Pyar Wali Shayari In Hindi : रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है। कितना प्यारा चेहरा है तेरा है कितनी प्यारी मुस्कान तेरी देखते ही होश उड़ जाये इश्क़ के दीवाने मर जाये मुस्कान में तेरी.
तू रूप की रानी में handsome राजा देर मत कर पगली मेरी बाहों 💕 में आजा
दिल के कोने से एक आवाज़ आती हैहमें हर पल उनकी याद आती हैदिल पूछता है बार – बार हमसेके जितना हम याद करते है उन्हेंक्या उन्हें भी हमारी याद आती है।
वो पल वो लम्हे कितने अजीज होंगे, जब हम आपके सबसे करीब होंगे, तुम्हे सोच के ही हमे इतनी ख़ुशी मिलती है, जब मिलेंगे तो हम दुनियाँ में सबसे खुशनशीब होंगे।
कुछ सूझता नही है तेरे सिवा… और तू पूछती है हुआ क्या है, ये इश्क है चल बता इसकी दवा क्या है।
वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सी हिंदी शायरी पहले से मौजूद है लेकिन हमारी वेबसाइट Rahat Indori Shayari .Com पर आपको सबसे अलग और यूनिक हिंदी शायरी मिलेंगी।
काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं, और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।
प्यार नही तो नफ़रत ही सही, कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते है.
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है, कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है, पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।
हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगेहम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगेहम वो है जो तुम्हारी सांसे रुकी तोदुनिया छोड़ देंगे।
बहुत दूर मगर बहुत पास रहते, हो आंखों से दूर मगर दिल के पास रहते हो, मुझे बस इतना बता दो क्या तुम भी मेरे बिना उदास रहते हो
फूल खिलतें हैं बहारों का समा होता है,ऐसे मौसम में ही तो प्यार जमा होता है,दिल की बातें होठों से नही कहते हैं,ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है।
उसने सिर्फ़ एक बार मुझसे कहा था तुम प्यार सिर्फ़ मुझसे करना उस के बाद मैंने खुद को भी कभी प्यार की नज़र से नहीं देखा।
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।
प्यार में उम्र भले ही किसी भी मोड़ पर हो…लेकिन दिल की धड़कनों में जिंदादिली होनी चाहिए।
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
जो दिल से चाहा था वो मिला हमकों ,ईश्वर से ना कोई गिला शिकवे है ….ना ही कोई तमन्ना है अब हमारी ,जब से हमने आपकों पाया हैं … ।।
इस बाद्शाह की दिल की एकलौतीरानी हो तुम
सब कहते हैं जिंदगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए लेकिन तुमसे तो मुझे बार-बार प्यार करने का दिल चाहता.
बड़ी गहराई से चाहा है तुझको, बड़ी दुवाओ से पाया है तुझको, तुझे भूलने की सोचु भी तो कैसे, किस्मत की लकीरो से चुराया है तुझको॥
मैं तोड़ लेता, अगर तू गुलाब होती मैं जवाब बनता, अगर तू सवाल होती सब जानते है, मैं नशा नही करता मगर मे पी लेता, अगर तू शराब होती।
जवाब देना मुझे भी आता है पर तुम इस काबिल नहीं । आपनो से बस उतना रूठो की आपकी बात और सामने वाले की इज्जत बरकरार रहे..!
मेहरबाँ हो के बुला लो मुझे चाहो जिस वक़्त मैं गया वक़्त नहीं हूँ कि फिर आ भी ना सकूँ
जब आखिरी मुलाकात हो तो हंस कर देख लेना मुझे क्या पता, अगली बार तुम हमें कफ़न में देखो और मुस्कुरा भी ना पाओ।
ज़िन्दगी एक पल में कितना बदल जाती है, कल जिनके लिए जीते थे आज उन्ही के बगैर जी रहे हैं।
उसकी मोहब्बत भी pyar बादलो की तरह निकली … छायी मुझ पर और बरस किसी और पर गयी.
कोई भरोसा तोड़े तो उसका भी धन्यवाद करो क्योंकी वो हमें सिखाते हैं कि भरोसा हमेशा सोच समझ कर करना चाहिए
रातों को चलती हैं मोबाइल पर उंगलियां, सीने पर किताबें रखकर सोए काफी वक्त हो गया.
न जिद है न कोई गुरूर है हमे, बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे, इश्क गुनाह है तो गलती की हमने, सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे,चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे,प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे,और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे।
मेरी सांसों पर बस नाम तुम्हारा है,मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना ,हमारी शरारत से कही रूठ न जाना …तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं ,इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना … ।।
ना जाने कैसे गुजरेंगे ये पल, तुम्हारे बिनबस इतना सोचकरतुमसे लिपटने का दिल करता हैं
प्यार का बंधन हो तो ऐसा हो, हर किनारे और लहर जैसा हो..! जब मैं छूं लूं तो तूझको पाऊं, तुम छूं लो तो मैं तुझमें समां जाऊं. ।।
प्यार में गलती अगर हो जाए,तो माफ कर दिया करो!…मगर रुठ के कभी हमसे,तुम जुदा ना हुआ करो!…
प्यार 💘 नही है तो बेशक इनकार कर दे, दूर हो जाओ लेकिन कभी किसी की फीलिंग्स के साथ, टाइम पास मत करो।
मिलने का दौर और बढ़ाइए मोहब्बत में … अब यादों से गुज़ारा नहीं होता।
खुदा ही जाने क्यों हाथो पर तुम मेहँदी लगाती हो, बहुत ना समझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो।
जब मौत आनी होगी तब आएगी मेरी हस्ती खेलती जिंदगी को अपने आप तबाह कर के ले जाएगी।
ना जो ज़ाहिर कर सके और ना हम बयां कर सके, बस निगाहों ही निगाहों में उलझा रह गया इश्क़ हमारा…
सच्चा प्यार करने वाले ज़िक्र नहीं करते,लेकिन फिक्र बहुत करते है ।।
हर पर्वत को झुका नही सकते,हर दरिया को सुखा नही सकते,तुम हमे भूल जाओ भले ही,लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते।
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।
आप आसमान में चाँद ढूंढते रह गए हमने चाँद खिड़कियों पर देखा है..
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं, तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं।
ख़ामोश ज़िन्दगी जो बसर कर रहे हैं हम, गहरे समंदरों में सफर कर रहे हैं हम.
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
कभी हंसना, कभी रोना, कभी हैरान हो जाना, मोहब्बत क्या भले चंगे को दीवाना बनाती है
जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार जान के लिए कर दू कुरबान यारी अब आपसे हि क्या छुपाना आप ही तो है जान हमारी।
प्यार में हदे पार ना करो तो क्या फ़ायदा होश में तो रिश्ते निभाए जाते है।
तुम्हे बहुत ज्यादा प्यार करना हमें है गंवारा, हर जन्म में तुम्हारा ही बना रहूं लेकर जन्म दोबारा।
अलफ़ाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता हैं यहाँ पानी को भी प्यास लिखा जाता हैं मेरे ज़ज़्बात से वाकिफ हैं मेरी कलम, मैं प्यार लिखू तो तेरा नाम लिखा जाता हैं
ताज महल जैसे पत्थर को भी इश्क ने ऊँची इमारतों से नवाजा है इसलिए इस इश्क में हर कोई कभी बना हीर तो कभी बना राँझा है।
कुछ तो खोया है उसने मेरा तरह,मैंने चाहत गवाई तो उसने बेहद चाहने वाला ।।
अमल से भी माँगा वफ़ा से भी माँगा,तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी माँगा।न कुछ हो सका तो दुआ से भी माँगा,कसम है खुदा की खुदा से भी माँगा।
दूरियों को भी सबक सिखाएंगे एक दिन,जब हमेशा के लिए करीब हो जायेंगे उनके !!
मोहब्बत करनी है, फिर से करनी है, बार बार करनी है, हज़ार बार करनी है, लेकिन सिर्फ तुमसे ही करनी है।
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे, यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे वो, हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे.
बात बहुत मामूली-सी थी उलझ गई तकरारों में एक ज़रा-सी ज़िद ने आखिर दोनों को बर्बाद किया.
तुझे चंद शायरी में कैसे मै बयां कर दूंमेरे जन्मों का ख़्वाब और वर्षों का इंतजार है तू.
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है ,प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं ।
तू धड़कन है मेरी, फिर पूछती है क्या रिस्ता है मेरा ये मोह्हबत सिर्फ लब्ज नहीं है मेरा, तेरी रूह से रूह तक का रिस्ता है मेरा।
जिसके सीने मे दिलकी जगह तुम लोग धड़कते हो मौत से इसलिए भी डरता हूँ कि उस ऊपरवाले को क्या मुँह दिखाऊंगा … क्योकि यहाँ मैँने खुदा किसी और को माना था!!
“दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!”
ख़ुशी से दिल को आबाद करना और ग़म को दिल से आज़ाद करना हमारी बस आपसे इतनी गुज़ारिश है की हमें भी दिन में एक बार याद करना।
उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं, इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं, किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो, भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं।
एक ख़्वाब की तरह तुम्हे सजा कर रखूँ, अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूँ, अगर कर लो प्यार मेरा क़ुबूल, तुम्हे ज़िन्दगी भर अपना बना कर रखूँ …
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए, एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए, करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके, लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया, बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म।
दुख के जंगल में फिरते हैं कब से मारे-मारे लोग, जो होता है सह लेते हैं, कैसे हैं बेचारे लोग
प्यार के लिए दिल दिल के लिए आपआपके लिए हम और हमारे लिए आप … ।।
तलब बुझती नहीं आँखों से तेरे दीदार कीबड़ी मासूम सी मोहब्बत है यारों मेरे यार की
एक दिल है और एक जान है और दोनों आप पर ही कुर्बान है