Pyar Wali Shayari In Hindi : रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है। कितना प्यारा चेहरा है तेरा है कितनी प्यारी मुस्कान तेरी देखते ही होश उड़ जाये इश्क़ के दीवाने मर जाये मुस्कान में तेरी.
जिद उसकी थी चांद का दीदार करने की, हुनर मेरा की उसे आइने के सामने कर दिया !!
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,हम जीना छोड़ सकते हैं,पर तुम्हे प्यार करना नहीं…
चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही, और प्यार एक से होता है हजारो से नही।
कभी फोन करो मुझे सिर्फ सुनने के लिए,मिलो कभी सिर्फ एक नज़र देखने के लिए,बिना बोले सारी बात समझ लो,मिलो कभी फिर ना खोने के लिए।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है.
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,लेकिन जहाँ तुम नही,वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
मन करता है तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊसासों से मिलकर खुशबु बन जाऊकोई भी फासला न रहे हमारे बीचअब मै न रहू बस तुम बन जाऊ
हवा को किसी ने नहीं देखा पर सब मानते हैं जब से आपको देखा उसी दिन से हम आप के सीवा किसी को नहीं जानते
ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब है, मोहब्बत आज भी तुमसे बेइंतहा बेहिसाब है।
आँखों से दूर पर दिल के करीब है,मैं उसका और वो मेरा नसीब है।एक होते हुए भी साथ नहीं,पता नहीं ये रिश्ता भी कितना अजीब है।
कौन कहता है प्यार साथ नहीं रह पाता,निभाने वाला साथ में हो तो मरने के बाद भी निभाता है।
हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी, आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी, आपको हम याद आये या ना आये, आपको याद करना आदत हैं हमारी
कभी हंसा देते हो, कभी रुला देते हो, कभी कभी नींद से जगा देते हो, मगर जब भी दिल से याद करते हो, कसम से ज़िंदगी का एक पल बढ़ा देते हो॥I Love You So Much
तू मेरी ज़िंदगी की वो खुशी हैं,जिसे मैंने अपने दुवाओ में मांगा हैं…Tu meri zindagi ki wo khusi hain,Jise maine apne duwao me manga hain..
मोहब्बत किया हैं तो तुम्हे पाकर रहेंगे हज़ारो आये हैं आशिको रोकने वाले पर हम तुम्हे हर कीमत पर पाकर रहेंगे
दास्ताँ इस प्यार की हर दिल में उतर जाएगी सुनते सुनते लोगों की आंखे भी भर आएँगी
“चाहे हज़ार रिश्ते बनाओ, लेकिन उनमें से एक रिश्ता ऐसा बनाओ की जब हज़ार आपके खिलाफ हो तो, तो वो एक आपके साथ हो ”
कोई कहता है मोहब्बत 😍 नशा बन जाता है,कोई कहता है 😍 मोहब्बत 😍 सज़ा बन जाता है,पर इश्क करो अगर दिल 💖 से,तो मोहब्बत 😍 ही जीने की वजह बन जाता है
उतार दो कर्ज मेरी मोहब्बत का लेकर अपनी बाहों में, वरना मर जायेंगे हम बस तेरी ही यादों में।
तुझे देखा नहीं बस तेरी खुशबू से प्यार करते है इसलिए हर गली हर मोड़ पर बस तेरा इंतजार करते है।
मौत उसकी है करे जिसका ज़माना अफसोस, यूं तो दुनिया में सभी आए हैं मरने के लिए.
हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे,लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!!
एक न एक दिन तो होना है ये जब हो जाए, इश्क का कोई भरोसा नहीं कि कब हो जाए।
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है, जिसका रास्ता बहुत खराब है, मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा ना लगा, दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
हज़ारो कमियाँ है मुझ मैं मुझे मालूम है लेकिन, एक शख़्स है नादान जो मुझे बहुत अनमोल कहता है.
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है, मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।
मुकाम वो होना चाहिए कि जिस दिन मैं हारू उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेरे चर्चे हो.
मौत और मोहब्बत, दोनों की पसंद एक जैसी है। क्योंकि एक को दिल चाहिए, और दुसरे को धड़कन।
पत्थर के दिल 💖 में भी जगह बना ही लेता हैये प्यार 💘 है अपनी मंजिल को पा ही लेता है
दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद, वक्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं। मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर, रू-ब-रू होने पर सलाम किया करते हैं।
इतना ही फर्क है तरी और मेरी मोहब्बत में मैंने सबको छोड के तुझे एहमियत दी और तूने मुझे छोड कर सबको एहमियत दी
“अजीब रस्म है दुनिया की, कहते हैं सबसे मिल जुलकर रहो, प्यार मोहब्बत से रहो, और जब किसीसे प्यार हो जाये, तो कहते है इन सबसे दूर रहो।”
अपनी मोहब्बत में, बना के प्यार का समा आपको चाहूँ में, आप ही तो हो हमारे सब कुछ आपकी बाहों में आऊं ओर सिमट जाऊं में॥ I Miss You So Much
ख्वाबों में सोचकर तुझे हमे नींद ही नही आती है, नींद हमे सोने से नही तेरे पास होने से आती है!
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह है, किसी के दिल में या किसी की दुआओं में।😍🫶
“प्यार की कलि सबके लिए खिलती नही, चाहने पर एक चीज़ मिलती नही, सच्चा प्यार किस्मत से ही मिलता है, और हर किसी को ऐसी किस्मत मिलती नही….।”
अब आपकी मर्जी है संभालें न संभालें। खुशबू की तरह आपके रुमाल में हम हैं।
बड़ी तलब है तेरे कशमकश दीदार की मेरी बेचैन निगाहों को,किसी शाम चली आओ मोहतरमा इन आँखों में मोहब्बत का ख्वाब लेकर।
जिक्र करता है ये दिल सुबह शाम तेरा, बहते हैं आँसू और बनता है नाम तेरा, किसी और को क्यों देखे ये आँखे मेरी, जब दिल पर लिखा है मेरे नाम तेरा।
नजाकत तुम में है इबादत तुम में है,शरारत तुम में है कशिश भी तुम में है।मुझ में भी मैं कहाँ बचा अब,मेरा जो कुछ भी है सब तुम में है।
तुम ख्यालों में आते हो..हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है, की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।
आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक, कौन जीता है तेरी ज़ुल्फ के सर होने तक!
“कोई नही था, कोई नही होगा,तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।”
खुदा से मांगी हुई दुआ हो तुम,मेरे हर दर्द की दवा हो तुम।तुम बिन मैं जिऊँ तो कैसे,मेरे जीने की वजह हो तुम।
“क्या करूं तुझपे प्यार आये तो दिल ये तुझ पर ही यार आये तो। दिल का वीरान है चमन कब से इस चमन में बहार आये तो।”
इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है,हम क्या बताये ये राज़ कैसा है,कौन कहता है आप चाँद जैसे हो,हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है।
उसके रूठने की अदाएं भी, क्या गजब की है? बात बात पर ये कहना, सोच लो फिर मैं बात नहीं करूंगी।
खुशियों से मेरा अब दूर का वास्ता हो गया है क्योंकि गमो ने मुझे काफी मजबूती से जकड़ रखा है।
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होतीसादगी भी सिंगार से कम नहीं होतीये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्तवर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।
“प्रेम कोई स्प्रिंट नहीं है। सबसे मजबूत, सबसे खूबसूरत प्यार वह प्यार है जो मैराथन की तरह किया गया हो। ”
गुस्सा होने के बढ़ भी केयर करना यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान। Gussa hone ke bad bhi care karna yahi to hota hai sache pyar meri jaan.
हो गई आप के परदे पे हया भी कुर्बान,पर्दा दरी भी है और दावत दीदार भी।
दिलों के बंधन में दूरियां नही गिनते,जहां इश्क़ हो वहां मजबूरियां नही गिनते।
आ जाएगा जिस रोज़ अपने दिल को समझाना मुझे. तो आपकी ये बेरुखी किस काम की रह जाएगी..
क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है, प्यार में ऊम्र नही होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है.
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, क्या गम है जिस को छुपा रहे हो !
मुस्कुरा के महफ़िल में, दर्द को दबाया है उसने…!! झूठ तो नहीं बोला, सच मगर छुपाया है उसने…!!!!
मोहब्बत की है तुमसे,बेफ़िकर रहो,नाराजगी हो सकती है,नफरत नही..Mohabbat ki hain tumse,Befikra raho,Narazgi ho sakti hain,Nafrat nahi…
“तुझ से मिल कर हमें रोना था…बहुत रोना था; वक़्त-ए-मुलाक़ात की तंगी ने हमें रोने ना दिया !”
मेरी धड़कन हो तुम, मेरी साँसे हो तुम, अगर जानना चाहते हो कि तुम क्या हो, तो सुनलो, मेरी पहली ओर आखिरी मोहब्बत हो तुम॥ I Love You Forever
प्यार सभी को जीना सिखा देता है, वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है, प्यार नहीं किया तो मर के देख लो यार, ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
बहुत ध्यान से लगा था मैं लैपटॉप पर,पगली ने आ के बिच में एक किस दे दिया !!
लम्बी है मंजिल ना पास है किनारा कहते सब है, पर ना कोई सहारा क्या अब याद नहीं आता ये बेचारा या कोई और मिल गया हमसे भी प्यारा।
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो ♡ होठों से लगाकर पी जाऊँ तुम्हें तुम सर से पाँव तक हो शराब जैसी ✔ তততততততততততততততততত
नज्मों से ना तोलो जज़्बातों को…!! कागज़ पर उतारने में और दिल से गुज़रने में फर्क होता है…!!!!
मैनें तो सिर्फ उसका दिल चोरी किया था लेकिन, अब तो वो पगली मेरा सरनेम चोरी करने की प्लानिंग में है !!
काश खुशियों की कहीं दुकान होती, और हमारी वहाँ पहचान होती, आपका हर पल खुशियों से भर देता, कीमत उसकी चाहे मेरी जान होती।💑🌷🌹
“प्यार में ट्रस्ट होना चाहिए …शक तो पूरी दुनिया भी करती है “
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है ,यही शायद प्यार का पहला एहसास है .. ।।
ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती, सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती, ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त, वर्ना दोस्ती भी प्यार से काम नहीं होती ।
जिंदगी चाहे कैसे भी मोड़ दिखा दे…लेकिन तुम सदा मेरे साथ ही रहना…