Radhe Radhe Shayari In Hindi : दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया,कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया. कान्हा हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है.
गोकुल मैं हैं जिनका वास, गोपियो संग करे निवास, देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया, ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया। ❤❤❤❤
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं…!!
“ प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है,ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में,कृष्ण का नाम राधा औरराधा का नाम कृष्ण होता है..!!!
दिन में भी तुम याद आते हो, रात में भी तुम याद आते हो, कभी-२ इतना याद आते हो की, आइना हम देखते हैं और आप ही आप नज़र आते हो…!
आप कभी भी कामयाब नहीं बन सकते हैं, यदि आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं ।
मेरे कर्म ही मेरी पहचान बनें तो बेहतर है, चेहरे का क्या है यह तो मेरे साथ ही चला जाएगा…। जय राधे कृष्णा… ❤❤❤❤
राधा के सच्चे प्रेम का यह हैं ईनाम कान्हा से पहले लोग लेते है राधा का नाम.
माखन चुराकर जिसने खाया बंसी बजाकर जिसने नचाया ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
गोकुल मैं हैं जिनका वास,गोपियो संग करे निवास,देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
जो तकलीफ ना दे वो प्यार कैसा,जो तकलीफ ना सहे वो यार कैसा।
सुध-बुध खो रही राधा रानी, इंतजार अब सहा न जाएँ, कोई कह दो सावरे से, वो जल्दी राधा के पास आएँ. राधे-राधे | Radhe-Radhe
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं, कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है, गोकुल ज़िनका धाम है !ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा, बारम्बार प्रणाम है !
Radha Krishna Whatsapp Statusजैसे राधा ने माला जपि श्याम के नाम की,मैं भी ओढु चुनरिया तेरे नाम कीराधे-राधे जय श्रीकृष्णा
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं। Click To Tweet
सुध-बुध खो रही राधा रानी,इंतजार अब सहा न जाएँ,कोई कह दो सावरे से,वो जल्दी राधा के पास आएँ।
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक, देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक। Click To Tweet
बहुत खूबसूरत है मेरे खयालों की दुनिया बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही ख़तम।
New Radha Krishna Shayari Status In Hindiकिसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हमएक तुम्ही को चाहा है हमने और तुम्ही से दूर हैराधे-राधे जय श्रीकृष्णा
चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी कितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।। राधा कृष्ण ❤❤❤❤
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,जय पे हो जाए,भगवान को पाए,मौज उड़ाए,सब सुख पाए.जय श्री राधे
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी ,इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दीवानी,जब-जब कान्हा मुरली बजाए दौड़ी आये राधा रानी।राधे- राधे।
राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है, बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है।
हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती हैं,हर पल उसकी जरूरत क्यों होती हैं,जिसे हम पा नही सकते,खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती हैं।।राधा कृष्ण
latest राधा कृष्ण sad शायरी ओर राधा कृष्ण शायरी डाउनलोड की आप के लिए हैं
रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार, दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार। Click To Tweet
गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी, लेकिन मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए।
राधा की चाहत हैं कृष्ण,उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण,दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं,राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
प्यार और तकदीर कभी साथ साथ नहीं चलते,क्योकि जो तकदीर में होते है उनसे कभी प्यार नहीं होता,और जिससे हमे प्यार होता है वह तकदीर में नहीं होता।
जीवन की बस एक चाहत हैकान्हा तुझको पाऊं मैं…तुझको पाकर कान्हा बसतेरी ही हो जाऊं मैं…हरे कृष्ण… हरे कृष्ण…
हर कीमती चीज को उठाने के लिए झुकना ही पड़ता है, मां और पिता का आशीर्वाद भी इनमें से ही एक है ।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार…!!
हे कान्हा समझ नहीं आता कीतुम मुझे दर्द दे रहे हो या ख़ुशीतुम्हे याद करते ही तेरी आँखों में आंसूआ जाते है और होटों पर मुस्कान🌺🌺
जो प्रेम की पूजा करते है, राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं। Jo prem ki puja karte hai, Radha Krishn unke hriday mein baste hai.
प्रेम यदि पक्का हो तोविवाद चाहे कितना भी गहरा हो, संबंध शेष रह ही जाता है।
तन्हा सा पल और ख्वाब में आप का एहसास इससे बेहतर शायद कुछ नहीं होगा मेरे पास राधे राधे
गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी,लेकिन मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए।
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्णा की तरह करे, जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े ही नहीं।
सफलता उनको नहीं मिलती जो घर पे बैठे-बैठे केवल स्वपन देखते है सफलता स्वयं चलकर उनके पास जाती है जो निरंतर प्रयास करते है।
जो हुआ वो अच्छा हुआ जो होगा अच्छा होगा स्वयं को मुझ पर छोड़ दो अपने कर्म पर ध्यान दो कर्म ऐसा हो जो स्वार्थ रहित और पाप रहित हो
एक तरफ सांवला कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी, जैसे एक दूसरे से मिल गए हो चांद चकोरी ।
जहाँ श्रीकृष्ण हैं, वहाँ रमणीयता है, मधुरता है, सुन्दरता है, समरसता है इन सब का स्रोत श्रीकृष्ण ही हैं।
राधा की चाहत हैं कृष्ण, उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण, दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं,राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
किसी के पास ego है किसी के पास attitude हैमेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute हैं
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती, मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती। ❤❤❤❤
तुम्हे पाना मेरा ख्वाब नही,बल्कि तुम्हें जिंदगी भर खुश रखना मेरा ख्वाब है।
जो “”प्रेम””गली में आया ही नहीं,प्रीतम का ठिकाना क्या जाने !!जिसने कभी “”प्रीत”” लगाई नहीं,वो प्रीत निभाना क्या जाने !!🌺🌺
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा…!!
मन, तू अब कोई तप कर ले, एक पल में सौ-सौ बार राधे कृष्ण नाम का जप कर ले। Click To Tweet
हे कान्हा ! रूबरू होने का मौका रोज कहाँ मिलता है… इसलिए मैं तुम्हे शब्दों से छू लेती हूँ…!
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नहीमेरे कान्हा की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में , रूह भी गिरवी रख दी है तेरी चाहत में…!
प्रेम जताया नहीं निभाया जाता है फिर चाहे वो दूर हो या पास। prem jataya nahi nibhaya jata ha fir chahe wo dur ho ya pass.
राधा-कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनिया को प्यार का मतलब समझाना था. ❤❤❤❤
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।
जो मन पर नियंत्रण रखता है, वह गर्मी और ठंड में सुख और दर्द में, मान अपमान में शांत रहता है, और सदा परमात्मा के प्रति दृढ़ रहता है ।
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया, बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म। ❤❤❤❤
हे श्याम तेरे जैसा ही मेरा प्रेम है निराला मुझमें मुझे घोल के मुझे ही रंग डाला राधे राधे
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, पुरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा। II जय श्री कृष्णा II
मुझे क्या परवाह जमाना क्या कहता हैंमुझे ये पता हैं की कान्हा मुझे अपना कहता हैं।
किसी का अच्छा इसलिए ना करो.. कि बदले में आपको अच्छा मिले, बल्कि किसी का अच्छा इसलिए करो कि आपकी अच्छाई से किसी को ढेर सारी खुशियां मिले ।
लफ्ज़ सादे हैं पर कितने प्यारे हैं कन्हैया तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं
हमेशा प्रेम को बनाए रखना क्योंकि इस संसार में प्रेम से जादा मिटा कूछ भी नहीं है और नहीं कभी होगा.
“ मटकी तोड़े माखन खाए,फिर भी सबके मन को भाये,राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये….!!!
इस लेख को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी को दिल से देशी की ओर से जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें.
कृष्णा की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी, जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
घर द्वार छोड़ दौड़ी, चली आयी भोली सखियाँ, सुध बुध खोयी ऐसे, सुन तेरी प्यार भरी बतिया Click To Tweet
मंद हँसन मतवारे नैना, मनमोहन के प्यारे नैना ।।
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं मोर मुकुट पर कानों में कुंडल कर में मुरलिया साजे हैं।