Sad Shayari On Love Hurts In Hindi : इस दर्द को भी कैसे न दिल से लगाएं? ये भी तो मेरे प्यार ने सौगात में दी है हर्फ़-हर्फ़ इस कदर था तल्खियों से भरा आखिरी ख़त तेरा दीमक से भी खाया ना गया
बहुत मजबूत थे हममगर वो कहते हैं नामोहब्बत अच्छे-अच्छों को रुला देती है।
इन निगाहों ने देखे जाने कितने चेहरे कोई उसके जैसा नहीं ये दिल कहता है ख़िलाफ़ हुए मेरे अपने मेरी सोच पर शायद साफ़ नीयत का हश्र यही होता है
एक खता हम दिन-रात किया करते है !उनकी इजाजत के बिना उन्हे याद किया करते है॥
ला तेरे पैरों पर मरहम लगा दूं कुछ चोट तो तुझे भी आई होगी मेरे दिल को ठोकर मारकर..
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम, मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम.
तकिये के नीचे दबाकर रखे है, तुम्हारे ख्याल बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल !
आजकल अपने अपनों कीबातों को समझते नहीं है,इसलिए जब आस-पास अपने होते हैतो खामोश रहता हूँ.
ज़िन्दगी कभी कभी ऐसी ठुकर मरती है केइंसान सीधा सजदे में जा गिरता हैZindagi kabhi kabhi aysi thukar maarti hai keInsaan seedha sajde mein ja girta hai.
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गईन जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गईअब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआकम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भीउस वक़्त अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया, उसे खुश देखने के लिए
जो नींद चुराते है,वो कहते है सोते क्यो नहीं !अरे जब इतनी ही फिक्र हैतो हमारे होते क्यों नहीं !!
लौट कर आने की तकलीफ़ मत करना अब, बहुत टूट चूका है, तुम्हे टूट कर चाहने वाला.
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका !! डर है कहीं कह ना दे कि ये हक तुम्हें किसने दिया !!
जब भी बारिश आती हैं, ख्यालों में तुम आते हो, हवा बनकर तुम प्यारी सी, दिल की धड़कन बन जाते हो !
उसके शहर में आते ही मेरा दिल मचलने लग जाता है,मेरे दोस्त कहते है क्यो बार-बार तू उसके पास जाता है?अब इन्हे कौन समझाये… पहला प्यार भुलाया थोड़ी जाता है॥
अब ना किसी का दिल दुखाएंगेअब ना किसी पर हक जताएंगेअब यूं ही खामोश रहकरदो पल जिंदगी बिताएंगे!🙂💔
खो देते हैं… फिर खोजा करते हैंयही खेल लोग जिंदगी भर खेला करते हैं…
तू याद कर या भूल जा,तू याद है बस ये याद रख।।
जैसे लाभ पाने के लिए नुकसान का स्वाद चखना पड़ता है वैसे ही अपने जीवन में आगे बढने के लिए आघात का स्वाद भी चखना पड़ता है।
लकलीफें हजार हों जिंदगी में सह लेता है इंसान,बस कोई अपना नजरंदाज करे तो बर्दाश्त नहीं होता.!💔💯
वो बिल्कुल ठीक है अपनी जगह,बस हम ही जरूरत से ज्यादा उम्मीद कर बैठे..😔🥀
मुझे सच में हर बात पर सेंटी होना बंद कर देना चाहिए।
हाँ मुझे रस्म-ए-मोहब्बत का सलीक़ा ही नहीं,जा किसी और का होने की इजाज़त है तुझे।
हर किसी को, नसीब नही होता…इश्क, इतना गरीब नही होता।
गुज़र रहे हैं उम्र के उस पहर से ख्वाहिशें जहाँ ज़रा रंगीन होती हैं शरारतों के बाद वाला सफर है ये जहाँ गलतियां भी संगीन होती है
या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा, या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा ! जय हिन्द !
इंसान की सबसे बड़ी हार तब हो जाती है, जब उसे पता चलता है की जिसे हम अपना सब कुछ समझते हैं, उसके लिए हम कुछ भी नही हैं
उन्होंने बड़ी बेरहमी से हमें धोका दिया, हमारे दिल को चूर-चूर कर दिया।
कुछ हार गई तकदीरकुछ टूट गए सपने,कुछ गैरों ने किया बरबादकुछ भूल गए अपने!
मुझे गरुर था उसकी मोह्ब्बत पर, वो अपनी शोहरत मे हमे भूल गया.
जो अपना दर्द छुपा लिया करते हैं, अक्सर उनका दिल लोग दुखा दिया करते हैं।
किस 😎बात की सजा 🍩दे रहे हो !!प्यार किया 🧑🦯इसलिए👫 या !!बहुत🧑🦯 ज्यादा किया🌵 इसलिए !!
वो जो कल रात चैन से सोया😴 हैं उसको खबर भी नहीं कोई उसके लिए कितने रोया😭 हैं
जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे हैं जो जीने नही देते,और कुछ फर्ज ऐसे हैं जो मरने नही देते।
कुछ रिश्ते आजकल, उस रास्ते पर जा रहे हैंन साथ छोड़ रहे हैं, और न ही साथ निभा पा रहे हैं
जब से दूर हो गए हमें चैन नही आता है, ये सोचते रहते है ऐसी भी क्या कमी रह गई हमारे प्यार में।
एक सुबह का किस्सा शाम तक कहानी बन गया,हुआ जो इश्क़ तुझसे मिलकर वो रूहानी बन गया
ज़िन्दगी हैं #नादान इसलिए चुप हूँ,दर्द ही #दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ..!कह दू ज़माने से #दास्तान अपनी,उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए #चुप हूँ..!
ज़ाहिर है मेरे वक़्त का हर वो कतरा तेरे नाम,जो हर दफा तेरे होने का एहसास जताते है !!
क्यों अपना इंतजार मुल्तवी करके जाते हैं लौट कर नहीं आना है ये सीधे क्यों नहीं बतलाते हैं
तबाह हूँ तेरे प्यार मेंतुझे दूसरों का ख्याल है,कुछ मेरे मसले पर भी गौर करयहाँ तो किसी के जिंदगी का सवाल है.
जब मिलती है सजा ज़िन्दगी में, किसी से दिल लगाने की, लगे बोझ खुदा का वो तोहफा, जिसका नाम जान है
गलती को कभी मिटाया नहीं जा सकता हाँ मगर उसे ठीक कर भुलाया जरूर जा सकता है।
टूटा है दिल उनके प्यार में, अब फिर कभी जुड़ न सकेगावो भले ही किसी और के हो जाएं, ये फिर किसी और का हो न सकेगा
नमक तुम हाथ में लेकर सितमगर सोचते क्या हो,हजारो ज़ख्म हैं दिल पर जहाँ चाहो छिड़क डालो।
कुसूर सारा था हमारा, कि उन्हें ये दिल दिया दिल्लगी उनके लिए थी, वफ़ा कैसे अदा करते
पूछा किसी ने की, याद आती है उसकीमैं मुस्कुराया और बोला तभी तो ज़िंदा हूँ
मुझे फरक😤 नहीं पड़ता अब क़समें🤞 खाओ या जहर🤮
मेरी मुस्कुराहट में छिपे हैं कई गम, डरता हूं जमाने को बताने सेकहीं मेरी दर्द भरी दास्तां सुनकर, दुनिया प्यार पर भरोसा न खो दे
जिंदगी से वादा यूं भी निभाना पड़ गया,खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया।
आईने के सामने खड़े होकर खुद सेमाफ़ी🤗 मांग ली मैंनेसबसे ज्यादा खुद का दिल🙏 दुखाया हैऔरों को खुश करने में😏
खुद के साथ हूँ न तेरे पास हूँमैं कई दिनों से यूं ही उदास हूँ!
भूल जाओ कि कल किसने तुम्हें चोट पहुंचाई, लेकिन यह मत भूलो कि आज तुमसे कौन प्यार करता है।
मेरा दिल तो हर पल धड़कता था, तेरी यादों में हर पल तड़पता था.
जब भी बारिश आती हैं, ख्यालों में तुम आते हो, हवा बनकर तुम प्यारी सी, दिल की धड़कन बन जाते हो.
मोहब्बत करने वाले मोहब्बत निभा जाते हैं, बदलने वाले बदल भी जाते हैं, और दिल तोड़ने वाले दिल को Hurtकरके दिल तोड़ भी देते हैं !!
वक्त सब कुछ सिखा देता है साहब, लोगों के बिना रहना भी और लोगों के बिना जीना भी।
हम कुछ भी करें उनको हमसे कोई फर्क नहीं पड़ता, फिर बेवजह इस तरह प्यार मोहब्बत के जाल में क्यों पड़ना।
दिए हैं ज़ख्म तो मरहम का तकल्लुफ न करो कुछ तो रहने दो मेरी ज़ात पे एहसान अपना
इंसान किसी चीज की कीमत बस दो बार समझता है,मिलने से पहले और खोने के बाद🙂💔🥀
कशिश होती है कुछ फूलों में पर ख़ुशबू नहीं होती, ये अच्छी सूरतों वाले सभी अच्छे नहीं होते
अब कोई ना पुछो हमारे दिल का हाल, क्यों बता नही मोहब्बत में दर्द सहना क्या होता है।
नए ज़ख्म के लिए तैयार हो जा ऐ दिलकुछ लोग प्यार से पेश आ रहे हैं
बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीं रही,मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करते हैं।
गुजरती 😎है जो दिल🫂 पर !!वो जुबा पर 👁️लाकर क्या🧏 होगा !!समझकर ♥️जो ना🫂 समझे !!उसको 🌌समझाकर भी क्या🌵 होगा !!
💔🤥😔 “Ishq की इबादत मे गम के बादल छा जाते हैं जब पता चलता है जिससे हमनें aashiqi लङाई, वो किसी ओर से aashiqi कर बैठे हैं।” 💔🤥😔
मेरी तकदीर का शायद ही हाल होगा, प्यार के बदले दर्द सहना काम होगा।
कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नही,कोई मेरा होकर भी मेरा हुआ नही..!
बूंदों का सवाबSamjh सकता है.. वही,जो Wakeef हो भीग जाने के हुनर से।
कुर्बान हो जाऊं उस सख्स के हाथों की लकीरों पर जिसने तुझे माँगा भी नहीं और तुझे अपना बना लिया
यदि आप मुझसे बात किए बिना दिन गुजार सकते हैं, तो मैं स्पष्ट रूप से आपके लिए महत्वपूर्ण नहीं हूं।
जिंदगी उस दौर से गुज़र रही हैजहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है!