Pyar Wali Shayari In Hindi : रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है। कितना प्यारा चेहरा है तेरा है कितनी प्यारी मुस्कान तेरी देखते ही होश उड़ जाये इश्क़ के दीवाने मर जाये मुस्कान में तेरी.
तुम्हें देखकर मैं खुद को भूल जाता हूँ तन्हाई में अक्सर ग़ज़ल गुनगुनाता हूँ इश्क़ हो गया है या कोई और बला है, बेवजह यूँ हर घड़ी अब मुस्कुराता हूँ
बड़ा अच्छा लगता हैजब तुम हर रोजमुझसे बात करने के लिएonline मेरा इंतज़ार करते हो
मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये, इस प्यार की वजह न पूछिये, हर सांस मे समाये रहते हो, कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये।
आपकी परछाई हमारे दिल में है, आपकी यादें हमारी आँखों में हैं, आपको हम भुलाएं भी कैसे, आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
बिन देखे ही तेरा यूँ मोहब्बत करना मुझसे, बस तेरी यही चाहत ही तो मेरा नसीब है.
दुआ मांगी है खुदा से की तुझे कभी ग़म ना मिले क्युकि मासूम चेहरा उदास अच्छा नहीं लगता।
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता ।
मेरी ख़्वाहिश है कि आंगन में ना दीवार उठे, मेरे भाई मेरे हिस्से की ज़मीं तू रख ले.
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं.
तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है, हर पल मुझे तेरा एहसास रहता है, तुझ बिन धड़कन रुक सी जाती है, क्यूंकि तू मेरे दिल में धड़कन बन कर रहता है।
कोई नहीं याद करता वफ़ा करने वालो को… मेरी मानो बेवफा हो जाओ जमाना याद रखोगा।
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको, कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको, राहों में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी, इश्क के सफर पर ले जाना है तुझको।
ख्वाहिशे तो बहुत थी जिंदगी में पर तुझे पा लिया तो ऐसा लगता है,की मैंने अपने हर ख्वाहिश को पूरा कर लिया।
मेरी पीड़ा बहुत गहरी है, किस से कहूँ ये दुनिया बेहरी है..!😥
जब खामोश निगाहों से बात होती है, इसी से तो प्यार की शुरुआत होती है, आपकी यादों में खोये रहते हैं हम दिन भर, ना जाने कब दिन और कब रात होती है….
आ गया हमें भी हुनर संभलने का,मेरी जिंदगी ने मुझे ठोकरों से तराशा है !!
अगर मोहब्बत को तौलने का इतना शौक है तो सुन लो, इश्क़ में वफ़ा का कोई मोल नहीं होता, और बेवफाई बहुत अनमोल होती है।
पास आओ एक इल्तेजा सुन लो, प्यार है तुमसे बेपनाह सुन लो. Paas Aao Ek Ilteja Sun Lo, Pyar Hai Tumse Bepanaah Sun Lo.
कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर,कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा.
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।
दिल भी तोड़ा तो सलीक़े से ना तोड़ा तुमने, बेवफ़ाई के भी कुछ आदाब हुआ करते हैं.
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही, लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।❣️❣️
कुछ पल की शायरी नहीं,जीवन भर की कहानी हो तुम…Kuch pal ki shayari nahi,Jeevan bhar ki kahani ho tum…
लाख बोले झूठ यह जुबां मेरी,लेकिन सच्चाई तो मेरा दिल जनता है,बेपनाह मोहब्बत है आज भी तुम से,देखो इन आँखों में मेरी ये दिखाई पड़ता है।
तुझे यूं समेट कर रखदूं खुद में…!! तू बिखरे भी तो मेरी हद में…!!!!
“तो कुछ इस तरह से आज़माइश हुई मेरी, कि तुझे छीन के सब्र सिखाया गया मुझे।”
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम,जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर,जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नहीसारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नहीहम और क्या दे आपको प्यार के सिवाचाँद और तारे तो ला सकते नही।
दिल में तेरी चाहत, लबों पे तेरा नाम है, तू मोहब्बत कर या ना कर, मेरी जिंदगी तेरे नाम है।
उसकी याद आई है सांसो, ज़रा आहिस्ता चलो, धड़कनों से भी इबादत में ख़लल होता है.
परछाई आपकी हमारे दिल में है ,यादें आपकी हमारी आंखों में है …कैसे भुलाए हम आपको ,प्यार आपका हमारी सांसों में है …
ना जानता हूं तुझें ना ही देखा कभी क़रीब से फिर भी ये दिल न जाने क्यों धड़कता है अजीब से।
हर लफ़्ज मेरी नज़्म का तुझसे था मुख़ातिब…!! कुछ हम ना लिख सके, कुछ तुम ना पढ़ सके…!!
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते हैं। प्यार करने वाले को क्यों बुरा मानते हैं। जब जमाना ही पत्थर दिल हैं। फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है।
इश्क़ तो मेरा सच्चा था,बस तुम ही झूठे निकले।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,कभी कभी याद करने 😎 में क्या बुराई है,तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,तूने दिल 💖 में जगह जो ऐसी बनाई है.
दिल दुखाया करो इजाजत है,भूल जाने की बात मत करना।
मोहब्बत की गहराइयों में सबसे ख़ूबसूरत क्या है? हम हैं, तुम हो और किसी चीज़ की जरूरत क्या है।
तू मिले या ना मिले ये तो और बात है, मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात है॥
उनके देखे से जो आ जाती है मुंह पर रौनक, वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है।
एक बेचैनी सी है दिल में, क्या वो ग़लती दुहरा बैठा हूँ, इश्क़ में दिल लगा बैठा हूँ।
टूट जाते हैं हमजब जब हमसे गुस्सा होते हो तुमक्या करे जान बस्ती हैं तुममे हमारी
उसूल है एक मेरे प्यार का,कबूल उनके नखरे हज़ार है !!
आंखों को चमक पलकों की शान हो तुम,चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम,धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरजू में,फिर कैसे ना कहूं मेरी जान हो तुम।
चंद रातों के ख्वाब उम्र भर की नींद मांगते हैं।
गुरेज़-पा है नया रास्ता किधर जाएँ, चलो कि लौट के हम अपने अपने घर जाएँ।
उस चांद को बहुत गुरूर है,कि उसके पास नूर है।अब मैं उसे कैसे समझाऊं,मेरे पास कोहिनूर है।
वो मोहब्बत की ऐसी मिसाल रखता है कि मुझसे ज्यादा Hi मेरा ख्याल रखता है।
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!
कोई भरोसा तोड़े तो उसका भी धन्यवाद करो क्योंकी वो हमें सिखाते हैं कि भरोसा हमेशा सोंच समझ कर करना चाहिए
मुझे आज तक समझ न आया प्यार का रंग क्या है, तुझे देखने के बाद तो हर रंग से मोहब्बत हो गई।
मुझे तुमसे कितना प्यार है ये लफ्ज़ो से कैसे बताऊँ, महसूस करो ना एहसासो को अब गवाही कहाँ से लाऊँ।
नज़रों से देखो तोह आबाद हम हैं,दिल 💖 से देखो तोह बर्बाद हम हैं,जीवन का हर लम्हा 😎 दर्द से भर गया,फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं.
तुम्हारी मोह्ब्बत से लेकरतुम्हे अलविदा कहने तक मैंने सिर्फ़ तुम्हें ही चाहा है तुमसे कुछ नहीं चाहा।
याद है मुझे अपने सारे अफसानेएक तो मैंने मोहब्बत कर लीऔर दूसरा तूमसे कर ली और तीसराये कि तुमसे मोहब्बत बेपनाह कर ली
ढलती शाम का खुला एहसास है, मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है, तू नहीं है यहाँ मालूम है मुझे पर, दिल ये कहता है तू यहीं मेरे पास है।
छोड़ते भी नहीं हाथ मेरा और थामते भी नहींये कैसी मोहब्बत है उनकी गैर भी नहीं कहते हमें औरअपना मानते भी नहीं..!!
बात जहां इज्ज़त की होती है वहां मोहब्बत की क्या औकात होती है।
तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझको मै तो अपने “यकीन पर शर्मिंदा हू
हर लम्हे में प्यार है, हर लम्हे में खुशी है, खो दो तो यादें हैं, जी लो तो जिंदगी है।
जब किसी को आप के रोने तक से फ़र्क न पड़े, तो समझ लेना वो रिश्ता मजबूरी में निभा रहा है।
सितम सरे हमारे छाट लिया करो, नाराज़गी से अच्छा है हमें डाट लिया करो।🤗
मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले, पर तुम सी मोहब्बत, हम खुद से भी न कर पाए।
मिल सके जो आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है, जिद्द तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।
सिर्फ़ दो ही वक्त पर तुम्हारा साथ चाहिए,एक तो अभी और एक हमेशा के लिए.!!
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,जो तुम्हारे सितम भी सहे,और तुमसे मोहब्बत भी करे।
मुझे तो प्यार से लुट लिया है तू ने, किसी और को मेरी तरह बर्बाद नहीं करना.
“जितना ज्यादा मैं तुम्हें जानता जा रहा हूँ, उतनी ज्यादा मैं तुमसे मोहब्बत करते जा रहा हूँ। ”
मौत की उम्मीद लगाए बैठे है, हम तो अपनी इस जिंदगी से जरुरत से ज्यादा परेशां बैठे है।
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है, शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है, कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं, और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।
वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को,मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को,हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन,मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को।
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना, जहां दरिया समंदर से मिला दरिया नहीं रहता…