Sad Shayari On Love Hurts In Hindi : इस दर्द को भी कैसे न दिल से लगाएं? ये भी तो मेरे प्यार ने सौगात में दी है हर्फ़-हर्फ़ इस कदर था तल्खियों से भरा आखिरी ख़त तेरा दीमक से भी खाया ना गया
गम तो है हर एक को, मगर हौसला है जुदा जुदा, कोई टूट कर बिखर गया कोई मुस्कुरा कर चल दिया।
बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना,लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम
दिल चाहे कितना भी तकलीफ मे होतकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है।
सब अपने से लगते हैं लेकिन, सिर्फ बातों से..!
एक खेल रत्न उसको भी दे दो, बहुत अच्छा खेल कर गयी वो मेरे दिल से।
तुमने मेरे अंदर जितनी अच्छाई थी सब खत्म कर दी।
ये जितने भी जो आज हमदर्द बनते हैं यही कल चलकर तुम्हे दर्द देते हैं।
तेरी चाहत में दिल मजबूर हो गया, बेवफाई दूर करके ये, हमेशा के लिए तेरा हो गया !
तुम्हे पाने की तमन्ना,और तुम्हे खोने का डर,दोनों अब खत्म होने लगे हैं!
वो सब इल्जाम मेरे नाम करके, बिछड़ने की बहाना चाहते हैं !!
ये मत सोचना कि खुदा से भी छुपा लोगे असलियत तुम, वहा सबका लेखा जोखा होता है।
जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,और वही रिश्ता जब पुराना हो जाता है तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं.!💔
मै खुश हू कि उसकी नफ़रत का अकेला वारिस हू, वरना मोहब्बत तो उसे कई लोगो से है
“जो पहले से ही टूट गया है उसे क्या तोड़ोगे, और आप उसे नहीं खो सकते जो आप पहले से खो चुके हैं।
बदल जाते है लोग भी यहाँ,ये भी क्या वक़्त से कम है !!
वो प्यार ही क्या जो one-sided ना हो,जो है नहीं हमारा उसके लिए एक्साइटेड ना हो !!प्यार करने का मजा ही क्या अगर वो कमिटेड ना हो!!
पीएम केयर के लिए भीख की शैली देखी है! तो उसी पैसे से वर्चुअल रैली देखी है!!
जब #शिकायत खुद से हो तो किसी और,से क्या #गिला किया जाये,अगर आपकी #मोहब्बत किसी और,की भी हो तो बेहतर है उसे #भुला दिया जाये..!
मेरी चाहत को मेरी हालत की तराजू में ना तोलमैंने वो ज़ख्म भी खाये जो मेरी किस्मत में नहीं थे
अब तुम ही कहो तुम से क्या गिला करू सोचता हूँ जस्बातो को दूर रख के मिला करू
कल भी हम तेरे थे आज भी हम तेरे हैं बस फर्क इतना है कि पहले अपनापन था अब अकेलापन है
हम अधूरे लोग हैं,हमारी ना नीद पूरी होती है, ना ख्वाब !!
लौट कर आने की तकलीफ़ मत करना अब, बहुत टूट चूका है, तुम्हे टूट कर चाहने वाला.
बात ऊँची थी मगर बात जरा कम आंकी,मेरे जज्बात की औकात जरा कम आंकी,वो फ़रिश्ता कहकर मुझे जलील करता रहा,मैं इंसान हूँ मेरी जात जरा कम आंकी।
करके वादा मुकरना भी ज़रूरी था बहक कर संभलना भी ज़रूरी था ज़रूरी था मोहब्बत आज़माए हम मोहब्बत मेरी तबाह होना ज़रूरी था
उदास🧑🦯 कर देती है हर रोज 💥ये शाम !!ऐसा लगता है ✌️जैसे कोई भूल रहा 💯है धीरे-धीरे !!
मैं अपने आंसुओं को मुस्कान से छिपा लेता हूँ, लेकिन इन टूटे दिल के टुकड़ों को कैसे समझाऊं।
नगर-नगर घूमा पर कोई खबर नहीं मिलीउससे मोहोब्बत क्या मिलती हमे उनसे तो हमे कदर तक ना मिली
शाख से तोड़े हुए फूल ने हंस कर ये कहाअच्छा होना भी बुरी बात है इस दुनिया में
किसी का दिल दुखाना समुद्र में फेंके गए पत्थर के समान है वो पत्थर अंदर कितना गहरा जायेगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है।
छोड़ो ना🤘 यार !!क्या 🫂रखा है सुनने और♥️ सुनाने में !!किसी ने 😭कसर नही छोड़ी दिल🍩 दुखाने में !!
बहुत शौक से उतरे थे इश्क के समुन्दर में..!! एक ही लहर ने ऐसा डुबोया कि आज तक किनारा ना मिला!!
कभी कभी खुद पर ही इलज़ाम लगाए हैं कभी ज़माने भर में तौहीन होती है यूँ तो अब क़िस्मत में अँधेरे ही रहे कोई सवेरा लाएगा तस्कीन होती है
वक़्त तेज़ी से बदल गया और तुम वक़्त से भी तेज़ निकले !!
जिंदगी 💖में कुछ दर्द ऐसे हैं 🫀जो जीने नही देते !!और कुछ फर्ज 🫂ऐसे हैं जो मरने 🏞️नही देते !!
दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे ! सच मनो.. टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत!!
ये वादा है हमारा हमे जो तुझसे मोहब्बत है, वो तुझसे ही सुरु और तुझ पे ही खत्म होगी !
याद रखना तुमखुद को माफ़ नहीं कर पाओगेजिस दिन मेरे प्यार को समझ जाओगे!
कभी कभी कोई गीत आपको आपको भावुक नहीं करता बल्कि वो लोग और चीज़ें भावुक करती हैं जो उस वक़्त याद आती हैं।
तुम मानो या न मानो लेकिन जितनी #मुहब्बत तुमसे की है..!उतनी किसी से न #किए है और न करेंगे..!
मुस्कुरा 🍩कर दर्द को सहना 💖क्या सीख लिया !!सबने सोच🍪 लिया हमें तकलीफ🏞️ ही नही होती !!
न जाने क्यूँ🤷♂️ हमें आँसू बहाना नहीं आतान जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता🤐क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे😔शायद हमें ही साथ🤝 निभाना नहीं आता
केवल दर्द ही है जो मुझे एहसास दिलाता है कि मैं अभी ज़िंदा हूँ।
तुम मुझे अच्छे या बुरेनहीं लगते बस अपने लगते हो।
एक सदी बित गई तुझे चाहते हुए परतू आज भी बे खबर है कल की तरह!
अजीब शक्श था वो जिंदगी बदल कर, खुद भी बदल गया
बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना,लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम
💔🤥😔 “शायद वो एक तरफा प्यार ही था सपनों से उनके ख्वाब हम देख रहे थे, पर वो किसी ओर के पुरे होते जा रहे थे.” 💔🤥😔
जिसकी सजा तुम हो,मुझे एसा गुनाह करना हैं।
जो हाथ 🤓की लकीरों 👥में था ही नही !!जिंदगी🍩 उसी से 🌌टकरा गई !!
ओह मैं भूल गया था कि मैं तो आपको तभी दिखाई देता हूँ जब आपको मेरी जरूरत होती है।
जब तुम मेरी हो ही नहीं तो मैं तुम्हें खोने से क्यों डरता हूँ।
बड़ी बेकार है मेरी जिंदगी, एक सवाल है मेरी जिंदगी बेवजह शोर करती है, एक रबाब है मेरी जिंदगी
ये जो तुम्हारा हाथ पकड़े चल रहा है देख लेना कल वही तुम्हारा हाथ छोड़कर तुम्हारे आगे अपने हाथ जोड़ लेगा।
जब गुज़रा आशिक़ों की गली से तो जाना मैं अकेला नहीं जो इस दर्द से गुज़र रहा हूँ।
नगरर-नगर घूमा पर कोई खबर नहीं मिली, उससे मोहोब्बत क्या मिलती हमे उनसे तो हमे कदर तक ना मिली।
ज़िन्दगी #दरस्त-ए-ग़म थी और कुछ नहीं,ये मेरा ही #हौंसला है की दरम्यां से गुज़र गया..!
ख़ुशी और गम इश्क़ के दो पहलू है, जो भी मिले मुस्कुराकर दिल रखना।
हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए !!
“मैं आपको या किसी को भी हर्ट नहीं करना चाहता, इसलिए कृपया मेरे बारे में भूलने की कोशिश करो। और अपने लिए अच्छा साथी तलाश करलो”।।Nina LaCour, Hold Still
जिस गलती की तुम मुझे दे रहे हो सजा उस गलती की मुझे अब दे भी दो बजाह
अफसोस ना कर वो था ही नहीं तेरे लिए, अगर था तो बस एक “सबक”
जहां से तेरा दिल चाहे वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले, पन्ना चाहे कोई भी खुले हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा !
कभी मिले फुरसत तो इतना जरूर बतानावो कौनसी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे ना दे सके।
रात हो गयी, तो मैं सुबह का इंतज़ार करूंगा,तुम चाहे दिल लगा लो किसी से भी,प्यार एक तरफ़ा है तो क्या हुआ?मैं ज़िंदगी भर तुम्हारा इंतज़ार करूंगा॥
तुम बेवफ़ा🍪 नही मगर इतना🤓 जरूर है !!तुम पहले जैसे 🫀थे वैसे अब 🫂नही रहे !!
इसे तुम तोड़ देना ना बड़ा मासुम ये दिल है लगा कर सीने से रख तुम्हारे दिल के काबिल है
जहां से शुरू किया था सफर फिर वही खड़े हो गए,अजनबी थे लो फिर अजनबी हो गए..!🙂💔
याद किया मगर याद आया नहीं कुछ यूँ ज़ेहन से तेरा चेहरा मिटा दिया खुद को थाम रखा था खुद में ही मैंने तेरे बाद खुद को खुद में लुटा दिया
मेरी जिंदगी मुझे ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर चुकी है,कि मजबूरी है जीने की और चाहत है मरने की।
हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब, शायद मैंने इश्क नहीं नौकरी कर ली !
जिसकी 💗क़िस्मत में🌲 लिखा हो रोना !!वो 🤘मुस्कुरा भी दे💔 तो आंसू !!निकल 🤓जाते हैं !!