2681+ Real Life Shayari In Hindi | Life Shayari In Hindi

Real Life Shayari In Hindi , Life Shayari In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 14, 2023 Post Updated at: December 26, 2023

Real Life Shayari In Hindi : हर बहाना किनारे रख दीजिए और इस बात को याद रखिये कि हाँ मैं कर सकता हूँ। अपनी जिंदगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो, जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो।

कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना।

क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है |

सच कहूँ तो मुझे एहसान# बुरा लगता है,जुल्म सहता# हुआ इंसान बुरा लगता है#,कितनी मसरुक# हो गयी है ये दुनिया,#एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा# लगता है😶😶।

अब कोई उम्मीद ही नहीं रही जिंदगी से,इसे जैसे चलना है वैसे चले !!

आज स्ट्रगल कर रहे है तो अकेले है,कल जब सक्सेस मिलेगी तो सब साथ होंगे ।।

धुप हैं किस्मत में लेकिन, छाया भी कही तो होगी जहाँ मंजिले होगी अपनी कोई तो ऐसी ज़मीं होगी

आइने में ना देखा करो खुद को,ये अक्सर दिलों की खूबसूरती नही दिखा पाता।

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जायेआपकी मुस्कान दिल की राहत बन जायेखुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपकोकि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये |

जिंदगी के हर मोड़ पर मुझे तेरा साथ चाहिए वक्त कितना भी बुरा हो कट जायेगा, बस मेरे हाथों में मुझे तेरा हाथ चाहिए।

नफरत सी होने 🚶‍♀️लगी है# इस सफ़र से अब#,ज़िंदगी कहीं तो# पहुँचा दे खत्म# होने से पहले😔😔।

“जीवन में सबसे बड़ा खतरा है, जब तुम खुद को सामान्य मानने लगते हो।” – ओशो

दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है, मां की हर दुआ कबूल है।

बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते है, तुझे ऐ ज़िन्दगी हम दूर से पहचान है।

बात करने के लिएटाइम, वक़्त और मूड कीजरूरत नही होती बस दिल मेंएहमियत होनी चाहिए।

घड़ी कितनी# भी “मूल्यवान” होकिंतु समय को वश में नहीं कर# सकती है..#वैसे ही मनुष्य कितना# भी बलवान हो#नियति को वश# में नहीं कर सकता है🙂🙂।

हुस्न वाले जब 🚶‍♀️तोड़ते हैं दिल किसी का# !#बड़ी मासूमियत से कहते हैं# मजबूर थे हम😔|

शौक-ऐ-नजर की खातिर चाहा था बस देखना,बेहद ही मासूम थे वो मासूमियत से दिल में उतर गए.

गुस्सा एक ऐसी चीज हैं!!जो दूसरों का नुकसान करें या न करें!!लेकिन आपको खुदको नुकसान जरूर पहुचायेंगे!!

ज़िन्दगी में रिश्ते ख़राब होने की एक वजह येभी है ,कि लोग ज़रा सा झुकना पसंद नहीं करते

ख्वाब से होते है कुछ लोग यहाँ, सिर्फ आँखों में रहते है जिंदगी में नहीं. 🍁🍁🍁

जीवन में हमेशा इंतजार ही नही करना चाहिए, क्योंकि सही वक्त कभी नही आता, उसे लाना पड़ता है !

ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी, पर गिरा कर किसी को, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।

बडा ही खामोश सा है, अंदाजे इश्क़ तुम्हारा, समझ नहीं आता फिदा हो जाऊ या फना हो जाऊ

जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना हैदर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।

अगर तुम कुछ सीख सको हमारी किरदार से तो क्या बात हो, अगर मैं बदल सकूँ किसी की ज़िंदगी फिर तो क्या बात हो।

शिकायते तो तुझ से अब उतनी ही है ज़िन्दगी,पर सवाल अब भी वही है “आखिर में ही क्यों” ।।

जिन्दगी जब देती हैतो एहसान नहीं करती,और जब लेती हैतो लिहाज नहीं करती।🌺🌺

ਜਿਸ ਦੇ ਬਗੈਰ ਮਰਨਾ ਔਖਾ ਹੈ,ਉਹ ਬੰਦਾ ਸੁਪਨੇ ਵਿੱਚ ਵੀ ਆਉਣਾ ਬੰਦ ਹੋ ਗਿਆ।

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है, और आसान करने के लिए समझना पड़ता है !!

ज़िन्दगी में आप कितने ख़ुश है यहमहत्वपूर्ण नहीं है बल्कि महत्वपूर्ण यह हैकि आपकी वजह से कितने लोग ख़ुश हैं !!

ज़िन्दगी से कभी हारना नहीं,अगर गिर जाओ तो कभी घबराना नहीं,उठ खड़े होना मुस्कुरा कर,लेकिन कभी रुक जाना नहीं ।।

जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये वो खूबसूरत एहसास हो तुम!!💖

जिस दिन बंद कर ली हमने आंखें, कई आँखों से उस दिन आंसु बरसेंगे, जो कहते हैं के बहुत तंग करते है हम, वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे।

ज़िंदगी इतना भी मत सीखा, अब थोड़ा साथ भी दे दे..

खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी पल दो पल की मेहमान है मेरी ज़िन्दगी मेरे ज़ख्मों का इलाज कुछ नहीं बस मुझसे ही परेशान है मेरी ज़िन्दगी

कुछ यूँ अपने आप से मिलने का तरीका ढूंढ रहे है। इस ज़िंदगी से दूर जाने का बहाना ढूंढ रहे है।

गुज़ार दी ये जिंदगी हमने दूसरों को खुश करते करते,अब कुछ वक़्त चाहिए खुद के साथ बिताने के लिए !!

खुश रहो चाहे गरीबी हो या अमीरी, ज़िंदगी की सच्चाई तुम्हें सिखाएगी खुद खुद ही।

किसी दिन ज़िंदगानी में करिश्मा क्यूं नहीं होता,मैं हर दिन जाग तो जाता हूं ज़िन्दा क्यूं नहीं होता।

“जीवन वह खुदरा लंबी यात्रा है जिसमें हमें अपना आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए।” – लता मंगेशकर

“ना पेंच समझता हूँ ना दांव समझता हूँप्रेम का भूखा हूँ बस भाव समझता हूँ”

मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।

ख़ुश रहना है तो ज़िन्दगी के फैसले अपनीपरिस्थिति को देखकर लें दुनिया को देखकरजो फैसले लेते हैं वो दुःखी ही रहते हैं !!

ले दे के अपने पास फ़क़तएक नजर तो है,क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसीकी नजर से हम।

एक हादसा जरूर चाहिए जिंदगी में, सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा है।

दुश्मन को जलानाऔर दोस्तों के लिएजान की बाज़ी लगाना हमारी फितरत है.

“जिंदगी कभी मुश्किल तो कभी आसान होती हैकभी उफ़ तो कभी वाह होती हैना बदलो कभी अपनी स्माइलक्यूंकि इससे हर मुश्किल आसान होती है”

ज़िंदगी एक सफर है, मज़ा करो इसका, हर पल को जीने का तरीका सीखो इसका।

पेहचानूं कैसे तुझको मेरी ज़िन्दगी बता,गुजरी है तू करीब से लेकिन नकाब में।

जीवन में बुराई अवश्य हो सकती हैं,मगर जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता।🌺🌺

ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि!!आपने ज़िन्दगी को कितना जिया!!बल्कि मायने ये रखता है कि!!आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे!!

दोस्ती उनसे रखो जो मुस्कुराते हो सदा , मुस्कुराने की अदायें तुमको भी आ जायेगी. 🍁🍁🍁

जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा।

हम तो अक्सर सारे गमो को हँस कर गले लगा लेते है, क्योंकि जिंदगी हमारी ही है इसे हम खुल कर जी लेते है।

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है कभी हंसी तो कभी जिंदगी रुला देती है लेकिन जिंदगी खुशियों के आगे सिर झुका देती है।

जो तुमने ठाना है, उसको पूरा कर दिखाना है, अगर न मिली राह तो ख़ुद अपनी राह बनाना है.

खुशी कहाहम तो गम चाहते है,खुशी उन्हें दे दोजिन्हे हम चाहते है…🙌

राह तो बड़ी सीधी हैमोह तो सारे मन के हैं..

“हमेशा वक्त का सच स्वीकार करो, क्योंकि जीवन तेजी से बदल सकता है।”

दुसरो को पसंद आनामें जरुरी नहीं समझतीमै खुद को पसंद हुबस मेरे लिए काफी है.

कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती,पर कुछ मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला,पूरी जिंदगी बदल देता है,इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये।

अपने बाप के पेसो पर ना उड़ते थे ना उड़ते हे,ना ही उड़ेंगे,जब खुद कमायेंगे तो आसमानो की सेर करेंगे ।।

लाइफ में अमीर वे नहीं होते!!जिनके पास बहुत सारे पैसे होते हैं!!वे होते हैं जो दिल से अमीर होते हैं!!

अगर अपनी ज़िन्दगी से कभी नफरत हो न !तो एक बार आपने माँ बाप की उनक़ुर्बानियों को याद कर लेना जो तुम्हारीख्वाहिशों को पूरा करने में दी गयी है !!

बस एक बार और मिल जाएंगे जो मुझे स्कूल के दिन वापस तो इस बार स्कूल के दिन काटूंगा नहीं खुल कर जियूँगा।

ज़िंदगी के रंगों में गहराई ढूंढ़ो, बिना रंग जिए खुद को ज़िंदा मत समझो। हर पल को खुशियों के साथ भरो, यही ज़िंदगी की सच्ची खूबसूरती हैं।

ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल सेबनाओगे !तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे !!

जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो !ये अंदाज़ है जीने का न खुद उदास रहो न किसीको रहने दो

शिकायतों का दौर देखता हूँ तो थम सा जाता हूँ,लगता है उम्र कम है और इम्तिहान बहुत है।

जिंदगी हमें बहत कुछ देती हेलिकिन जो हाशिल नहीं होती है बस वही याद रह जाती है।

तुम बस अपने आप से मत हारनाफिर कोई दूसरा भी तुम्हे हरा नही पाएगा।

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करोधूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं

Recent Posts