2221+ Pyar Wali Shayari In Hindi | Mohabbat Pyar Bhari Shayari

Pyar Wali Shayari In Hindi , Mohabbat Pyar Bhari Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: August 9, 2023 Post Updated at: February 17, 2024

Pyar Wali Shayari In Hindi : रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है। कितना प्यारा चेहरा है तेरा है कितनी प्यारी मुस्कान तेरी देखते ही होश उड़ जाये इश्क़ के दीवाने मर जाये मुस्कान में तेरी.

हो क़बूल दुआ मेरी ऐसी खुदा से मिन्नत है,मिल जाये प्यार अगर तेरा, तो हर गुलिश्तां एक जन्नत है है !!

मुझें तेरे लिए रोते,सिर्फ मेरे खुदा ने देखा हैं…Mujhe tere liye rote,Sirf mere khuda ne dekha hain…

न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश।

आपकी निगाहों का कोई इशारा होता ज़िन्दगी में जीने का सहारा होता फना कर देते हम हर रिश्ते को बस एक बार आपने दिलसे पुकारा होता।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।

मोहब्बत का कोई इरादा तो नहीं था ऐ दिलनशीं,देखी जो तेरी अदा तो नीयत बदल गई।जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये।

प्यार भरी रात और तुम्हारा साथ वादा किया था इस दिल से तू ने निभाना हमेशा मेरा साथ

“माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,दिल की क्या औकात आपके सामने,हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!”

नए दौर के नए ख़्वाब हैं, नए मौसमों के गुलाब हैं , ये मोहब्बतों के चराग़ हैं, इन्हें नफरतों की हवा न दो

तेरे साय को दिल में छुपाये चलते हैं, तेरी यादो को दिल में दबाय चलतें हैं, जिस दिन न हो उन से मुलाकात, उस दिन सांसो के गुल मुरझाय चलतें हैं।

वक़्त गूंगा नहीं बस मोंन है, वक़्त आने पर बता देता है किसका कौन है।😑

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,हमारी शरारत से  😘 कही रूठ न जाना,तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.

तेरे इसक में मैंने भुला डाले अपने आशियाने तक, अब रख लो अपने दिल में मुझे दूसरा घर बनाने तक।

हमारी बेबसी शहरों की दीवारों पे चिपकी है हमें ढूंढेगी कल दुनिया पुराने इश्तिहारों में.

दिल में प्यार का आग़ाज़ हुआ करता है प्यार करने का भी अंदाज़ हुआ करता है जब तक ठोंकर ना लगे इस दिल को सबको अपने प्यार पर नाज़ हुआ करता है।

बुलंदी देर तक किस शख्स के हिस्से में रहती है, बहुत ऊंची इमारत हर घड़ी खतरे में रहती है

मेरी जान बसती है तुझमेंइस जान को जरा संभाल कर रखना नजरकिसी की लगे ना तुझे इस मुस्कुराहट कोजरा छुपा कर रखना

सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना,जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना,हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको,सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना।

मेरी रूह की तलब हो तुम,कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम…

पास तेरे आया पर बोलने से झिझक गया, जहाँ तू थी वहां से मैं खिसक गया.बस तेरे जूठे गिलास को ओठों से छुआ था, तो दिल मेरा तुझसे कैसे चिपक गया !

आंखों से आँसुओं की लकीर बन गयी, जैसी चाही थी हमने वैसी ही तकदीर बन गयी, चलाई तो थी हमने रेत में उँगलियाँ, जब देखा गौर से तो उनकी तस्वीर बन गयी।।

निगाहें मिल जाए तो इश्क़ हो जाता है पलके उठे तो इज़हार हो जाता है ना जाने क्या नशा है मोह्ब्बत में कोई अनजान हमारी ज़िन्दगी हो जाता है।

जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम, कर न पाऊं कही वो ज़िकर हो तुम।😘😍

मिज़ाज यूँ न चिरचिरा कीजिये, कोई बातें छोटी करे तो दिल बड़ा कीजिये।🤗

कभी पिघलेंगे पत्थर भी मोहब्बत की तपिश पाकर,बस यही सोच कर हम पत्थर से दिल लगा बैठे..

जब किसी से कोई गिला रखना, सामने अपने आईना रखना, मिलना-जुलना जहां ज़रूरी हो, मिलने-जुलने का हौंसला रखना.

तेरी सच्ची चाहत का ही असर है जाना,जो तुझे याद करना मेरी आदत बन गई है

तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया, हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया, हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो, लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।

आपके प्यार में इस कदर डुब गये, पता नही चला कब आपके हो गये।

इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता 😍 एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता ✔ তততততততততততততততততত

हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो, हमारा शहर तो बस यूं ही रस्ते मै आया था।😶

इश्क सभी को जीना सीखा देता है,वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,इश्क नही किया तो करके देखना,ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।

“जब मैने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है, तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हे और आता ही क्या है।”

उस नज़र की तरफ मत देखोजो तुम्हे देखना से इनकार करती हैदुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखोजो आपका इंतज़ार करती है।

बदला ना अपने आप को जो थे वही रहे मिलते रहे सभी से मगर अजनबी रहे.

मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं, प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं, मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में, ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं.

मेरा हर लम्हा चुराया आपने, आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने, हमें ज़िंदगी दी किसी और ने, पर प्यार में जीना सिखाया आपने।

ना जाने किस तरह का इश्क़ कर रहे है हम, जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे है हम।💗💗

मोह्ब्बत है या कुछ और नहीं जानते मगर एक डोर तुझको मुझसे ज़रूर जोड़ती है।

जिस प्यार में एक दूसरे की इज्जत होती है…वही प्यार सच्चा प्यार होता है!!

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं, तुम में तुम से तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!

सोचता हु की अब तेरे दिल में उतर कर देखु कौन है वहा जो मुझको तेरे दिल में बसने नहीं देता।

गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ़्ल क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चले

बर्दास्त नहीं तुम्हे किसी और के साथ देखना,बात शक की नहीं बात हक़ की है ।।

एक बात है दिल मे न जानेे उसे कब बताऊगा, वो पगली समझेेेगी भी या मैं अपना ही दिल तोड़ कर चला आऊँगा।

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे, तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे, देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी, इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे.

एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है, मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है।

ऐसा कहां कि शहर के मंज़र बदल गए मंज़र वही हैं सिर्फ़ सितमगर बदल गए

तलाश दिल को बस सुकून की होती है रिश्तों के नाम चाहे जो हों और इस दिल को सुकून तेरे पास होने से मिलता है।

तुम मुझसे बस एक वादा करो,जिंदगी में कभी दूर न जाना।अगर जिंदगी में कभी दूर जाना हो,तो इंतज़ार की घडी बताते जाना।

वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है

“प्रतीक्षा करना ही सच्चे प्यार की निशानी हैं,क्योकि प्रेम तो हर कोई कर सकता है लेकिन प्रतीक्षा हर कोई नही कर सकता।”

आँखों में आशिकी चमक रही है,लबों पे मोहब्बत महक रही है।देखकर तुम्हारी शायरियों का जादू,मेरी तो हर धड़कन बहक रही है।

ये दिल बड़ा पागल है, इससे तन्हाई सही नही जाती, और ये आंखे है, तुझे देखें बीना रही नही जाती।

झूठ पर भी ऐतबार हो जायगा,जिस दिन सच्चा प्यार हो जायगा।

मेरी हर धड़कन आपके लिए हैं,मेरी हर एक मुस्कुराहट आपके लिए हैं।आपकी अदा मेरे दिल को चुराने के लिए हैं,अब तो मेरी जिंदगी भी आपके लिए हैं।

हम दोनों मिलकर करते है मस्ती, आप में ही हमारी जान है बस्ती।

बिन तेरे अधूरा हूँ मैं,तू मिल जाए तो पूरा हूँ मैं..Bin tere adhura hoon main,Tu mil jaye toh pura hoon main..

तुम “हंसों” तो “खुशी” मुझे होती है,तुम “रूठो” तो आँखें मेरी रोती हैं,तुम दूर जाओ तो “बेचैनी” मुझे होती है,महसूस करके देखो “मोहब्बत” ऐसी होती है.!!

इश्क़ को यूँ ही खुलेआम गुलों सा सवरनें दें…! कायदे न सीखा मोहब्बत के खुश्बू सा बिखरने दें…!!

ऐ चाँद चमकना छोड़ भी दे,तेरी चाँदनी मुझे सताती हैं,तेरे जैसा ही उसका चेहरा हैं,तुझे देखके वो याद आती हैं.

“चाहे तू मुझे कभी मिले या न मिले..लेकिन मेरे हिस्से की भी सारी खुशी तुझे मिले।”

“तुमसे लड़ते, झगड़ते हैं, और नाराजगी भी रखते हैं, पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते। ”

हर पल पास रहोगे दिल को करार आएगाजितना पास आओगे उतना ही सुमार आएगा

जाम पर जाम पीने से क्या फायदा, शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी, जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख, तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।

बदलते लोग बदलते रिश्ते और बदलता मौसम, चाहे दिखाई ना दें पर महसूस जरूर होते हैं।

उनकी यादो को प्यार करते है, लाखो जनम उन पर निसार करते है, अगर राह में मिले वो आपसे, तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है.

मुझे हर वक्त लगी रहती है फिक्र तुम्हारी, बहुत ज्यादा चाहता हूं क्योंकि तुम धड़कन हो हमारी।

दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम, जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम।

“हमारी उदासियाँ उसे नज़र आती भी तो कैसे? उसे देखकर ही हम अक्सर मुस्कुराने लगते थे।”

“ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये,कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है”

तुझे अपने पास पाकरनसीब पर यकीन नहीं होता!.दिल की धड़कने सी बढ़ जाती हैफिर भी हकीकत पर यकीन नहीं होता!.

Recent Posts