1404+ Sad Shayari On Love Hurts In Hindi | Hurt Shayari

Sad Shayari On Love Hurts In Hindi , Hurt Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: July 26, 2023 Post Updated at: October 7, 2023

Sad Shayari On Love Hurts In Hindi : इस दर्द को भी कैसे न दिल से लगाएं? ये भी तो मेरे प्यार ने सौगात में दी है हर्फ़-हर्फ़ इस कदर था तल्खियों से भरा आखिरी ख़त तेरा दीमक से भी खाया ना गया

समेट कर ले जाओ अपने झूठे😤 वादों के अधूरे क़िस्से🤐अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी 👍

बिछड़ते वक्त, मेरे सारे ऐब गिनाये उसनेसोचता हूँ जब मिला था, तब कौन सा हुनर था मुझमें

एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया,जितना खाया था नमक मेरा मेरे जख्मों पे लगा दिया।

यह बात को जानकर हमें बड़ा Hurt होता है जब हम महसूस करते हैं कि आप किसी के लिए उतने महत्वपूर्ण नहीं हैं जितना आपने उम्मीद की थे।

तेरी यादों में बिखरना इश्क है, तेरे ख्यालों में निखरना इश्क हैतुझे देखकर ही चलती हैं मेरी सांसें, तुम्हें महसूस करना भी इश्क है

हम हारे दिल भी तोह,उसपे जो अपना दिल पहले,ही किसी और को दे चुके है।

शिकवा तो एक छेड़ है लेकिन हक़ीक़तन तेरा सितम भी तेरी इनायत से कम नहीं

“किसी को पाकर खो देना ज्यादा Hurt करता है या कभी न पाना ज्यादा हर्ट करता है ? ― Jennifer E. स्मिथ

उठता धुआं है पैरों के नीचे ख्वाबों को अपनी मेहनत से सींचे लगता नहीं डर गिरने से हमको हाथों में ताकत और खुद रब है पीछे

जो तू मेरा नाम पुकारे लगे रब ने पुकारा है थी बिखरी ज़िन्दगी मेरी इसे तुमने सवारा है

तकिये के नीचे दबाकर रखे है, तुम्हारे ख्याल बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल.

मेरी दुनियां में आए तुम मुबारक इश्क़ हो तुमको सजाकर घर मोहब्बत का जलाना भी ज़रूरी था

दुआ करना #दम भी उसी तरह निकले,जिस तरह तेरे #दिल से हम निकले..!

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

बहुत दिनों 😃बाद आज मेरा दिल🧑‍🦯 ये सोचकर रो दिया !!ऐसा क्या 😭पाना था मुझे जो मैने 🕗खुद को ही खो दिया !!

उनकी बातों ने Hurt किया इस कदर हमें, न ही रो सके न कुछ कह सके !!

वो धोखा देते रहे और हम अनदेखा करते गएप्यार ही इतना था की हम मौका देते गए।💔🥀

इस वक़्त ने मुझे ना जाने कैसे-कैसे दिन दिखाए है, मेरे अपनों में ही छिपे प्रायो के चेहरे दिखाए है।

हर्फ़-हर्फ़ इस कदर था तल्खियों से भरा आखिरी ख़त तेरा दीमक से भी खाया ना गया

असर ये हुआ उसके जाने से आवाज़ आने लगी मैखाने से बातें करने लगा मैं रातों से धूल उड़ने लगी किताबों से

बिखरती रही जिंदगी #बूँद-दर-बूँद,मगर #इश्क़ फिर भी #प्यासा रहा..!

सब को प्यारी है #ज़िन्दगी लेकिन,तुम मुझे #ज़िन्दगी से भी प्यारे लगते हो..!

नाराज़ क्यों होते हो? चले जाएंगे तुम्हारी महफ़िल से, लेकिन पहले मुझे मेरे दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो।

पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैंपर मैने तुम्हे उन लोगों में गिना ही नही था।

जो ना मिले उसकी ही चाहत रहती है, मिल जाए तो क़दर किसे रहती है.

तुझसे मोहोब्बत कर मैं इतना तो समझ गया हूँ की ज्यादा अच्छा होना भी बुरी बात है।

जिंदगी में जो खास होते हैं, वो कुछ पलों के लिए ही पास होते हैं..!

अभी एक #टूटा तारा देखा,#बिलकुल मेरे जैसा था..!#चाँद को कोई फर्क न पड़ा,#बिलकुल तेरे जैसा था..!

तेरे प्यार ने पागल है किया ये रोग भी अच्छा है दुनियां फरेबों वाली में मेरा इश्क़ ये सच्चा है

दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो, ये और बात है कि किस्मत दगा कर गयी !

ये दिल भी उसी पर मरता हैजो हमारी कदर नही करता..!

दर्द ने दिल से बात करके कहा,जा बेमौत मर अब वो तेरा न रहा !!

रिश्तों के कुछ लिहाजदारी में रुह यू अजर-अमर हो गए इंतज़ार था जिनके लौट आने की वो आये, जब आंसू पत्थर हो गए…!!!

माना की किसी से ज्यादा नाराज नही रहना चाहिए, लेकिन जब सामने वाले को हमारी जरूरत ही नही तो जबरदस्ती के रिश्ते रखने से कोई मतलब नहीं।।💯

#अक्सर वही लोग हम पर वार करते हैं,जिनपर हम #हद से ज्यादा #ऐतबार करते हैं..!

मेरे इश्क़ का हर सवाल उस रब से है,जब मिलना ही नहीं था मेरे महबूब सेतो फिर क्यों ये प्यार हर दफा बस उनसे है !!

Recent Posts