1765+ Sabr Shayari In Hindi | सब्र पर शायरी

Sabr Shayari In Hindi , सब्र पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 21, 2023 Post Updated at: February 24, 2025

Sabr Shayari In Hindi : किसी को कभी तकलीफ ना दे, अगर उसने सब्र कर अल्लाह पर छोड़ दिया, तो उसका सब्र आख़िरत में तुम्हारे लिए मसला बन जायगा। तुम बस गुज़र जाओ मेरे शहर से, वो भी किसी मुलाकात से काम नहीं।।

कदर होती उन्हे तो लौट आते, मुझे यू तन्हा छोड़ कर ना जाते।

“अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो, जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन कर लो की दुनिया में तुम्हे कभी कोई तोड़ नहीं सकता।”

जीतूंगा मैं खुद से ये वादा करो, जितना सोचते हो कोशिश उससे ज्यादा करो.

हमेशा दूसरों की सफलता के बारे मे जानने के बजाय खुद की सफ़लता के लिए काम करना चाहिए।

कद में जो बहुत छोटे हैं, वो दुश्मनी क्या निभाएंगे, औकात कर लो हमसे भिड़ने की, तब दुश्मनी हम भी निभाएंगे।

हम 🤨आपको सिर्फ😏 एक बात समझाना✊ चाहते हैं,🤟मतलबी😞 लोगो से 😉तो अपनी तन्हाई😒 सौ गुना बहतर है🔥🔥🔥

करीब रहने से नाम बदनाम हैइसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है!

जिंदगी तुम्हें वो नहीं देगी जो तुम्हे चाहिए,जिंदगी तुम्हें वो देगी जिसके काबिल तुम हो।

अब 👍मेहनत दिन 🤟रात होगी✊सब्र ✊करो एक 🙏दिन हमारी भी 😁ऊंची औकात होगी🔥🔥🔥

तेरा 👍एटिट्यूड मेरे 😎सामने चिल्लर😌 है, क्योकि 🤨मेरा स्टाइल 🤟ही उतना किल्लर💥 है..🔥🔥🔥

हर किसी को अपने राज मत बताओ, हो सकता है आने वाले कल में वो आपके ख़िलाफ़ हो और आपकी कमज़ोरी जानता हो…

ये कैसा अफवाह हैं भाई,बीएफ मतलब बारवी फैल,और जीएफ मतलब ग्यारविह फैल..Ye kaisa afwah hai bhai,Bf matlab barwih fail,Aur ka matlab gyarwih fail..

यकीन 🤟 करना 🤝सीखो,👍शक 😣 तो सारी🌍दुनिया 👍 करती 🤟 है.🔥🔥🔥

कोई 🤨कितनी भी😏 कोशिश कर ले🤟 हमारे जैसा बनने की,🔥लेकिन😯 उसे यह पता 👍होना चाहिये कि 🦁शेर बनाए नही जाते,❌पैदा 🦁हुआ करते हैं.🔥🔥🔥

किसी के पास ईगो है,तो किसी के ऐटिटूड है,हमारे पास एक दिल है,वो भी बड़ा क्यूट है।

रेस वो🏇 लोग करते🤟 है, जिसे अपनि 🤨किस्मत आजमानि हो,👍हम 🤟तो वो खिलाडी🤟 है, जो🤨 अपनि किस्मत के साथ 💫खेलते है🔥🔥🔥

पहचान क्या होती है? दुनिया को हम बताएंगे,बिना नाम आये थे, पर बिना नाम किये नही जायेंगे !

जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,क्योंकि जिंदगी को भी पता है,कि दुनिया आसानी से मिली हुई चीजों की कदर नहीं करते l

अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते.

तथ्य कई हैं पर सत्य एक हैं ! – रवीन्द्रनाथ टैगोर

अरे यार मुझको कोई बतायेगा किये दिल पे रखने वाले पत्थर मिलते कहा हैं !

वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.

जलते है दुश्मन मेरे क्योंकि,मेरे दोस्त मुझे दोस्त नही भाई मानते है.

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,Focus अपने काम पर करो,लोगों की बातों पर नहीं।

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,अक्सर बाज़ी घुमा देते है.

दुनिया की नजर में खामोशी “ego” है,लेकिन भगवान की नजर में खामोशी “सब्र” हैं।

जिंदगी हर किसी को अपना बुरा वक्त बदलने के लिए,दूसरा मौका देती है,उसे हम कल कहते हैं l

ब्लेड की तेज धार से भी, पेड़ एकदम गिर नहीं सकता, दुश्मन लाख होशियार सही, लेकिन मुझे नहीं हरा सकता।

इश्क ❤️के बाजार मे🤟 मेरे खरीददार🤝 बहुत है, और तुम 😯सोचती हो😬 इकलौती हो,🤟अरे 🤨जा तेरे 🤨जैसे मेरे यार✊ बहुत है.🔥🔥🔥

में❤️ दिल का 🤝अच्छा हूं इसलिए✊ सब कुछ 😜सह लेता ✊हूं, बदमाशी पर ✊आ गया तो 🤟जीने के लिए 😟जिंदगी छोटी😣 पड़ जाएगी💥💥💥

सफ़लता तज़ुर्बे से मिलती है और तज़ुर्बा बुरे तज़ुर्बे से…

हम 15% Battery Warning को भी सीरियसली नहीं लेते हैं,किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है.

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।

चर्चायें खास हो तो किस्से भी जरूर होते हैं,उंगलिया उन पर ही उठती हे जो मशहूर होते हैं।

बाकी😯 लड़कों के😏 नामLove Letter💌 लिखा🤟जाता है,✊हमारे🤨 नाम FIR😦 लिखी जाती है..💥💥💥

ये दुनिया है यारों,गुमनाम भी करेगीऔर बदनाम भी करेगी.

“ आसान नहीं काम जोसब्र उसका नाम है,मिलता नहीं हर एक कोयह वो मुकाम है,तू ख़ास है तो सब्र करतेरा यही इम्तिहान हैं….!!

सब्र की बेइन्तेहाँ हो गई, मैं आज भी तुझे ही ढूंढ रहा हूँ तू ना जाने कहाँ खो गई।

रुबाब ✊हा जगण्यात👍 असला पाहिजे🤩वागण्यात नाही❌❌

पहले🤟 रिश्ते निभाना♥️ सिखों,👍प्यार♥️ तो कोई😟 भी कर लेगा.😣😣😣

हमारा अंदाज कुछ ऐसा है,कि जब हम बोलते हैं तो बरस जाते हैंऔर जब हम चुप रहते हैं तो लोग तरस जाते हैं।

अपनी नजर मे अच्छे रहोदुनिया का नजरिया ही खराब है !

इतना भी आसान नहीं होता,अपनी ज़िन्दगी जी पाना,बहुत लोगो को खटकने लगते है,जब हम खुद को जीने लगते है।

मेरी 😁 सादगी ही गुमनाम 😁में रखती है 👍मुझे, जरा सा 😟बिगड़ जाऊं😯 तो मशहूर हो जाऊं💫💫💫

“अंधेरे को अंधेरे से नहीं निकाला जा सकता। नफरत को नफरत से नहीं निकाला जा सकता, केवल प्यार ही इसे निकाल सकता है।” – मार्टिन लुथर किंग जूनियर

🕴️बादशाह की गली मैं आके उसका पता नहीपूछते गुलामो के जुके हुए सिर खुद ब खुद रास्ताबता देते हैं… 🔫

सीधे रास्ते और सीधे लोग अक्सर लोगो को पसंद नहीं आते।

किसी पे मत मरना, चाहेस्वीटी हो या पारोबस पैसा कमाओ, पीछे आएगीहजारों।

निकलना चाहता है जो तू सफलता के सफर पर, खबर रख सबर रख।

“जिंदगी जब कठिन समय में नाच नचाती है तो ढोलक बजाने वाले अपने जान पहचान वाले ही होते है।”

शेर के पाँव में अगर काँटा लग जाए,तो इसका मतलब ये नहीं कि अब कुत्ते राज करेंगे।

हराम काम से नफ्स को रोकना भी सब्र की एक किस्म है.

“मैं असफल नहीं हुआ हूँ, मैंने बस 10,000 ऐसे तरीके ढूंढ़े हैं जो काम नहीं करते।” – थॉमस एडिसन

“लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते है, भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया।”

एक पल के लिए मान लेते हैं कि,किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते,लेकिन आप फैसले तो लीजिए, क्या पता किस्मत ही बदल जाए।

सब्र की दो सूरते हैं जो ना पसंद है उसे बर्दाश्त करो जो पसंद है उसका इंतजार करो.

“ दिन कितने भी बुरे क्यों नाहो बीतते जरूर हैं, सब्र रख..हारने वाले भी एक दिन जीतते जरूर है….!

हम वहां से खुद चल बसते हैं,जहां हमारे वजूद की कीमत ना की जाए.

भरोसा है तेरे वादे पर की,तू हर हाल में आएगा…चाहे तेरे इंतजार में,यह जिंदगी खत्म क्यों ना हो जाए…लेकिन मुझे है एतबार कि,तू जरूर आएगा..

घर की सारी परेशानियों को वो,खिलौनों की तरह बटोर लेता है,पिता आंसू दिखा नहीं सकता,इसलिए वो छुप के रो लेता है।

धैर्य धीमा ज़रूर है मगर सटीक गुण है जो की हर लक्ष्य को भेद सकता है।

रहमत में अपनी छुपा लेना मेरे मौला, दुश्मनों को मुझ से बचा लेना मेरे मौला।

पगली तु कितना भी “ना” ”ना” बोल,लेकिन तेरी आँखों को देखकर पता चलता है की,तु सिर्फ मेरी है और मेरी ही रहेगी..!

“ दुनिया की नजर में खामोशी “ego” है,लेकिन भगवान की नजर में खामोशी “सब्र” हैं…!!

आखिर पछता रहे हो न, तुम हमसे मुंह मोड़कर, बाल भी बांका नहीं कर सके, तुम हमसे दुश्मनी जोड़कर।

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत,क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है,जिनमें कोई बात होती है।

हम भी नही पहचानते उनकोदौलत का घमंड हो जाता है जिनको.!

टक्कर की बात मत करो,जिस दिन सामना होगा,उस दिन हस्ती मिटा देंगे.

कार में Petrol और दिमाग में Motivation ना हो तो मंजिल तक पहुँचना मुश्किल हो जाता है।

“ जो चीज़ जल्दी मिल जाए वोज़्यादा दिन तक नहीं टिकती,और जो चीज़े ज़्यादा दिन तक टिकती हैंवो जल्दी मिला नहीं करती…!!

कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होती है,और यकीन मानो ये बहुत खुबसूरत जवाब होता है।

अजीब😯 तरह के इंसान😌 बसते है तेरे🤨 सहर में 😨 मिट जाते 💥है लेकिन मोहब्बत ❤️नहीं करते.💯💯💯

Recent Posts