हँसकर सुनाया वफाओं के किस्से, वो बताना भूल गया दर्द कितना आया उसके हिस्से।

जो हाथ की लकीरों में था ही नही,जिंदगी उसी से टकरा गई..🙂🥀

किस बात की सजा दे रहे हो,प्यार किया इसलिए या बहुत ज्यादा किया इसलिए.!!

सबसे भयानक दुःख अकेलापन और अपने जीवनसाथी का प्यार न मिलना है।

जिन्दगी में जो लोग हर चीज़ में ज्यादा की उम्मीद रखते हैं उन्हें ही प्यार में चोट सबसे ज्यादा पहुँचती है

बेवफा तेरी अदाएं आज भी कितनी हसीन है, दिल टूटा है फिर भी तेरी बातों पर यकीन है.

मिल जाए मुझे चाहे बिछड़ने के लिए वो आये दिल तोड़ने के लिए कहता है ना जाने उसकी शकल-ओ-सूरत कैसी होगी ना जाने वो किसी से इश्क़ कैसे करता है

मत सोच इतना ##ज़िन्दगी के बारे में,जिसने ##ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा..!

हमें इश्क का कुछ मालूम न थाबस तुम मिले और जिंदगी इश्क बन गई!

इस दुनिया में सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत चीजें देखी या सुनी नहीं जा सकतीं हैं, लेकिन उन्हें दिल से महसूस किया जा सकता है.

कभी कभी किसी को अपना दर्द बताने से आसान मुस्कुराना होता है।

किस अनजान गलती की सजा दे गयी वो हमें पता चलेगा तो देखना वो खूब रोयेगी।

तेरी याद अब न रुलाएगी मुझको मेरी आँखों में समंदर आ गया

आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो,इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे।

हमसे बेवफाई की वजह बता दें, फिर चाहे तु मुझे कितनी भी सजा दें।

कभी कभी किसी के शब्द इतने चुभ जाते हैं कि हम चुप से हो जाते हैं,, और सोचते हैं, क्या हम इतने बुरे हैं!

जाने वाले क्या कभी लौट कर भी आते हैं छोड़ गए थे जिसे क्या उसे वापस अपना बनाते हैं

जिसके साथ खुश रहने की थी चाहत, अब उनको हमसे रुठने की हर वक्त हो गई आदत।

​💔​🤥​😔​ “उसकी हर अदा का, इस कदर – कायल हो गया हूँ मैं. न जाने कैसी होगी वो? बिन देखे घायल हो गया हूँ मैं.” ​💔​🤥​😔​

ऐ दिल तू भी संभल जा अब हुआ वही था होना जो हिज्र पे कैसा मातम है हुआ वही था होना जो

तसल्ली सी हुयी जब देखकर मुझे तुमने चेहरा घुमा लिया पहचानते हो आज भी मुझे क्या ये भी कुछ कम है

​💔​🤥​😔​ “इस तरह मैं हर रोज थोड़ा सा जी लेता हूं। अकेले में धीरे से, उसे मैं अपना कह लेता हूं।।” ​💔​🤥​😔​

Recent Posts