S Name Shayari In Hindi : S नाम के लोगसबसे पहले लगाते हैं अपने पेट को भोग | S नाम के लोग दिल के बुरे नहीं होतेमगर अच्छे भी ये पूरे नहीं होते |
मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी,दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था.
“इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद।”
ख़्वाहिश बस इतनी सी..चाहिए एक छोटा सा पल, और साथ सिर्फ तुम सिर्फ तुम!
सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगाजितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा.
एक दौर था वो हर वक़्त मेरी फ़िक्र करने वाली , हर समय मेरे बारे मैं सोचने वाली कहाँ चली गई, वफ़ा करने वाली, bewafai करके चली गयी !
अब रख चाहे तोड़ दे इसे ये दिल तेरे नाम रहेगा, तू कह चाहे या मत कह ये दिल तो तुझे अपना सुबह शाम कहेगा।
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है 💓 जैसे छोटे से दरबाजे में भैस फस गयी है😬
तेरी यादें बहुत सताती हैं,तुम्हें हर रोज़ बुलाती हैं।रात का गहरा रिश्ता है तुमसे,ये तुम्हारी यादें भी साथ लाती हैं।
तुम बिन सांसे तो चलती हैं, लेकिन महेसूस नहीं होती !
तेरी रजा रहे और तू ही तू रहे,बाकी न मैं रहूँ न मेरी आरजू रहे,जब तक कि तन में जान रगों मे लहू रहे,बस तेरा हो जिक्र या तेरी जुस्तजू रहे.
अगर तेरी नज़र क़त्ल करने में माहिर है,तो हम भी मर-मर के जीने में उस्ताद हैं.
तू नजीक आती है तो साँसे आज भी हड़बड़ाती है, ये धड़कनें आज भी तेरा ही नाम बड़बड़ाती है।
मौत उसकी है करे जिसका ज़माना अफसोस, यूं तो दुनिया में सभी आए हैं मरने के लिए.
तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलकमुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी !
हर पर्वत को झुका नही सकते, हर दरिया को सुखा नही सकते, तुम हमे भूल जाओ भले ही, लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते !!
कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत,मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना।
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं, हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है !
हम पल पल तुम्हें ही याद करते हैं। सारी रात कहाँ चैन से सोया करते हैं।
अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुतरिब,अभी हयात का माहौल ख़ुश-गवार नहीं।“साहिर लुधियानवी”
कहाँ-कहाँ नहीं भटका में,सुख की चाह में आखिर चैन मिला मुझे माँ की पनहा मे..
खुदा ने किस्मत में साँसे लिखी थी,इंसानो ने रोक दी।
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके, प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि, जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !
जनवरी का महीना आया हैसाथ में खुशियां लाया हैसाल आपका अच्छा जाए यही हमने रब से दुआ मांगा हैHappy New Year 2023
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा।तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशियाँ,दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा।
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।
घायल शेर की साँसे उसकीदहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं.
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं।
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम, मेरी पहली और आखिरी आरजू बस तुम हो !
में मेरी जिंदगी का एक्का हू.. !!बादशाह नही जो रानी कीगुलामी करू….!!
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता हैमेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
बदलता वक्त और बदलतेलोग कभी किसी के नही होते !
जिनकी आँखे आँसू से नम नहीं क्या,समझते हो उसे कोई गम नहीं।तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ,गम छुपा के हंसने वाले भी इस दुनिया मे कम नहीं।
दिल के समुन्दर में एक गहराई है,उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,जिस दिन हम भूल जाये आपको,समझ लेना हमारी मोत आई है.
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे,उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ।
गुस्सा होकर भी केअर करना,यही तो होता हैं सच्चा प्यार..Gussa hokar bhi care karna,Yahi toh hota hain saccha pyaar..
कभी हम पर वो जान दिया करते थे जो हम कहते थे, मान लिया करते थे अब पास से अनजान बनकर गुजर जाते हैं, जो कभी दूर से ही हमें पहचान लिया करते थे !!
मंजिल मौत हैसफर के मजे लो !
प्यार के इस प्यार भरे दिल में आज अचानक धड़क रहा है?आंखें भर गईं? पानी और फिर?रेम आपको याद करता है।मुझे बहुत ज्यादा सपने देखना मत छोड़ो।कभी मत तोड़ो
उमर की राह मे रास्ते बदल जाते हैं,वक्त की आंधी में इन्सान बदल जाते हैं,सोचते हैं तुम्हें इतना याद न करें,लेकिन आंखें बंद करते ही इरादे बदल जाते..
तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं, रात भी आयी थी और चाँद भी था , हाँ मगर नींद नहीं।
S नाम के लोग देखने में बड़े क्यूट होते हैंजो भी आते हैं सामने इनके सब म्यूट होते हैं
बिन देखे ही तेरा यूँ मोहब्बत करना मुझसे, बस तेरी यही चाहत ही तो मेरा नसीब है.
कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है, जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।
वक़्त कितना भी बदल जाए मेरी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी। waqt kitna bhi badal jaye meri mohabbat kabhi ni badlegi.
जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गए,अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गए।जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,वो जो साथ चलने वाले,,रास्तो पर मुझे अकेला छोड़ गए।
हम जले तो सब चिराग समझ बैठे,जब महके तो सब गुलाव समझ बैठे।मेरे लफ्जों का दर्द किसी ने नहीं देखा,शायरी पड़ी तो शायर समझ बैठे।
पल पल उसका साथ निभाते हम,एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम।समन्दर के बीच में फरेब किया उसने,कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम।
कोई चाँद से मोहब्बत करता है, कोई सूरज से मोहब्बत करता है, हम उनसे मोहब्बत करते हैं, जो हमसे मोहब्बत करता है !!
दोस्तों के नाम का एक ख़त जेब में रख कर क्या चला ..! क़रीब से गुज़रने वाले पूछते इत्र का नाम क्या है…!!
“अदाएं कातिल होती हैं आँखें नशीली होती हैं, मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं और आँखे गीली होती हैं।”
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती, बस इक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
तेरे नाम से हमें है प्यार इतनाके इसको दिल पर सजा रखा हैआज तक कोई ना रहा दिल मेंतेरे नाम को छुपा रखा है
मेरे होंटो पे एक दुआ रहती है,हर पल मुझे आपकी परवाह रहती है,खुदा हर ख़ुशी ज़िंदगी में दे आपको,हर दुआ में मेरी यही तमन्ना रहती है..
मुझे खौफ कहां मौत का, मैं तो जिंदगी से डर गया हूं।।
मेरी धड़कन मेरी सांसें , मेरी जान है तो ।मेरी खुशियां, मेरी ख्वाहिश मेरी मुस्कान है तो लव शायरी in Hindi
छोटी सी Life है, हँस के जियो भुला के गम सारे, दिल से जियो अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो☝️
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,रात होती है तो आँखों में उतर आता है,मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है..
मोहब्बत की आजतक बस दो ही,बातें अधूरी रही।एक मै तुझे बता नही पाया, औरदूसरी तुम समझ नही पाये।
सुनो कान्हा,जिस पल कोई आस न हो,उस पल भी तुझसे आस बाकि हो !मुझमे तेरी एक साँस बाकि हो !
मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है,दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।
छोटी उड़ानों पर गुरूर नही करता मेंआसमान नापने वाला परिंदा हु में.!
मेरी ज़िंदगी मेरी जान हो तुम,मेरे जीवन का दूसरा नाम हो तुम..Meri zindagi meri jaan ho tum,Mere jeevan ka dusra naam ho tum..
जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा, जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा, गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें, जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा !!
ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी रहने की अब आदत नहीं है मुझे।
पता नहीं कैसे परखता है,मेरा कृष्ण मुझे,इम्तेहान भी मुश्किल ही लेता है,और फेल भी होने नहीं देता।
मुझे बेवफाई नहीं चाइये थी, मुझे धोका नहीं चाइये था, मुझे तो बस थोड़ा सा प्यार चाइये था!!
मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की,तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा।मैं एक उलझा लम्हा हूँ,तू रूठा हुआ हालात मेरा।
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!
इश्क़ ने तोड़ा है हमें बहुत बार, पर तेरी बेवफ़ाई का दर्द सबसे अद्धा है।
इक नाम, इक इंसान, इक दिमाग,कई जिम्मेदारियां, कई परेशानियां,कई तकलीफें और दुख है।काश!!! इक जिम्मेदारी, इक परेशानीऔर इक ही तकलीफ और दुख होता।
इतनी छोटीसी उम्र में इतने चाहने वाले बना दिए हैं कि,अगर हम मर गए तो क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा.
माना कि तू नहीं है मेरे सामने,पर तू मेरे दिल में बसता हैं।मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है,और हर सुख में मेरे साथ हसता है।