S Name Shayari In Hindi : S नाम के लोगसबसे पहले लगाते हैं अपने पेट को भोग | S नाम के लोग दिल के बुरे नहीं होतेमगर अच्छे भी ये पूरे नहीं होते |
ऐ ज़िन्दगी ख़त्म कर सांसों का आना जाना,मै थक चूका हूँ खुद को ज़िंदा समझते समझते।
मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूँ, इसलिए नहीं कि तुम्हारा चेहरा कैसा है बल्कि इसलिए कि तुम कैसे हो !!
“दिल के ज़ख्मों को हवा लगती है, साँस लेना भी यहाँ आसान नहीं है।”
धार कम होने पर खंजर बदल देता हूंदिमाग खराब होने पर मंजर बदल देता हूं।
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजरहमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है.
मुहब्बत तो भगवान कृष्णा की भी अधूरी ही थी ☝️ खैर हम तो फिर भी मामूली से इंसान हैं💔😔
सुनो जान,प्यार में सबसे ज्यादा ज़रूरी अपने पार्टनर की केयर करना होता है। Suno jaan pyar me sabse jyada zaruri apne partner ki care karna hota hai.
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं, जब तुम से दिल की बातें होतीं हैं !!
इक नाम, इक इंसान, इक दिमाग, कई जिम्मेदारियां, कई परेशानियां, कई तकलीफें और दुख है। काश!!! इक जिम्मेदारी, इक परेशानी और इक ही तकलीफ और दुख होता।
जो खोया है उस से बेहतरीन पाएंगेसब्र रख मेरे दोस्त दिन अपने भी आयेंगे !
“हमने तेरे बाद न रखी किसी से मोहब्बत की आस, एक शख्स ही बहुत था जो सब कुछ सिखा गया।”
कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना, तो कभी मौत का इंतज़ार करते है, वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं, जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है!!
उसने भी मेरे कत्ल की साजिश में कोई कसर न छोड़ी,जिसकी जिंदगी के वास्ते हर दरगाह पर जाकर दुआ की थी हमने।
बिछड़ते वही है जो साथ चलते हैवरना आगे पीछे तो हजार चलते है !
प्यार ज़िन्दगी को खूबसूरत बनाने के लिए है,पर ज़िन्दगी बस दर्द बढाने के लिए है।मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले,ये हँसता हुआ चेहरा तो दुनिया के लिए है।
सोच समझकर ऐतबार किया करोहमदर्द को हरामी बनते देर नहीं लगती..
बुरे है हम तभी तो जी रहे है ☝️अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती😈
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें है कितने, भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
खेर मनाओ तुम की ठीक से 😈 हम पीछे पड़े ही नही वरना जंग तो हम वो भी 👈 जीत गए जो हम लड़े ही नही 😎
जो 👉इज्ज़त से बात 🗣️करे उस पे जान वार देता😇 हूँ, जो अकड़ 😡 से बात करे उसे be-मौत ☠️ मार देता हूँ
तेरे बिना ज़िंदगी कुछ भी नहीं, तू छोड़ दे इसे, हम बस ज़िंदगी गुज़ारेंगे।
बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है, निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है।
मेरी धड़कन में हैं सिर्फ तुम्हारा ही नाम। तुम क्यों कर रही हो परेशान। आ जाओ ना मेरे पास। कितने दिन से चैन से सोया नहीं हूँ जान।
जरुरी नहीं कि रोज बात हो। मगर वो हर पल याद हो।
ख़ुदा ने ये सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख्शी है, कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते है।
जब मैं डूबा तो समुन्दर को भी हैरत हुयी,अजीब शख्स है किसी को पुकारता भी नहीं।
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हुआ, माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हुआ।
औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने कीऔर बात करते हैं साले घर से उठाने की.
उस नज़र की तरफ मत देखो,जो तुम्हे देखना से इनकार करती है,दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो,जो आपका इंतज़ार करती है….
सच्ची मोहब्बत वादों से नहीं,परवाह से जाहिर होता हैं..Sacchi mohabbat wado se nahi,Parwah se jahir hota hain…
तेरी वजह से हमने दर्द का आलम जाना, तू तो बस एक ख़्वाब था, हमारे दिल का ताज़ाना।
तू पास नहीं तो क्या हुआ,मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी करते है।
सब कुछ होते हुए भी इस दिल का दर्द नहीं जाता, क्यूंकि किस्मत ने हमें Bewafai बना दिया।
एक ही ख़्वाब ने सारी रात जगाया है, मैं ने हर करवट सोने की कोशिश की।
मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना ! भरना मुझे अपनी बाहों में, अपने संग ले जाना !💚🌹
“जरा सी गलतफहमी पर न छोड़ो किसी अपने का दामन क्योंकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में।”
मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने,उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने।मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको,बातों बातों में बात टाल दी उसने।
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!
कुछ नाम बस नाम रह जाते है,कुछ नाम इतिहास के पन्नो पर आ जाते है।
दिल का दरिया था, बहते चला गया, दर्द की लहरों में खुद को तू बहा गया।
दोस्त, क्यों ना वो करे खुद पर गुमान,धड़कने बढ़ती है सुनकर जिसका नाम।
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, मैं खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।
दुनिया है सताती रहेगी,बस आप मुस्कुराते रहो !
खबर मरने की जन आये, तो यह न समझना हम दगाबाज थे,किस्मत ने गम इतने दिए, बस ज़रा से परेशान थे।
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम, जो दिल में खिले वो फूल🌹हो तुम, अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम !
याददाश्त का कमजोर होना उतना भी बुरा नहीं, बड़े बैचेन रहते हैं वो जिन्हें हर बात याद रहती है.
“मुद्दत से कोई शख्स रुलाने नहीं आया, जलती हुई आँखों को बुझाने नहीं आया, जो कहता था कि रहेंगे उम्र भर साथ तेरे, अब रूठे हैं तो कोई मनाने नहीं आया।”
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान जब जब ये टूटा है तूफ़ान ही आया है 😎
बाईसा बस यही सोच कर आपकी हर बात सच मांन लेते हैं कि इतने खूबसूरत होंठ झूठ केसे बोलेंगे.
उनसे की हुई एक दो मुलाकातें,हम भूल पाएंगे ना उम्र भर।जब दिल को दर्द होगा,लबों पे खुद व खुद आ जायेगा उनका जिकर।
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो, उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो, अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।
मेरी हक़ीकत जाने बिना वो मुझसे जुदा हो गयी, मेरी सुनाने की जब बारी आयी तो उसने अपना फैसला बता दिया!!
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,बस इक औलाद के सितम से माँ टूट जाती है।
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं..
जीवन में दुनिया को नहींअपने आप को बदलो ☝️क्योकिं आपके बदलते ही😎दुनिया अपने आप बदल जाएगी💪
दिल की बातों को कैसे तू समझे, अब तो तू ही है वजह, हमारी हर बेवफाई की।
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
मेरे दिल को बना कर ” Teddy ”अपने दिल से लगा लो ना तुममेरे श्यामरख लो महफूज यादो की माफिकदिल से मुझे अपना लो ना तुम
घुमा कैसे ना करूं में अपनी मोहब्बत पर ,सारी दुनिया मरती है जिस पर वो जान छिड़कती हैंसिर्फ मेरी मोहब्बत पर !! लव शायरी in Hindi
आपके कर्म ही आपके पहचान है,वरना एक ही नाम के हजारों इंसान है।
बहुत कुछ है जिसे मैं फूंक देना चाहता हूं.
जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे,याद उन्हें दिन रात किया करते थे।अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता,जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे।
जुबां से कम दिल से ज्यादा लिया है मैंने, तेरा नाम खुदा से ज्यादा लिया है मैंने।
सुन तू मेरे लिए मेकअप करया किसी और से ब्रेकअप करतू रिजेक्ट थी रिजेक्ट हैंऔर रिजेक्ट ही रहेगी.
भूख घूम रही है शहर की हर सड़क पर,लाल टीशर्ट ज़ोमेटो की पहन कर।
माँ खुद भूखी होती है, मुझे खिलाती है,खुद दुःखी होती है, मुझे चेन की नींद सुलाती है।
वक्त तो आने दो, हम तुम्हेबताएंगे तूफान कैसे आता है!
वो हमसे रूठे है इस कदर हम उन्हें मनाये कैसे, अपनी इश्के वफा अब उन्हें दिखाए कैसे !
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,जिसका रास्ता बहुत खराब है।मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
“वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है, ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है,
खुदा करे कोई इश्क़ का शिकार ना हो,जुदा अपने प्यार से कोई प्यार ना हो।मैं उसके बिना ज़िंदगी गुज़ार दूँ,बेशर्ते उसको किसी से प्यार ना हो।
खुशी आपके Attitude पर निर्भर करती है,आपके पास क्या है उसपर नहीं.