Pyar Wali Shayari In Hindi : रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है। कितना प्यारा चेहरा है तेरा है कितनी प्यारी मुस्कान तेरी देखते ही होश उड़ जाये इश्क़ के दीवाने मर जाये मुस्कान में तेरी.
तू मुझमें पहले भी था ,तू मुझमें अब भी है… पहले मेरे लफ्जों में था अब मेरी खामोशियों में है।
“जो इंसान रोते-रोते गुस्से में सब कुछ बोल देता है,वो सच्चा होता है, क्योंकि गुस्सा और रोना इंसान को,सच बोलने के लिए मजबूर कर देते हैं।”
तेरे लिए मर तो मैं उसी दिन गया था जिस दिन तेरी बेवफाई का मेरे आगे राज़ खुला था।
सुनो वक़्त बेवक़्त याद आना छोड़ दो,या तो पास आ जाओ, या फिर तड़पाना छोड़ दो।
अब समझ में आया कि लोग चाँद को खूबसूरत क्यों कहते हैं 😍 शायद मेरी तरह वो भी उसमें आपकी ही झलक को देखते हैं ✔ তততততততততততততততততত
मेने किसी को खो दिया जो मुझसे प्यारनहीं करता था लेकिन तुमने वो खोया है 🌹 जो सिर्फ तुमसे ही प्यार 💘 करता था।
तेरे पैरों की जो पायल है उसकी गूंज के सब कायल है
प्यार कहते हैं, आशिकी कहते हैं। कुछ लोग उसे बंदगी कहते हैं। मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है, हम उन्हें अपनी जिंदगी कहते हैं।
बदलना आता नही हमे मौसम की तरह हर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते है ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है
तुम हमसे ऐसे ही जान मांग लेते यु सज सवर कर जान लेने की क्या ज़रूरत है।
दिल की यादों में सवारू तुझे ,तू दिखे तो आंखों में उतारू तुझे …तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ ,सो जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तुझे … ।।
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके, प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि, जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं,तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं।हम तेरे ख्यालो में डूबे रहते हैं,और ये जालिम दुनिया हम पे हंसती रहती है।
“चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो। “
किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती है। हर दर्द के पीछे कोई याद होती होती है। आपको पता हो या ना हो। आपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फ़रयाद होती है।
रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ाइल जब आंख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है।
यँही बदनाम कर रखा है इस मुहब्बत ने जिस्म की,बदनाम खुद को ओर इस्तिमाल जिस्म का करती है।
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता, एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता।
तुम मिले हर खुशी मिल गयी है हमे,लगता है की दूसरी ज़िंदगी मिल गयी है हमे.ज़िंदगी मे जिसका था सालो से इंतेज़ार हमे,जीवन का साथी बिना माँगे मिल गया हमे!!
सिर्फ दो ही वक़्त पर उसका साथ चाहिए, एक तो अभी और एक हमेशा के लिये..
तूने मेरी जिंदगी सवारी आओ तुम्हें मैं सवार दूं दामन में तुम्हारे समा न पाए इतना तुम्हें मैं प्यार दूं।
“वो भी जिन्दगी का सबसे अलग पहलु ही बन जाता है तब हम एक चेहरे की मुसकुराहट को देखकर ही ख़ुशी से झूम उठते है।”
इस दुनियाँ में सब कुछ बिकता है, फिर जुदाई ही रिश्वत क्युँ नही लेती? मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर, बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती।
तेरा इंतेज़ार मुझे हर पल रहता है ,हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है ….तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती है ,की तू मेरे दिल मे मेरी धड़कन बनके रहता है … ।।
तुम्हारे चेहरे को देखकर हमें बहुत ही प्यार आता है, जिधर देखुं उधर तुम्हारा ही चेहरा नजर आता है।
तू रूठी रूठी सी लगती है,कोई तरकीब बता मनाने की,मै जिन्दगी गिरवी रख दूंगा,तू कीमत बता मुस्कुराने की।
मेरी ज़िंदगी का हर वो पल अधूरा है, जिस पल में तुम मेरे साथ नही हो।
आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो,जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो।
“रब से आपकी खुशियाँ मांगते हैं दुआओ में आपकी हँसी मांगते हैं सोचते हैं आपसे क्या मांगे ,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।”
आपके प्यार का नशा हमारे ऊपर इस तरह चडा़, आपके सिवा कोई नही दिखता है खड़ा, आपके अलावा हमारे लिए कोई नही है बड़ा।
ये ना पूछो की कैसे गुजरता है मेरा दिन तुम्हारे बगैर, कभी देखना कभी मिलना तो कभी बात करना चाहता हूँ।
वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को, मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को, हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन, मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को ।
हर पर्वत को झुका नही सकते, हर दरिया को सुखा नही सकते, तुम हमे भूल जाओ भले ही, लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते।
इन झूठे मक्कारो के साथ जिंदगी जीने से बेहतर है की मुझे मौत ही नसीब हो जाये।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा,ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा।
कभी काग़ज़ पे लिखा था तेरा नाम अनजाने में… उससे बेहतर नज़्म, फिर कभी लिख नहीं पाया…!
मी याद में हम दीवाने हो गए वो हम ही से बेगाने हो गए की शायद उन्हें तलाश है अब नये प्यार क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए!
सुनो तुम अपना ख्याल रखा करो,क्योंकि मेरे पास तुम जैसा और कोई नही..Suno tum apna khyaal rakha karo,Kyuki mere paas tum jaisa aur koi nahi..
फूल खिले नहीं बहारों को क्या दोष दूँ हम मिले नहीं नज़रो को क्या दोष दूँ
मेरे दिल में है कुँछ इस तरह उसका वजूद,मै खुद से दूर बो हर पल मुझमें मौजूद।
काश समझ पाते तुम मोहब्बत के वसूलों को, किसी को दिल में बसाके उसे तनहा नहीं करते।
आप सुनते क्यों नहीं मेरे दिल की पुकारें, दिल को बेताब कर गए हैं आपके नज़ारे, सब कुछ भुलाकर इस दुनिया जहाँ को, आओ बन जाएँ एक दूजे के सहारे।
आपकी चाहत हमारी कहानी है, ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है, हमारी मौत का तो पता नहीं, पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है ||
जब से ज़िन्दगी में आये होदिल पागल सा हो गया हैंदिन हो या राततुम्हे देखे बिना इसे कभी चैन आता नहीं
जाती नही आँखों से सूरत आपकी ,जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी ….महसूस ये होता हैं जीने के लिए ,पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी … ।।
वो जो उड़ जाते है तेरी पलकों की छत से…!! वो कई ख्वाब मेरी आँखों में आ बैठे हैं…!!!!
मैं मिल जाऊं तो छोड़ मत देना,मैं मिल जाऊं तो रो मत देना।अगर पानी बनकर मिलो तो पी लेना,अगर जरूरत बनकर मिलूं तो जी लेना।
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ हैएक बात को सब से छुपाना इश्क़ हैयूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भरमगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना ही इश्क़ है
बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो …जब उसने कहा था मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,की तेरी मोहब्बत 😍 के लिए बागी हो जाऊं,मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं। 🌹
प्यार से जमीन पर वो ♡ मेरा नाम लिखते हैं और मिटाते हैं वक्त उनका तो गुजर जाता है पर मिट्टी में हम मिल जाते हैं ✔ তততততততততততততততততত
तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल 💖 मेंतुम रूबरू आओगे तो जाने 😘 क्या आलम होगा
हर साँस में उनकी याद होती है,मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।
“पागल नहीं है हम जो तेरी हर बात मान लेते है, बस तेरे चेहरे पे मुस्कराहट से ज्यादा कुछ अच्छा नहीं लगता है।”
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं; चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
काली रात सिर्फ उन लोगों के लिए होती है जिन्हें मेहनत वाली मोमबत्ती जलानी नहीं आती। Good Night
बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआ, उठाया गोद में माँ ने तब आसमान छुआ.
तू कभी मुझे मिले या ना मिले। बस इतनी सी ख्वाहिश है, कि तुझे लाइफ की हर खुशी मिले।
हम ना बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा.
उलफत के मारों से न पूछो आलम इंतजार का पतझड़ सी है जिंदगी और खयाल बहार का।
जान तुम अपना ख्याल…कुछ ज्यादा रखा करो!…मेरी जान बसती है तुममें…तुम मेरे पास ही रहा करो!…
ख्वाहिश इतनी है बस किकुछ ऐसा मेरा नसीब हो…वक्त अच्छा हो या बुराबस तू मेरे करीब हो..
मोहब्बत चेहरे से नहीं दिल से होनी चाहिए, क्योंकि खूबसूरत चेहरे में हमेशा घमंड होता है।
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे।हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,हम चाहे रहे या ना रहे।
दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम, मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।
अब तो बस तेरी ही यादो के सहारे जी रहे है, इस मौत जैसी जिंदगी में घुट-घुट कर मर रहे है।
तुम्हारी खुबसूरती बढ़ती है सालों साल, यही तो है हमारे प्यार की मिसाल।
बेवजह ही बोया करो ज़िन्दगी में प्यार के बीज, इश्क़ के पेड़ हमेशा खुशियों की बारिश लाते है।
न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश, हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश।
मोहब्बत तो छोटा सा लफ्ज है, मेरी तो जान बसी है तुम में. Mohabbat To Chhota Sa Lafz Hai, Meri To Jaan Basi Hai Tum Me.