1759+ Rishte Shayari In Hindi | रिश्ते शायरी 2 लाइन

Rishte Shayari In Hindi , रिश्ते शायरी 2 लाइन
Author: Quotes And Status Post Published at: September 16, 2023 Post Updated at: April 18, 2024

Rishte Shayari In Hindi : कुछ रिश्ते इतने सच्चे होते है, जो निभाने में अच्छे होते है। कुछ रिश्ते हालातों से हार जाते है, तब हम कुछ नही कर पाते है।

ना जाने उस से कैसा रिश्ता है, दर्द कोई भी हो याद तेरी ही आती है.

कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते…! पर ज़िन्दगी जरूर अमीर बना देते हैं …!!

एक मिनट लगता है रिश्तों का मज़ाक उड़ाने में और सारी उम्र बीत जाती हैं, एक रिश्ते को बनाने में।

भरोसे की आड़ में उन्होंने मुझे बहुत सताया हैमतलबी लोगों की तरहा शायदमतलब के लिए उन्होने मुझे अपना बनाया है।

बदलते रिश्ते और बदलते लोग बहुत देखे हैंताउम्र काश कोई ठहर कर भी‌ देखता

रिश्तों को वक़्त दो प्यारभी रहेगा और साथ भी

कुछ रिश्ते उम्र भर अगर बेनाम रहें तो अच्छा है,आँखों आँखों में ही कुछ पैगाम रहे तो अच्छा है।

रिश्ते अगर दिल में हों तो तोड़ने से भी नहीं टूटते, और अगर दिमाग में हों तो जोड़ने से भी नहीं जुड़ते.,

“💐🌸 रिश्ते भी अजीब होते है ,, लोग सिर्फ अब रिश्ते उन्हीं से रखते है जिससे उनका खून का रिश्ता होता है, 🌸💐”

बारिश को होता है यकीन पानी की बूंद पर, भरोसा रखना मगर घमंड ना करना खुद पर.

कुछ रिश्ते अधूरे ही अच्छे लगते है !!पूरे हो जाने से उनकी एहमियत कम हो जाती है !!

ये रिश्ते भी अजीब होते है,बिना विश्वास के नहीं होते,और बिना धोखे के खत्म नहीं होते।

कुछ रिश्‍ते किराये के मकान जैसे होते हैं, कितना भी सजा लो कभी अपने नहीं होते

तू शायद मुझे भूल गई होगी लेकिनमेरे मोबाइल का लोक आज भी तेरे नाम से खुलता है

दोस्ती का रिश्ता बड़ा ही अजीब होता है, वही रिश्ता निभा पाता है जो दिल के करीब होता है।

कोई टूटे तो उसे बनाना सीखो; कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो; रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से बस; उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।

मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते, मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हजारों थे!!!

“💐🌸 जितने रिश्ते है सब मतलब के है क्या इंसानियत को सबने भुला दिया क्या चाहत के आंगन में निर्ममता है क्या कोरोना के आगे सब बेबस हो गए क्या। 🌸💐”

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,कर्जदार है खुदा के जिसने आप,जैसा दोस्त से मिला दिया,

ये दुनिया दिखावे की बनी हुई हैयहाँ अपने तो असली में हैंपर उनका अपनापन दिखावे का है !

हम रिश्तों को ज्यादा अहमियत नहीं देते,इसका मतलब यह नहीं कि,,हमे रिश्ते निभाने नहीं आते।

कैसी अजीब दास्तां है रिश्तों की,कभी एक सच हज़ारों झुठ परभारी पड जाता है,तो कभी एक झूठ लाखों सच पर।

पैसा होने पर किसी को बेइज़त मत करना याद रखना पैसा किसी का नहीं होता।

न कभी घमंड किया है खुदपरऔर न कभी करेंगेअरे हम तो बिना मतलब के जिए हैऔर बिना मतलब के ही मरेंगे

जहा सफाई देनी पड़ जाये हर,बार वो रिश्ते गहरे नहीं होते..!!

कुछ यूँ हुआ कि जब भीजरुरत पड़ी मुझे हर शख्स मिलापर जो भी मिला अपने मतलब से मिला

तुम्हारे साथ यह मौसम फरिश्ते जैसा है,तुम्हारे बाद यह मौसम बहुत सताएगा..!!

प्यार भरे रिश्ते हर जगह पाये जाते हैं, पर ये ठहरते वही हैं जहाँ विश्वास भरा हो।

तुम्हे और तुम्हारे attitude को भीएक दिन खरीद लिया जाएगा । 🖤

अच्छा दोस्त कभी मतलबी नहीं होता, मतलबी लोग कभी अच्छा दोस्त नहीं होता!!!

अगर निभाने की चाहत दोनों तरफ से होतो कोई भी रिश्ता नाकाम नहीं होता

मतलबी दुनिया में लोग अफ़सोस से कहते हैं, की कोई किसी का नहीं लेकिन कोई यह नहींसोचता की हम किसके हुए!!!

समय पर परख लेना चाहिए स्वार्थी इंसान को,वो मतलब के लिए नहीं छोड़ता बेजुबान को।

आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं मानव की स्वयं के लाभ के लिए वह अपनों को भी दर्द पहुंचाने से कतराता नहीं हैं।

आज जब देखता हूँ की सभी पर क़र्ज़ बकाया है, तो समझ नहीं आता की इंसान ने पैसा बनाया है या फिर पैसे ने इंसान को बनाया है।

खैर जो हो न सका उसके बारे में क्या सोचना, यदि किसी ने आपको मतलब या होशियारी से आपके साथ छल किया है, तो वक्त आ गया है उसे दो टूक सुनाने की.

सबसे बेस्ट वो रिलेशनशिप है जिसमेंएक दूसरे से कोई बात ना छुपाई जाए

बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात यह हैकि जब ये आता है तब मतलबी दोस्त दूर हो जाते है

में लोगो का कुछ नही लगता, फिर भीलोग मेरे लिए रोते है, में पैसा । 🖤

दिल के रिश्ते कभी नहीं टूटते, बस खामोश हो जाते है!

यहाँ लोग हकदार बदल देते है, वक्त आपने पर किरदार बदल देते है, ख्वाहिश पूरी न हो तो रिश्ते क्या भगवान भी बदल देते है!

हर किसी के सामने झुक जाऊ, पैसाथोड़ी हूं, रिश्ता हु । 🤴🏻

एक परवाह ही बताती है कि ख़्याल कितना हैवरना कोई तराज़ू नहीं होता रिश्तों में।

सख़्त हाथों से भी फिसल जाती हैंकभी नाजुक उंगलियां,रिश्ते ‘ज़ोर’ से नहीं‘प्यार मोहब्बत” से पकड़े जाते हैं।

मिट्टी के घरौंदों में भी सुकूँ था बहुत हमेंपक्के मकानों के त्यौहार बदल जाते हैं

छोटी सी बात पे लोग रूठ जाते हैं; हाथ उनसे अनजाने में छूट जाते हैं; कहते हैं बड़ा नाज़ुक है अपनेपन का रिश्ता; इसमें हँसते-हँसते भी दिल टूट जाते हैं।

खुदा ने बड़े अजीब से दिल के रिश्ते बनाए हैं ,सबसे ज्यादा वही रोया जिसने इमानदारी से निभाएं हैं।

पैसों की क़ीमत जान से ज्यादा है आज के दौर में, पैसों का दर्जा भगवान् से ज्यादा है आज कल

विश्वास की डोर को चुटकियों में तोड़ जाते हैं,घटिया लोग अपनों को बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं।

रिश्ते मन से बनते है बातों से नहींकुछ लोग बहुत सी बातो के बाद भीअपने नही होत और कुछशांत रहकर भी अपने बन जाते हैं

मतलबी यारो का इतना सा फ़साना हैतू यार अपना एक काम निकलवाना है

कोई रात से कह दो कि #थम जाये मैं #आज🤨 ख्वाब में #ज़िन्दगी जीने वाला हूँ

अब बस चाय से याराना है,क्यूंकि खुदगर्ज़ ये ज़माना है,मतलबी लोगों से दूरी बनाना है,उनको उन्हीं की भाषा सिखाना है।

पहचान नहीं करनी पड़ती घटिया लोगों की,ये वक्त आने पर खुद देते हैं अपनी पहचान,इनसे बचा कर रखें अपनी आन-बान-शान।

एक बात याद रखनाघमंड के दिन चार होते है,समय जब आता है नातब हर तरफ से वार होते है.

“रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए, मन में नहीं।”

हालातों से भी हार जाते है कुछ रिश्ते,हर रिश्ते में बेवफाई ही नहीं होती..!!

क्या करे साहेब हमारी भी दोस्ती थी,पर पैसा बीचमें आ गया । 🖤

मोहब्बत आखिर उन्ही से क्यों होती हैजिनके लिए हमारी मोहब्बत काफी नहीं होती।mohabbat akhir unhi se kyun hoti hajinke liye humari mohabbat kafi nhi hoti.

हम आपको सिर्फ एक बात समझाना चाहते हैं, मतलबी लोगो से तो अपनी तन्हाई सौ गुना बेहतर हैं!!!

मुझको क्या हक मैं किसी को मतलबी कहूँ,मैं खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूँ,

ज़िन्दगी में रिश्ते बनाने की कोशिश न करो, कोशिश करो कि रिश्तों में ज़िन्दगी बनी रहे।

जिस रिश्ते में प्यार होता है वहा मतलबी लोगो के लिए कोई जगह नही होती है और जहा सिर्फ मतलब होता है वहा प्यार कभी पनपता ही नही है।

ना जाने कैसा रिश्ता था, टहनी से उस पंछी का, उसके उड़ जाने पर वो कुछ देर काँपती रही!

रिश्ते कभी भी कुदरती मौत नही मरते, इनको हमेशा इंसान ही कतल करता है, नफरत से, नजर अंदाजी से, तो कभी गलतफहमी से…

हम तो हर एक को अपना रिश्ता बनाते गए। जहां से गुजरे अपनी याद छोड़ गए पर किस्मत का लिखा भी अजीब है, गुनेगर कोई और, हम साजा पाए गए।

अगर रिश्तों में हो तल्खी तो चुप हो बैठना बेहतर,गड़े मुर्दे उखाड़ोगे तो बदबू फैल जायेगी।

यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए; कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए; रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं; बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए।

रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनतारिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है

आओ सुनाऊं मतलबी दोस्त की कहानी,भरोसा तोड़कर पहुंचाते हैं हानि,दिल पर करेंगे ये वार,आंखों से न बहा पाओगे पानी।

किसी को नजरों में न बसाओ।क्योंकि नजरों में सिर्फ सपने बसते हैं।बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ।क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं।

न तेरी शान कम होती और न तेरा रूतबा घटा होता,जो गुस्से में कहा, वही हँस के कहा होता…

Recent Posts