1404+ Sad Shayari On Love Hurts In Hindi | Hurt Shayari

Sad Shayari On Love Hurts In Hindi , Hurt Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: July 26, 2023 Post Updated at: October 7, 2023

Sad Shayari On Love Hurts In Hindi : इस दर्द को भी कैसे न दिल से लगाएं? ये भी तो मेरे प्यार ने सौगात में दी है हर्फ़-हर्फ़ इस कदर था तल्खियों से भरा आखिरी ख़त तेरा दीमक से भी खाया ना गया

काश मैं एक ऐसी जगह पर छिप सकूँ जहाँ पर उसकी याद उसके ख्याल मुझे परेशान न करें।

वो परी है मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ,चलो एक-तरफा ही सही पर मैं उससे सच्चा प्यार करता हूँ!!

ऐ दिल समझा कर तू इस बात को, तू जिसे खोना नहीं चाहता वो तेरा होना नहीं चाहता।

वो किसी🤔 की खातिर मुझे भूल😏 भी गया तो कोई बात नहीं हम भी तो भूल गये थे सारा ज़माना उस की खातिर🤨

अपना बनाकर भुला रहा है कोई, ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोईउसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे, ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई

जिस किस्मत में लिखा है जमाने की ठोकरें खाना, उसे कोई फर्क नही पड़ता किसी का साथ आना।

जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे,तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है.!💔🥀💯

अजीब लोग हैं इस दुनिया में,खुशियाँ छीनकर कहते हैं खुश रहा करो

मेरा घर था जिस गली में वहां उसका कुछ नहीं था वो फिर भी मुझे देखने आया करती थी उस पर भी ज़माने की नजर थी लेकिन वो रोज़ कोई बहाना घर बनाया करती थी

एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया, दिल एक बार फिर, मोहब्बत में जख्मी हो गया !

मोहब्बत ज़िंदगी बदल देती है,मिल जाए तो भी ना मिले तो भी।

मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैंहैं मौसम की तरह लोग बदल जाते हैंहम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारोंठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं

अगर वो मेरी होजाती,तो में दुन्यकी सारीकितबो से लफ़्ज़े बेवफा मिटा देता।

वापस आने के लिए हम नही करेंगे मजबूर, आप चाहें कितने भी हो जाओ हमसे दूर, फिर भी हम आपसे मोहब्बत करेंगे भरपूर।

वाह क्या कहने तुम्हारे तुम भी क्या अंदाज़ रखते होपहले नज़र तक नहीं हटती थी हम से तुम्हारी अब तुम ही हमे नज़रअंदाज़ करते हो

शायरी के लिए कुछ खास नहीं चाहिए एक प्यार चाहिए वह भी दगाबाज चाहिए..

क्या ज़रूरी हैहर मोहब्बत मुक्कमल😇 होकुछ सफर मंजिल से भी खूबसूरत👌 होते हैं

अब तो तेरी ही गली में दिखतामेरा घर-बार मुझे,बस कहने की हिम्मत नहीं है,कि सिर्फ तुझसे ही है प्यार मुझे

देख ले तू आज मुझे रुला के,हम रो लिया करेंगे,तुम्हे याद कर के,और आराम से सो लिया करेंगे।

पिता को सूनी आंखों से तड़पते देखा है!! तो मां की गोद में बच्चे को मरते देखा है!

जरूरी तो नहीं जो ख़ुशी दे उस से मोहब्बत हो, प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वालों से हो जाता है.

वफ़ा भरे जज्बातों को दिल चीरकर नहीं दिखा पाऊंगा, शौक से तोड़ दो दिल मेरा पर याद रखना मैं बहुत याद आऊंगा।

गलती होने पर साथ छोड़ने वाले तोबहुत मिलते है😏 परगलती होने पर समझाकर🤗 साथनिभाने🤝 वाले बहुत कम मिलते है

जाने किस🤔 का ज़िक्र है इस अफ़साने मेंदर्द मजा लेता है🤨 जो दोहराने में✍️

किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में,पहले से बेहतर दिखने लगा है।

पूरे की ख्वाहिश में यह इंसान बहुत कुछ खोता हैभूल जाता है कि आधा चांद भी खूबसूरत होता है

चाय में डूबी बिस्कुट ने ये सबक सिखाया, किसी में इतना डूब जाओगे तो टूट जाओगे.

थक जाता हूँ मैं इस भाग दौड़ की ज़िन्दगी से,सुकून तो उनके एक दीदार से होता है !!

इसमें कोई शक नहीं प्यार एक स्वर्ग की तरह है, मगर प्यार में हर्ट होना नरक की तरह है।

बेहद ❣️हदें पार की थी हमने ✌️कभी किसी के लिए !!आज उसी 🧏ने सिखा दिया हद🫂 में रहना !!

एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से अब वो भी टूट गयी , वफादारी की आदत थी हमे अब शायद वो भी छूट गई।

काश मेरा घर तेरे घर के करीब होतातो मिलना ना सही देखना तोनसीब होता हमें!

नाराजगी की भी ऐसी क्या मिली सजा, प्यार में दर्द मिला बेवजह।

दोबारा इश्क़ हुआ तब भी तुझ ही से होगाखफा हूं मैं बेवफा नहीं

कोई भी रिश्ता अधूरा🤯 नहीं होता  बस निभाने🤝 की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए👍

मेरा ❤️ दिल कभी मुझसे यूं बात ना करता था, तेरे आने के बाद ये मुझे कुछ कहने लगा है.

बिछड़ जाने से मोहब्बत कम नहीं होती बिछड़ जाने पर हमने ये समझा उसकी यादें तो अब मिराज सी हैं उस मिराज को भी हमने सच समझा

अल्लाह भगवान की दुकानों का बंद भी होना देखा है! तो रोना रोती सरकारों का अंत भी होना देखा है!!

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो ! क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.

याद करोगे एक☝️ दिन मुझे ये सोचकर कीक्यों नहीं कदर की मैंने उसके प्यार🤗 की

सितम सह कर भी कितने ग़म छिपाये हमने,तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने,तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छुपाये हमने।

क्या मैं बदल गया हूँ या फिर तुमने मुझे प्यार करना बंद कर दिया है?

एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया, जितना खाया था नमक मेरा मेरे जख्मों पे लगा दिया।

इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगीहमने इश्क़ ही किया था उससेकोई क़त्ल तो नहीं!

दिल के जख्मों को दिखाऊंगा नहीं, दर्द तू चाहे जितना दे किसी को बताऊंगा नहीं।

उसने वादे तो बहुत किए पर निभाया एक भी नही

बहुत 🫂तकलीफ देते हैं💥 वो जख्म !!जो बिना 😎कसूर के🌌 मिले हों !!

किसी से वादे मोहब्बत किसी से वक्त आने दो तुम भी संभल जाओगे बेवफाओं को खुदा भी कबूलता नहीं तुम किस मुंह से उस दर जाओगे

अंदर से दुखी हूँ पर बहार निकलता हूँ मैं एक हंसी पहन के, बहार से आज़ाद हूँ पर अंदर मैं कैद हूँ अपने ज़ेहन में।

एक रास्ता इश्क़ का एक ज़िन्दगी का हमने इश्क़ करना मुनासिब समझा भर गया वो उसे दूर जाना था हमने दूर जाना ही मुनासिब समझा

हम बेवफा हैं ऐलान किये देते हैं, चल तेरे काम को आसान किये देते हैं।

उनकी शिकायत भला उनसे ही क्या करते जो फ़ितरतन बेवफ़ा थे, वो क्या वफ़ा करते

एक छोटी गलती तेरी उस बड़ी काबिलियत पर उंगली उठा देगी जिसे तूने औरों की गलतियों को सूधार कर हासिल की थी।

बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी, जख्म का कोई निशां नहीं और दर्द की कोई इंतहा नहीं.

याद बनकर जो तूमेरे साथ रहती है हर पलइन पलो के लिए तेरा सौ बार शुक्रिया!

तुम्हें देखे बिना रहना मुश्किल हो जाएगा,मैं कभी इजहार नहीं करूंगा प्यार का…!क्यूंकी तुमने इन्कार किया…तो सहना मुश्किल हो जाएगा॥

गलती से भी कभी ये भूल मत करना, बहुत जल्दी किसी को क़ुबूल मत करना।

मेरी वफ़ा की #कदर ना की,अपनी पसंद पे तो #ऐतबार किया होता,सुना है वो उसकी भी ना #हुई,मुझे #छोड दिया था उसे तो अपना लिया होता..!

इंसान को बुलना सिखने में २ #साल लग जाते है..!लेकिन कौन सा #लफ्ज़ कहाँ बोलना है..!ये सिखने में पूरी #ज़िन्दगी निकल जाती है..!

इस मोहब्बत की किताब केबस दो ही सबक याद हुएकुछ तुम जैसे आबाद हुए औरकुछ हम जैसे बरबाद हुए

झूटी मोहब्बत वफ़ा के वादे🤞साथ🤝 निभाने की कसमेकितना कुछ करते है लोगसिर्फ वक्त गुजारने के लिए🤨

वो तो वक़्त का मारा है उससे नफरत क्या करना मेरा क़ातिल खुदा मेरा खुद पे रेहमत क्या करना

यूँ ही शौक़ हैHumara तो शायरी करना,किसी की दुखती रग छू लूँ,तो Yaaro माफ़ करना।

​💔​🤥​😔​ “कुछ यूँ उठा दिया मैंने उसे अपनी नज़र में, कि मैं खुद की नज़र में गिरता चला गया |” ​💔​🤥​😔​

अक्सर लोगों को जब नए लोग मिल जाते हैं,तो उन्हे पुराने लोग बोझ लगने लगते हैं.!🥀💯

शाख से तोड़े हुए फूल नेहंस कर ये कहा,अच्छा होना भी बुरी बात हैइस दुनिया में।

जब भी मैंने किसी के ऊपर भरोसा किया उन्होंने एहसास दिलाया कि मैंने ऐसा क्यों किया।

कैसे तुमको हम समझाएं कितना तुमसे प्यार है दुनियां की अब फ़िक्र करें क्यों जो तू मेरा यार है

ए दिल चल एक सौदा करते हैं, तू मेरे लिए धड़कना छोड़ दे, मैं उसके लिए तड़पना छोड़ दूँ

“उसके विश्वासघात को रोकने के लिए मैं उसे Hurt नहीं कर सकता। और मेरे शरीर के हर हिस्से में दर्द होता है। ”

मैं कहती हूं कि मुझे परवाह नहीं है, लेकिन सच्चाई यह है कि मैं बहुत ज्यादा परवाह करती हूं।

अपनी कमजोरियो काजिक्र कभी न करनाजमाने से लोग कटी पतंगको जम कर लुटा करते हैँ।

Recent Posts