Sad Shayari On Love Hurts In Hindi : इस दर्द को भी कैसे न दिल से लगाएं? ये भी तो मेरे प्यार ने सौगात में दी है हर्फ़-हर्फ़ इस कदर था तल्खियों से भरा आखिरी ख़त तेरा दीमक से भी खाया ना गया
जिनकी हम जितनी Care करते हैं ! अक्सर वही लोग हमें नहीं समझते.
कल रात का #आलम इस कदर था यारो,उसकी यादों ने मेरी #आँखो को सोने ना दिया..!
बदल गयी है हवा अब मौसम ठंडा है आशिक़ों में अब वो लावा देखा ना गया जिसे छोड़ आए हम यादों के सहारे हमसे अब वो खाली कमरा देखा ना गया
प्यार में जितनी खुशी होती हैउससे डबल दर्द होता है बिछड़ने के बाद
नीद भी नीलाम हो जाती है दिलों की महफिल में जनाबकिसी को भूलकर सो जाना इतना आसान नही..🥀💯
जिनकी आँखों में लिखा है रोना महज, वो सिर्फ मुस्कुरा दे तो आंसू निकल जाते है.
उसने कहा था आँख भरके देखा करोअब आँख भर आती हैं पर वो नज़र नहीं आती
जरूरी तो नहीं जो ख़ुशी दे उस से मोहब्बत हो, प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वालों से हो जाता है.
सुनो आंखो के पास नहीं तो क्या हुआकसम से दिल के बहुत पास हो तुम!
इश्क़ को तरसना भी ज़रूरी था आँखों का बरसना भी ज़रूरी था था ज़रूरी के हम दोनों एक हो जाते फिर मोहब्बत में बिछड़ना भी ज़रूरी था
तेरी यादों को दिल से भुलाया नहीं कभीतेरी बेवफाई को मैंने भुलाया नहीं अभी
सौख से तोड़ो दिल मेरा, मुझे क्या परवाह? तुम्ही रहते हो इसमें, अपना ही घर उजाड़ोगे!!!
खुद का दर्द खुद से ज्यादा कोई नही समझ सकता..!
!! कोई बीमार हम सा नहीं,कोई इलाज तुम सा नहीं !!
यह दुख तो देता है लेकिन यह ठीक है क्योंकि हम किसी को मजबूर नहीं कर सकते की वो भी वैसा महसूस करे जैसा हम उनके लिए महसूस करते हैं।
अजीब सा दर्द उठा है इन दिनों यारों,न बताऊं तो पागल बताऊँ तो झूठा!
कसम खुदा की अब मैं एक आँसू न बहाऊँगा, तू अब लाख पुकार ले मैं लौट के न आऊंगा।
जो नींद चुराते हैं वो कहते हैं सोते क्यो नहीं ! अरे जब इतनी ही फिक्र है, तो हमारे होते क्यों नहीं !
जो बीत गया सो बीत गया🤔आने वाला सुनहरा👌 कल है वोमैं कैसे भुला दूँ दिल❤️ से उसेमेरी हर मुश्किल का हल है वो
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की
आज कल सब कहते हैं, मैं बुझा-बुझा सा रहता हूँ; अगर जलता रहता तो कब का खाक हो जाता💔
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँवो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए
वफ़ा 🧑🦯की उम्मीद करूं भी 🕗तो किससे करूं !!मुझे तो खुद 🙋की जिंदगी भी !!बेवफ़ा 🏞️लगती है !!
अंदर👫 तक तोड़🌌 देते हैं !!वह आसूं ♥️जो रात के 🧑🦯अंधेरे !!में 🤓चुपचाप निकलते❣️ हैं !!
इश्क़ में मिले जख्म जमाने को दिखाया नहीं जाता है, दर्द कितना भी हो, हमेशा मुस्कुराकर छुपाया जाता हैं.
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता, पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है !
कोई कितना ही खुश मिजाज क्यों न हो, रुला देती है किसी की कमी कभी कभी !
ए दिल तू क्यों रोता है,ये दुनिया है,यहाँ ऐसा ही होता है।।
ऐ दिल थोड़ा हिम्मत रख, दोनों मिलकर उसे भुला देंगे
दर्द💔 अक्सर उन्हें ही🫀 मिलता है !!जो रिश्ते दिल 🫀से निभाया❣️ करते हैं !!
भर गए जो थे पुराने ज़ख्म अब फिर नए बना रहे हो जाओ ना पास कब्र के ही बैठे रहोगे क्या बुला रही है ज़िन्दगी जाओ ना
जो दर्द दिखते नहीवो दुखते बहुत हैं!
मैं दिन में हँसता हूँ और रात को रोटा हूँ, बस इसी आस में के ये दर्द दूर हो जाएगा।
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरीऔर तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी।
जब से मेरी किसी से बात नहीं बनती मैं कलम के संग बैठकर ही अपनी बातें बनाता हूँ।
चेहरे पर हँसी छा जाती हैआँखों में सुरूर आ जाता हैजब तुम मुझे अपना कहते होअपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है
मेरा दिल तो हर पल धड़कता था, तेरी यादों में हर पल तड़पता था !
नमक भर कर मेरे ज़ख्मों में तुम क्या मुस्कुराते हो मेरे ज़ख्मों को देखो मुस्कुराना इस को कहते हैं
अगर माँगते हम से जान हम वो भी दे देते मगर उनके इरादे कुछ और ही थे
एक वो अधूरी ख्वाइश पूरी ना हुयी उसको मेरी ज़रुरत ज़रूरी ना हुयी ज़माने भर को जलाकर घर आये घर आये के कहानी पूरी ना हुयी
मेरी🙋 जिंदगी मुझे😭 ऐसे !!मोड़ पर 💌लाकर खड़ा कर 🧏चुकी है !!कि मजबूरी 💥है जीने की !!और 💞चाहत है मरने 😎की !!
बेशक ही वो शतरंज में माहिर रहे होंगे.. क्योंकि उनकी चाल पर हजारो फ़िदा है..!
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी, बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।
आज जरूरत है #जिनकी वो पास नही हैअब उनके दिल मे वो #एहसास नही हैतड़पते है हम दो पल बात करने को #शायदअब वक्त हमारे लिए उनके पास नही है..!
अकेले रहना ज्यादा अच्छा है, कम से कम कोई आपको दुखी तो नहीं कर सकता।
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर, एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर।
बहुत थक सा गया हुँखुद को Sabeet करते करते,मेरे तरीके Galat हो सकते है,मगर मेरी मोहब्बत नहीं।
थककर मुस्कुरा देता हूंजब रोया नही जाता…
एक ज़माना था जब हम रूठ जाते थे, तो सबको पता चल जाता था और आज अगर अन्दर ही अन्दर मर भी जाये तो भी किसी को खबर नहीं होगी.
सितम सह कर भी कितने ग़म छिपाये हमने,तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने,तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छुपाये हमने।
वफ़ा भरे जज्बातों को दिल चीरकर नहीं दिखा पाऊंगाशौक से तोड़ दो दिल मेरा, पर याद रखना मैं बहुत याद आऊंगा
गलत तो नही थे हम, पर खुद को सही साबित नही कर पाए।
चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ😏 सकते डर😱 है कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने🤔 दिया
अगर तुम खुश हो हमसे दूर रहकर तो…खुदा करे हम तुम्हे कभी ना मिलें!
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की
सब कुछ देकर भी तू…ऐ जिन्दगी…कुछ ना कुछ… कमी रख ही देती है..!!🥺🥀
इंसान की सबसे बड़ी हार तब हो जाती है,जब उसे पता चलता है की जिसे हम अपना सब कुछ समझते हैं…उसके लिए हम कुछ भी नही हैं…
पता है बात कहा बिगड़ी,हम रोज़ खुदा सेउनको मांग रहे थे,और वो किसी और को।
रिश्ते उन्ही से बनाओ जो निभाने की औकात 😎 रखते हो, बाकी हरेक दिल काबिल-ऐ-वफा नही होता 😡
तेरी नज़र अंदाजगी से पता चलता है कोई ........ गलती हुई है हमसे।
Aankh खुलते हीयाद आ जाता हैं तेरा चेहरा,दिन की ये पहलीखुशी भी Kamal होती है।
कोशिश के बाद भी जो पूरी ना हो सकी तेरा नाम भी उन ख्वाइशों मैं हैं
नाराजगी भरें इन लम्हों को कैसे जिएं, ये तन्हाई का दर्द अकेले कैसे सहे, ये बेजुबा दिल का हाल किसे कहें।
पास बुला ले तू किसी बहाने से,ख्वाहिश लगाए बैठे हैं हम कई ज़माने से।
मदद कर दिया करो अगर इतनी बुरी हालत लगती है, मुझ पर तरस खाने वालों की पहले से ही कोई कमी नहीं है।
अगर मैं किसी को भी अनजाने में भी चोट पहुँचाता हूँ, तो मैं उन्हें गले लगा लेता हूँ।
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले, कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले.
दिए हैं ज़ख़्म तो मरहम का तकल्लुफ न करो,कुछ तो रहने दो मेरी ज़ात पे एहसान अपना।
दिल ने मन ही मन तुम्हे हमसफ़र मान लिया था, बेचारे को नहीं पता था बस तुम चार क़दम चल कर साथ छोड़ दोगे।
हमने तो एक☝️ ही शख्स पर चाहत खत्म😏 कर दी अब मोहब्बत किसे कहते हैं हमे मालूम🤔 नहीं
फुर्सत थी उनकी बातों में,मेरा तो उनके बिना बिताए हर लम्हे की तड़प थी !!
जाने का मन तो वो बहुत पहले बनाते हैं फिर क्यों किसी को बताकर नहीं जाते हैं