Sad Shayari On Love Hurts In Hindi : इस दर्द को भी कैसे न दिल से लगाएं? ये भी तो मेरे प्यार ने सौगात में दी है हर्फ़-हर्फ़ इस कदर था तल्खियों से भरा आखिरी ख़त तेरा दीमक से भी खाया ना गया
एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया जितना खाया था नमक मेरा मेरे जख्मों पे लगा दिया
बहुत से रिश्ते इसलिए खत्म हो जाते हैं, क्योंकि एक सही बोल नही पाता और दूसरा सही समझ नही पाता।
बहुत #साल बीत गये तुम्हे देखे बिना आज भी #सपने बस तेरे आते हैं..!आवाज नहीं होती #दिल टूटने की, लेकिन #तकलीफ बहुत होती है..!
मेरी ज़बां पे शिकवा-ए-अहल-ए-सितम नहीं मुझ को जगा दिया, यही अहसान कम नहीं
एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया, जितना खाया था नमक मेरा, मेरे जख्मों पर लगा दिया।
पता तो🧏 मुझे भी था कि ♥️लोग बदल जाते हैं !!पर मैने तुम्हे 😃उन लोगों में गिना💯 ही नही था !!
आज मैंने परछाई से पूछ🗣 ही लियाक्यों चलती हो मेरे साथ🤝उसने भी हँसके कहादूसरा कौन🤔 है तेरे साथ
यह सर्द हवाएं भी मुझपे बेअसर है, दिल तेरा हो चुका है, क्या तुझे इस बात की खबर है !!
मेरी चाहत को मेरी हालत की तराजू में ना तोल,मैंने वो ज़ख्म भी खाये जो मेरी तकदीर में नहीं थे।
चाहता था मै भी तुम्हे दिल की बात सुनाना, पर तुमने कहा आता नहीं मुझे रूठे को मनाना
मुझे चाहे ज़िन्दगी भर सताना पर कभी छोड़ कर मत जाना।
जरुरत से ज्यादा भरोशा करने लगे थे उन पर हम, धोका देना तो बनता था उनका।
दूरियों का गम नहीं,अगर फासले दिल में न हो,नजदिकियां बेकार है,अगर जगह दिल में न हो।
मर्ग-ए-जिगर पे क्यूँ तेरी आँखें हैं अश्क-रेज़ एक सानेहा* सही, मगर इतना अहम नहीं
तमन्ना थी, कि कोई टूटकर चाहे हमे।मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते।
उसकी बाहों में सोने का अभी तक शौक है मुझको मोहब्बत में उजड़ कर भी मेरी आदत नहीं बदली…!!!
जुनून था किसी के दिल में जिंदा रहने का,नतीजा यह निकला कि,हम अपने अंदर ही मर गये
इतना तो समझदार हो गया हूँ मैं की चाहे बाज़ी कितनी भी बड़ी हो जाए सौदे में मैं अपना दिल नहीं लगाऊंगा।
उसने रिश्ता निभाया गैरों की तरह हमने उस गैर को अपना समझा वार किया उसने दिल पे कई हज़ार हमने उसका हर सितम अपना समझा
कभी कभी हम किसी के लिए उतना भी जरूरी नही होते, जितना हम समझ लेते हैं.!🥀💯
अफवाह थी कि मेरी तबीयत खराब है, लोगों ने पूछ पूछकर बीमार कर दिया
ऐ खुदा अगर तेरे पेन✍️ की श्याही खत्म है तोमेरा लहू ले लेयूं कहानिया अधूरी📝 न लिखा कर।
उसने 💞वादे तो बहुत 😃किए !!पर निभाया 🌵एक भी 💖नही !!
#यकीन था कि – तुम #भूल जाओगे मुझको,#खुशी है कि – तुम #उम्मीद पर खरे उतरे..!
गिर रहे हो अपनी ही नज़रों से तुम कुछ तो करो शर्म जाओ ना आँखें भीगी लग रही है क्या हुआ तुम भी मुझसे लग रहे हो जाओ ना
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला हैक्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला हैअब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रहीक्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है
💔🤥😔 “तुझे याद क्या… कर डाला… वजूद अपना भी… भुला डाला…” 💔🤥😔
उस शक़्स को अलविदा कहना कितना मुश्किल है, जिस ने हमें बहुत सारी यादें दी हो।
तुम्हारा सिर्फ हवाओं पे शक़ गया होगा, चिराग़ खुद भी तो जल-जल के थक गया होगा।
जहाँ बहुत ज्यादा भरोसा और बहुत ज्यादा उम्मीद करते है वहां ही आपको बहुत ज्यादा नुकसान पहुँच सकता है।
में क्यों पुकारू उसे की लौट आओ,क्या उसे खबर नहीं की कुछनहीं मेरे पास उसके सिवाय।
“हर कोई दर्द देता है यही सच्चाई है: आप बस उसी को पाना चाहते हैं जिसके लिए आप दर्द सहने के लिए तैयार हो।” बॉब मार्ले
वो नदी और मैं उस नदी को सहलाती एक धारा हूँ,बेशक अब नहीं हो सकते वो हमारे,पर मैं एक-तरफ़ा प्यार सिर्फ तुम्हारा हूँ !
कहते हैं ज़िन्दगी का दूसरा नाम इम्तिहान हैं पर क्यूँ, हर इम्तिहान में कोई न कोई क़ुर्बान हैं
आज़ाद कर दिया है – हमने भी उस पंछी🦆 को, जो हमारी दिल❤️ की कैद में रहने को तौहीन😤 समजता था
मसला कोई रूहानी है क्या ऐसी तो कोई बात नहीं ज़ख्म मिले जिस्मानी है क्या ऐसी तो कोई बात नहीं
💔🤥😔 “एक तरफ़ा इश्क़ ना तुम्हारे जाने का ग़म ना पास हो कर खो देने का डर बस दूर से पास तक का सफर.” 💔🤥😔
काश चाहने वाले हमेशा चाहने वाले ही रहते!!! पर लोग अक्सर बदल जाते है मोहब्बत हो जाने के बाद
चल जिंदगी नई शुरुआत करते हैंजो हमारे बिना खुश हैं उन्हें आजाद करते हैं!🥲💔
मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा, तुझे सोचता है शरारत कि तरह !
रोये कुछ इस तरह सेमेरे जिस्म से लग के वो,ऐसा लगा कि जैसेकभी बेवफा न थे वो।
नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया,फिर भी नसीब इतना नही बदला जितना तुम बदल गए।
एक वक़्त था तब वो उदास देख के सब कुछ समझ जाती थी आज बोल रहे है रो रो कर फिर भी नहीं समझ पा रही है
कभी सोचा न था इतनी जल्दी खत्म कर दोगे रिश्ता हमसेमिले तो यूं थे जैसे सदियों साथ निभाओगे।
वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,एक तरफ़ा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हूँ॥
दिल टूटा है फिर भी उनसे गिला नहीं करते हैं, बेहिसाब इश्क है उनसे, अभी भी मिला करते है.
क्या अजीब था उनका मुझे छोड़ के जाना, सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहींकुछ इस तरह बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में, लुटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है
चाहे कितनी भी चोट लगे, कितना भी दर्द क्यों न हो। चाहे कितना भी दर्द और उदासी आ जाए मगर मैं अपनी जिन्दगी बरबाद नहीं होने दूंगा।
ये इश्क है 💌जनाब यहां इंसान 👫निखरता भी कमाल💞 का है !!और बिखरता 🌌भी कमाल🍩 का है !!
हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं हाथ के अन्दर हैं पर काबू से बाहर
जब बदलना था तो मुझे चाहा क्यूं था।
वो मेरा सब कुछ है… पर #मुक़द्दर नहीं,काश वो मेरा कुछ न होता… पर मुक़द्दर होता..!
कभी ऐसा ख़्वाब में भी नहीं देखाथा की ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा
खुदा को इस कदर हमारी खुदासा कर गएहमारे हाथों में उनका हाथ थाहमारे हां में उनकी हा थीमगर खुद कैसे ना कर गए
💔🤥😔 “पता नहीं कैसा गिरे इस इश्क के समुंदर में चाह कर भी तैर नहीं पाते.” 💔🤥😔
बहुत अन्दर तक तबाही मचाता है वो आंसू !! जो आँखों से बह नहीं पाता !!
इतना ना #हंसा करो कि बाद में रोना पड़े,और ना इतना रोया करो की #हसना ही भूल जाओ..!
रिश्ता ज़्यादा दिनों तक ना चल सका क्यूंकि हमारे लिए वो ज़रूरी थे और हम उनके लिए मजबूरी थे।
मेरा चुप रहना ही दर्द ब्यान करता है।
वो मुझे जो जान कहा करता है अब दूसरी लड़कियों के संग घूमते वक़्त मुझे अनजानों की तरह मिलता है।
किसी ने सही कहा है कोई किसी का खास नही होता,अरे लोग बात भी तब करते हैं जब उनका अकेले में टाईम पास नही होता..!!😔🥀💯
चुप चाप सहती खामोशियो की क्या खता थी मंजिल पे पहुच कर दूर जाने की क्या वजह थी
प्यार करना आसान होता है बिछड़ने के बादयादों को रखना मुश्किल होता है
तेरी रूह का दुश्मन साथ तेरे होगा अब जो होगा साथ तेरे बाद मेरे होगा आँखों से आंसू नहीं याद बहेगी मेरी तुझे मुझ पर यकीन बाद मेरे होगा
मुझे लग रहा है कि मैं जिसका बरसों से इंतज़ार कर रहा हूँ मुझे मिलेगा ही नहीं।
चैन से रहने का हमको यूं मशवरा मत दीजिये अब मज़ा देने लगी हैं ज़िंदगी की मुश्किलें…!!
आप जितने अच्छे व्यक्तित्व के इंसान हैं, उतना ही आसान आपको Hurt करना होता हैं।
“आघात होने से दर्द आता है, दर्द से बदलाव आता है। अगर यह दर्द काफी है, तो परिवर्तन होना तय है।
“सच्चे दर्द को छुपाया नहीं जा सकता। Serbian Proverb
दूसरों की खामियों बता कर तुम अपना छिपा रहे हो कितने बद्तमीज हो तुम ये असल में तुम खुद ही दिखा रहे हो।
कोई आज तो कोई कल बदलते हैं,यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते हैं।