1120+ Rejection Shayari In Hindi | Best Rejects Shayari in Hindi

Rejection Shayari In Hindi , Best Rejects Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 25, 2023 Post Updated at: February 9, 2025

Rejection Shayari In Hindi : बैठी थी वो घर की चौखट पर,मैं भी रास्ते से निकल रहा था !देखा उसे ऐसी हालत में तो धड़कने तेज हो गयी…क्योकि मेरा चाँद आज दिन में निकल रहा था॥ इशारे तो उसने भी बहुत किए परमैं समझ नहीं पाया वरना,गर्मी की भरी दोपहरी में कौन छत पर आता है !!

मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है..!!

दुनिया का सबसे अच्छा गहना है परिश्रम, और सबसे अच्छा जीवन साथी है आत्मविश्वास.

असफलता से सफलता का सृजन कीजिये. निराशा और असफलता, सफलता के दो निश्चित आधार स्तम्भ हैं.

विजेता वो नही बनते जो कभी असफल नही हुएबल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते।

ये बात छोड़ दो तुम मिलोगी या खो दूंगा, जगा हुआ हूँ रात भर, सपनो में आओ सो लूंगा…

जिस  व्यक्ति  ने  अपनी   अंतरात्मा  को  दांव  पर  लगा  कर  लाखों  जीतें  हैं ; वह  असफल  है .

नफरत भी हम हैसियत देख कर करते हैं प्यार तो बहुत दूर की बात है।

आज उनकी गली से मेरा जनाजा निकला वो ना निकली जिनके लिए ये जनाजा निकला आया घर उनका तो दोस्त सिटी बजाने लगे रखकर मेरा जनाजा कमीने उनको पटाने लगे

सूरज निकला है रात के बाद चाँद अलविदा करता है मुलाकात के बाद लेकिन तू घर से मत निकलना मेरे दोस्त वरना लोग कहेंगे मेंढक निकला हे बरसाद के बाद

दुनिया में पहचान छोड़ जाने के लिए खुद को दांव पर लगाना पड़ता है।

संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती, और इमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती.

अकेले रहना तुम्हे यह भी सिखाता है की वास्तव में तुम्हारे पास खुद के अलावा और कुछ भी नहीं।

बदनाम क्यूँ करते हो तुम इश्क को, माल आपका चालु निकला इसमें इश्क का क्या कसूर

खुद को कमजोर समझ के यूं नाकाम न कर,जिल्लत भरी जिंदगी जीते जीते उम्र तमाम न कर,अपनी ताकत से हवा का रुख बदलना है तुझे,आदमी होकर आदमियत को बदनाम न कर।

तिम्रो यादमा हराउदाकुनै यस्तो होस्सबै कुरा भुलेरमेरो यो मन डुलोस

हम वो नही जो हार के लौटे जिंदा रहा तो जमाने को दिखा दूंगा।

माना की आज हम अकेले रह गएजुदाई के आंसू आंखो से बह गएरोते हुए को कौन चुप कराएगाजो चुप कराते थे वहीं रोने को कह गए !!

हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में,Champion होता है बस पता चलने की देर होती है..!!

टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता, कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है.

मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है जो इसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है।

तू कोशिश कर हजार दफा, मैं ना मानूँगा, सिक्का तूने ही उछाला है हवा में, देख लेना मेरे पक्ष में ही गिरेगा.

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं..!!

मुश्किलों का आना Part of life है,और उनमें से हंसकर बाहर आना Art of life है..!!

दुनिया चाहे जो भी कहे, लेकिन जो अपनी काबिलियत पर यकीन रखता है, वो एक दिन मंजिल तक पहुंच ही जाता है.

वहीं आप भी अपनी जरूरत के मुताबिक इस तरह के हिंदी ऐटीट्यूड कोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तमन्ना है मेरे मन की, हर पल साथ तुम्हारा हो…!जितनी भी सांसें चलें मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा हो…!!

दुनिया के लोगो से आँख से आँख मिलाने का दम रखो इसका मतलब यह की खुद को किसी से कम मत समझो।

अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है, डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है।

उस शक़्स को अलविदा कहना कितना मुश्किल है, जिस ने हमें बहुत सारी यादें दी हो।

की मेरी शामों में एक सवेरा है, मैं हकीकत से आ रहा हूँ पर अभी-भी ख्वाबों में वो मेरा है।

मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं

जो पहले ही भीगा हुआ हो , उसे बारिश से डर कैसा.

दिल दो किसी एक को, वो भी किसी नेक को, जब तक मिल ना जाए कोई, ट्राई करते रहो हर एक को।

एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,उसे हो या ना हो पर मुझे तो बेशुमार है

सच को तमीज ही नहीं बात करने की झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है।

“गलत काम करते नहीं और किसी के बाप से डरते नहीं।”

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी।क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।

सोच अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि नज़र का इलाज़ तो मुमकिन है, पर नज़रिए का नहीं.

एक अलग सी मिसाल होगी ये सारे ज़माने में,सिर्फ तेरा ही नाम ढूंढेंगे सब मेरे हर फ़साने में

दोस्त की किडनी में स्टोन था ..!!फिर उसने बीयर पीना शुरू किया ..केवल 3 महीने में स्टोन निकलगय

पगला मेरा Style देखकर होश खो बैठा, अगर Smile कर दूंगी तो क्या पता क्या हो जाएगा….!

जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिएजिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिएये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन परबस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।

“Attitude तो अपना भी खतरनाक है जिसे, भुला दिया सो भुला दिया, फिर एक ही शब्द याद रहता है.. Who are you?”

तुझे प्रेम के वो अक्षर ढाई मिले खुशियां सदा तेरे घर में छायी मिले ये मेरी दिल से दुआ है तेरे लिए मेरे दोस्त तुझे पूतना जैसी लुगाई मिले !!

सच बात बोलू दोस्त राजा की तरह जीने के लिए दिन रात गुलामो की तरह महेनत करना पड़ता है।

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।

“जितने का मजा तब ही आता है, जब सभी आपके हरने का इंतजार कर रहे है।”

सोच अच्छी होनी चाहिए, क्यूंकि नजर का इलाज तो मुमकिन है पर नजरिये का नहीं.

ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है, तो किसी के लिए प्यार का एहसास है, हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास है, क्यूँ की की रोज़ बदलती हमारी मुम्ताज़ है।

हसरतें दिल में दबाने से क्या फ़ायदा, अपने हाथों से ज़रा दबा कर तो देखो।

हमारी सल्तनत में देख कर कदम रखना ऐ दोस्त; क्योंकि हमारी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती।

लोगो ने रोज़ कुछ नया ही माँगा खुदा से,एक हम हैं की तेरे सवाल से आगे नहीं गए….

यूं जमीन पर बैठ क्यों आसमान देखता है,खोल पंखों को ये जमाना उड़ान देखता है..!!

मेरी आँखों ने पकड़ा है उन्हें कई बार रंगे हाथवो इश्क़ तो करना चाहते है मगर घबराते बहुत है।

छीन लेता है हर चीज मुझसे ए खुदाक्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब है।

हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा ,बढ़कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको काफिला खुद बन जाएगा..!!

कहता है ज़माना जिसे प्यार, सज़ा है , खताह हैहमने भी की है मुहब्बत , इसलिए हमे भी पता है..

गलती नीम की नहीं कि वो कड़वा है, गलती खुदगर्जी जीभ की है कि उसे मीठा पसंद है.

मै तो ये सोच क्र परेशानहु….मेरी खुद की माँ मुझसेइतनी परेशान है तो सासुमाँ का क्या होगा |

खुद पर तू कर यकीन, मंजिल की ओर चल दे ना हो हताश परेशान, अपने इरादों को बल दे.

मैंने स्वीकार किया है कि प्यार एकतरफा थाअब मुझे पता है कि यह कौन है

राज करती है सक्सेस दुनिया पर हुनर तो सड़को पर तमाशा करती है।

इस गर्मी की वजह से हालात ऐसे हो गये हैं कि आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी पढ़ने में तरबूजा ही आता है…!!!

जो  आप  अच्छी  तरह  जानते  हैं , उसके  प्रति  इमानदार  ना  होना  ही  जीवन  की  एक  मात्र  विफलता  है .

दोस्त उठो जागो और तब तक महेनत करोजब तक की सफलता तुम्हारे कदम न चूमे।

बुरी से बुरी शकल देखी है मैंने, मगर मेरे दोस्त, तेरा तो बेड़ा ही गड़क हुआ पड़ा है !!

कड़ी मेहनत ही किसी जीवित इंसान की निशानी है – अन्यथा सब मुर्दे के खानदानी है।

किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है, उसे हम बनाते हैं,अपनी मेहनत से, अपनी लगन से और अपने जुनून से.

नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता

मन की शांति से बढ़करइस दुनिया में कोई दौलत नहीं।

सुन पगले मैं जिद्दी हूं,लेकिन तेरी तरह अकडू नहीं..!!

अपने दिल में रहने दो ना मुझे कसम से बाहर बहुत गर्मी है…!!! 😎 🙂

Recent Posts