145+ Saadgi Shayari In Hindi | 'सादगी' पर शायरों के अल्फ़ाज़

Saadgi Shayari In Hindi , 'सादगी' पर शायरों के अल्फ़ाज़
Author: Quotes And Status Post Published at: October 4, 2023 Post Updated at: April 10, 2024

Saadgi Shayari In Hindi : किश्त दर #किश्त उठते हैं जनाजे #ख्वाहिशों के यहां सादगी इनसान को एक ‘दिन’ में कहां मिलती है। “बदल” गए है हम क्योंकि बात अब #औकात तक आ पहुंची है।

सादगी वो नही जो सिर्फ गरीबी में दिखाई जाए,बल्कि सादगी तो उन लोगो की होती है,जो अमीर भले कितने हो जाए पर,उनकी सादगी हमेशा बरकरार रहती है।

जो #अमीर भले कितने हो जाए पर उनकी “सादगी” हमेशा बरकरार रहती है |

थोड़ा “सरलीकरण” तर्कसंगत जीवन जीने की “दिशा” में पहला कदम होगा, मुझे लगता है।

मेरे पास #सिखाने के लिए बस तीन बातें हैं : सादगी , धैर्य , दया. ये तीनो आपका सबसे बड़ा “खजाना” हैं. ||

सरलता दो चरणों में उबलती है,आवश्यक को पहचानें बाकी को हटा दें।

“सादगी” हमारे जीवन को #तनावमुक्त बनाने में मदद करती है.

जीवन जटिल नहीं है हम जटिल हैं,जीवन सरल है, और साधारण चीज सही चीज है।

बनावटी इस दुनिया में,तेरी सादगी पर मर मिटे हैं,हर अदा में तेरी अब हम,खुद को खो चुके हैं।

कपड़े भले ही तुम कितने खास पहन लो,पर पहचान उन्हीं की बनती है जिनकी बाते खास होती है।

हुस्न और अदा दिखा ना हमें हम फ़िदा सिर्फ तेरी सादगी पर है।

लफ्जों की सादगी का अक्ष तुझें आईने में नहीं मगर लोगो में जरूर दिखेगा।

किसी को परेशान देखकर,अगर आपको तकलीफ होती है,तो यकीन मानिए ईश्वर ने आपको इंसान बनाकर,कोई गलती नहीं की है।

“बदल” गए है हम क्योंकि बात अब #औकात तक आ पहुंची है।

अपनी मुस्कुराहट की वजह से,आप जीवन को और अधिक खूबसूरत बनाते हैं।

वफ़ा तुझसे ए बेवफा चाहता हूँ मेरी सादगी तो देख क्या चाहता हूँ।

सादगी भरी सोच बेपरवा कर देगी तुम्हे जीवन में आने वाली चिंताओं से।

#जीवन की कुछ सबसे अच्छी “खुशियाँ” बड़ी साधारण होती हैं . अपने #जीवन को इनसे भर लीजिये और आपका “ह्रदय” प्रसन्न हो जायेगा .

इज़हार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,क्या कहें की प्यार कैसे हुआ,उनकी एक झलक पे निसार हुए हम,सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इक़रार हुआ।

जिंदगी भी यहां कत्ल करती है अक्सर,मौत ने न जाने कितनों की जान बक्शी है।

अकेलापन और किसी के द्वारा न चाहने की,भावना का होना भयानक गरीबी के सामान है।

#मरने वाले होंगे तेरे हुस्न पर लाखों शरीफ , तेरी “सादगी” पर मरने वाला पहला शैतान हूँ ।

#व्यस्त होने के बजाय “उत्पादक” होने पर ध्यान दें।

तड़पते इश्क़ की ये सादगी भरी निगाहें दिल जला रही है अब क्या करें और कहाँ जायें।

वो लोग कहाँ जिंदगी जीते है,जिनमें हर वक़्त नाराजगी होती है,जिंदगी सिर्फ वही जीते हैजिनमें सचमुच सादगी होती है.

जिसे किसी की “सादगी” आकर्षित करती हो, उसका साथ सफर को #मजेदार बना देता है.

अपनी #मुस्कुराहट की वजह से आप “जीवन” को और अधिक_खूबसूरत बनाते हैं।

लक्ष्मी होती है बड़ी ही प्यारी वो तो है सबको लुभाती सारी,साल में आता है एक दिन उनका मना लो उन्हें बड़े प्यार से,कहीं निकल न जाए ये मौका हैप्पी दिवाली।

जो इश्क करता हैउसमें थोड़ी आवारगी होती है,पर जब दिल टूटता हैतो उसमें बड़ी सादगी होती है।

मर मिटे हो अगर हुस्न पे,चंद लम्हो की रवानी है,है महोब्बत अगर सादगी पे,तो हर जनम की ये कहानी है।

मेरी बहुत सीधी_साधी पसंद है . मैं हमेशा सबसे “अच्छे” से संतुष्ट होता हूँ.

हम उन सभी अच्छाइयों को कभी नहीं जान पाएंगे,जो एक साधारण मुस्कान कर सकती है।

एक दिन ‘हुस्न’ से सादगी ने कहा मुझको पहना करो “सच्चा” जेवर हूँ मैं

जीते थे खुद के लिए, किसी पर मरने लगे है, रहगुजर की गलियों से गुजरने लगे हैं! नींद अब उसकी आगोश में मुकम्मल होती है,…

मेरे पास सिखाने के लिए बस तीन बातें हैं,सादगी, धैर्य, दया ये तीनो आपका सबसे बड़ा खजाना हैं।

दिखावा करने से भले ही शरीर की खूबसूरती बढ़ जाए,पर सादगी में रहने से व्यक्तित्व की खूबसूरती बढ़ती है।

मोहताज नहीं ये चेहरा किसी श्रृंगार कासंवर जाती हूं जब-जबतुम्हें सोचकर मुस्कुराती हूं

सादगी ही कत्ल करती है मेराक्या होगा..?जब सवर कर आएँगी वह

इस जलवे बिखेरते हुस्न से कई ज्यादा,जलवे तेरी सादगी ने बिखरे हैं।

जिस तरह एक इंसान कोमल और,कृपालु होने से महान बन जाता है,उसी तरह एक इंसान में घमंड,और गुस्सा होने से वो शैतान बन जाता है।

अच्छे आदमी की सादगी का पालन करना कठिन है,दुष्ट व्यक्ति की सादगी का पालन करना आसान है।

मेरी सादगी के दीवाने ने जिंदगी के,सफर को मजेदार बना दिया है,टूटकर चाहकर उसने खुद को मेरे,प्यार का हकदार बना लिया है।

एक दिन ‘हुस्न’ से सादगी ने कहा,मुझको पहना करो “सच्चा” जेवर हूँ मैं।

“सादगी” एक सर्वश्रेष्ठ #फैशन है!!

‘सरलता’ दो चरणों में उबलती है: आवश्यक को #पहचानें। बाकी को हटा दें।

खाक हो गया आज सारा गुरूर,उनका भी एक मुलाकात,जो उन आँखों की मेरी सादगी से हुई।

इंसान को इंसान बना देती है सादगी,जिंदगी में चाहे अमीरी हो या गरीबी हो।

अब निगाहें चार नहीं होती,सच कहूँ तो पहले जैसी प्यार नहीं होती,हुस्न पे तो सब मरते हैकिसी के सादगी पर दिल हार जायेअब ऐसी बात नहीं होती।

खूबसूरत अदाएं औरशोखियाँ दिलों को लुभाती है,पर हकीकत में सादगी हीजिंदगी भर साथ निभाती है.

कोई भी व्यक्ति दिखावे से महान नही बनता है,क्योकि असली आकर्षण तो व्यक्ति के व्यक्तित्व का होता है,जो उसे हर स्थान पर आकर्षक बनाता है।

उनकी नज़रें कितनी सादगी भरी है देखना चाहती है हमे हमसे छिपा कर।

एक बुद्धिमान व्यक्ति कभी दिखावा नही करता है,क्योकि उसे पता है की उसकी उर्जा को खर्च करने के,लिए उसके पास में और भी बेहतर काम है।

जिंदगी एक रात है,जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है,जो मिल गया वो अपना है,जो टूट गया वो सपना है।

इंसान के गुण नमक की तरह होना चाहिए,जो खाना में मिलकर दिखाई नहीं दे,और ना हो तो कमी महसूस हो।

छोटी चीजों में वफादार रहिये क्योंकि,इन्हीं में आपकी शक्ति निहित है।

पहले उसने कहा कि दुनिया ‘प्यार’ से चलती है,फिर कहा कि दुनिया ‘दोस्ती’ से चलती है,लेकिन मैंने जब सब आज़माया तो पाया,कि दुनिया तो बस ‘मतलब’ से चलती है।

लफ्जों के फरेब से बच कर हमने अब सादगी को अपना लिया है जीवन में।

बदलेगा वक्त बदलेगा जमाना ऐटिटूड से नहीं है अब तुम्हे सादगी से हराना।

कुछ भी “सादगीपूर्ण” मुझे हमेशा #रुचिकर लगता है.

मैं लफ्ज़ तू बंदगी मैं जुनू तू दीवानगी,मैं हुस्न तू सादगी मैं मुहब्बत तू आवारगी।

सरलता अभिव्यक्त करो, “सादगी” को गले लगाओ,स्वार्थ कम करो, कम इच्छाएं रखो।

जिस दिन कमीने बने हम तुम तरस जाओगे हमारी सादगी को देखने के लिये।

“सादगी” की पहचान बर्बरता से नहीं की जानी चाहिए.

कपड़े” भले ही तुम कितने खास पहन लो,पर पहचान उन्हीं की बनती है जिनकी “बाते” खास होती है।

आग लगाना मेरी फितरत में नहीं है,मेरी सादगी को देखकर अगर लोग जलेतो बताओ इसमें मेरा क्या कसूर है.

जीने दो जो जैसे जी रहा है इस #दुनिया में पर याद रहे कि तुम्हारा एक अलग_अंदाज़ हो, जिसमें सादगी के साथ “खूबसूरती” बहुत हो |

एक दिन हुस्न से सादगी ने कहामुझको पहना करो सच्चा जेवर हूँ मैं

तुम्हारी सादगी का लाभ उठाएंगे लोग,तुम्हें बेवकूफ भी बनाएंगे लोग,पर तुम अपनी सादगी को छोड़ना मत,किसी मासूम का दिल तोड़ना मत।

यदि आप अपने अंदर शांति नहीं खोज सकते हैं,तो आप इसे कहीं और नहीं पाएंगे।

सरलता “लक्ष्य” नहीं है। यह एक अच्छे #विचार और मामूली अपेक्षाओं का #उपोत्पाद है। ”

इस दिखावे के दौर मेंसादगी में जीना आसान नहीं है,जिसने सादगी के साथ जीनासीख लिए उसी के जीवन में सुकून है.

एक साधारण जीवन जीकर आप बहुत अधिक सीख सकते है,जितना की आप दिखावे का जीवन जीकर कभी नही सीख सकते है।

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं,हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।

Recent Posts