Sachi Shayari In Hindi : जब हम व्यस्त होते हैं तो सब कुछ आसान होता है,आलसी होने पर कुछ भी आसान नहीं होता अच्छे लोग किसी के मुँह सेतारीफ सुनने के मोहताज नही होतेक्योंकि असली फूलों पर कभी भीइत्र नही छिड़का जाता।
कैसे कह दू की तुम मेरी ज़िंदगीं नहीं हो तेरे लिए दुनिया को रुला देंगे यार, पर तुम्हे कभी ना रोने देंगे !
जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें,ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें !!
जब कोई कहता है की वो मुझसे सबसे ज़्यादा प्यार करता है, मैं बस है देता हूँ, और ख्याल में कहता हूँ की शायद तुम अभी तक मेरी माँ से नहीं मिले।
इस संसार में लोग किसी के बारे में अच्छा सुनने पर भ्रम रखते है,जबकि बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते है।
जब कोई नया मिल जाता हैं तो !!पुराना रिस्ता ऐसे खत्म हो जाता हैं !!जैसे कभी था ही नहीं !!
जब लोग किसी को पसन्द करते हैं तो,उसकी बुराई भूल जाते हैं और जब किसी,से नफरत करते हैं तो उसकी अच्छाई भूल जाते हैं।
माँ सोचती है आज मेरे बच्चे ने खाना खाया या नहीं बाप सोचता है मेरे बच्चे उम्र भर कैसे खाना खाएंगे
मेरी फ़ितरत में नहीं था तमाशा करनाबहुत कुछ जानते थे मगर ख़ामोश रहे..
मेरी सच्ची मोहब्बत परकोई शक नहीं कर सकतामैने खुद को नीलाम कर दिया है उनको पाने के लिए।
सच्चा दोस्त वो है, जो आपके साथ खड़ा होता है,जब सब आपको छोड़ कर चले जाते हैं।
गलत लोगो के साथ रहने सेअच्छा। है अकेले रहना सीखो।।
एक सच्चे मित्र की पहचान केवल संकट के समय होती !!और एक मुर्ख व्यक्ति की पहचान ख़ुशी और !!दुःख दोनों के समय पर की जा सकती है !!
मोहब्बत के ऐसे मुकाम परआ चुके हैं किअगर नाकाम हुए तो कसम सेदम निकल जाएगा।
सच्चा प्यार मिलनानसीब की बात हैवरना कई आशिक हैजो बरबाद हो चुके हैं।
सीधे इंसान को कभी धोखा मत देना क्योंकि !! सीधे इंसान का जवाब उपर वाला टेढ़े तरीके से देता है !!
संभलना पड़ता है,बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता !
हर सागर के दो किनारे होते है,कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है.
किसी को रुलाकरआज तक कोई भी हंस नही पाया है,यही विधि का विधान है जिसेआज तक कोई समझ नही पाया है.
सूर्योदय अंधकार को समाप्त कर देता हैवैसे ही प्रसन्नता भरा मन सारी बाधाएं समाप्त कर देता है।
रिश्ता चाहे कोई भी हो,पासवर्ड एक ही होता है विश्वास.
किसी के छोड़ जाने पर ज्यादा चिंता न करे क्यूकि गलत लोगो को जाना पड़ता है ताकि आपके जीवन में अच्छे लोग आ सके।
कौन कहता है इंसान रंग नहीं बदलता, किसी के मुख पर सच बोल कर तो देखिये, इंसान का एक नया रंग सामने आएगा।
दूसरों की जिंदगी में अपनी !! जगह ढूंढ़ना बंद कर दो !! “खुश रहोगे”
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो, एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना..।
ईश्वर कुछ दे कर भी आजमाता है, और कुछ लेकर भी।इसलिये हर परिस्थित मे धैर्य बनाये रखे।
◆ खुद को बहोत कुछ समझने वालों को हम कुछ नही समझा करते।
उन शब्दो को ध्यानपूर्वक अपने मुँह से लगाना, जिन्हे बोलने के बाद आपको पछताना पड़े..!!
किसी ने पूछा,लड़की होने का सबसे कठिन हिस्सा क्या है?उसने आँसू के साथ जवाब दिया,शादी के बाद अपने ही घर में मेहमान बनना.
रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओं से हुयी है तो टूटना मुश्किल है और अगर स्वार्थ से हुयी है तो टिकना मुश्किल है।
कभी सोचा ना था,तुझे देखना मेरी खुशी बन जाएगी,तुझे सोचना मेरी जिंदगी
एक बात हमेशा याद रखना किहाथ मिलाने वाले सभी सच्चे दोस्त नहीं होते.
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है, दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं.
● ऐसे जीयो की को पसंद आ सको दुनिया वालों की पसंद तो पल पल बदलती रहती है।
जिंदगी में एक सच्चासाथ निभाने वाला साथी…उन हजार चाहने वालों से बेहतर होता हैजो सिर्फ दूर से चाहते रहते हैं!..
पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं,मां की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं,भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं और,बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं।
जिंदगी में हार एक ऐसा सबक है जो हमें सुधरने का अवसर देती है |
हर सफर का एक अंत होता हैफिर वो ज़िन्दगी हो या झूठ
लोगों को वक़्त देना सीखो,रिश्ता खुद मजबूत हो जाएगा…
खुद की तुलना हर रोज अपन पिछले वाले कर से करो,क्योकि दुसरो से तुलना करने पर,तुम हमेशा खुद को पीछे ही पाओगे।
कभी कभी की मुलाक़ात ही अच्छी है,कदर खो देता है रोज़ रोज़ का मिलना..!!
रिश्तों की डोरी कमज़ोर होती है,आँखों की बातें दिल की चोर होती है।खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब,हमारी ऊँगली आपकी और होती है।
जब विश्वास जुड़ता है तो पराये भी अपने हो जाते है और जब विश्वास टूटता है तो अपने भी पराये हो जाते है।
जरूरत से ज्यादा आराम और औकात से ज्यादा प्यार इंसान को अपाहिज बना देता है।
गिरगिट खतरा देखकर रंग बदलता है,और इंसान मौका देखकर..!!
जीवन एक साइकिल की तरह है जिसमें संतुलन बनाने की बहुत जरूरत होती है अगर संतुलन नहीं है तो आप गिर भी सकते हैं।
एक बार भरोसा उठ जाए पर भगवान भी पत्थर से ज़्यादा कुछ नहीं लगता
हालात कैसे भी हो शांत रहना सीखें…लोहा गरम हो तो उसे किसी भीतरह मोड़कर आकार दिया जा सकता है…लेकिन ठंडा हो तो वह मजबूत रहता है।
फोटो खिचने के लिए गोरा होना जरुरी नही।बस एक मुस्कान ही काफी है।
“मैंने कहा जान है तू मेरी,मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी,कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,क्योंकि पहचान है तू मेरी। “
अपनी जिंदगी के अलग असूल है,यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं।
घमंड के अंदर बुरी बात !!यह होती है कि वो आपको !!कभी महसूस नहीं होने देगा !!कि आप गलत हो !!
लोग आइना देखना छोड़ देंगे,अगर आइने में चित्र कीजगह चरित्र दिखाई देगा तो.
दुनिया में झूठे लोगो को बड़े हुनर आते है !!सच्चे लोग तो इल्जाम से मर जाते है !!
कितबी सबक तो इंसान पढ़ करभूल भी जाते हैं लेकिन…वक्त से मिला हुआ सबकजिंदगी भर के लिए याद रहता है।
हमने तो गिरगिट से भी जल्दीइंसानों का रंग बदलते देखा है…कभी किसी को मुंह परसच बोल कर देखिए…असली रंग सामने आ जाता है।
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में फर्क होता है किस्मत और लकीर में अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में
जिंदगी के रथ में लगाम बहुत है, अपनों के अपनों पर इल्जाम बहुत है। ये शिकायतों का दौर देखकर थम सा जाता हूँ, लगता है उम्र काम है लेकिन इम्तिहान बहुत है।
पैर की मोच और छोटी सोच,इंसान को कभी आगे बढ़ने नही देती है।
बुरे वक्त का बस एक ही फायदा होता है,की वह लोग आपकी जिंदगी से अपने आप निकल जाते हैं,जो आपको पसंद नहीं करते।
लोगों को वक़्त देना सीखो !!रिश्ता खुद मजबूत हो जाएगा !!
गुण मिले तो गुरु बनाओ चित्त मिले तो चेला,मन मिले तो मित्र बनाओ वरना रहो अकेला..!!
अगर कोई मेरे साथ बुरा करता हैतो यह उसका कर्म है।मैं उसके साथ बुरा ना करूंयह मेरा धर्म है।
वक्त अच्छे अच्छो को झुकाता है !!और वक़्त सबका आता है !!
दोस्ती तो बहुत छोटा लफ्ज़ है,तुझमें तो जान बसती है मेरी।
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,जो ज़िन्दगी में सही फैसलों को चुनता है.
‘अकाल” अगर “अनाज” का हो,तो “मानव” मरता है. किन्तु “अकाल” अगर “संस्कारों” का हो… तो “मानवता” मरती है!!
दोस्ती में नुक्सान नहीं देखते,मंज़िलों के सामने तूफ़ान नहीं देखते।यारों के गुनाहों का हिसाब नहीं जोड़ते,और अपने प्यारों का दिल नहीं तोड़ते।
आँखों में आंसू होंठों पे मुस्कान !!वाह रे वाह ज़िन्दगी !!यही तो है तेरी पहचान !!
जब कोई नया मिल जाता है तो पुराना रिश्ता ऐसे खत्म हो जता है जैसे कभी था ही नहीं!
तुम्हारे धोखे का कोई गम नही मुझेमैं तो अपने भरोसे पर शर्मिंदा हूँ..!!
गुण मिले तो गुरु बनाओ, चित्त मिले तो चेला, मन मिले तो मित्र बनाओ वरना रहो अकेला।
इस संसार में लोग किसी के बारे में अच्छा सुनने पर भ्रम कहते है, जबकि बुरा सुनाने पर तुरंत यकीन कर लेते है!