Rishta Shayari In Hindi : खुदा से हमारा रिश्ता भी चश्मे और निगाह सा हैवो जब साथ होता है सब कुछ साफ़ नज़र आता है कच्ची नहीं पक्की हैं ये दोस्ती।रिश्ते से नहीं प्यार से बनती हैं ये दोस्ती।भाई=बहन के प्यार की जीवन भर की हैं ये दोस्ती।
रिश्तों को शिकायते नही,समझदारी बनाएँ रखती है।rishton ko shikaayate nahee,samajhadaaree banaen rakhatee hai.
कोई रिश्ता जब खामोसी से टूटता है तोसाथ में कोई न कोई एक शक़्स भी टूट जाता है
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना करतकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना करजो होना है वो हो कर रहेगातू फिकर में अपनी हसी बरबाद ना कर
चलो कहीं पे तअल्लुक़ की कोई शक्ल तो हो किसी के दिल में किसी की कमी ग़नीमत है – आफ़ताब हुसैन
रिश्तों की रफ्तार के सामनेपैसे का कोई मतलब नहीं । ❤️
सबसे बेस्ट वो रिलेशनशिप है जिसमेंएक दूसरे से कोई बात ना छुपाई जाए
रिश्ते भी अजीब होते हैं, कभी पैसे के नाम से बनते हैं तो कभी दिल के जज्बात से।
मैंने रिश्तों को परखा, नतीजे एक जैसे ही थे, एक दो साथ निभाने को तैयार थे, बाकि मतलबी वैसे ही थे.,
तन्हा था दुनिया की भीड़ में, सोचा कोई नहीं मेरी तकदीर मैं, एक दिन आप ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया , तो लगा कुछ तो खास था हाथो की लकीर मैं
साड़ी ज़िंदगी रखा रिश्तों का भरम कोई अपने शिव अपना ना मिला
सब मतलब की यारी है,यहीदुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।Sab matlab ki yari hai yahiduniya ki sabse badi bimari ha.
अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव आवश्यक है, अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे, और अच्छे स्वभाव से हो जीवन टिकेंगे.,
जो रिश्ते झुठ के बल पर टिके होते है, वो लंबे समय तक नही चलते है।
रिश्ते कभी भी “कुदरती” मौत नहीं मरते,इनको हमेशा ‘इंसान’ ही क़त्ल करता हैं,‘नफ़रत’ से,‘नजरअंदाज’ से,तो कभी ‘गलतफहमी’ से.
खुद पर बीतती है, तो दर्द बताते हैं,दूसरों पर गुजरे तो कहते हैं ड्रामा,दुनिया की यही रीत है यारों,यूं ही नहीं कहते इसे मतलबी जमाना।
ये दुनिया एक दूकान है जहाँ हर तरफ बस दौलत का सिक्का चलता है।
आओ सुनाऊं मतलबी दोस्त की कहानी,भरोसा तोड़कर पहुंचाते हैं हानि,दिल पर करेंगे ये वार,आंखों से न बहा पाओगे पानी।
कुछ रिश्ते अधूरे ही अच्छे लगते हैपूरे हो जाने से उनकी एहमियत कम हो जाती है
“यदि हम ढूंढे तो जिंदगी में एक बहोत बुरा सच है, की वही लोग आपको चोट पहुचाते है जिन्हें आप सबसे ज्यादा प्यार करते है।”
यत्न करों कि कोई आपसे यूँ ही रूठें नजीवन में अपनो का संग छुठे नरिश्ता कुछ भी हों उन्हें अच्छे से निभाओंऐसें कि आजीवन रिश्तें की डोर टूटे न
दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड जाये तो यादें लंबी।
“💐🌸 मैंने हमारे रिश्ते, को इश्क़ समझा… और तुमने मज़ाक… 🌸💐”
हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे।अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे ।कभी ना सोचना की भूल जाएंगे तुम्हें ।जिंदगी भर का साथ देगे ये वादा हैं तुमसे।
रिश्ते कभी जिंदगी के साथ साथ नहीं चलते, रिश्ते एक बार बनते हैं, फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है।
सचचे लोग जितनी जगह दिल मे नही बना पातेउतनी जगह मतलबी ओर चापलूस लोग बना लेते हे. Matlabi Log
तेरी लत मुझे ऐसी लगी,कि सालों के रिश्ते भूल गये।
मैने भी बदल दिया है जि़न्दगी का उसूल,अब जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा..!!
जब जेब में रूपये हो तो, दुनिया आपको औकात देखती हैं,और जब जेब में रूपये न हो तो, दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं…
संसार का सबसे अच्छा रिश्ता, वही होता है जिसमे एक छोटी, सी मुस्कुराहट और एक छोटी, सी माफी से रिश्ता पहले जैसा हो जाये।
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है,यहाँ अपने तो असली में हैं,पर उनका अपनापन दिखावे का है।
उम्रभर वही रिश्ता टिका रहा ,उम्रभर जिसके काम मैं आता रहा।umrabhar vahee rishta tika raha ,umrabhar jisake kaam main aata raha.
मतलबी दुनिया के लिए कोई रिश्ता मायने नहीं रखता!!!
किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहलेएक बार अपने आप से पूछ जरूर लीजिएगा,कि आज तक उस रिश्ते को निभा क्यों रहे थे।
ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती हैं, जनाब चलती तो सिर्फ अपने मतलब से हैं!!!
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,न खुद रहो उदास,न दूसरों को रहने दो।
काश उससे चाहने का अरमान ना होता।मै होश में रहते हुए अनजान ना होता।ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको।या फिर कोई पत्थर दिल कोई इंसान ना होता।
खुश्बू में एहसास होता है दोस्ती,का रिश्ता कुछ ख़ास होता है।हर बात जुबां से कहना मुमकिन नहीं,इसलिए दोस्ती का नाम विश्वास होता है।
तीन रिश्ते तीन वक्त में ही पहचाने जा सकते हैं, पत्नी गरीबी में औलाद बुढ़ापे में दोस्त मुसीबत में.,
खर्च कर दिया खुद को,कुछ मतलबी लोगो पर,जो हमेशा मेरे साथ थे,सिर्फ मतलब के लिए।
हर रिश्ते में मिलावट देखी; कच्चे रंगों की सजावट देखी; लेकिन सालों साल देखा है माँ को; उसके चेहरे पे ना थकावट देखी; ना ममता में कभी मिलावट देखी।
पता नहीं रिश्ता कोई भी हो टूटने की वजह पैसा ही क्यू होता है । पढिए Paisa Shayri हिन्दी में ।
वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं, जो हमें मुफ्त मिलती हैं, मगर इनके बेशकीमती होने का अहसास तब होता है, जब ये कहीं खो जाती हैं।
रिश्तों के बिना ज़िंदगी बेबस हो जाती है, पैसों के बिना ज़िंदगी अधूरी हो जाती है।
किराए के घर की तरह होते हैं कुछ रिश्ते,उम्र भर भी सजाओ तो भी अपने नहीं होते।
दुःख, दर्द, गम, आंसू और फ़रियाद है, पता नहीं इस दुनिया में कितने लोग आजाद हैं….
रिश्तों में सदा प्यार की मिठास रहे; कभी न मिटने वाला एक एहसास रहे; कहने को तो छोटी सी है यह जिंदगी; मगर दुआ है कि सदा आपका साथ रहे।
दूर रहने वालों को भी संग कर देता है,जब पैसा बोलता है सबकी बोलती बंद कर देता है।
जहा सफाई देनी पड़ जाये हर,बार वो रिश्ते गहरे नहीं होते..!!
कुछ रिश्ते इतने खास होते है, दूर रहकर भी एहसास होते है।
मतलबी वो नहीं जो वक्त पर काम न आए,मतलबी वो है जो साथ होते भी साथ न निभाए।
विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते, हैं मतलबी लोग की फितरत हैं की वो अपनोंको बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं!!!
पैसा हर समस्या का इलाज हैक्योंकि पैसा पूरी दुनिया पर करता राज है
सारी ज़िन्दगी रखा रिश्तों का भरम, कोई अपने सिवा अपना ना मिला.,
मतलबी लड़ की से अच्छी तो मेरी सिगरेट है यारों,जो मेरे होठ से अपनी ज़िन्दगी सुरु करती हैं,और मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड़ देती हैं,
मतलबी रिश्तो की, बस इतनी सी कहानी है, अच्छे वक़्त में खूबियां, और बुरे वक़्त में कमियां दिखानी है।
कुछ रिश्तो में इन्सान अच्छा लगता है,और कुछ इन्सानो से रिश्ता अच्छा लगता है।
जब रिश्तों को तूफ़ान से ज्यादा महत्त्व होता है, तब उन्हें पैसों के हवाले नहीं छोड़ा जाना चाहिए।
निकल गया मतलब या और कोई काम लोगे, बदनाम तो हो ही गए हैं और कितना नाम लोगे!!
जीवन में कुछ संबंध ऐसे होते है जो किसी पद प्रतिष्ठा के मोहताज नहीं होते…!वे स्नेह और विश्वास की बुनियाद पर टिके होते है.
दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है, होश जब आता है तब वक़्त निकल जाता है।
रिश्तो में गहरा प्यार उसकी जिंदगी बढ़ा देता है,वरना दुआओं में अपनों के लिए खुशियां कोई ना मांगता।
◆ वो रिश्ते बड़े ख़ास होते है बिन कहे सब समझ जाते है, “वो दिल के पास होते है।”
कोई भी रिश्ता अपनी मर्जी से नहीं जुड़ता क्योंकि आपको कब कहां किससे मिलना है ये सिर्फ़ ऊपर वाला तय करता है
पैसे की तरह हर छोटे मोटे रिश्तेको कमाना पड़ता है । 😊
“अपना और पराया क्या है, मुझे तो बस यही पता है, जो भावनाओं को समझे वो अपना, और जो भावना से परे हो वो पराया।”
“💐🌸 कश्मकश जिंदगी की, चलती रहती है, यही अनकहे रिश्ते, खुशी देखकर गुम हो जाते है, तो कभी साथ भी रहते है। 🌸💐”
हमारे रिश्ते काफी अच्छे थे, फिरबीच में पैसा आ गया । 😓
पैसों से बने रिश्ते को, एक बार काट दो, वो नहीं फिर उगेंगे।
टूट जाता हैं ग़रीबी में वो रिश्ता जो खाश होता हैं,हजारों यार बनते हैं जब पैसा पास होता हैं…
कौन कहता है की आदमी अपनी किस्मत खुद लिखता है… अगर ये सच है तो किस्मत में दर्द कौन लिखता है ?
लड़की वाले: लड़का शराब पीता है? . लड़के वाले: जी बिलकुल पीता है और रोज़ पीता है। . लड़की वाले: इसका मतलब अच्छा कमाता है। हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का।
मुझे रिश्ते की लम्बी कतारों से मतलब नहीं कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है।