Pyar Wali Shayari In Hindi : रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है। कितना प्यारा चेहरा है तेरा है कितनी प्यारी मुस्कान तेरी देखते ही होश उड़ जाये इश्क़ के दीवाने मर जाये मुस्कान में तेरी.
तुम सात वचन निभाना…लेकिन मैं तो आने वाले 7 जन्मों मेंसिर्फ तुम्हारा प्यार ही मांगूगाऔर सिर्फ तुम्हें ही मांगूगा….
दिल में बसी लड़की का मुकाबला, दुनिया की कोई मिस वर्ल्ड नहीं कर सकती।
ख्वाहिश इतनी है कि कुछऐसा मेरे नसीब में हो,वक्त चाहे जैसा भी होबस तू मेरे करीब हो।
I Love you ❤️ से भी ज्यादा प्यारा शब्द है…I Love you too dear और यह शब्द सिर्फकिस्मत वालों को ही सुनने को मिलते हैं।
भंवर से निकलकर किनारा मिला है,जीने को फिर से एक 😘 सहारा मिला है,बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।
तेरे नाम से मोहब्बत की है मेने,तेरी सांसो से अपनी ज़िन्दगी जी है मेने,तुम से मिलना नसीब नहीं है मेरा,तुम्हे पाने के लिए एक अरसा इबादत की है मेने।
दिन-ब-दिन मोहब्बत अपनी,अब निखरती ही जाती है!!जैसे-जैसे प्यार बढ़ता है,वैसे वैसे किस्मत संवरती ही जाती है!..
इन आँखों के जादू से अभी वाकिफ नहीं हो तुम, हम उन्हें भी जीना सिखा देते है जिन्हें मरने का शौक है।
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
बेबी बातें तो रोज करते है चलो आज रोमांस करते है। Baby baten to roj karte hai chalo aaj romance karte hai..
सच्चा,सुलझा,नेक और ईमानदार,जीवन-साथी बुढ़ापे तक का बीमा होता हैं।
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
इस दुनिया के लोग भी कितने अज़ीब हैं … सारे खिलौने छोड़ कर जज़्बातों pyar से खेलते हैं.
तुमसे प्यार के वादे कर, तुम्हारे साथ चल दिए हैं, अब और नहीं कोई भी गुज़ारिश है इस दिल को, हमें कारवां जो हमारे मिल गए हैं।
दिल की किताब में गुलाब उनका था ,रात की नींदों में ख्वाब उनका था …कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा ??मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था … ।।
कुछ तो था हमारे बिच,यूँही नहीं रात भर बाटे होती थी,मीलों दूर थे हम, फिर भी कभी दुरी महसूस नहीं होती है ।
आती है जब याद तेरी तोतेरी यादों में हम खो जाते हैंआजकल तुझे सोचते-सोचते हीहम सो जाते हैं।
किसी को उनसे मिल के इश्क़ हुवा, किसी को उनको देख के इश्क़ हुवा, एक हम ही थे जो उनको न देखे न मिले, हमको तो उनसे हुई बातों से ही उनसे इश्क़ हुवा।
तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,तुम रूठो तो आँखे मेरी रोती हैं।तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,महसुस कर के देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है।
मुफ़्त में नही मिलती..जमाने में मोहब्ब्त,,एक दिल देना पड़ता है,एक दिल पाने के लिए.!
अगर सुननी हो मेरी धड़कनों की आवाज, तो रख लो सीने पर मेरे सिर अपना, वादा करता हूँ कि तमाम उम्र तुम्हारी रूह में, गूंजेगा इश्क़ मेरा
मांगते हैं हर पल हम दुआओं में तुमको, झाँकता हैं हम दिल में तो पाते हैं वहाँ तुमको !
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है, तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है।
आज उस की आँखों मे आँसू आ गये,वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है
मुझे भी शामिल करो गुनहगारों की महफ़िल में , मैं भी क़ातिल हूँ अपनी हसरतों का , मैंने भी अपनी ख्वाहिशों को मारा है।
जो हद से ज्यादा प्यार करते है, अक्सर लोग उन्हें ही पागल समझते है।
चूम कर मेरे होठों को वो मुस्कुरा कर बोले 😍 सच बता तेरे दिल में कोई और अरमान तो नहीं है ✔ তততততততততততততততততত
दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए, लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ़ एक तू चाहिए।
मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ,तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ,आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ,कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ।
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं, अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते है।
वो आँखों से अपनी शरारत करते हैंवो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं।हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही,और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं।
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही हम और क्या दे आपको प्यार के सिवा चाँद और तारे तो ला सकते नही।
ज़िन्दगी जब जब किसी साये की खोज करती है, मेरे होठों पे तेरा नाम मचल जाता है…..!
हमने दिल को अकेला छोड़ दिया है ये हमसे ज्यादा आपकी बात मानता है।
मोह्ब्बत किसी ऐसे शख्स की तलाश नही करती जिसके साथ रहा जाये, मोह्ब्बत तो ऐसे शख्स की तलाश करती हे जिसके बगेर रहा न जाये !!!
किस्सों में ढूंढा गया मुझे पर,मैं तो कहानी में था…!! आप तो किनारे से लौट आए, मैं वहीं पानी में था…!!
प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना क्योकि टूटा हुआँ फूल वापीस नहीँ खिलता
आंखों के रस्ते से चुपके से आकरइस दिल में समाए जाते हो!..तेरी सांसों की खुशबू मेरे आस-पासबस यूं ही बिखेरे जाते हो!..
चले गये है 😘 दूर कुछ पल के लिए,मगर करीब है हर पल के लिए,कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,जब हो चुका है प्यार 💘 उम्र भर के लिए.
दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे, हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे, दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे।
आज भी कितना नादान है दिल कुछ समझता ही नहीं, बहुत दिनों बाद देखा उन्हें फिर भी दुवाएं मांग बैठे।
मेरी हर सांस में तू है,मेरी हर खुशी में तू है,तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं,क्योंकि मेरे पूरी जिंदगी ही तू है।
मुझे खामोश देखकर इतना क्यों हैरान होते हो ऐ दोस्तो कुछ नहीं हुआ है बस भरोसा करके धोखा खाया है!
चाहत है किसी चाहत को पाने की चाहत है चाहत को आजमाने की ♡ वो चाहे हमें ना चाहे पर चाहत है उनकी चाहत में मिट जाने की ✔ তততততততততততততততততত
क्या मांगू मैं भगवान से…बस तुम्हें हर खुशी देऔर मुझे बस “तु” दे।
मोहब्बत तो एक तरफा होती है, जो हो दो तरफा तो उसे नसीब कहते है।💕
सीने से लगा के सुन वो धड़कन जो तुझसे मिलने के इंतजार में है
हालात जो भी हो,तू मेरे आसपास ही रहना..Halat jo bhi ho,Tu mere aaspaas hi rahna…
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।
मोहब्बत की हद न देखना जनाब, साँसे खत्म हो सकती हैं पर मोहब्बत नही।
पत्थर के दिल में भी जगह बना ही लेता है ये प्यार है अपनी मंजिल को पा ही लेता है
उनकी जिंदगी में उनके खास लोग ही इतने हैं कि उनको मेरी कमी…… महसूस होती ही नहीं है..
वजह पूछोगे तो सारी उम्र 😊 गुजर जाएगी…कहा ना अच्छे लगते हो तो,बस लगते हो
तेरी ये मुस्कान मेरी खुशी की एक वजाह है इसलिए तेरे आंसू मेरी जिंदगी की एक सजा है
हर शाम मेरे दिल को इंतेज़ार रहता तेरा, हर रात काटते है ले लेकर नाम तेरा, कितनी मुद्दत से बैठें हैं यही आस पाले, की कब कहीं से आ जाए कोई पैगाम तेरा।
एक धागे के प्रेम में,जैसे मोमबत्ती कतरा-कतरा जलती है,बस ऐसा ही प्यार… वो पगला मुझसे करता है…
सांझ ढले तेरी बाहों में कोई ऐसी शाम आए…!! काश किसी बहाने से दिल को आराम आए…!!!!
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।
कुछ नशा तेरी बात का है,कुछ नशा धीमी बरसात 😍 का है,हमे तुम यूँही पागल मत समझो,ये दिल 💖 पर असर पहली मुलाकात का है!!
आदत बदल दू कैसे तेरे इंतेज़ार की, ये बात अब नही है मेरे इकतियार की, देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है, बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की.
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क,जन्नत की सैर करा देता है 😘 इश्क,दिल 💖 के मरीज हो तो कर लो महोब्बत,हर दिल 💖 को धड़कना सिखा देता है इश्क !!!
मेरे दिल की धड़कनो में अब तेरा ही नाम धड़कता है ♡ सच कहू तो इस पर अब मेरा बस नहीं चलता है ✔ তততততততততততততততততত
आज भी दिल्ली में कुछ लोग हैं ऐसे कि जिन्हें ‘आप’ कहकर जो पुकारो तो बुरा मानते हैं.
जब किसी शक्श से इश्क़ होता है,तो खुद को संभाल पाना थोड़ा मुश्किल होता है।
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो।
कुछ लोग ख्यालों से चले जाएं तो सोएं, बीते हुए दिन-रात न याद आएं तो सोएं।
तेरे हंसने की तो कोई वजह होगी…लेकिन मेरे चेहरे की मुस्कुराहटतो बस सिर्फ तुम ही से है!..
वो मेरे हाल पर रोया भी मुस्कुराया भी, अजीब शख्स है अपना भी है पराया भी!
मोहब्बत में तेरी डूबा हूं इस कदर जलेबी डूबती है चाशनी में जिस कदर।❤️💓
लिखना था कि खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम, मगर कमबख्त… आंसू हैं कि कलम से पहले ही चल दिए।
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
जब भी प्यार से तुम मिलने आते हो…मन करता है यह वक्त यही रुक जाए।