Sad Shayari In Hindi For Life : तू याद कर या भूल जा,तू याद है बस ये याद रख।। !! कोई बीमार हम सा नहीं,कोई इलाज तुम सा नहीं !!
उसके दिल पर भी क्या खूब गुज़री होगी, जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा.
कुछ रहम कर ऐ जिंदगी, थोडा संवर जाने दे। तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे, पहले वाला तो भर जाने दे।
उस शहर में ज़िंदा रहने की सजा काट रही हूंजहां जज्बातों की कोई कदर ही नहीं।
पता नही कैसे धोखा खाकर भी, हम ज़िंदा हैं,पर तुझसे इश्क़ करके हम बहुत शर्मिंदा हैं!
मुझे बर्बाद करकर खुश होना,पर देख लेना तुम भीकभी आबाद नहीं रहोगे।
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखतेपर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
क्यों वक्त के साथ रंगत खो जाती है,हंसती खेलती जिंदगी भी आम हो जाती है,एक सवेरा था जब हँसकर उठा करते थे हम,आज बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है।
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है, दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है
कुछ लोग रिश्ते मतलब से बनाते है, लेकिन उसमे लोग कुछ नही पाते है, पर जो लोग रिश्ते दिल से बनाते है, वो कुछ न पाकर भी सब कुछ पाते है।
गलतियां कर सकता हूँ पर किसी का गलत नहीं कर सकता
जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है,आजकल उसी को पूरा करने में लगा हुआ हूँI
तेरा हाल पूछे भी तोकिस तरह पूछे सुना हैमोहब्बत करने वाले बोला कमऔर रोया ज़्यादा करते है ।
कोई खुशियों की चाह में रोया, कोई दुखों की पनाह में रोया, अजीब सिलसिला है ये ज़िन्दगी का, कोई भरोसे के लिए रोया, तोह कोई भरोसा करके रोया.
रूठ जाने के बाद गलती चाहे जिसकी भी हो बात शुरू वही करता है जो बेपनाह मोहब्बत करता है।
अजीब है ये अकेलापन ना खुश हूं ना उदास हूं,बस खाली और ख़ामोश हूं।
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहतेआँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है
साथ जब भी छोड़ना मुस्कुरा कर छोड़ना ताकि दुनिया ये ना समझे दुरी हो गई…
सीख लिया है अब मैंने जिंदगी जीना। अब चाहे तू वापस आए या ना आए, कोई फर्क नहीं पड़ता।
मर गए हो अंदर से क्या हाँ शायद कुछ ऐसा है शायद अब तुम शायर हो ऐसी तो कोई बात नहीं
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में ! जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !! 💔🥀
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है..!!
ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे। आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे। देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से। इसी लिए हम पालखे झुका के रखेंगे।
ज़ाहिर है मेरे वक़्त का हर वो कतरा तेरे नाम,जो हर दफा तेरे होने का एहसास जताते है !!
कुछ कदम हम चले, कुछ कदम तुम चलेफर्क सिर्फ इतना रहा,हम चले तो फासला घटता गया,और तुम चले तो फासला बढ़ता गया।
वो जो कभी दिल के करीब थे !!न जाने किस के नसीब थे !!
अगर पसंद नहीं मेरा साथ तो दूर हो जाओ, ऐसे हर रोज़ बिजी होने का बहाना मत बनाओ !! 😔😔😔
“ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान करने के लिए समझना पड़ता है”
कभी पलकों पे आँसू हैं,कभी लब पर शिकायत है,मगर ए ज़िन्दगी फिर भी,मुझे तुझ से मोहब्बत है🙂🙂|
मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे आलावा किसी और का ना होना मर जाऊँगी मै आपके बगैर आपने मुझे जीना सिखाया है.
जो मुझसे ही अनजान है, बस ज़रा सी जान है जो कभी सच हो ना सके, एक ख्वाब है मेरी जिंदगी
अगर तुम्हे पाना ही मोहब्बत हे,तो मुझे तुमसे मोहब्बत नहीं है,अगर तुम्हे खुश देखना मोहब्बत हे,तो मुझे तुमसे बेपनाह मोहब्बत हे..!!
बन्द क़मरों में होती है आबरू लूटनें की बात… बाहर तो हर एक शख़्स समझदार बनता है…!!
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा अभी जिन्दा हु तो बात क्र लिया करो । क्याब पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा ||
इश्क़ के सपनों का, वो हर मीठा लम्हा गुजर गया, तेरा प्यार झूठा था,वादे करके मुकर गया.
प्यार में दर्द पता है कब मिलताहै जब कोई पहले जी भर के प्यार करेऔर बाद में बदल जाये तबदिल नही हिम्मत टूट जाती है यार ।
दिल में कुछ अजनबी रोग लिए बैठी हूँ,ज़िन्दगी में कुछ मतलबी लोग लिए बैठी हूँ ॥
खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती, कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेती है.
हम जरा ख़फा क्या हो गए, आप तो बेवफा हो गए।
बहुत कुछ खोने की कीमत पर , केवल मनोरंजन के लिए किसी को चोट न पहुँचाएँ ।
अपेक्षा अपने आप से रखो,किसी और से नहीं..!!
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतना करीब से,चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से।
“लफ़्ज़ों में जिसे पिरोया था वो शायरी कहां पुरी हुई, दिल में जो बस गया उससे चाह कर भी न दूरी हुई।”
ज़िन्दगी में कभी किसी की मज़ाक मत बनाना, क्योंकि जब समय मौका देता है, फिर उसी तरह से धोखा भी देता है।
कभी उतरोगे मेरे दिल में, तो मोहब्बत सिख जाओगे
न जाने कौन से दरबार का दिया समझ बैठे हैं लोग हमें, जिसका दिल चाहता है जलाकर चला जाता है.
शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है, हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है, कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को, कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है।
जीवन में एक महान सपना था जो टूट गया था, आशा का एक दीपक बुझा दिया गया था और एक प्यार पाने से पहले खो गया था।
तकलीफ उन्हें बताओ,जो उन्हें समझने के काबिल हो…Takleef unhe batao,Jo unhe samajhne ke kabil ho..
अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है, और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।
बाज़ार बड़ा मंदा है साहेबख़ुशी की किल्लत है औरग़म कोई ख़रीद नहीं रहा।
पूछा था हाल उन्होंने मेराबड़ी मुद्दतों के बाद,कुछ गिर गया है आँख में,कह कर हम रो पड़े.
मैं चाहा था की जखम भर जाये ज़ख्म ही ज़ख्म भर गए मुझ मैं
नफरत सी होने 🚶♀️लगी है# इस सफ़र से अब#,ज़िंदगी कहीं तो# पहुँचा दे खत्म# होने से पहले😔😔।
जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोये नहीं
चिराग कैसे अपनी मजबूरियाँ बयाँ करे, हवा जरूरी है और डर भी उसी से है.
एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे…हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े जाएँगेजितना जी चाहे सतालो यारो,एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे…।
सोच समझ कर ज़िन्दगी के फ़ैसले लेने चाहिए क्यूंकि छोटे छोटे फैसले ही ज़िन्दगी बदल देते है
“रिश्ता वही कायम होता है जिसमे दोनों ही एक दूसरे को खोने से डरते हों।”
इक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।
हमारी गलती ये नहीं कि हमें तुम्हारे साथ आना ही नही था,बल्कि ये है कि हमने तुम्हे पहचाना ही नहीं था।
अब हद हो रही हैबिना गलती के सजा मिल रही है।
अकेलापन तब महसूस नहीं होता जब हम अकेले होते हैं, यह तब महसूस होता है जब हम सबके साथ होते हैं, लेकिन उस व्यक्ति को नहीं जिसे हम अपने साथ चाहते हैं।
हमे आदत नही है हर एक पर मर मिटने की,तुझ में बात ही कुछ ऐसी थी,दिल ने मोहलत ही न दी कुछ सोचने की.
तेरी पीड़ा ने मुझे इतना सिखाया, कैसी है दुनिया, आखिर तूने मुझे दिखाया..
कुछ नही है कहने कोबस अब दर्द बचा है सहने को।
अलविदा कहने में, उसने जिंदगी का एक पल खोया, हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी !
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है.
किस्मत का भी कोई कसूर नहीं !!कई बार हम मांग भी वो लेते हैं जो किसी और का होता है !!
ग़म मेरी पहली ज़िंदगी है , ग़म मेरी आख़िरी है बस तुम अच्छे बनो ख़ुश रहो ।
वक्त नूर को बेनूर कर देता है,छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,कोन चाहता अपनी मोहब्बत से दूर रहना,लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है.
..इस दौरे..सियासत..का..इतना सा..फ़साना है ..बस्ती..भी..जलानी है..मातम..भी..मनाना..है।
इस दौर के लोगो मै वफ़ा ढूंढ रहे हो,बड़े नादान हो सहाब, जेहेर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो।