Pyar Wali Shayari In Hindi : रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है। कितना प्यारा चेहरा है तेरा है कितनी प्यारी मुस्कान तेरी देखते ही होश उड़ जाये इश्क़ के दीवाने मर जाये मुस्कान में तेरी.
वही रिश्ता, वही नाता, वही मैँ और वही तुम,बस अब वक्त ना रहा तेरे पास इजहार-ए-मोहब्बत के लिए
तड़पाने वाला क्या जाने इंतजार क्या होता है, और वक्त गुजारने वाला क्या जाने प्यार क्या होता है।
तुम्हारे चाँद से चेहरे की अगर दीदार हो जाए, कसम से, हमारी लिए ईद हो जाए !!
ना चाहो किसी को ऐसे की चाहत आपकी मजबूरी बन जाए पर चाहो किसी को इतना की आपका प्यार उसके लिए ज़रूरी बन जाए।
दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे,तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे..
रात गयी तो तारे चले गऐ,गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ,हम जीत सकते थे कई बाज़िया,बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ।
सब्र करने पर आउं तो, मुड़ कर भी ना देखूं.. तुमने अभी देखा ही नहीं.. मेरा पत्थर होना…!!
की रोना तो हमे भी आता हैकी रोना तो हमे भी आता है,पर आंसु किसीको दिखाते नहींदिल की बातें दिल में दबाके रखते है और वो किसीको बताते नहीं।
मेरी निगाहो को कोई और चेहरा पसंद नहीं आता,तू बस गया है इनमे कुछ इस कदर,,कि तेरे सिवा अब इन निगाहो को कोई और नज़र नहीं आता !
तुझसे दुरी हाय थोड़ा दिल हतास है चाहत में ये फासले हाय थोड़ा दिल निराश है क्या बताऊँ हाले दिल मेरा अब आप के बिना जिंदगी बड़ी....... उदास है।
साथ बिताए लम्हों को याद़ कर रहे थे,तारे से आपकी बात कर रहे थे।सुकून मिला जब हमें हवाओं ने बताया,आप भी हमें याद़ कर रहे थे।
मतलबी नहीं हूं मैं,, मगर हां खुद को…. दूर कर लिया है,, उन लोगों से…. जिन्हें मेरी कदर नहीं थी!
तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मागा। जैसे हर अमावस में चांद मागा। रूठ गया वो खुदा भी हमसे । जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा।
ना pimple वाली के लिये, ना dimple वाली के लिये, ये photo है सिर्फ अपनी simple वाली के लिये
मंजिल तो एक होगी लेकिन,हर कदम पर तेरा नाम होगा।तलाश खत्म हो जाएगी मेरी,जब तेरे लबों पर मेरा नाम होगा।
दुश्मनी लाख सही, खत्म न कीजे रिश्ता, दिल मिलें या न मिलें हाथ मिलाते रहिए
दुनिया में रहने के लिए दो ही जगह अच्छी है किसी के दिल में या किसी की दुआ मे दिल तो हमारे नसीब नही, बस ‘दुआ’ मे याद रखना.
“कहते है प्यार की शुरुआत आँखों से होती है पर यकीन मानो, प्यार की कीमत भी आँखों को ही चुकानी पड़ती है….।”
प्यार का बस एक मीठा सा फसाना है.. किजब तुम्हें कोई अच्छा लगता है,तो सब कुछ अच्छा लगने लगता है।
जहां तेरा दीदार होता है,वहीं मेरा सुकून होता है।जहां तेरी हंसी होती है,वहीं मेरी महफिलें शुरू होती हैं।
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक ज़िन्दगी चाहिए।
न दिल में बसाकर भुलाया करते हैं, ना हँसकर रुलाया करते हैं, कभी महसूस कर के देख लेना, हम जैसे दिल से रिश्ते निभाया करते है
मरना तो एक ना एक दिन सबको ही है, अपने कर्मो की सजा एक ना एक दिन सबको भोगनी ही है।
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है, तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है, तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन, तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।
क्यों सताते हो हमें बेगानो की तरह, कभी तो याद करो चाहने वालों की तरह, हम में थी कोई कमी जो आपको याद ना आये, आपमें थी कुछ बात जो हम आपको भुला ना पाये.
कहाँ चलता है आजकल का प्यार वर्षो तक, एक महीने में मिटा के जिस्म की प्यास मुँह फेर लेते है लोग.
बहुत खुबसूरत हैं आँखें तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारी ♡ हमें नहीं चहिए जमाने की खुशियाँ अगर मिल जाए हमें मोहब्बत तुम्हारी ✔ তততততততততততততততততত
कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है…..दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है…!!
तुम अँधेरे में रोशनी मेरे लिए कभी छोड़ के न जाना मुझे जीने की आखिरी उम्मीद हो मेरे लिए
आंशू भी दर्द में अकेला छोड़कर बह जाते है… जब दुख आता है जिंदगी में तब हम अकेले हो जाते है..
चाहत बन गए हो तुम,कि आदत बन गए हो तुम,हर सांस में यूं आते जाते होजैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
“एक दुसरे के जैसा होना जरूरी नहीं, एक दुसरे के लिए होना जरूरी है।”
तलब करें तो ये आंखें भी उनको दे दें हम, मगर वो तो इन आंखों के ख्वाब मांगते हैं.
“हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं, हम वो नहीं जो निभाया करते हैं, दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो, पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं। ”
हमने तो हाथ फैलाकर इश्क माँगा थाआपने तो गाल चूमकर जान ही निकाल दी
देर लगती है मगर…. समझ आ जाता है, कौन कैसा है नजर आ जाता है दिखावा करते हैं कुछ लोग अपनेपन का, वक्त आने पर सब समझ आ जाता है…..
बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है, निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है।
सुना था प्यार करने से नींद उड़ जाती हैं और आँख बंद करने पर बस उनकी याद आती हैं अगर ये इश्क में होता हैं तो हमे भी ये बीमारी क्यों नहीं लग जाती हैं
जब ख़याल आया तो खयाल भी उनका आया, जब आँखे बंद की ख्वाब भी उनका आया, सोचा याद कर लू किसी और को, मगर होठ खुले तो नाम भी उनका आया.
“प्यार करना सिखा है नफरतो की कोई जगह नही, बस तु ही तु है इस दिल मे, दूसरा कोई और नही।”
दिल नाउम्मीद तो नहीं नाकाम ही तो है, लंबी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है
नजरें मिले तो प्यार हो जाता है, पलकें उठे तो इजहार हो जाता है, न जाने क्या कशिश है चाहत में के, कोई अंजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है.
रब से हमारी एक ही है दुआ, हमारे प्यार से हमें कभी नही करना जुदा।
इस दिल की बस यही दिल से दुआ हैजिंदगी में कभी तू दूर मुझसे न जाए!..तेरे बिना मुझे जीना पड़ेए खुदा वह दिन कभी ना आए!…
तुम मेरे प्यार पर यकीन कर ना करलेकिन मेरा दिल तेरा दीवाना है…जो तेरे सिवा कहीं और नहीं लग पाता!.
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा किकभी टूट ना पाओगे,और इतना चाहेंगे तुम्हें कि,कभी रूठ ना पाओगे
कैसे कर लुँ उसकी महोब्बत पे शक यारो. वो भरी महफिल में मुझे गले लगा कर रोई.
हर रोज तुम्हारे हाथ की चायउतनी ही लाजवाब होती जा रही हैंजितनी आप खुबसूरत हो रही हो
मैं भी कितना पागल हूं, उससे प्यार करता हूं,जिसको मेरी परवाह ही नहीं। ME bhi kitna pagal hun usse pyar karta hun jisko meri parwah hi nahi.
प्यार को पड़कर उससे निकलना आसान नहीं होता, चाहे प्यार सच्चा हो या झुटा !
किसी को चाह कर ना पाना दर्द देता है, लेकिन पाकर खो देना जिँदगी तबाह कर जाता है.
“अनुभव ने मुझे सिखाया है कि आप कई लोगों से फ़्लर्ट कर सकते हैं, लेकिन सच्ची मोहब्बत सिर्फ एक से ही होती है। ”
“एक प्यार भरा लम्हा, गुलशा है तेरे साये मे लिन्दगी भर के साथ के लिए इतना ही काफी हैं।”
ज़िन्दगी तूज बिन कट न पाएगी, तू जो चला गया तो तेरी याद तड़पाएगी, तूने मुझे जीने कि एक वजह दी है, तू दूर हुआ तो वो वजह भी खो जाएगी।
कोई दवा नहीं चाहिए इन जख्मों को मिटाने के लिए, तुम्हारी एक मुस्कराहट ही काफी है हमारे जख्मों को सुखाने के लिए।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है, तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
हम नज़र मिला कर झिझक गए,वो नज़र झुका कर चले गए।
किस किस को बताऊं हाल मेरा, सुबह उठते ही आ जाता है ख्याल तेरा।
होती नहीं है मोहब्बत 😍 सूरत से;मोहब्बत 😍 तो दिल 💖 से होती है;सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारीकदर जिनकी दिल 💖 में होती है।
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर वो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे।
प्यार में मैं तुमसे ज्यादा कुछ नहीं मांगता..बस जिंदगी में तुम कभी मेरा साथमत छोड़ना इतना ही मांगता हूं।