1617+ Pyari Shayari In Hindi | प्यारी शायरी

Pyari Shayari In Hindi , प्यारी शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 27, 2023 Post Updated at: October 20, 2023

Pyari Shayari In Hindi : कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी,लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है। वो लम्हा बना दो मुझे,जो गुजर कर भी तुम्हारे साथ ही रहे।

जरा छू लूँ तुमको तो यकीं आ जाये,लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।

ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।

गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया,इस उलझन ने चैन से जीने न दिया,थक के जब सितारों से पनाह ली,नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया.

आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,कोमा से जागे मरीज़ को परमानेंट सुला दिया।

सुना हैं जोडियाऊपर वाला लिखता हैंफिर तो हर जनम हमआपका साथ ही चाहेंगे

जरूरी नहीं इश्क़ में बनहूँ के सहारे ही मिलेकिसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है

दुनिया में रहने के लिए दो ही जगह अच्छी है किसी के दिल में या किसी की दुआ मे दिल तो हमारे नसीब नही, बस ‘दुआ’ मे याद रखना.

मेरी आँखों के आँसू कह रहे मुझसे, अब दर्द इतना है कि सहा नही जाता, न रोक पलको से खुल कर छलकने दे अब यूँ इन आँखों में रहा नही जाता.

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए, फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।

मुझे तू चहियते तेरा साथ चाहिए जिसे थम्भ कर मै पूरी ज़िंदगी बिता दू…वो वाला हाथ चाहिए!!!😍

मुझे पता है तुम खुश हो मेरी जुदाई से अब बस ख्याल रखना तुम्हे मेरे जैसा नहीं मिलेगा।

दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में,पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा।

अगर जाना हैं कभी प्यार कोतो समझ जाओगे हमारी मोहब्बत ये कोई बात नहीं जो मैं लफ्जो में समझाऊ तुम्हे

ए पलक तु बन्‍द हो जा, ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी, इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी, कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी गुड नाईट 💖 आई 💖 यू

चॉंदनी बिखर गयी है सारी रब से है ये दुआ हमारी जितनी प्‍यारी है तारों की रोशनी आपकी नींद भी हो इतनी ही प्‍यारी…!!! Good Night 💖 My Love

इस प्यार में तुझे पाकर,मेरे सपने सच हो गए!!…कभी तुम अजनबी थे,आज मेरे अपने हो गए!!…

बिन बात के ही रूठने की आदत है,किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,आप खुश रहें, मेरा क्या है,मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है.

मत पूछ की किस कडरआता है प्यार तुझ परदिल करता है होंठो पे होंठ रखकरपी जाऊं सांसें तेरीGood morning 🌄💗

ऐसे तो उससे मोहब्बत में कमी होती है माँ का एक दिन नहीं होता है सदी होती है (यह शेर उन्होंने मदर्स डे के संदर्भ में कहा था)

माँगने को तो 😍 बहुत 💖 कुछ माँग लूँ तुमसे क्या ☝ दोगे गर 💑 तुम्ही को 👰 माँग लूँ तुमसे 👈

हजारों चेहरों में,एक तुम ही दिल को अच्छे लगे।वरना ना तो चाहत की कमी थी,और ना ही चाहने वालो की।

क्या मुस्तक़िल इलाज किया दिल के दर्द का,वो मुस्कुरा दिए मुझे बीमार देख कर।

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ !

बहुत रोकना चाहा पर रोक ना सका खुद को, ये कमबक्त मोहब्बत भी गुनाहों जैसी है……….

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।

एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है, जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है।

किस्मत तो हमारी भी खास है, तभी तो आप जैसे हमसफर हमारे पास है  !

मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।

दुनियां बहुत मतलबी है, साथ कोई क्यों देगा, मुफ़्त का यहाँ कफन नही मिलता, तो बिना गम के प्यार कौन देगा।

याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है।

तड़प रहीं हैं मेरी साँसें तुझे महसूस करने को, खुशबू की तरह बिखर जाओ तो कुछ बात बने।

जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की। पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की।

माँ से बढ़कर कोई नाम क्या होगाइस नाम का हमसे एहतराम क्या होगाजिसके पैरो के निचे जन्नत हैउसके सर का मकाम क्या होगा

बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितनेभला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी

कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी,मगर अनमोल होती है बहने,खुद के गम को छुपा हंसना सिखाती है।

तेरे प्यार ने मुझ परकुछ ऐसा जादू किया है!!..हर तरफ बस तूम ही नजर आते होतेरे प्यार ने ऐसा हाल किया है!!..

तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ ।

सजते दिल ♥️ में ताने बहुत हैं ,जिन्दगी 🌎 जीने के बहाने बहुत हैं 😇आप सदा मुस्कराते 😃 रहिए ,आपकी मुस्कराहट ☺️ के दीवाने बहुत हैं 😍🤗 ।।

मेरी मुस्कुराहटों पे न जा,नज़ीर लोग तो चेहरे बदलते रहते हैं।तू इतना सादा न बन मुस्कुराहटें पहचान,नज़ीर तबस्सुम

खुशियों का सागर हो तुम,निराशा में आशा हो तुम,मीठी सी भाषा हो तुम,कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम।

कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे,बाँहों में अपनी समा लो मुझे,आज हिम्मत करके कहता हूँ की,मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे।

रोते-रोते थककर जैसे कोई बच्चा सो जाता हैहाल हमारे दिल का अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है

तुझे पहली बार जबसे देखादिल मेरा तेरा हो गया…खोया रहता हूं तेरी यादों मेंअब तो दीदार ए इश्क करा दे…

किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता​।

काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता आसमान में एक आशियाना हमारा होता लोग तुम्हे दूर से देखते नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता…!!! गुड नाईट 💖 आई 💖 यू

हमारी ज़िंदगी तो कब की बिखर गयी, हसरते सारी दिल में ही मर गयी, चल पड़ी वो जब से बैठ के डोली में, हमारी तो जीने की तमन्ना ही मर गयी।

मुझ पर नज़रे करम इतना न कर,तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,मुझे इतना न पिला इश्क़ का जाम कि,मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

हर सुबह मुस्कुराते हुए चेहरे से शीशा देखो,आपको अपने जीवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।योको वन

क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है |

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।

तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है, एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है, यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर, मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है

मुझे सहल हो गई मंजिलें वो ,हवा के रुख भी बदल गये …तेरा हाथ, हाथ में आ गयाकि चिराग राह में जल गये

सिख ली जिसने अदा 😔 गम में मुस्कुराने 😇 की,सिख ली जिसने अदा गम 😔में मुस्कुराने ☺️की…उसे क्या मिटाएंगी गर्दिशे जमाने 🌐की।।।

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा, कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

दास्तान मेरे लाड – प्यार की बसएक हस्ती के इर्द – गिर्द घुमती हैप्यार जन्नत सा इसलिए लगता हैक्योकि ये भी मेरी माँ के कदमो को चूमती है

रात हुई वो सोने चले मीठे सपनो मे खोने चले ऐ चाँद उन्हे मीठी-मीठी लोरी सुना देना जब वो Reply ना दे तो पलंग से गिरा देना…!!! 💖💖Good Night Dear Love 💖💖

में चला भगवान को ढूढ़ने, भगवान आसानी से दर्शन नही देते, पी के मेरे दोस्त बड़ी बड़ी बाते है करते।

बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट पर तुम मुस्कुराते कम हो,सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर तुम नज़र आते ही कम हो!

ख्वाहिश इतनी है कि कुछऐसा मेरे नसीब में हो,वक्त चाहे जैसा भी होबस तू मेरे करीब हो।

प्यार उसी का सच्चा होता है…जो जिंदगी में कैसे भी हालात हो…लेकिन तुम्हारा साथ ना छोड़े…

न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश।

पापा की परी हो तुम,मेरे दिल की धड़कन हो तुम,बस यूं ही खुश रहना मेरी प्यारी बहना।

मेरे बस मे हो तो लहरो को इतना हक़भी ना दू … लिखु नाम तेरा किनारे पे और लहरो को छुने तक ना दू !

जिस दिन आप अपनी हँसी के मालिक खुद बन जाओगे,तब आपको कोई भी रुला नहीं पायेगा !!

दिल लगता नही हैं अब तुम्हारे बिना,ख़ामोश से रहने लगे हैं तुम्हारे बिना,जल्दी लौट के आओ अब यही चाह हैं,वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना…

नहीं समझ पाटा इस दिखावे से क्या मिल जाता हैवो हाथ पर माँ खुदवाकर वृद्धाश्रम मिलने जाता है

अर्ज़ किया है कि… आपकी स्माईल ने सारा जहाॅं हिला दिया,आपकी स्माईल ने सारा जहाॅं हिला दिया,कोमा से जगे मरीज को परमानेंट सुला दिया!

चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशियाँ रखता हूँ,गरीब हूँ साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ।

तेरी खुशियां मेरी मुस्कान है,और मेरी मुस्कान सिर्फ तुम हो !!

तेरी रजा रहे और तू ही तू रहे,बाकी न मैं रहूँ न मेरी आरजू रहे,जब तक कि तन में जान रगों मे लहू रहे,बस तेरा हो जिक्र या तेरी जुस्तजू रहे.

तेरा वजूद मेरी दुआओं में होमेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समायेमैं दुआ में अमीन कहूंऔर तू मेरी हो जाये

Recent Posts