Relative Shayari In Hindi : वो जो तुम्हारी चिंता है उन्हें ऐसा दिखावा करते हैं सच कहूँ तो दिखाव करते हैं। अपनों से ज्यादा परायापन तो कभी-कभी पराए भी नहीं दिखाते।
जानता था गलती थी मगर,थोड़ा नाराज़ हो के रह जाते।गर प्यार की क़दर ही होती ,तो मतलबी कह कर तो ना जाते।
कहने को रिश्तें अपने होते है, जब रिश्तों को निभाने की बारी आती है तो अपने भी साथ नही निभाते है।
मैं बुरा हूँ मुझे पता है,मगर मैं मतलबी नहीं हूँ।
तुम्हें लगता है तुम्हारी भावनाओं से अनजान हैं हम, ये जो दोस्ती की आड़ में मन दुखाते रहते हो, सब पता है!
मौसम तो समय आने पर बदलता है स्वार्थी लोगों का क्या किसी भी समय बदल जाते है।
में वो खिलौना हूँ जिसे टूटने से पहले सब चूमना चाहते थे और अब चुबने के दर सेकोई चुना भी नहीं चाहता
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है यहाँ अपने तो असली में हैं पर उनका अपनापन दिखावे का है।
सबसे भरी यारों की यारी,मतलब दाल लो ग##ड में तुम्हारी।
कितने भी बुरे हालात हो थामे रखते हैं मेरा हाथ मेरा परिवार रहता हैं मेरे साथ चाहे दुनिया छोड़ दे मेरा हाथ 🙏🙏🙏🙏
माँ बाप हमे सहजादों की तरह पालते हैं, लिहाज़ा हमारा फर्ज है, कि बुढ़ापे में हम उन्हें बादशाहों की तरह रखें !
“ये ‘रिश्ते’ नहीं जो खत्म होते हैं,बस कुछ ‘एहसास’ हैं, जो,‘समय’ के साथ दम ‘तोड़’ देते हैं॥”
खुशियों में तो रिश्तेदारों का मेला होता है,अगर विपदा पड़े तो इंसान अकेला होता है.
जिन दोस्तों के इरादे मतलब भरे होते है,उनकी हर मुलाकातों में मकसद भरे होते है।
मतलबी रिश्तों की भी एक कहानी होती है, अपनों में ही कमियां निकालना उनकी खूबी होती है।
थोड़ा पैसा कमा लीजिये फिर कई रिश्तें बन जाएंगे,पर यकीन मानिये ज्यादातर मतलबी रिश्ते बनेंगे।
सिखा दिया है दुनिया ने ये,अपनो पर भी शक करना।वरना मेरी फ़ितरत में तो,गौरो पर भी भरोसा करना था।
लोगों की जुबां पर सिर्फ तब तक ही तुम्हारा नाम रहेगा जब तक उन्हें तुमसे कुछ कम रहेगा।
“जब रिश्ते को बचाने की कोशिशें ‘एक तरफ़ा’ होने लग जाए,तो उस रिश्ते से चुपचाप निकल जाना ही ‘बेहतर’ होता है॥”
लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है, पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है.
हर तरह के# लोग हैं इस #दुनिया में#कुछ आपके अच्छे# दिल से साथ देंगे#तो कुछ बस #अच्छे दिन #में साथ देंगे।
हम क्या किसी को बेगाना करेंगे, बस जिसका मन हमसे भर जाता है वही हमको छोड़ जाता है।
जब दोस्त मतलबी हो जाते है ,तब उनको अपने ही काम नज़र आते है।
मतलबी है वो हर रिश्ता जो बेवफाई करता है ,जो सामने अच्छी अच्छी बातें ,,मगर पीठ पीछे बुराई करता है।
एक पेड़ ही तो है जो सभी प्राणियो को छाँव देता है, और एक परिवार ही तो है जो घर के लोगो को आधार देता है !
हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे।
अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है, अपनों का साथ मिल जाए उतना ही बहुत है !
“अगर दो लोगो में कभी ‘लड़ाई’ ना हो तो समझ जाना चाहिए,रिश्ता ‘दिल’ से नहीं, ‘दिमाग’ से निभाया जा रहा है॥”
पहले लोग दिल से बात करते थे,अब लोग मतलब से बात करते है।
कुछ नहीं मांगता मैं ऊपर वाले से सिवाय इतना खुश रहे मेरे माता पिता चाहे चुकाना पड़े कीमत जितना
हुस्न के साथ मतलबी नकाब निकलता है,अक्सर चमकता सोना खराब निकलता है।
“जीवन में कभी ये ‘हुनर’ भी आना चाहिए,यदि ‘जंग’ अपनों से हों तो,‘हारना’ भी आना चाहिए॥”
कभी भी किसी के लिए खुद को ना बदले,क्योंकि लोग बहुत मतलबी है।आप को बदल कर खुद,ही बदल जाते हैं।
ज़िन्दगी में सब कुछ आसान, लगने लगता है जब, हमारा परिवार हमारे पास होता है !
“रिश्तों की ‘खूबसूरती’ एक दूसरे को ‘समझने’ में है,खुद जैसा ‘इंसान’ तलाश करोगे,तो हमेशा ‘अकेले’ रह जाओगे॥”
मुस्कुराने का दिखावा कर लीजिए साहब अगर आपने ज़माने को अपने आंसू दिखा दिए तो आपके आंसू इस ज़माने के हंसने की वजह बन जाएंगे।
इंसान पैसों से सब कुछ खरीद सकता है, मगर परिवार के लिए खुशी नही खरीद सकता है !
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया।कर्जदार है खुदा के जिसने आप,जैसा दोस्त से मिला दिया।
मतलब बङे भारी होते हैं,निकलते ही रिश्तों का वज़न कम कर देते हैं।
जो “आपके” है, वो कभी,“व्यस्त” नही हो सकते !!जो “व्यस्त” है , वो कभी,आपके” नही हो सकते !!
जब जब परिवार से दूर हुआ हु तब तब बहुत दुखी हुआ हु न जाने कैसा चैन मिलता हैं परिवार के साथ जो कभी महसूस नहीं किया किसी और के साथ
“वक्त तो रेत है ‘फिसलता’ ही जायेगा,जीवन एक कारवां है चलता चला जायेगा,मिलेंगे कुछ खास इस रिश्ते के दरमियां,थाम लेना उन्हें वरना कोई ‘लौट’ के न आयेगा॥”
दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।
वह क्या दोस्ती है तेरी सी जेब क्या ढीली हुयी मेरी तूने तो पक्की दोस्ती का वादा ही तोड़ लिया।
मतलबी लोग और झूठे वादों से तो तन्हाई ही बेहतर है।
दोस्ती तो दूर की बात है, दूरियां भी अनलिमिटेड रखना, ये fake friendship करने वाले ज़िन्दगी को खोखला कर जाते हैं।
जब वो इंसान इंसान सच्चा नहीं हो सकता तो उसके वादे क्या सच्चे होंगे।
अक्सर अच्छे #वक़्त में#आपसे हाथ जोड़# कर मिलने वाले #लोग ही#आपके बुरे वक़्त में #आपका हाथ छोड़।
जिसे तूने मतलब के लिए छोड़ था,वो रिश्ता तेरे लिए नहीं ब्लकि किसी,,अपने के लिए छोड़ा था।
“दरवाजा ‘खटकाते’ रहिये एक-दुसरे के ‘मन’ का,एक-एक ‘लम्हा’ बाँट लीजिये एक-दुसरे के ‘गम’ का॥”
दुनिया को देख कर अब हम भी मिज़ाज बदले गे,रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं।
हमने जो दुनिया खोजी है वो आपको आपके परिवार की तरह प्यार नहीं करती है
मतलबी लोगों का दौर है यारों,यहां देख कर भी अनदेखा करते हैं हज़ारों।
अक्सर अच्छे वक़्त में आपसे हाथ जोड़ कर मिलने वाले लोग ही आपके बुरे वक़्त में आपका हाथ छोड़ देते हैं !
मेरे मतलब का शख्स था वो,अफसोस के वो भी मतलबी निकला।
अपनी दुनिया मानता था में उनको,पर फिर भी उन्होंने दिल तोड़ दिया।खुद के स्वार्थ के खातिर मुझे,मतलबी कह कर छोड़ दिया।
मतलबी दुनिया में लोग अफ़सोस से कहते है कि, कोई किसी का नही,,लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि हम किसके हुए..!!!
“रिश्ता बहुत ‘गहरा’ हो या न हो परन्तु,रिशरों के बिच ‘भरोसा’ बहुत गहरा होना चाहिये॥”
हर पल जो मेरे साथ खड़ा वो मेरा परिवार हैं हर दिन जिसके लिए जीता हु मैं वो मेरा परिवार हैं
जो पहले हमसे मिठी बात करते थे, आज मतलब के चक्कर में कड़वे बोल बोलते है।
बहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योकि दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है !
बिछड़ के तुझसे ना देखा गया किसी का मिलन,उठा दिया परिंदे भी हमने शजर पे बैठे हुई।
जिनको हमने इस दिल में बसा रखा था,उनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था।
मतलब की दुनिया में मतलब ही लोगों जिम्मेदारी है, ऐसे मतलबी रिश्तों से दूर रहने में ही समझदारी है।
दो मिनट का मौन उन दोस्तों के लिए जिन्हें लगता है उनके धोखे से अनजान हैं हम।
उन मतलबी लोगो की तरह ना बन,जिनको अपने लिए सबको अपना अपना कहना पड़ता है।
भगवान की पूजा करने से पहलेअपने मां-बाप की पूजा करोक्योंकि मां-बाप bhagwan का ही रूप है
पहले कभी खुद से भी ज्यादा भरोसा करते थे हम रिश्तों पर, उन्होंने झूठ और मतलब में आकर हमारा भरोसा तोड़ दिया है रिश्तों पर से।
ये दुनिया झूठी नहीं है जनाब ये दुनिया वाले झूठे हैं।
जब जाना मैंने की ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है, तब जाके मुझे लोगों की असलियत का अंदाजा हुआ।
सच्चे लोग ‘तुम्हें’ ऊपर उठने के रास्ते दिखाएंगे किन्तु दिखावे की #दुनिया हमेशा नीचे गिराने की कोशिश करती है।
मोहोब्बत के दम पर जो रिश्ते जोड़े दिए जाते है,वहीं केवल एक मतलब के लिए तोड़ दिए जाते है।
सामने सब करते अच्छी बातें है, कौन अपना कौन पराया, वक्त आने पर सब रूप दिखाते है, झूठ मूठ के सारे रिश्ते है।