307+ Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi | Best Sad Khamoshi Shayari in Hindi

Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi , Best Sad Khamoshi Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 22, 2023 Post Updated at: October 20, 2023

Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi : जान ले लेगी अब ये ख़ामोशी, क्यूँ ना झगड़ा ही कर लिया जाये..! लफ़्ज़ों की कमी तो कभी भी नहीं थी जनाब, हमें तलाश उनकी है जो हमारी ख़ामोशी पढ़ लें ।

कैसे वो मुझ पर मरता है, ये उसकी ख़ामोशी बता देती है उसकी हर अदा, अब भी मुझे दीवाना बना देती है.

बोलने से जब अपने रूठ जाए,तब खामोशी को अपनी ताकत बनाएं।Bolane se jab apane rooth jae,Tab khaamoshi ko apani taakat banaen.

मत रख हमसे वफा की उम्मीद, हमने हर दम बेवफाई पायी है, मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान, हमने हर चोट दिल पे खायी है।।

तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए, तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।

यूट्यूब वीडियो में कुछ बेहतरीन Khamoshi Shayari कही है जो हमारे आशिक़ भाहियो के सीधे दिल पे लगेगी। तो वीडियो को देखे और आनद ले।

हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब, देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब !

मुँह की बात सुने हर कोई दिल के दर्द को जाने कौन आवाज़ों के बाज़ारों में ख़ामोशी पहचाने कौन

सुकून जहा अनुमान हो, वह भी न मिले,तो लोग अंधेरे में खोने लगते है धीरे धीरे.

तेरी याद आई है आंखे भर गई, गमों की शाम यूं ही गुजर गई !

दोस्त की ख़ामोशी को मैं समझ नहीं पाया, चेहरे पर मुस्कान रखी और अकेले में आंसू बहाया।

जान ले लेगी अब ये ख़ामोशी, क्यूँ ना झगड़ा ही कर लिया जाये..!

खामोश बैठे है तो लोग कहते हैउदासी अच्छी नहींऔर जरा मुस्करा लेते हैतो मुस्कराने की वजह पुछ लेते है।

हम गए उनकी गली में,तो वो फूल बरसाने लगे,जब देखा उनकी मम्मी ने तो,साथ में गुलाब भी आने लगे. Emotional Sad Shayari in hindi

बड़ी नखरेबाज है खामोसियाँ तेरी,पास बैठा हूँ पर वो टूटती ही नहीं

जो फ़ुरसत मिली तो मुड़कर देख लेता मुझेएक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहतमुझे आज भी हे.

अच्छा लगता है दुनिया की नज़र में पागल बन,तेरी तस्वीर से रूबरू होकर बाते करना.

ध्यान रखें की रूठी हुयी खामोशी से बोलती हुयी शिकायते अच्छी होती है…

कुछ बातों का जवाब सिर्फ खामोशी हौती है और खामोशी बहुत खूबसूरत जवाब है.

जमाना पूछता है इतनी खामोश क्यों होमैं कहता हूं खामोशी के बहाने हीउसकी पुरानी यादों से मिल लेता हूं

दर्द इतना है कि रहने लगा हूँ खामोश,इस बात का मुझे नहीं है कोई अफ़सोस !!

ख़ामोश हो जाता हूं उन्हें अचानक देख कर,जिनके पास होने से मेरा दिल भी बोल उठता है !!

खामोश है ये जुबां सुनी सी है राते,न दिल का ठिकाना है न दिल का बसेरा!!

ख़ामोशी से मुसीबत और भी संगीन होती है तड़प ऐ दिल तड़पने से ज़रा तस्कीन होती है

तेरे वजूद की खुशबु बसी है साँसों में,ये और बात है नजरों से दूर रहते हो।

ये खामोशी कुछ तो कहती है, ये खामोशी कुछ तो कहती है, किसी के दिए दर्द को, जाने क्यों चुपके से सहती है, ये खामोशी कुछ तो कहती है।

कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूँ उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की

इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं, चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं.

“खामोशियाँ वही रही ता-उम्र दरमियाँ, बस वक़्त के सितम और हसीन होते गए…”

चुभता तो बहुत कुछ हैं मुझे भी तीर की तरह,लेकिन खामोश रहता हूँ तेरी तस्वीर की तरह।

मै कुछ लिखूँ और तेरा जिक्र ना हो वो तो मुकुल की शायरी की तौहीन होगी.

जो सुनता हूँ सुनता हूँ मैं अपनी ख़मोशी से जो कहती है कहती है मुझ से मेरी ख़ामोशी

एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थीसाँसें मेरी, लौट आओ कि ज़िंदगी सेवफ़ा निभाई नहीं जाती।

कभी ख़ामोश बैठोगे, कभी कुछ गुनगुनाओगे, हम उतना याद आयेंगे, जितना तुम मुझे भुलाओगे.

अपनी खामोशियो को भी, जरा शोर करने दो,हर बार बेरुखी से चुप हो जाना यह भी तो अच्छी बात नहीं.

साँसों को छलनी, जिगर को पार करती है ख़मोशी भी, बड़े सलीके से वार करती है

कभी लगता है खुदा से शिकायत कर देक्योंकि हमें उन्होंने छोड़ दियाजिनके लिए हम ने हजारों को छोड़ा..!!

दिल में दबे राज़ ही अक्सर इंसान केख़ामोशी की वजह बनते है.

ना गम से खिलवाड़ किया ना दर्द से इंकार कियाअपने ही जिगर को जख्मी तेरी यादो से बार बार किया

खामोसियाँ तेरी मुझसे बाते करती हैमेरी हर आह हर दर्द समझती हैपता है मजबूर है तू भी और मै भीफिर भी आँखे तेरे दीदार को तरसती है।

लोगो के द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ Khamoshi Shayari सवालो के जवाब देने की हमने कोसिस की है , तो चलिए हमारे दिए गए जवाब ज़रूर पढ़े।

खामोशियो का अपना ही अलग मजा है,पेड़ों की जड़े फडफडाया नहीं करती.

बस एक वही मेरी ठहराव थी, मेरी ज़िंदगी के भाग दौर में !

मुँह की बात सुने हर कोई दिल के दर्द को जाने कौन, आवाज़ों के बाज़ारों में ख़ामोशी पहचाने कौन !!

ख़ामोश शहर की चीखती रातें,सब चुप हैं पर, कहने को है हजार बातें.😔

बस ताल्लुक़ात ही नहीं रहे तुझसे,मोहब्बत तुझसे तो आज भी करते है.

जब हम किसी को दिल से याद कर रहे होते हैं, तो उसकी फोटो जूम करके देख लेते है ।

इस दिल मे प्यार था कितना,वो जान लेते तो क्या बात होती,हमने माँगा था उन्हें खुदा से,वो भी मांग लेते तो क्या बात होती।

किसी की खामोशी को उसकीकमजोरी मत समझ लेनाक्योंकि एक चिंगारी ही काफी होती हैसारे शहर को आग लगाने को

उन्होंने पूछा क्या करती हो आजकल?मैंने हास् कर जवाब दिया “सब्र”.

कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं। Emotional Sad Shayari

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है .. पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में…

ख़ामोश फ़िजा थी कोई साया न था,इस शहर में मुझसा कोई आया न था,किसी जुल्म ने छीन ली हमसे हमारी मोहब्बतहमने तो किसी का दिल दुखाया न था.

खाली शीशे भी निशान रखते हैं,टूटे हुए दिल भी अरमान रखते हैं,जो ख़ामोशी से गुज़र जाये,वह दरिया भी दिल में तूफ़ान रखते हैं।

हर खामोशी हाँ नहीं होती… कोई गिला भी हो सकती है.

जब कोई ख्याल दिल से टकराता हैं, दिल ना चाह कर भी, ख़ामोश रह जाता हैं, कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता हैं, कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता हैं.

मेरा लहू पीकर तेरा तो रोम-रोम निखर गयातेरा प्यार झूठा था वादे करके मुकर गया.

यह पोस्ट भी पढ़े – 100+ Heart Touching Emotional Sad Shayari | Emotional Sad Shayari 2023

तेरे साथ गम भी अपना लगता है, तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है !

सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीनासीख लो, मोहब्बत जितनी भी सच्चीहो साथ छोड़ ही जाती है

इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस, वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज !!

अजीब है मेरा अकेलापन ,न खुश हु, न उदास हूँ ,बस अकेला हु और उदास हूँ😔😔ajeeb hai mera akelapan ,na khush hu, na udaas hoon ,bas akela hu aur udaas hoon

अगर बेवफा होता तो भीड़ होती,वफादार हूं इसलिए अकेला हूं।

तेरी खामोशी, अगर तेरी मजबूरी है,तो रहने दे इश्क कौन सा जरूरी है।

बडी लम्बी खामोशी से गुजरे हैं हम…किसी से कुछ कहने की कोशिश में…!!Badi lambi khaamoshi se gujare hain ham…Kisi se kuchh kahane ki koshish mein…!!

उम्र कैद सी लगती है जिंदगी, जब से उनकी रूह से निकल गए हम ।

झूठा प्यार दिखाकर किसी के अरमानों के, साथ मत खेलो क्योंकि जब दिल टूटता है, तो लोग टूट जाते हैं !!💔

लफ्ज़ो को तो दुनिया समझती है काश कोई ख़ामोशी भी समझता।

बात नहीं तो शिक़ायत ही कर,तेरे होंठ यूं खामोश अच्छे नहीं लगते !!

किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो, मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है, लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले..”

उन तमाम शिकायतों से ज्यादा मेरी यहखामोशियाँ आदि लगने लगी है मुझे…

हम लबों से कह न पाये उन से हाल-ए-दिल कभी और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज़ है

किन लफ्जों में लिखूं मैं अपने इन्तज़ार को बेजुबाँ सा इश्क तुम्हे खामोशी से ढूंढता है…!

Recent Posts